शुक्रवार, 13 मार्च 2020

दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे आईपीएल मैच

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में इस साल कोई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नहीं खेला जाएगा। इसके अलावा किसी भी तरह के बड़े इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है। एक स्थान पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित ना हो इसके मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ये फैसला लिया है।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राजधानी में किसी तरह का सम्मेलन या सेमिनार के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है। सरकार के अगले आदेश ये निर्देश जारी रहेगा। दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर उसे इस तरह का डर लगता है तो वह खुद को पब्लिक से दूर रखें। किसी भी व्यक्ति में अगर लक्षण दिखें तो वह 14 दिनों तक घर में ही रहे।


दिल्ली में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री गोपाल राय राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेंगे। विधानसभा में शहर में कोरोनो वायरस की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा होगी।


प्रस्ताव का सदन द्वारा पारित हो जाने की संभावना ज्यादा है क्योंकि विधानसभा में आप के पास बहुमत है। आप ने विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटें हासिल की थीं। सूत्रों के अनुसार, आप चाहती है कि 2010 के प्रारूप के अनुसार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (आप) संचालित किया जाए।


आप ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह एनआरसी के खिलाफ है, पार्टी का कहना है कि देश का ध्यान अर्थव्यवस्था और रोजगार पर होना चाहिए। पार्टी का विचार है कि गरीब लोगों के पास एनआरसी के लिए पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं।


उत्तराखंड के स्कूल 31 मार्च तक बंद

देहरादून। कोरोना वायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


उन्होंने कहा कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं में अभी परीक्षाएं चल रही हैं, वह परीक्षा खत्म होने तक खुले रहेंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का ऐलान किया था। साथ ही साथ सरकार ने कोरोना को दिल्ली में महामारी भी घोषित कर दिया।


ज्ञात हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।


वायरस ने सेंसेक्स की कमर तोड़ी

मुंबई। कोरोना के कहर ने शुक्रवार को फिर दलाल स्ट्रीट पर कोहराम मचाया। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 3200 अंक से ज्यादा टूटकर 29,600 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 966 अंक लुढ़ककर 8,624 के स्तर पर आ गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 3,171.58 अंकों यानी 9.68 फीसदी की गिरावट के साथ 29,606.56 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 32,214.13 पर खुला और 29,564.58 तक लुढ़का।


इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 966.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,64.05 पर आ गया जबकि इससे पहले निफ्टी 9,107.60 पर खुला और 9,133.20 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 9,590.15 पर बंद हुआ था।


दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप गहराता जा रहा है और भारत में भी इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दुनिया के 120 से अधिक देशों में अब तक करीब 1.34 लाख मरीजों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के मामले आए हैं जबकि तकरीबन 5,000 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं।


कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के मद्देनजर दुनियाभर में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय करेंसी रुपए में भी कमजोरी आई है डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से 17 पैसे की कमजोरी के साथ 74.40 पर खुला।


संक्रमित फेफड़ों की पहली 3डी तस्वीर

वॉशिंगटन। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वायरस के चलते अबतक दुनिया भर में 4,967 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस जानलेवा वायरस से निपटने दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। वहीं रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोनावायरस से संक्रमित फेफड़े की 3D तस्वीर जारी की है। 


फोटो में साफ दिख रहा है कि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के फेफड़े बलगम से भर गया है। इस कारण पीड़ित शख्स को सांस लेने में दिक्कत होती है। इस 3D तस्वीर की मदद से डॉक्टर एक्स-रे और सीटी स्कैन से मरीजों को जल्द पहचान जाएंगे। इसके बाद संक्रमित मरीज को तुरंत पर्सनल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।


महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ाने को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी मिल गई है। साथ ही, कोरोना वायरसकी वजह से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान के बारे में भी चर्चा हुई है। वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर आई है।


सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता- कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला हो गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारकों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ गया है। पिछले सप्ताह ही राज्यसभा में लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने​ जानकारी दी थी कि मार्च महीने की सैलरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है, जो देश के सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है। पूरी दुनिया में सिर्फ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ही ऐसे देश हैं, जिनके सरकारी कर्मचारियों को ये भत्ता दिया जाता है।


ये पैसा इसलिए दिया जाता है, ताकि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में पैसे की वजह से दिक्कत न हो। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया जाता है।
इसकी शुरुआत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी। सिपाहियों को खाने और दूसरी सुविधाओं के लिए उनकी तनख्वाह से अतिरिक्त पैसा दिया जाता था। इस पैसे को उस वक्त खाद्य महंगाई भत्ता या डियर फूड अलाउंस कहा जाता था। जैसे-जैसे वेतन बढ़ता जाता था, इस भत्ते में भी इजाफा होता था।
भारत में मुंबई के कपड़ा उद्योग में 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते की शुरुआत हुई थी। इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने लगी थी, ताकि बढ़ती हुई महंगाई का असर सरकारी कर्मचारी पर न पड़े। इसके लिए 1972 में ही कानून बनाया गया, जिससे कि ऑल इंडिया सर्विस एक्ट 1951 के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगे।


