शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

चार फर्जी शिक्षकों को किया बर्खास्त

कुशीनगर। दूसरों के नाम पर फर्जी कागजात के आधार पर प्राथमिक शिक्षक के रूप में नौकरी कर रहे चार लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। इन चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में पडरौना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। बर्खास्त किए गए प्राथमिक शिक्षकों में एक महिला भी शामिल है।  
इन चारों को बी एड की डिग्री के आधार पर अबसे दस वर्ष पहले भर्ती किया गया था और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न विद्यालयों में तैनात कर दिया गया था।इन चारों को एक -एक पदोन्नति भी मिल चुकी थी ।
बर्खास्तगी के प्राथमिक शिक्षकों में से चंद्रभूषण त्रिपाठी मोतीचक विकासखंड के सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात थे,तो वीरेंद्र कुमार  नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के विजयपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्य थे। संजय कुमार मोतीचक विकासखंड के मधलिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे। जबकि श्रीमती पूनम पांडे कप्तानगंज विकासखंड के लखिमा प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात थीं। इन चारों ने दूसरे लोगों के नाम पर जालसाज़ी के जरिये ये नौकरियां हथियाई थीं, जिसका पता सुराग लगाने के बाद संबंधित नाम वाले वास्तविक लोगों ने शिकायत की थी। इन्ही शिकायतों के आधार पर हुई जांच-पड़ताल के बाद चारों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी ।निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी किसी ने न तो स्वयं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा और न ही किसी ने पत्राचार के माध्यम से ही जवाब देने की जहमत उठाई ।अंततः आज इन चारों को बर्खास्त कर दिय गया है।


डीएम ने की खाध कारोबारियों से बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व खाद्य करोबरियों की हुई बैठक


सौरभ दूबे 


अयोध्या। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और खाद्य कारोबारियों की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार झां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बता दें कि इस बैठक का  मुख्य एजेंडा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 पत्र संबंधित नियम 2011 एवं विभिन्न नियमावलीओं में निहित प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से प्रभावी परिवर्तन व कार्यवाही कराया जाना,उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रचलित विभिन्न योजनाओं व्यवस्थाओं तथा आईईसी ईट राइट एफएसडब्ल्यू फास्टेक रुको एवं एसएनएफ आदि को संबंधित विभागों के सहयोग से सफल बनाया जाना, जनपद के समस्त खाद्य कारोबारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत शत-प्रतिशत लाइसेंस पंजीकरण से आच्छादित कराया जाना तथा जनपद की समस्त मंडियों के फल विक्रेताओं एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त कोटेदार इत्यादि, प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानित विभिन्न धाराओं के उल्लंघन में जनपद में लंबित न्यायिक न्यायालय एवं न्याय निर्णाधिक अधिकारी के न्यायालय में लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाना, विभिन्न स्तर से प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता परक निस्तारण कराया जाना , शासन अथवा आयुक्त कार्यालय स्तर से चलाए जाने वाले विशेषता अभियानों के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं उनको प्रभावी बनाने हेतु सुझाव आदि थे I इस बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के समस्त अधिकारी और खाद्य कारोबारियों में धीरज राज्यपाल पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता बंटी सिंह पंकज खेतपाल नितिन बजाज राजकुमार गुप्ता लक्ष्मण केवलानी हरीश लालवानी पंकज आहूजा प्रहलाद आदि कई लोग मौजूद रहेI


