बुधवार, 18 मार्च 2020

वायरस को लेकर चीन-अमेरिका में तनाव

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से पूरी दुनियाभर के लोग परेशान हैं। उधर अमेरिका और चीन इसको लेकर आपस में भिड़ गए हैं। दोनों देशों में तनाव चरम पर है।
कोरोना वायरस से एक तरफ पूरी दुनिया जूझ रही है। दूूूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच कोरोना पर जुबानी जंग छिड़ गई है। कोरोना की शुुुरूआत और फैलने को लेेेकर आरोप-प्रत्यारोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना को ‘चीनी वायरस’ बताया तो चीन ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और अपना विरोध जताया। उधर, चीन ने अमेरिका के बयान की प्रतिक्रिया में गुस्सा होकर तीन अमेरिकी पत्रकारों को देश से निकाल दिया। इसे चीन की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। अमेरिका और चीन कोरोनावायरस को लेकर एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। चीन की ताजा कार्रवाई से दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो सकते हैं।


ठंडे खाद्य पदार्थों से करें परहेज

नई दिल्ली। कोरोना के वायरस से बचने के लिए फिलहाल ठंडे खाद्य पदार्थों से परहेज करना फायदेमंद साबित हो सकता है। डॉक्टरों के अनुसार ठंडे खाद्य पदार्थों पर वायरस तेजी से पनपते और बढ़ते हैं। इसके अलावा इम्युनिटी पावर भी कमजोर होती है। डॉक्टरों के अनुसार इन दिनों गर्म पानी पीना ज्यादा फायदेमंद रहता है। आइसक्रीम जैसे ठंडे खाद्य पदार्थ नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल इनसे सीधा नुकसान तो नहीं है, लेकिन ये शरीर को कमजोर कर सकते हैं। इम्युनिटी कम होने से वायरस बहुत तेजी से हमला करते हैं, जिससे रोग तेजी से फैलता है। ठंडा और बासी खाना तेजी से वायरस को बढ़ाता है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बैंक कैशियर भी चिंता में हैं। दरअसल उन्हें नोट गिनने होते हैं, जो अनगिनत हाथों से होकर गुजरे होते हैं। ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि इससे वायरस का अटैक न हो जाए। डॉक्टरों के अनुसार नोट गिनते वक्त थूक लगाना नुकसान कर सकता है। नोट गिनने के बाद हाथों को लगातार सैनेटाइज करते रहे और हाथों को चेहरे पर लगाने से बचें। कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें, लेकिन अनावश्यक घबराएं नहीं। हल्की सर्दी-जुकाम होते ही कोरोना फोबिया से परेशान न हों। डॉक्टर से मिलें और उनकी सलाह के अनुसार दवा लें। खुद को तनावमुक्त रखकर कोरोना फोबिया से बचा जा सकता है। कोरोना से ज्यादा इन दिनों लोगों में कोरोना फोबिया का असर है। कोरोना के डर से लोग खौफ में हैं। हल्की सर्दी-जुकाम होते ही लोग अस्पतालों की तरफ दौड़ रहे हैं। इसमें मरीज किसी भी तरह की दिक्कत को कोरोना से जोड़कर खुद ही घबराने लगता है। मनोवैज्ञानिक डॉ. वीना कृष्णन के अनुसार लोग सुबह से शाम तक कोरोना के बारे में सुन रहे हैं। टीवी, अखबार से लेकर दफ्तरों में और दोस्तों के बीच तक इसकी चर्चा हो रही है। ऐसे में हल्के-फुल्के लक्षण पर भी लोग घबरा रहे हैं। सतर्क रहकर बचाव अच्छी बात है, लेकिन इसे दबाव के रूप में महसूस करना ठीक नहीं। डॉ. वीना कृष्णन के अनुसार कोरोना फोबिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि दिमाग को दूसरे कामों में व्यस्त रखें। स्वास्थ्य में किसी तरह की दिक्कत हो तो डॉक्टर से मिलें। खुद को सामान्य बनाए रखने का प्रयास करें। सुबह-शाम व्यायाम कर खुद को तनावमुक्त रखने का प्रयास करें।


टीचर ने 11 छात्राओं से रेप किया

वानापार्थी। तेलंगाना से एक घ‍िनौनी वारदात सामने आई है, जिसमें टीचर पर 11 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म का आरोप है। ये लड़कियां उसकी स्‍टूडेंट्स थीं, जिन्‍हें वह घर में ट्यूशन देता था। आरोपी एक प्राइवेट स्‍कूल का टीचर बताया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसका खुलासा एक लड़की को ब्‍लीडिंग होने के बाद हुआ।