ग्लोबल वार्मिंगः तेजी से पिघलती बर्फ

1992 से 2017 के बीच 6.4 हजार करोड़ टन बर्फ पिघली, इससे 0.7 इंच समुद्र तल में इजाफा हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक- 80 साल बाद जलवायु परिवर्तन के चलते समुद्र तल में 6.6 इंच तक बढ़ सकता है



वॉशिंगटन। ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड की बर्फ तेजी से पिघल रही है। 50 देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वैज्ञानिकों ने 11 सैटेलाइट की मदद से किए विश्लेषण में यह दावा किया गया। पिछले 25 साल (1992 से 2017) में 6.4 हजार करोड़ टन बर्फ पिघली। इससे 0.7 इंच (17 सेंटीमीटर) समुद्र तल में इजाफा हुआ। द आइसशीट मास बैलेंस इंटरकम्पेरिजन एक्सरसाइज के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 2100 तक इतनी बर्फ पिघल जाएगी, जिससे समुद्र तल में 6.6 इंच तक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे द्वीपों, तटीय शहरों के 40 करोड़ लोग खतरे में होंगे।
जीव जगत पर तबाही का खतरा रहेगा
जलवायु परिवर्तन के चलते ग्रीनलैंड की 60% और अंटार्कटिका की 40% बर्फ पिघलने का खतरा है। इससे तटों का कटाव, बाढ़ जैसी आपदाएं आएंगी। कैलिफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रपुल्शन लैबोलेटरी के एरिक आइविन्स ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बर्फ के पिघलने और समुद्री तल बढ़ने का अध्ययन किया। उन्होंने बताया, कम्यूटर की मदद और सैटेलाइट से अध्ययन के आधार पर यह डाटा तैयार हुआ है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
2300 तक 4 फीट बढ़ जाएगा जलस्तर
नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘बर्फ अनुमान से ज्यादा तेजी से पिघल रही है। जाहिर है इससे सागरों के जलस्तर में इजाफा होगा।’’ 2015 के पेरिस क्लाइमेट गोल में वैज्ञानिकों ने चेताया था कि 2300 तक समुद्री जलस्तर 4 फीट तक बढ़ जाएगा। इससे संघाई से लेकर लंदन तक के शहरों और बांग्लादेश लेकर फ्लोरिडा, म्यांमार को खतरा हो सकता है।


कनाडा पीएम की पत्नी वायरस संक्रमित

सोफी ग्रेगोर ट्रूडो मंगलवार से बीमार थीं, गुरुवार देर रात कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
प्रधानमंत्री ट्रूडो को भी आईसोलेशन में रखा गया है, वे घर से ही सरकारी कामकाज संभालेंगे


टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। सोफी के साथ अब जस्टिन भी आईसोलेशन में रहेंगे। वे घर से सरकारी कामकाज संभालेंगे। सोफी मंगलवार को ही लंदन से लौटी थीं। इसके बाद से वो बीमार चल रहीं थीं। गुरुवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी संक्रमित पाए गए हैं। दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4984 हो गया है, जबकि 1 लाख 34 हजार 823 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


इस बीच, नेपाल ने 14 मार्च से 30 अप्रैल तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के सारे परमिट रद्द कर दिए हैं। यानी 48 दिन दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई नहीं की जा सकेगी। नेपाल को हर साल पर्वतारोहण से 4 मिलियन डॉलर (करीब 29.5 करोड़ रुपए) की आमदनी होती है।
सोफी की हालत बेहतर
कनाडा सरकार ने कहा, “सोफी की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने को कहा गया है। डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक बयान जारी किया। कहा, “प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं। उनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें 14 दिन तक आईसोलेशन में रहने की सलाह दी है।” गुरुवार को कनाडा में 35 नये मामलों की पुष्टि होने से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 138 हो गई है।
एशिया में कोरोनावायरस
भारत में 78 मामले सामने आए
देश में संक्रमण के अब तक 78 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वे भी 31 तक बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, अगले आदेश तक दिल्ली में खेल से जुड़े सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। आईपीएल का भी कोई मैच नहीं होगा। साथ ही ऐसे कोई कार्यक्रम नहीं होंगे, जहां सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हों।
स्पेन की मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित
स्पेन की मंत्री इरेन मोंटेरो भी कोरोना की चपेट में आ गई है। सरकार ने गुरुवार को बताया कि इक्वैलिटी मिनिस्टर मोंटेरो कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। मोंटेरो को उनके एक साथी, उपप्रधानंत्री कार्मेन काल्वो और पॉडेमस पार्टी के नेता पैबलो इग्लेसियास के साथ क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसके बाद सरकार के सभी मंत्रियों से कोरोनावायरस की जांच कराने के लिए कहा गया है। अभी तक स्पेन में 2,200 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण होने की पुष्टि हुई है और 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में मृतक संख्या एक हजार के पार
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इटली में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 1,016 हो गया। यहां अब तक कुल 15,113 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चीन के बाद कोरोनावायस का सबसे ज्यादा असर इटली और ईरान में ही देखा गया है। इटली में इलाज के बाद 1,258 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
डिज्नी ने फ्लोरिडा और पेरिस के थीम पार्क बंद किए
कोरोनावायरस के मद्देनजर डिज्नीवर्ल्ड ने अमेरिका के फ्लोरिडा और फ्रांस की राजधानी पेरिस के थीम पार्क बंद कर दिए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में 500 से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।
डब्ल्यूचओ ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावारस को महामारी घोषित कर दिया। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयोसियोस ने कहा कि कोरोना एक ही समय में दुनियाभर में फैल चुकी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महामारी को रोकने के लिए तत्काल और आक्रामक कार्रवाई करने की अपील की।


