सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

ट्रंप यात्राः रीता परिजनों से नहीं मिल पाएगी

आदर्श चंद्र श्रीवास्तव


बस्ती-बहादुरपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को भारत आ रही भारतीय मूल की डॉ.रीता बरनवाल अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पाएंगी। उनका ट्रंप के प्रोटोकॉल की वजह से परिवार के लोगों से मिलना संभव नहीं हो पाएगा। परमाणु ऊर्जा प्रमुख डॉ. रीता के चिकित्सक चाचा मेरठ निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी भतीजी से बात हुई है उनका अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यस्त कार्यक्रम के कारण परिजनों से मिलना संभव नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि रीता राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों के निरीक्षण के लिए 10 फरवरी को आगरा में थी समय की कमी की वजह से वह आगरा में रहने वाली मौसी से मुलाकात कर वापस चली गई थी।


कोई दीवार सच्चाई नहीं छुपा सकती

रायपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद में रोड शो के पूर्व बस्ती को छिपाने बनाई गई दीवार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। भूपेश बघेल ने इस दीवार की तुलना दिल्ली में चल रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रहे आंदोलन से की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में फैल रही अशांति की आग को किसी दीवार से आप नहीं छिपा सकते गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी। "दिल वालों की दिल्ली" को वैमनस्यता की आग में झोंकने को ये देश कभी माफ नहीं करेगा। मेरी सभी अमन पसंद लोगों से अपील है एक साथ मिलकर, हिंदुस्तानी बनकर बांटने वालों को परास्त करें।


पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला

किसान सम्मान निधि में बडा घोटाला


कौशाम्बी। देश के प्रधानमंत्री किसानो के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि भेज रहे है। लेकिन योजना से जुडे अधिकारियो और बैंक के जिम्मेदारो के चलते हजारो किसानो के खातो में किसान सम्मान निधि की रकम नही पहुच सकी है। जबकि विभाग द्वारा भेजी गयी रकम में यूटीआर बैंको तक रकम पहुचने को दर्शा रहे है अब किसानो के नाम पर केन्द्र सरकार से जारी की गयी रकम किसके खाते में डालकर बैंक निकाल रहा है यह बडा जॉच का विषय है। जिस तरह से किसान इस योजना की रकम पाने के लिए दौड रहे है उससे यही लगता है कि कौशाम्बी जैसे छोटे जिले में कई करोड का घोटाला बैंको द्वारा किया गया है। इस आकडो पर गौर करे तो पूरे देश में हजारो करोड का घोटाला हो सकता है। जो बडा जॉच का विषय है रकम न मिलने पर किसान बैंक से लेकर विभाग और जिले के अधिकारियो तक चक्कर लगा रहा है। उसका सुनने वाला कोई नही है।


राजकुमार


हवालात में मौत के बाद की खरीदारी

हवालात में मौत के बाद सिपाही ने खरीदा भांग मानवता को तार-तार कर मृतक को अपराधी बनाने में तुली पुलिस 


कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के हवालात में शनिवार की रात पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने अभिलेखो में भी छेडखानी कर जहॉ आलाधिकारियो को गुमराह करने का प्रयास किया है। वही मानवता को तार तार कर मृतक को अपराधी बना दिया और उस पर सवा किलो गांजा की झूठी बरामदगी दिखा दी पुलिस का कहना है कि उसे कनवार मोड से पकडा गया है। जबकि ग्रामीणो का कहना है कि उसके घर से उसे पकड कर लायी है। 


कोतवाली में पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद अझुवा चौकी का सिपाही गुलाब भांग की दुकान पहुचा और दो बडी पैकेट भांग ठेके से ले आया। मौत से हडबडायी पुलिस ने निर्दोष रिंकू सिंह के दामन पर दाग लगाकर उसे गांजा तस्कर बना दिया। सैनी पुलिस के इस हेरा फेरी के मामले की यदि उच्च स्तरीय जॉच हुयी तो सैनी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना और गम्भीर कार्यवाही होना तय है लेकिन क्या योगी राज में रिंकू सिंह को न्याय मिल पायेगा यह बडा सवाल है।