10 साल की लड़की की हालत से हुआ खुलासा 


घटना वानापार्थी जिले की बताई जाती है। बताया जाता है कि आरोपी टीचर ने साल 2018 से लेकर मासूम लड़कियों के साथ कई बार यह घिनौनी हरकत की। ये लड़कियां चौथी की स्‍टूडेंट बताई जा रही हैं। मामला का खुलासा तब हुआ, जब 10 साल की एक बच्‍ची को जब ब्‍लीडिंग शुरू हुआ तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। बाद में जब उसे चिकित्‍सक के पास ले जाय गया और उससे पूछताछ हुई तो इसका खुलासा हुआ कि ट्यूशन टीचर ने किस तरह उसके साथ शर्मनाक हरकत की। उसकी उम्र 27 साल बताई जाती है।


कैदियों से भी नहीं होगी मुलाकात

कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के चलते लिया फैसला


प्रमोद राही


लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जेल प्रशासन नें बंदियों की मुलाकात 31 मार्च तक बंद कर दी है। हालांकि जरूरत पड़ने पर जेल प्रशासन और बंदी की सहमति पर एक व्यक्ति मिल सकता है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पाण्डेय बताते हैं कि मौजूदा समय में करीब 3500 बंदी हैं। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों के हैं। मुलाकात घर में चार से पांच शिफ्ट में होने वाली मुलाकात में करीब 600 से अधिक लोग मिलते हैं। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यह लोग एक साथ रहते हैं। जेल प्रशासन नें मुलाकात घर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आंशका के चलते 31 मार्च तक मुलाकात बंद करने का फैसला लिया है।श्री पाण्डेय बताते हैं कि बंदियों से विचार विमर्श और आम सहमति के बाद मंगलवार को मुलाकात रोके जाने पर फैसला लिया है। जेल में मास्क, हैंडवॉश, सेनेटाइजर और साबुन समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जेल आने वाले नए बंदियों को 31 मार्च तक हफ्ते में परिवार के किसी एक सदस्य को सिर्फ एक बार मिलने की छूट दी जाएगी। ताकि वह अपने बंदी को कपड़ा और कुछ खानपान का सामान आदि दे सके।


 


सीतापुर जेल में बंद आजम को खतरा

सीतापुर। जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खां से मिलने आए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि, उनकी (आजम खां) बैरक में सांप निकलते हैं। गंदगी इतनी है , आजम को कोरोना हो सकता है। जेल में उन्हें अब तक बी श्रेणी की सुविधाएं नहीं दी गई है। उनको तनहाई में रखा गया है।


 जो काम नहीं होना चाहिए, वो सब उनके साथ हो रहा है। आजम खां को जेल भेजने के सवाल पर उनका कहना था कि, मुसलमानों को डराने के लिए उन्हें (आजम खां) जेल भेजा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि, जब से सरकार बनी है। मुस्लिम विरोधी काम ही किया जा रहा है। जबकि देश की आजादी में जितना हाथ हिंदुओं का था, उतना मुसलमानों का भी। सपा सांसद से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी मुलाकात की। सरकार कोरोना वायरस के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, प्रदेश सरकार कोरोना से भी खराब है। हम लोगों में कोरोना का भय इसलिए नहीं है क्योंकि हम चौकन्ना हैं। और वैसे भी सरकार हम लोगों को पहले से ही चौंकाना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने विकास के नाम पर 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया।


महाराष्ट्र में वायरस का ज्यादा प्रकोप

नई दिल्ली। भारत में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक देश में कोविड-19 पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। बता दें कि इसके संक्रमण से देश में 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 42 मरीज कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे है। मोदी सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रखा है। कोरोना से मौत होने पर केंद्र ने 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने का एलान किया है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में एक और व्यक्ति में पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। व्यक्ति फ्रांस और नीदरलैंड से यात्रा कर के आया था। पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 मार्च सुबह 9 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड 19 संक्रमण के कुल 147 मामले हैं। इनमें से 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। अभी तक 14 मरीज संक्रमण से रिकवर हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 38 हैं। हालांकि, राज्य में स्थानीय प्रशासन ने बुधवार सुबह तक 42 मामलों की पुष्टि की है। 42वां केस पुणे से है। वहीं, मंत्रालय के अनुसार केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 25, यूपी में 15, कर्नाटक में 11 और दिल्ली में 9 मामले अभी तक सामने आए हैं।


सोने के दाम में उछाल, चांदी फिर लुढ़की

नई दिल्ली। शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ मंदी की ओर बढ़ती जा रही है। ऐसे में अर्थव्यवस्था का असर दिल्ली के सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशक सोने में काफी रूचि दिखा रहे है। इसके चलते बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 860 रुपये महंगा होकर 40746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 6445 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई। आज चांदी का 310 रुपये/किलो रेट में बदलाव होकर भाव 35455 रुपये/किलो हो गया है।