हिंदू राजाओं ने कोई मस्जिद नहीं तोड़ी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहना है कि पांच हजार साल के इतिहास में अभी तक कोई ऐसी घटना नहीं हुई है कि किसी हिंदू राजा ने कोई मस्जिद तोड़ी होगी या फिर तलवार के बल पर किसी का जबरन धर्मांतरण कराया हो। उन्होंने कहा कि हमारी हिंदू संस्कृति- हमारी भारतीय संस्कृति प्रगतिशील भी है, सर्वसमावेशक भी है और सहिष्णु भी है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम या मुस्लिम संस्कृति के नहीं बल्कि हम अच्छे हैं, सब काफिर हैं इस प्रवृत्ति के खिलाफ हैं। हमारी संस्कृति न संकुचित है, न जातिवाद है और न ही सांप्रदायिक है। मंत्री ने कहा कि यदि हिंदुस्तान को भविष्य में जीवित रखना चाहते हो, सावरकर को अगर भूल जाएंगे तो 1947 में एक बार ऐसा हो चुका है, मुझे लगता है कि आगे भविष्य के दिन भी अच्छे नहीं जाएंगे। मैं यह बहुत जिम्मेदारी से कह रहा हूं।


एक माह मीन राशि में रहेंगे सूर्य

शनिवार 14 मार्च को ग्रहों के राजा सूर्य शनि की राशि कुंभ से निकलकर अपने मित्र गुरु की राशि मीन में 11 बजकर 53 मिनिट पर आ जायेंगे। इस राशि में सूर्य के आने से मलमास आरंभ हो जायेगा वहीं मीन संक्रांति शनिवार के दिन होने से यह देश दुनिया में असंतोष, रोग, शोक को बढाने वाला है।


मराही माता स्थित कपीश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र महाराज ने बताया कि इसके चलते राजनीतिक पार्टियों में टकराव बढ़ेगा। संक्रांति का पुण्य काल पूरे दिन रहेगा जिसमें स्नान दान आदि किये जा सकेंगे। जहां तक राशियों की बात है तो इस संक्रांति का शुभ फल 06 राशियों को अधिक मिल रहा है। आइए देखें आपके लिये सूर्य का मीन में आना अगले एक महीने तक कैसा रहेगा।


मेष राशि के जातकों के हो सकते हैं सपने पूरे  : इस राशि के स्वामी मंगल से सूर्य देव की मित्रता मानी जाती है। मीन राशि में गोचर होने से सूर्य देव आपके 12वें भाव में गोचर करेंगे। आपके लिये यह गोचर इच्छा पूर्ति वाला साबित होने वाला है। इससे विदेश जाने के इच्छुोक लोगों के सपने पूरे हो सकते हैं। हालांकि इस गोचर की वजह से आपको प्रेम संबंधों में निराश होना पड़ सकता है। धन खर्च भी बढ़ सकता है और बीमारियों से भी सावधान रहें।


वृषभ राशि के जातकों को मिल सकती है सौगात : सूर्य देव आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। इसे लाभ भाव कहते हैं और इस भाव में सूर्य का गोचर शुभ फलदायी माना जाता है। इसके परिणाम स्वरूप आपको आमदनी में वृद्धि की सौगात मिल सकती है। इस वक्तइ आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको सफलता मिलेगी। संतान की तरफ से भी आपको लाभ होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।


मिथुन राशि वालों को मिलेगा कार्यक्षेत्र में सम्मान : सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में हो रहा है। इस भाव में सूर्य के गोचर को बलशाली माना जाता है। इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सम्मान प्राप्त होगा और आय में भी वृद्धि होगी। सरकारी नौकरी करने वालों को भी सम्मासन प्राप्ता होगा। आपके विरोधी शांत होंगे और समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। वरिष्ठा अधिकारियों से आपको प्रशंसा मिलेगी और तरक्की प्राप्त होगी।


कर्क राशि वाले कर सकते हैं कारोबार में विस्तार : आपके राशि स्वाोम चंद्रमा के मित्र हैं सूर्य देव और आपकी राशि से नवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके लिये गोचर का प्रभाव शुभ माना जा रहा है। इसके प्रभाव से आपको परिवार के लोगों से मदद मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और कारोबार में विस्तारर होगा। आप धन को किसी विशेष परोपकार के कार्य में लगा सकते हैं। इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप अपने घर में भी पूजा पाठ का कोई कार्यक्रम करवा सकते हैं। इस अवधि में आपको कोई उत्तम लाभ भी हो सकता है।


