सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

ट्रंप यात्रा के खिलाफ त्रासदी ग्रस्तो का प्रदर्शन

भोपाल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज से प्रारंभ हुई भारत यात्रा के खिलाफ यहां विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैसकांड के प्रभावितों और उनके हित में कार्य करने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भोपाल ग्रुप फॉर इन्फार्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने बताया कि गैस पीड़ितों ने यहां अमरीका के राष्ट्रपति के प्रतीक पुतले को रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल गैसकांड के लिए जिम्मेदार बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव कैमिकल्स को अमरीकी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इस वजह से भोपाल की अदालत द्वारा डाव कैमिकल्स के खिलाफ जारी सम्मन की तामील नहीं हो पा रही है। इसलिए पीड़ितों ने अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन में भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ, भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा, डॉव-कार्बाइड के खिलाफ बच्चे और मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दो और तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात्रि में भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के कीटनाशक बनाने वाले संयंत्र से मिथाइल आइसो सायनेट (मिक) नाम की जहरीली गैस रिसने के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे। लगभग 35 वर्षों बाद भी आज हजारों लोग इसका दुष्प्रभाव झेल रहे हैं। बाद में यूनियन कार्बाइड का डॉव कैमिकल्स ने अधिग्रहण कर लिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...