जानलेवा हमला, महिला का पैर कटा

भाजपा ने  विधानसभा बीकापुर के सभी मण्डलों के पदाधिकारियों को किया घोषणा


अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के सभी मण्डलों के पदाधिकारियों की घोषणा क्षेत्रीय मंत्री व जिला प्रवासी अजीत सिंह की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने की। इसमें रानी बाजार मण्डल के अध्यक्ष पर कमलेशकुमार सिंह, उपाध्यक्ष पर अमरनाथ वर्मा, पवन कुमारी, सरदार सिंह, राजेश कुमार, राहुल पाण्डेय, राजाराम वर्मा, महामंत्री विनय कुमार पाण्डेय, महामंत्री मंशाराम वर्मा, मण्डल मंत्री रामसागर चौहान, बृजकिशोर पाण्डेय, श्रीमती सोनी, राममूरत शर्मा, विपिन कुमार सिंह, सच्चिदानंद, कोषाध्यक्ष पर हरीशंकर गुप्ता के नाम की घोषणा की गयी है।
       इसके साथ में भरतकुंड मसौधा मण्डल में अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, उपाध्यक्ष पर रामकेदार पाण्डेय, सत्यप्रकाश, सुनील सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, किरन निषाद, बबिता सिंह, महामंत्री पद पर प्रेम मौर्या, धर्मराज वर्मा, मण्डल मंत्री पद पर जोखू निषाद, कुसुम मौर्या, रामतेज, अंजली साहू, राधा देवी, रमाकान्त दूबे, कोषाध्यक्ष बृजमोहन साहू सोहावल पश्चिम से मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार गौड़, उपाध्यक्ष पर रक्षाराम तिवारी, राजीव कुमार सिंह, रामधीरज राय, एतवारा, चन्द्रावती मौर्या, कमल कुमारी, महामंत्री पद पर सुरेन्द्र सिंह, राम सहाय यादव, मण्डल मंत्री जनार्दन सिंह, हरी कुमार पाण्डेय, रामकरन, रणबहादुर सिंह, विजय वती, सीमा सिंह, कोषाध्यक्ष पर परशुराम वर्मा, बीकापुर मण्डल से अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना, उपाध्यक्ष अर्जुन पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, राजकुमार वर्मा, राम प्रताप सिंह, दुर्गावती पाण्डेय, अरुण सिंह, महामंत्री पर पंकज कुमार श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, मंत्री पर संतोष पाण्डेय, मनोज यादव, अरुण निषाद, सवित्री देवी, रोहित मौर्य, सबीना रानी, कोषाध्यक्ष पर सौरभ जायसवाल, सोहावल पूर्वी से मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष पर सुरेन्द्र कोरी, अजीत सिंह, शिवसागर पाण्डेय, सीमा सिंह, राजवंश पासी, करुणापति मिश्रा मण्डल महामंत्री पदपर जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, धमेन्द्र सिंह, मण्डल मंत्री पद पर हृदयराम यादव, तिलकराज सिंह, राम सिंह रावत, गोविन्द मिश्रा, सूर्यनारायन गुप्ता, देवेश सिंह, कोषाध्यक्ष पर पंकज मिश्रा के नामों की घोषणा की गयी है। 61 सदस्यीय कार्यकारिणी में शेष कार्यसमिति के सदस्य रखे गये है।


महिला का एक पैर काट के क‍िया अलग, पति-बेटी पर भी जानलेवा हमला


गोंडा में दबंगों का कहर


गोंडा।भंभुआ में पुरानी रंजिश में दबंगों ने विपक्षी के घर पर धावा बोल दिया। धारदार हथियार से गृहस्वामी की पत्नी का पैर काट दिया। बचाने दौड़े पति व बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र की है। पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज कर ल‍िया है। आरोप‍ित की ग‍िरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। ह्रदयव‍िदारक इस घटना की फोटो इतनी व‍िभत्‍स है क‍ि हम उसे पब्‍ल‍िश नहीं कर सकते हैं। 
      उक्त क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा के मजरा शुकुल पुरवा निवासी प्रेमलाल के घर पर गत बुधवार की रात घटना हुई। धारदार हथियारों से लैस पांच-छह लोगों ने गृहस्वामी की पत्नी मीना देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने मह‍िला का एक पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग कर द‍िया। शरीर के अन्य भागों पर भी गंभीर चोटें आईं हैं। पत्नी को बचाने दौड़े प्रेमलाल व पुत्री रजनी पर भी हमलावर टूट पड़े। इससे यह दोनों भी घायल हो गए। गुहार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
     मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मीना देवी को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ व प्रेमलाल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। रजनी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रेमलाल की तहरीर पर माता बदल मिश्र, इनकी पत्नी रानी, पुत्र विवेक एवं पुत्री मीरा के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई।