सिंह राशि वालों के लिये है मिलाजुला समय : सूर्य देव आपकी राशि के स्वाहमी हैं और यह आपकी राशि के अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपका समय मिला जुला कटने वाला है। एक तरफ तो आपका मन आध्यात्म में लगेगा और दूसरी तरफ आपको सरकारी मामलों में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी छिपी हुई बातें सबके सामने भी आ सकती हैं। आपकी छवि को भी नुकसान हो सकता है। विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है आपको।


कन्या राशि वालों के लिये शुभ है समय : सूर्य देव आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसे गोचर के परिणाम से आपको विशेष रूप से लाभ होने वाला है। इस वक्त आपका व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है। कुछ फायदे के सौदे हो सकते हैं। आपको पदोन्नति मिल सकती है। सूर्य का यह गोचर आपके लिये खुशियां लेकर आ सकता है। इस वक्तत आपके वेतन में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में भी कुछ विशेष प्रकार के उत्तरदायित्व संभालने पड़ सकते हैं। इस वक्त गोचर के कारण आपके दांपत्य जीवन में मिल-जुले प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। बहस में न पड़ें।


तुला राशि वालों का खर्च बढ़ेगा : आपकी राशि के लिये सूर्य देव लाभ के स्वानमी हैं और यह आपकी राशि के छठें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिये लाभ लेकर आ रहा है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी। इस वक्त आपकी आमदनी कम और खर्च अधिक हो सकते हैं। सरकारी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस वक्त में आप अपना कर्ज या फिर बैंक लोन चुकाने में सफल हो सकते हैं। इस वजह से आप हल्का महसूस करेंगे। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।


वृश्चिक राशि वालों के लिये नौकरी बदलने का उत्तम समय : सूर्य के इस गोचर की भूमिका आपके लिये बहुत ही खास होने वाली है। सूर्य देव आपके दशम भाव के स्वामी हैं और दशम भाव कर्म का भाव कहलाता है। सूर्य देव आपकी राशि के पाँचवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस वक्तभ यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय है। आपको कामयाबी मिल सकती है। वहीं व्यापार में भी खासा लाभ हो सकता है। इस अवधि में आपको संतान की ओर से भी सुखद समाचार मिल सकता है। उच्च अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे।


धनु राशि वालों को मिलेगा सम्मान और प्रशंसा : धनु राशि के लोगों के भाग्य के स्थान नवम भाव में सूर्य देव का अधिकार है। सूर्य के मीन में गोचर के साथ ही यह आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। इसकी वजह से आपके पारिवारिक संबंधों में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र के मामले में यह गोचर आपके लिये शुभ हो सकता है। आपको उच्चाधिकारियों से सम्मान और प्रशंसा दोनों मिल सकते हैं। कुछ लोगों को नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर भी मिल सकता है। कोई प्रॉपर्टी की खरीद भी इस वक्त आप कर सकते हैं, लेकिन सौदा देखभाल कर करें।


मकर राशि वाले रखें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान : सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि मकर के तीसरे भाव में गोचर करेंगे। आमतौर पर तीसरे भाव में सूर्य का गोचर काफी अनुकूल माना जाता है। इसके फलस्वरूप मकर राशि के लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं आपके माता – पिता को भी इस वक्त बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। आप व्यापार में रिस्क ले सकते हैं और आगे बढ़ने के बारे में भी सोच सकते हैं। कुछ लोग इस वक्ति आत्म विश्वास के साथ काम करेंगे और आगे चलकर उन्हें इसका अच्छाक फल भी मिलेगा। मान सम्मान भी बढ़ सकता है।


कुंभ राशि वाले बरतें संयम : सूर्य देव आपकी राशि के द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर के प्रभाव से आपके पार्टनर के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ आ सकती है। आप दोनों के बीच कुछ मतभेत भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा संयम से काम लेने की जरूरत है और हो सके तो बहस की बातों को टाल दें। इस वक्त आपको धन संचय के काम में सफलता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों को भी इस वक्त लाभ की प्राप्ति होने की उम्मीाद है। जनता के बीच आपकी छवि सुधरेगी।


मीन राशि वाले घिर सकते हैं तनाव से : सूर्य देव आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपको इस वक्त किसी बात से तनाव हो सकता है और पार्टनर के साथ भी टकराव पैदा हो सकता है। बिजनस पार्टनर के साथ आपके संबंधों पर बुरा असर पड़ सकता है। आपको कारोबार में विशेष प्रकार से हिसाब-किताब रखने की जरूरत है, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।


मुझे शिकायत है

इस स्तंभ के माध्यम से मैं जिला प्रशासन से आग्रह करना चाहता हूँ कि पिछले वर्षों में जिले के जो ग्रामीण अंचल जल संकट की समस्या से दो चार होते आये हैं उनकी ओर समय रहते ध्यान दे दिया जाये ताकि वे गर्मी के दिनों में परेशानी में न पड़ सकें।


गौरतलब होगा कि गर्मी के दिनों में आम लोगों के द्वारा पशु पक्षियों के लिये जल की उचित व्यवस्था बनाने की अपीलें की जाती हैं, वहीं जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ के लोग पेयजल के लिये ही तरस जाते हैं। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि जिन ग्रामों में पेयजल का परिवहन किये जाने की आवश्यकता पड़ती है, उन ग्रामों को चिन्हित किया जाकर, उनके लिये विशेष कार्य योजना बनायी जाना चाहिये।