जरूरत पड़ी तो खुद बेंगलुरु जाऊगां

रायपुर। मध्यप्रदेश की कांग्रेसी सरकार के स्थायित्व की चाभी बन चुके सिंधिया समर्थित 22 बाग़ी विधायकों ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखकर किसी भी कांग्रेसी नेता या सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया हैं। संयुक्त हस्ताक्षर वाले पत्र में लिखा गया है-
“किसी भी कांग्रेसी नेता/सदस्य को उनसे मिलने की अनुमति न दी जाए। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके जीवन और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है”इधर इन विधायकों से मिलने की क़वायद में बैंगलुरु पहुँचे मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और उनके साथियों को लेकर यह जानकारी आई है कि पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की भी कोशिश की पर उन्हें समय नहीं दिया गया।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में मीडिया से कहा है –
“पिछले 15 महीनों में हमने कई बार बहुमत साबित किया है। अगर कोई सड़क पर खड़ा होकर कहता है कि आपका बहुमत नहीं है तो भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाए।मुझे पता नहीं दिग्विजय सिंह क्या कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरू जाऊंगा”


वैष्णौ मंदिर बंद, काशी आरती पर रोक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 10 और नए मामले सामने आने के बाद अब तक इससे 147 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जिसमें अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा व केंद्र शासित लद्दाख में दो-दो लोग और कोरोना वायरस से संक्रमित (पॉजिटिव) पाए गए हैं। मंगलवार को बंगाल में भी कोरोना से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया। वहीं कर्नाटक में भी एक 67 साल की महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है। इस संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सभी पर्यटक स्थलों, मंदिरों, दफ्तरों को बंद कर घर से काम करने के निर्देश जारी किए हैं वहीं मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में भी ऐसी हर जगह को बंद कर दिया गया है जहां भीड़ एकत्रित हो सकती है ।


कोरोना वायरस के चलते श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद कर दी गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले कल यानी कि मंगलवार को वैष्णो देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी प्राकृतिक गुफा को बंद कर दिया गया था । वहीं श्रीनगर एनआईटी के बाद मंगलवार को जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को बंद कर दिया गया ।  हॉस्टल खाली करवाकर छात्र-छात्राओं को घर भेजा जा रहा है । मुबारक मंडी डोगरा आर्ट-म्यूजियम और श्रीनगर एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया गया है । इनकी शोध लाइब्रेरी भी बंद की गई है। सचिवालय में भी आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है । जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । कार्यालय के बाहर बॉक्स लगाकर लोगों की शिकायतों को लिया जा रहा है ।


 साहू आशीष


'भारत-पाक' परमाणु युद्ध होगा विनाशक

नई दिल्ली। अमेरिका की रटजर्स यूनिवर्सिटी- न्यू ब्रून्सविक के शोधकर्ताओं के आकलन पर आधारित एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दोनों देशों के पास मौजूद परमाणु हथियारों का महज एक फीसदी हिस्सा भी 10 करोड़ लोगों की तत्काल जान ले सकता है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े खाद्यान्न संकट का कारण बन सकता है। इससे लोगों के खाने के लाले पड़ जाएंगे और करोड़ों लोगों की जान भूख के कारण चली जाएगी। अध्ययन में कहा गया कि दोनों के बीच परमाणु युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर तापमान में गिरावट के अलावा बेहद कम बारिश और सूरज की धूमिल रोशनी जैसे बुरे प्रभाव होगा।


इसका बड़ा असर फसलों के उत्पादन पर पड़ेगा। पहले साल में ही खाद्यान्न उत्पादन 12 फीसदी गिर जाएगा, जो किसी भी ऐतिहासिक सूखे के चलते हुई खाने की कमी से चार गुना ज्यादा बड़ा आंकड़ा होगा। यह असर करीब एक दशक तक पूरे विश्व के खाद्यान्न उत्पादन और व्यापार को प्रभावित करता रहेगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका असर 21वीं सदी के आखिर तक मानवजनित जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से कहीं ज्यादा होगा। उनका मानना है कि वैसे तो कृषि उत्पादकता पर वैश्विक तापमान में वृद्धि का व्यापक रूप से अध्ययन किया गया है, लेकिन तापमान में अचानक गिरावट के वैश्विक फसल वृद्धि पर प्रभाव की जानकारी फिलहाल बेहद कम स्तर पर है। इस अध्ययन में अपना योगदान देने वाले प्रोफेसर एलेन रोबोक ने कहा कि हमारे नतीजे से इस वजह को बल मिलता है कि परमाणु हथियारों का अवश्य ही सफाया किया जाना चाहिए, क्योंकि यदि वे बने रहे तो उनका इस्तेमाल किया जा सकता है और दुनिया के लिए इसके परिणाम त्रासद हो सकते हैं।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 19, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-220 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, मार्च 19, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:23,सूर्यास्त 06:35
5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...