गुरुवार, 12 मार्च 2020

बरसात ने पेड़ उखाड़े, की फसलें तबाह

सोनभद्र। ग्राम बेलाही, ग्रामसभा खुटहनिया, पोस्ट तिलौली, जिला सोनभद्र, में कल बरसात की वजह से भीषण तबाही प्राइमरी स्कूल सहित कइयों की दिवाले गिरी, दो 25 के बी का ट्रांसफार्मर गिरा एक ग्रामसभा का दूसरा श्री संतोष पाण्डेय जी का व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर (पी टी डब्लू), 25 बिजली पोल, लगभग 30 बड़े बड़े पेड, गांव का आवा गमन अभी पूर्णतया बाधित है। गेहू , सरसो, मटर, चना अन्य फसलों की बहुत तबाही मचाया कल की बारिस ने। संतोष पाण्डेय जी के मकान पर बहुत बड़ा पेड गिरा हालांकि जान का कोई नुकसान नही हुआ है।150 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा बेलाही ग्राम में तबाही का मंजर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...