इसके साथ ही गाँवों में चल रही नल जल योजना की भी सतत मॉनिटरिंग किये जाने की आवश्यकता है ताकि कोई भी नल जल योजना बंद न रह पाये। आवश्यकता समझी जाये तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भी निर्देश दिये जायें कि जिले के प्रत्येक ग्रामों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।


ग्रामों में बंद पड़े हैण्डपंपों की ओर भी समय रहते ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। यदि इन हैण्डपंपों में पानी की उपलब्धता है तो वे क्यों बंद पड़े हैं, इस ओर ध्यान दिया जाकर उनका सुधार कार्य करवा दिया जाये तो संबंधित ग्राम वासियों के लिये सिर्फ गर्मी के मौसम में ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी साफ पेयजल मुहैया करवाया जा सकेगा।


इस कार्य के लिये ग्राम पंचायतों के माध्यम से जानकारियां बुलायी जाना चाहिये कि उनके क्षेत्र में पेयजल की क्या स्थिति है। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ अग्निशामक वाहन भी सूचना पर तत्काल उपलब्ध होना चाहिये क्योंकि गर्मी के दिनों में अग्नि की दुर्घटनाएं ज्यादा प्रकाश में आती हैं जिसमें कई बार तो किसानों की पूरी की पूरी फसल ही स्वाहा हो जातीं हैं। यह सुनिश्चित किया जाये कि गर्मी के दिनों में पेयजल की आपूर्ति के लिये अग्निशामक वाहनों को न लगाया जाये ताकि सूचना पर ये तत्काल ही मौके पर पहुँच सकें।


मंजूर नकवी


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-215 (साल-01)
2. शनिवार, मार्च 14, 2020
3. शक-1942,चैैत्र - कृष्ण पक्ष, तिथि-पंचमी, संवत 2077


4. सूर्योदय प्रातः 06:30,सूर्यास्त 06:32
5. न्‍यूनतम तापमान 13+ डी.सै.,अधिकतम-26+ डी.सै., भारी बारिश की संभावना रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


गुरुवार, 12 मार्च 2020

2 दिन पश्चिम यूपी में बारिश के आसार

लखनऊ। देश के कई अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 14 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बदली छाई रहेगी। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 12 से 14 मार्च के बीच पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने के आसार हैं। शनिवार 14 मार्च को पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। अफगानिस्तान और उससे सटे हुए पाकिस्तान के ऊपर केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान के ऊपर केंद्रित कम हवा के चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई अंचलों में घने बादल छाए रहे। कहीं सामान्य तो कहीं छिटपुट बारिश हुई। मंगलवार 10 मार्च को होली के अवसर पर भी मौसम बिगड़ा रहा। बदली-बारिश की वजह से होली में इस बार रंगों की फुहारें कम पड़ीं, लोगों ने सूखे रंग, अबीर व गुलाल से ही त्योहार मनाया।


बरसों बाद होली में इतनी ठंडक पड़ी। दिनभर बदली रही और ठंडी हवाएं चलती रही। लोगों को रंग से ज्यादा ठंडे पानी ने डराया। दिन का पारा पांच डिग्री गिर गया। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सुबह से ही घने बादल आसमान में छा गए। बीच-बीच बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम में ठंडक आ गई। तेज सर्द हवाएं चलने से दिन का तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह पारा सामान्य से 08 डिग्री से भी अधिक नीचे रहा। इससे सर्दी का एहसास समझा जा सकता है। यही नहीं रात का पारा भी गिरकर 11.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह भी सामान्य से करीब 02 डिग्री कम है।


जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। कश्मीर के बड़गाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने दिलावर सोफी और समीर युसूफ गनी को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सदस्य हैं। गिरफ्तार किया गया तीसरा सदस्य नाबालिग है। सभी बड़गाम स्थित चदूरा के निवासी हैं।”


प्रवक्ता ने कहा कि तीनों विभिन्न प्रकार की ध्वंसकारी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकवादियों को शरण और सहायता देते थे। उनके द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त होने वाला सामान, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


कर दरों को बनाएंगे युक्तिसंगतः वित्तमंत्री

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 14 मार्च को होने वाली बैठक में मोबाइल फोन, जूता-चप्पल और कपड़ा समेत पांच क्षेत्रों पर कर दरों को युक्ति संगत बनाया जा सकता है। साथ ही नए रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था तथा ई-इनववॉयस के क्रियान्वयन को टाले जाने की संभावना है।  अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में जीएसटी नेटवक पोर्टल पर परिचालन संबंधी खामियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में इन्फोसिस से इसके समाधान की योजना की मांग की जा सकती है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस को 2015 में जीएसटीएन नेटवर्क के तकनीकी प्रबंधन का ठेका दिया गया था।


इसके अलावा राजस्व संग्रह बढ़ाने के बारे में भी चर्चा होगी क्योंकि केंद्र ने राज्यों को यह साफ कर दिया है कि उसके पास राज्यों को जीएसटी के क्रियान्वयन के कारण राजस्व नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये कोष नहीं है। परिषद जीएसर्ट ई-वे बिल प्रणाली के एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के फास्टैग व्यवस्था के अप्रैल से एकीकरण पर भी चर्चा करेगी। इससे वस्तुओं की आवाजाही तथा जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जीएसटी पंजीकृत करदाताओं के आधार के तहत सत्यापन की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी।