अयोध्या। बीकापुर विकासखंड तारुन एवं बीकापुर के एन आर एल एम का लक्ष्य पूरा ना होने पर संबंधित सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी l
उक्त बात की चेतावनी आज दोनों ब्लॉकों के कर्मचारियों की विकासखंड बीकापुर के सभाकक्ष में हुई। संयुक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि दोनों विकास खंडों में NRLM की प्रगति काफी खराब है वित्तीय वर्ष समाप्ति में 50 दिन भी अवशेष नहीं है अभी तक समूह गठन, आर एफ एवं सीसीएल का लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नहीं हो पाई है यदि 20 फरवरी तक दिए गए लक्ष्य की  पूर्ति नहीं होती है तो माह फरवरी का वेतन रोक दिया जाएगा तथा फरवरी के अंतिम तक भी ना पूरा होने पर संबंधित सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।


संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य नहीं चल रहा था वहां के सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए खंड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चलते रहने एवं कम से कम 50 श्रमिक लगे रहने के निर्देश दिए। दोनों ब्लाकों की संयुक्त बैठक में राज्य वित्त एवं 14वां वित्त के तहत  कराए गए कार्यों की पत्रावली विकासखंड पर अविलंब जमा करने के निर्देश के साथ श्रम विभाग से कराए जाने वाले सामूहिक विवाह, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, बाबासाहेब आंबेडकर प्रोत्साहन योजना, गोवंश आश्रय , की समीक्षा किया।
बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, हरिशंकर मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय तिवारी, रविंद्र नाथ पांडे, जे ई आर ई डी सचिन पटेल ने भी अपने अपने विभाग की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार दुबे, प्रतिभा, संतोष कुमार मौर्य, अवनीश शुक्ला, शुभम शुक्ला, अंजू वर्मा ,अभिमन्यु , अनिल कुमार सिंह, जयप्रकाश वर्मा, सहित दोनों ब्लॉकों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बीकापुर कस्बा चौरे बाजार  में बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा चौरे बाजार के शाखा प्रबंधक संदीप सिंह द्वारा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र में बैंक के खाता धारकों के लिए लोन बीमा इंश्योरेंस, नगद जमा और नगद निकासी, आधार लिंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नये खाते खुलवाने की सुविधा भी उपलब्ध है। आसानी के साथ लेन देन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर बैंक कर्मी सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।


'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर कार्यक्रम

गौतम बुध नगर। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के मार्ग निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किया जा रहा है ।
महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित महिला शक्ति केंद्र की कार्मिकों द्वारा जनपद के न्यूनतम लिंगानुपात वाले ग्राम पंचायतों में "किशोरी क्लब"  का गठन कर बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। क्लब की बालिकाओं  द्वारा बालिका  शिक्षा के प्रसार के लिए और अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से  महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत खेल और संगीत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। ग्राम चीती, मंगरोली, छपरौली  में पूर्व गठित समिति (क्लब) को विभिन्न सामग्री वितरित की गई तथा ग्राम इनायतपुर में "किशोरी क्लब" का गठन किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित आंगनवाड़ी ,स्कूल अध्यापक और ग्रामसभा के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


विश्व में देखे जाने वाली पाकिस्तानी फिल्म

नई दिल्ली(एजेंसी)। पाकिस्तान (Pakistan)की फिल्म ‘द डंकी किंग’ (The Donkey King)दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। गौर करने की बात है कि इस फिल्म ने अब तक कुल 50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन (First Day Collection) भी 36 लाख रहा है। इस फिल्म को लगभग 10 भाषाओं में डब किया गया है। फिल्म को तुर्की, रूस, स्पेन जैसे देशों में भी खूब देखा जा रहा है।


