बुधवार, 18 मार्च 2020

महाराष्ट्र में वायरस का ज्यादा प्रकोप

नई दिल्ली। भारत में घातक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब तक देश में कोविड-19 पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। बता दें कि इसके संक्रमण से देश में 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 42 मरीज कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे है। मोदी सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रखा है। कोरोना से मौत होने पर केंद्र ने 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को देने का एलान किया है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में एक और व्यक्ति में पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। व्यक्ति फ्रांस और नीदरलैंड से यात्रा कर के आया था। पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 मार्च सुबह 9 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड 19 संक्रमण के कुल 147 मामले हैं। इनमें से 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। अभी तक 14 मरीज संक्रमण से रिकवर हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 38 हैं। हालांकि, राज्य में स्थानीय प्रशासन ने बुधवार सुबह तक 42 मामलों की पुष्टि की है। 42वां केस पुणे से है। वहीं, मंत्रालय के अनुसार केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 25, यूपी में 15, कर्नाटक में 11 और दिल्ली में 9 मामले अभी तक सामने आए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी करेगा 'यूपी बोर्ड'

25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी करेगा 'यूपी बोर्ड'  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इ...