मंगलवार, 17 मार्च 2020

गौवंश हत्याओ से आहत, निकाला जुलूस

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अभय चौहान के नेतृत्व में 2 दिन पूर्व में हुई लोनी नीलम फैक्टरी पर गोकशी के मामले को लेकर नीलम फैक्टरी पर सैकड़ों की तादात में गौ भक्त एकत्रित हुए। जहां उन्होंने गौ माता की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा एवं गायत्री मंत्र और 2 मिनट का मौन धारण किया।


उसके बाद नाराज गौ भक्तों ने जुलूस निकालते हुए नीलम फैक्ट्री से दो नंबर पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी की तभी आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने को भक्तों की आवाज को दबाने के लिए उन पर कार्यवाही करने का दवा बनाया। जब गौ भक्त नहीं माने तो फोन पर लोनी एसडीएम ने वार्ता की जिस पर उन्होंने सभी अपराधियों को 7 दिन के अंदर पकड़ने का आश्वासन देने की बात कही जिसको गो भक्तों ने सिरे से नकार दिया। उसके बाद उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम व क्षेत्रीय अधिकारी उमेश पांडे जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 3 दिन में सभी अपराधियों को जेल भेजने एवं जांच कर सम्मिलित सभी के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिसके बाद गौ भक्तों ने अपने आंदोलन को रोका इस मौके पर अभय चौहान ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अंदर सभी गौ तस्कर और सम्मिलित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी को प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विशाल महापंचायत करेगी लोनी में गौ तस्करी बिल्कुल भी होने नहीं दी जाएगी अभय ठाकुर ने बताते हुए कहा कि जब से लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने अपना कार्यभार संभाला है तब से गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले सीएए के विरोध मेंलोनी में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर निकले थे जिन पर जिन पर मुकदमा भी कायम हुआ था, पर उपजिलाधिकारी ने टीम गठित कर उन्हें बचाएं रखने का काम किया है। उसमें ज्यादातर कसाई थे तभी से ही इनकी हिम्मत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। बॉर्डर पुलिस की लापरवाही के कारण पहली बार घनी आबादी के क्षेत्र में गौ तस्करी की है इससे साफ पता लगता है कि गौ तस्करों के हौसले एकदम बुलंद है जो लोनी शांति और भाईचारे की मिसाल पेश करती है कुछ षड्यंत्रकारी लोग यहां पर गौ तस्करी कर के दंगा कराने की फिराक में ऐसे संदिग्ध सभी व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ ना बहुत जरूरी है। अगर 3 दिन के अंदर अंदर संलिप्त अधिकारी एवं गौ तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोनी क्षेत्र में विशाल महापंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष पंडित दीपेश शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा, सुमित भारद्वाज बजरंगी, आशु ठाकुर, अनुभव चौहान, नारायण वर्मा, सागर चेतन, सुशील पटेल, अमित प्रजापति, अमित गर्ग, सुनील जोशी, रवि सुशील सीता देवी, अनीता कुसुमलता जानकी, कविता तुलसी देवी, सोनिया कुमारी आदि सैकड़ों की तादात में गौ भक्त उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...