सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

गिरावट के बाद बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन मायूसी रही। सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और शाम को कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40,363.23 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 251.45 अंक गिरकर 11,832 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 497 अंकों की गिरावट के साथ 40673 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी में 146 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 11935 तक पहुंच गया। आज के कारोबार में निफ्टी के सभी 50 शेयरों और सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट हावी रही। बीएसई और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4.5 साल की बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 5.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ, जबकि ऑटो इंडेक्स 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...