बैठक में जीएसटी के तहत प्रस्तावित लॉटरी योजना पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसे एक अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव है।   एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ”परिषद जीएसटी दर के युक्तिसंगत बनाने पर चर्चा करेगी। कुछ ऐसे मामले हैं जहां आयातित तैयार माल पर आयात शुल्क कम , जबकि कच्चे माल पर शुल्क (उल्टा शुल्क ढांचा) अधिक है। इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड दावा अधिक बनता है। फिलहाल सेल्यूलर मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत शुल्क है, जबकि इसके कुछ कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है।


जूते चप्पल के मामले में परिषद ने 1,000 रुपये मूल्य के उत्पाद पर पिछले साल जून में जीएसटी दर कम कर 5 प्रतिशत कर दिया था। वहीं इससे अधिक मूल्य के जूते-चप्पल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है। हालांकि इस क्षेत्र में उपयोग होने वाले कच्चे माल पर जीएसटी दर 5 से 18 प्रतिशत है। वहीं परिधान क्षेत्र पर जीएसटी 5,12 और 18 प्रतिशत है। इससे निर्यातकों द्वारा रिफंड के दावे और उसे जारी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रसायन उर्वरक पर जीएसटी दर फिलहाल 5 प्रतिशत है, जबकि कच्चे माल पर 12 प्रतिशत है।


वित्त मंत्रालय ने आईटी कंपनी इंफोसिस द्वारा तैयार किए गए जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) में 17 असंतुष्टि के क्षेत्रों के बारे में कंपनी को बताया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के करदाताओं को भुगतान में होने वाली दिक्कतें, आधार सत्यापन और सर्वर का पैमाना बढ़ाने में अड़चन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। मंत्रालय ने जीएसटीआर-3बी नहीं भरने वालों को ई-वे बिल निकालने की सुविधा बंद करने का सॉफ्टवेयर मुहैया कराने में देरी की बात भी उठाई है। इसके अलावा भी कंपनी के साथ कई अन सुलझे या देर से सुलझाए गए मुद्दों को उठाया गया है।


इंफोसिस ने जीएसटीएन के तकनीकी प्रबंधन के लिए 2015 में ठेका हासिल किया था। मंत्रालय ने उसे कई तकनीकी परेशानियों के बारे में बताया है और उनमें से कुछ का समाधान करीब दो साल से नहीं हो सका है। इस बारे में वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस से तत्काल समाधान करने के लिए कहा है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए इंफोसिस को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। सरकार ने इन्फोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणी को 14 मार्च को जीएसटी परिषद के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है ताकि अनसुलझी समस्याओं को ठीक करने पर बात की जा सके।


टॉम हैंक्स-रीटा विल्सन कोरोना पॉजिटिव

सिडनी। हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान वो इसकी चपेट में आ गए। टॉम हैंक्स के कोरोना पजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। फैंस उनकी जल्द सलामती की दुआएं कर रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा- टॉम हैंक्स को कोरोना वायरस हो गया ये सबसे बुरा दिन है। एक ने लिखा- टॉम हैंक्स कोरोना पॉजिटिव, एनबीए ने कोरोना के चलते अपना सीजन सस्पेंड कर दिया, आखिर हो क्या रहा है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- टॉम हैंक्स? अब ये पर्सनल हो रहा है। वहीं एक यूजर ने एक रोती हुई लड़की का फोटो शेयर करके लिखा कि कोरोना को अभी टॉम हैंक्स से दूर होना होगा। वहीं यूजर उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


बता दें कि टॉम ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें होने लगी थीं। हैंक्स ने बताया कि जिस तरह चीजों को ठीक रखने के लिए हर जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, हमारा भी किया गया था और हम इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। टॉम फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्में कर चुके हैं। मालूम हो कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम की फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है।


शटलर सिंधु में जीत का आगाज किया

नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इंग्लैंड ओपन में जीत के साथ आगाज किया है। सिंधु ने पहले राउंड में अमेरिका की बेईवेन झेंग को 21-14, 21-16 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 10वीं भिड़ंत थी। दूसरी ओर चीन के चेन लॉन्ग ने किदांबी श्रीकांत को 21-15, 21-16 से हराया। भारत के लिए साइना नेहवाल की हार भी चौंकाने वाली रही। इससे उनका टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना ज्यादा मुश्किल हो गया है। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि हमारे सात खिलाड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं।


सिंधु ने छठी बार झेंग को हराया। मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 11-9 से आगे थीं। इसके बाद 17-14 से बढ़त बनाने के बाद सिंधु ने गेम 21-14 से जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिली। 16-16 की बराबरी के बाद सिंधु ने लगातार 4 पॉइंट जीते। सिंधु अब कोरिया की सुंग ह्यनू से भिड़ेंगी। दूसरी ओर चीन के चेन लॉन्ग ने किदांबी श्रीकांत को 21-15, 21-16 से हराया। मैच 43 मिनट तक चला। वहीं मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले राउंड में हार गई।