राजकुमार पत्रकार


आदित्यनाथ ने ट्रंप का स्वागत किया

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत अहमदाबाद के बाद आगरा पहुंचे। अहमदाबाद में उनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी तो आगरा में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।


अहमदाबाद में हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के बाद उनका काफिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ लगभग 22 किमी लंबे रोड शो ‘इंडिया रोड शो’ किया। एक घंटे से अधिक समय तक चले रोड शो के दौरान ट्रंप ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में भी लगभग 15 मिनट का समय गुजारा। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद। पीएम मोदी इस मौके पर ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया के साथ लगातार मौजूद रहे। उन्होंने दोनो को महात्मा गांधी आश्रम स्थित निवास हृदय कुंज दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी।


महापुरुषों की तस्वीरें कूड़े-कचरे के ढेर में मिली

नई दिल्ली। भारत के महापुरुष जो देश के गौरव हैं और आजादी के महानायक रहे हैं, उनकी तस्वीर जशपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के कूड़े कचरे की ढेर में मिली। इस बात की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने प्रधान पाठक सुचिता मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


मामला बगीचा विकासखंड के ग्राम झांपीदरहा का है, जहां प्राथमिक शाला के पीछे कूड़े करकट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के अलावा राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीरें फेंक दी गई। इन तस्वीरों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा स्कूलों में लगाने के लिए भेजी गयी थी, जिससे नौनिहाल अपने देश के महानायकों को जान सकें, पहचान सकें. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण महापुरुषों की तस्वीर स्कूल में नहीं लगाकर उसे कचरे की ढेर फेंक दिया गया. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक सुचिता मिंज को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।


ग्रहमंत्री अर्थव्यवस्था के लिए उठाएंगे सख्त कदम

नई दिल्ली। दिल्ली के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही है।


मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।


भारत जोड़ो 'तिरंगा मार्च' निकाला जाएगा

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की ओर से भारत जोड़ो तिरंगा मार्च निकाला जाएगा। 25 फरवरी को रायपुर के राजीव गांधी चौक से शुरू होने वाला मार्च 29 फरवरी को ग्राम दुगली, जिला धमतरी में समाप्त होगी।


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकर भारत जोड़ो तिरंगा मार्च कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि 25 फरवरी को इस तिरंगा मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई झण्डा दिखाकर रवाना करेंगे. इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा उपस्थित रहेंगे। अरुण ताम्रकर ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह 10 बजे राजीव गांधी चौक छोटापारा से यात्रा प्रारंभ कर दोपहर 12 बजे देवपुरी, दोपहर 3 बजे देवपुरी से माना बस्ती, 26 फरवरी को सुबह 9 बजे माना बस्ती से यात्रा प्रारंभ कर दोपहर 2 बजे अभनपुर, दोपहर 3 बजे अभनपुर से नवापारा राजिम, 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से नवापारा राजिम से यात्रा प्रारंभ कर दोपहर 2 बजे करेली, दोपहर 3 बजे करेली से अरौद, मेघा, 28 फरवरी को सुबह 9 बजे से अरौद मेघा से यात्रा प्रारंभ कर दोपहर 2 बजे बिरझूव, दोपहर 3 बजे बिरझूवी से सिंगपुर और 29 फरवरी को सुबह 8 बजे से सिंगपुर से दुगली से यात्रा प्रारंभ दोपहर 2 बजे दुगली नगरी धमतरी में पहुंचकर सभा के रूप में यात्रा समाप्त होगी।


गिरावट के बाद बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन मायूसी रही। सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शाम को कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 251.45 अंक गिरकर 11,832 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 497 अंकों की गिरावट के साथ 40673 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी में 146 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 11935 तक पहुंच गया। आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 50 शेयरों और सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट हावी रही। बीएसई और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि ऑटो इंडेक्स 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।


उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप पर लगाई आग

 रवि चौहान


नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आज फिर से हिंसा भड़क उठी। सोमवार दोपहर समर्थकों और विरोधियों के बीच एक बार फिर झड़प हुई। इस दौरान गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। जाफराबाद में हालात बेहद हिंसक हो गए हैं। चारों ओर से पत्थरबाजी हो रही है। प्रदर्शनकारी कई दुकानों को आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शन में एक युवक के पैर में और एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई। इसके अलावा मीडियाकर्मियों के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर भी उपद्रवी हमला कर रहे हैं। 


घरों में घुसकर उपद्रवियों ने मचाया तोड़फोड़


जाफराबाद में पुलिस के आंसू गैस चलाने के बाद भीड़ ने घरों में घुसकर एक पक्ष के लोगों को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उपद्रवी भीड़ ने करीब एक घंटे तक आसपास के घरों पर पत्थर बरसाए। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही। उपद्रवियों से जान बचाने के लिए लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगाने के साथ सैकड़ो घरों के शीशे तोड़ दिए।
गृहमंत्री और उपराज्यपाल से केजरीवाल की अपील
दिल्ली के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृहमंत्री अमित शाह को शांति व्यवस्था के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों से शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर आ रही है।


मैं उपराज्यपाल और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री से आग्रह करता हूं कि कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि दिल्ली में शांति और सद्भाव बना रहे। किसी को भी इस तरह के काम की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। 


मौजपुर में भी झड़प जारी


मौजपुर इलाके में भी सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़प जारी रही। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।


प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की भी कोशिश की। 


जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद


सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार बंद कर दिए गए  इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी इसी बीच आज गगन सिनेमा से भारी जाम भी लगा रहा  आने जाने वालों लोगो ने  इस हिसा का भारी   सामना करना पड़ा आने जाने वाले  लोगो  को काफी परेशानी सामना करना पड़ा 
ओर इसी बीच बड़ी हिसा  भजनपुरा  में देखने को मिली कई वाहनों मैं आग लगा दी गई एक समुदाय एक लोगो ने भजनपुरा पेट्रोल पंप पर आग लगा दी आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया हिसा बढ़ती रही प्रदर्शनकारियों ने रोड पर लाठी डंडो के साथ रोडो पर उतर गए लोगो ने अपने घरो की छत  पर खड़े हो कर पत्थर बाज़ी की।


ट्रंप यात्रा के खिलाफ त्रासदी ग्रस्तो का प्रदर्शन

भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज से प्रारंभ हुई भारत यात्रा के खिलाफ यहां विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैसकांड के प्रभावितों और उनके हित में कार्य करने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भोपाल ग्रुप फॉर इन्फार्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि गैस पीड़ितों ने यहां अमरीका के राष्ट्रपति के प्रतीक पुतले को रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल गैसकांड के लिए जिम्मेदार बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव कैमिकल्स को अमरीकी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इस वजह से भोपाल की अदालत द्वारा डाव कैमिकल्स के खिलाफ जारी सम्मन की तामील नहीं हो पा रही है। इसलिए पीड़ितों ने अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन में भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डॉव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे और मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दो और तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात्रि में भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक बनाने वाले संयंत्र से मिथाइल आइसो सायनेट (मिक) नाम की जहरीली गैस रिसने के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। लगभग 35 वर्षों बाद भी आज हजारों लोग इसका दुष्प्रभाव झेल रहे हैं। बाद में यूनियन कार्बाइड का डॉव कैमिकल्स ने अधिग्रहण कर लिया था।


'सूर्यवंशी' फिल्म 24 मार्च को होगी रिलीज

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज की नई तारीख की घोषणा की गई है। अब यह फिल्म थियेटर में 24 मार्च को रिलीज होगी। इसकी घोषणा एक खास वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए। दरअसल महाराष्ट्र में 25 मार्च को गुड़ी पाड़वा का पर्व मनाया जाएगा और दिमाग में त्योहारी माहौल को ध्यान में रखते हुए शेट्टी और उनकी टीम फिल्म से अच्छा व्यापार करने की तैयारी में है।


गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे की एक पहल के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मॉल में मल्टीप्लेक्स, भोजनालयों और दुकानें 24 घंटे, सातों दिन खुली रह सकती हैं। ऐसे में ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में पूरी रात दिखाई जाएगी।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...