भारत के लिए साइना नेहवाल की हार भी चौंकाने वाली रही। इससे उनका टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना ज्यादा मुश्किल हो गया है। लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना को वर्ल्ड नंबर 1 जापान की अकाने यामागुची ने महज 28 मिनट में 11-21, 8-21 से हरा दिया। खराब फॉर्म से जूझ रहीं साइना इस साल पांच टूर्नामेंट्स में उतरी हैं और तीन में वो पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।  सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं।


लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम हो जाती है। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती हैं तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी। कोरोना वायरस की वजह से 7 भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। इनमें एचएस प्रणय, वर्ल्ड नंबर 10 चिराग शेट्टी और एस, रंकीरेड्डी शामिल हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन प्लेयर्स के अलावा मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी, समीर वर्मा और सौरव वर्मा भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, एनएस रेड्डी और प्रणव चोपड़ा शिरकत करेंगे।


विषाणु से संक्रमित आईपीएल, वीजा रद्द

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी, जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं।


बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते।’ देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है।


भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा. सूत्र ने कहा, ‘सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे। एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए।


मंदिर में छोडी नवजात, डीएनए नमूने मैच

लावारिश मिली नवजात बच्ची के मामले में अपडेट : डीएनए नमूने लिए


 नैनीताल। बीती 6 फरवरी को नगर के स्टाफ हाउस सात नंबर हनुमान मंदिर के पास लावारिश अवस्था में मिली समय से पूर्व पैदा हुई नवजात बच्ची का बुधवार को डीएनए नमूने ले लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मामले की जांच कर रही नैनीताल पुलिस को न्यायालय से बच्ची व उसकी मां के रूप में चिन्हित लड़की के डीएनए नमूने लेने की अनुमति मिल गई थी। नमूने जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारती राणा द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में लिए गए, जहां बच्ची नैनीताल में मिलने के दिन से ही स्वास्थ्य लाभ कर रही है।
मल्लीताल कोतवाल ने बताया कि आगे बृहस्पतिवार को उसे जन्म देने वाली मां के तौर पर चिन्हित हुई नाबालिग लड़की के डीएनए के नमूने लिए जाने की संभावना है, जो कि बच्ची को जन्म देने के बाद से ही नगर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है। पुलिस लड़की के हवाले से बताया है कि उसे चार वर्ष छोटे सगे चचेरे भाई से पिछले चार वर्ष से चल रहे प्रेम संबंध के बाद करीब आठ माह के गर्भ से बच्ची पैदा हुई है। उल्लेखनीय है कि बीती 5 फरवरी को नगर के सात नंबर, स्टाफ हाउस हनुमान मंदिर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच, गर्भनाल से जुड़ी अवस्था में एक तत्काल पैदा हुई बच्ची नाले में लावारिस अवस्था मे मिली थी। लड़की की उम्र 17 वर्ष 1 माह, जबकि आरोपित सगे चचेरे भाई की उम्र लड़की से भी 4 वर्ष कम, 13 वर्ष बताई जा रही है। उसका जन्म वर्ष 2006 बताया गया है। डीएम सविन बंसल द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है, और उसे गोद देने की प्रक्रिया भी शुरू की गई, जबकि मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने बच्ची को इस तरह मरने के लिये छोड़ने वाले अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया गया है भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 315 के तहत दर्ज यह उत्तराखंड का पहला मामला है। जिलाधिकारी द्वारा इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का नगद ईनाम घोषित किया गया था। इस पर एक स्थानीय महिला ने प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। आगे पुलिस लड़की के स्वस्थ होने पर संबंधित कानूनी कार्रवाई के साथ उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के प्रयास में है।


गौरतलबहो बीती 6 फरवरी को नगर के सात नंबर, स्टाफ हाउस हनुमान मंदिर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच, गर्भनाल से जुड़ी अवस्था में एक तत्काल पैदा हुई बच्ची नाले में लावारिस अवस्था मे मिली थी। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है, और उसे गोद देने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, जबकि मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने बच्ची को इस तरह मरने के लिये छोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया गया है भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 315 के तहत दर्ज यह उत्तराखंड का पहला मामला है। 
जिलाधिकारी द्वारा इस मामले से संबंधित जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का नगद ईनाम घोषित किया गया था। इस पर एक स्थानीय महिला ने प्रशासन को मामले की सूचना दी। इस पर सोमवार को पुलिस नवजात को जन्म देने वालों के करीब पहुंच गई। साथ ही पुलिस ने बच्ची को जन्म देने वाली लड़की व उसके परिवार तक पहुंचने के बाद न्यायालय में उसके डीएनए के नमूने हासिल करने के लिए न्यायालय में अर्जी लगा दी है। उधर लड़की शारीरिक रूप से काफी अस्वस्थ बताई गई है और उसका नगर के एक चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस हालांकि अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, तथापि पुलिस से जुड़े सूत्रों से आ रही खबरों के अनुसार पूरी कहानी बच्चों में हावी हो रहे प्यार-सेक्स के साथ सामाजिक मान-मर्यादाओं के तार-तार होने व मानवता को शर्मसार करने वाली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार बच्ची को जिस लड़की ने जन्म दिया, वह निर्बल आय वर्ग से है। पिता नगर में पर्यटन से जुड़ी गतिविधि में नौकरी करते हैं, और मां दूसरों के घरों में बर्तन मलकर परिवार चलाती हैं। वह नौवीं कक्षा तक पढ़ी है, परंतु फिलहाल स्कूल नहीं जाती है। उसकी उम्र 17 वर्ष 1 माह है, जबकि उसके साथ दुर्भाग्यपूर्ण एवं सोचनीय घटना को उसके ही सगे चचेरे भाई ने अंजाम दिया है। दोनों के बीच 4 वर्ष से प्रेम संबंध होने की बात भी प्रकाश में आ रही है। लड़के की उम्र लड़की से भी 4 वर्ष कम, 13 वर्ष बताई जा रही है। उसका जन्म वर्ष 2006 बताया गया है। लड़की बच्चे को जन्म देने से पहले से ही तनाव में है। वह खाना नहीं खा रही है। उसका नगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से उसका पूरा परिवार भी तनाव में है। उन पर पहले ही दर्ज हो चुके मुकदमे के तहत पुलिस की कार्रवाई का दबाव भी है। पुलिस ने लड़की के बयान ले लिए हैं, और अब पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत उसके बयान कराने एवं बच्ची से उसके संबंध को पक्का करने के लिए दोनों की डीएनए जांच कराने की तैयारी कर रही है। साथ ही पुलिस इस मामले में लड़का-लड़की के साथ ही दोनों के माता-पिता के खिलाफ भी साक्ष्य छुपाने सहित अन्य धाराओं में मामला बढ़ा सकती है। इधर लड़की पक्ष अब मामला उजागर होने के बाद लड़के व उसके माता-पिता के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज कर सकती है। 
मामले में विवेचना अधिकारी, महिला उप निरीक्षक पुष्पा बिष्ट ने बताया कि नवजात बच्ची और लड़की के डीएनए नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लड़की व बच्ची के डीएनए के नमूने लेने के लिए सोमवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगा दिया गया है। मामले की विवेचक आज न्यायालय के समक्ष पेश हुई। आगे लड़की के स्वस्थ होने पर संबंधित कानूनी कार्रवाई के साथ उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाएंगे।


डीएम के प्रयासों से नाले में फेंकी मिली नवजात बालिका को गोद लेने 10 दंपत्ति आगे आए।


 मुख्यालय के स्टाफ हाउस क्षेत्र में गर्भनाल सेे जुडी मिली लावारिश नवजात बालिका को अपनाने के लिए डीएम सविन बंसल द्वारा किये गए प्रयासों के बाद 10 परिवार आगे आए हैं। कई दंपत्तियों ने डीएम शिविर कार्यालय मे बच्ची को गोद लेने की स्वयं अथवा फोन से तथा कई दम्पत्तियों ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रबंधन से बात कर बच्ची को गोद लेने की इच्छा व्यक्त की है। डीएम सविन बंसल ने कहा कि आगे बच्ची को गोद देने के लिए दम्पत्ति का चयन नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के द्वारा किया जायेगा। इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योमा जैन से सम्पर्क कर जानकारियां लेनी होगी। बच्ची को गोद लेने के लिए पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। उधर इस मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीएम श्री बंसल ने कहा कि वे इन दंपत्तियों का तहेदिल से स्वागत करते है। इन संवेदनशील दंपत्तियों को पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत आयोजित होने वाले समारोह मे सम्मानित किया जायेगा। डीएम ने कहा कि यदि कोई दम्पत्ति इस बच्ची को गोद लेता है तो भी वे इस बच्ची के भरण पोषण, पालन-पोषण, शिक्षा आदि का खर्चा स्वयं वहन करेंगे। उन्होने बताया कि एसटीएच के उपचार के बाद जब बच्ची पूर्ण स्वस्थ हो जायेगी तो उसे सीडब्लूसी के माध्यम से अल्मोडा शिशु गृह मे रखा जायेगा।


बरसात ने पेड़ उखाड़े, की फसलें तबाह

सोनभद्र। ग्राम बेलाही, ग्रामसभा खुटहनिया, पोस्ट तिलौली, जिला सोनभद्र, में कल बरसात की वजह से भीषण तबाही प्राइमरी स्कूल सहित कइयों की दिवाले गिरी, दो 25 के बी का ट्रांसफार्मर गिरा एक ग्रामसभा का दूसरा श्री संतोष पाण्डेय जी का व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर (पी टी डब्लू), 25 बिजली पोल, लगभग 30 बड़े बड़े पेड, गांव का आवा गमन अभी पूर्णतया बाधित है। गेहू , सरसो, मटर, चना अन्य फसलों की बहुत तबाही मचाया कल की बारिस ने। संतोष पाण्डेय जी के मकान पर बहुत बड़ा पेड गिरा हालांकि जान का कोई नुकसान नही हुआ है।150 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा बेलाही ग्राम में तबाही का मंजर।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...