बता दें, इस फिल्म का पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) से भी पुराना कनेक्शन है। जिस समय ये फिल्म बनाई जा रही थी उस दौरान पीएम इमरान खान ने इसका खूब विरोध किया था। उनकी पार्टी की तरफ से कोर्ट में भी दलील दी गई थी। कोर्ट ने उनकी दलीलों को अस्वीकार कर दिया।


बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक गधे मंगू की कहानी है जो अपनी किस्मत से राजा तो बन जाता है। लेकिन, बाद में उसे एहसास होता है कि वह अच्छा राजा नहीं है। फिर वह अच्छा राजा बनने की भरसक कोशिश करता है। इस फिल्म की मेकिंग ताबीज स्टूडियो और जियो फिल्म्स के ज्वॉइंट वेंचर से हुई है। कई लोगों ने इस फिल्म का विरोध इसलिए भी किया था क्योंकि वे इस फिल्म की कहानी को इमरान खान के वजीर-ए-आजम बनने से जोड़ रहे थे।


अनौखाः एयर इंडिया का सीएमडी नियुक्त

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया के बीच राजीव बंसल एयर इंडिया के नए CMD बन गए हैं। अश्वनी लोहानी के एक साल के कार्यकाल के खत्म होने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल (Rajiv Bansal) को ये जिम्मेवारी मिली है। बंसल को उस समय एयर इंडिया की कमान दी गई है जब एयर इंडिया को बेचने की तैयारी चल रही है।


बता दें, राजीव बंसल नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे। सरकार द्वारा जारी बिड डॉक्यूमेंट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इसके अलावा एअर इंडिया और SATS की जॉइंट वेंचर कंपनी AISATS में एअर इंडिया की 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने की तैयारी है। इसके बाद एअर इंडिया का मैनेजमेंट कंट्रोल भी उसे मिलेगा जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में एअर इंडिया को 8,556 करोड़ का नुकसान हुआ था।


पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को आज यानी 14 फरवरी को एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान को भी डर सता रहा है कि भारत बदला लेने के लिए कहीं हमला ना कर दे। पकिस्तान ने आशंका जताई है कि भारत आने वाले कुछ दिनों में हमला कर सकता है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Pakistan Foreign Ministry Spokesperson) आएशा फारूकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी के दिन सीआरपीएफ के जवानों पर आईडी अटैक किया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे।


आएशा फारूकी ने बताया कि पीएम इमरान खान को डर है कि तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगान के इस्लामाबाद दौरे के बीच भारत कोई ‘गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई’ कर सकता है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आएशा फारूकी ने कहा- ‘पाकिस्तान आने वाले दिनों में भारत की ओर की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का प्रभावी तरीके से जवाब देने को तैयार है। कश्मीर के मुद्दे पर तुर्की, पाकिस्तान का समर्थन करता है। जिससे भारत चिढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति की यात्रा इस्लामाबाद और अंकारा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए काम करेगी।’


फारूकी ने कहा- ‘अमेरिका भारत के लगातार हथियार दे रहा है, जिसका इस्तेमाल वह पाकिस्तान हमले में कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने भारत को 1.9 बिलियन डॉलर के एयर डिफेंस सिस्टम बेचने को मंजूरी दी है, जो दुनिया की शांति के लिए ठीक नहीं है।’


पुलिस पहरे में होगा इजहार, फिर शादी

देहरादून। आज वेलेंटाइन-डे है। हिंदूवादी संगठनों ने प्यार का इजहार करना भारी पड़ सकता है। हालांकि पुलिस ने कड़े पहरे में प्यार के इजहार का बंदोबस्त किया हुआ है। पुलिस की मानें तो प्रेमी जोड़ों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पार्कों, होटलों और रेस्टारेंटों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। राजधानी में वेलेंटाइन डे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने कई कदम उठाए हैं।


एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि शहर कोतवाली और बसंत विहार, कैंट और मसूरी, रायपुर और नेहरू कालोनी, पटेलनगर और क्लेमेंटाउन थाने को अलग-अलग जोन में बांटकर सीओ की तैनाती की गई। इन थानों को डेढ़-डेढ़ सेक्शन पीएसी अलग से दी गई है। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी ने वेलेंटाइन डे के लिए चेतावनी जारी की है कि अगर संगठन का कहना है कि इस दिन यदि कोई प्रेमी युगल अश्लील हरकतें करता पाया जाता है तो उसकी मौके पर ही शारी करा दी जाएगी।


बिगबॉस 13 के फाइनल में मिला स्थान

माहिरा के साथ ‘बिग बॉस’ से बेघर होने के लिए आरती सिंह और शहनाज कौर गिल नॉमिनेटेड थे। ऐसे में माहिरा के जाते ही घरवालों एक पल के लिए ऐसा लगा कि डबल एविक्शन होगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ। ‘बिग बॉस’ ने बाकी बचे सभी छह कंटेस्टेंट्स को बताया कि आप सभी फाइनलिस्ट हैं। ‘बिग बॉस सीजन 13’ के फाइनलिस्ट इस बार पांच नहीं बल्कि छह लोग हैं। इन छह कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आसिम रियाज हैं। इस शो में ऐसा पहली बार हुआ है कि छह कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट बने हैं। हर बार सिर्फ पांच लोग ही फिनाले में पहुंचते हैं। इन छह फाइनलिस्ट को उनका बिग बॉस में अब तक का सफर भी दिखाया जा रहा है। खास बात है कि ‘बिग बॉस’ के सफर के दौरान कुछ सभी कंटेस्टेंट्स के कुछ प्रशंसक भी घर के अंदर आए थे। सबसे पहले ‘बिग बॉस’ ने आरती सिंह को उनका सफर दिखाया। आरती अपने सफर को देखकर भावुक हो गई थीं। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला का सफर दिखाया गया। सिद्धार्थ को देखती ही वहां मौजूद लोग सिडनाज चिल्लाने लगे। सिद्धार्थ भी अपने सफर को देखकर भावुक हो गए। बाकी बचे कंटेस्टेंट्स का सफर 14 फरवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा। ‘बिग बॉस’ का विजेता कौन बनेगा ये जानने के लिए न केवल घरवाले बल्कि प्रशंसक भी उत्सुक हैं।


एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या

प्रशांत कुमार


वाराणसी। जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज में आज अल सुबह दो कमरे में शव मिलने से हङकम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।


मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी ने परिवार सहित किया आत्महत्या। बताया यह भी जा रहा है कि आर्थिक तंगी ने 4 लोगों की जान ली। 2 बच्चों सहित दंपति ने आत्महत्या किया। सूत्रों के अनुसार मौत से पहले 112 नम्बर पर फोन किया था। जब तक पुलिस के पहुंचती तब तक चारों ने जान दे दी थी। एक कमरे से दोनों बच्चों के शव मिले और दूसरे कमरे में दंपति के लटके मिले शव।


नंबर वन टीम की तरह खेलना हमारा लक्ष्य

मुंबई (एजेंसी)। न्यू जीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने भले ही 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दी हो। लेकिन भारतीय टीम इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं है और उसका फोकस अब आगामी टेस्ट सीरीज पर है। इस दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले कोच रवि शास्त्री ने कहा, ’50 ओवर क्रिकेट का फिलहाल अभी कोई औचित्य नहीं है। इस समय टी20 सीरीज मायने रखती है, जो हमने 5-0 से जीती है और आगामी टेस्ट सीरीज के मायने हैं, जिसके मैच वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।’


वेलिंग्टन से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘ हमें लॉर्ड्स (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल) में खेलने के लिए अभी 100 पॉइंट की और दरकार है। अगर हम 6 विदेशी टेस्ट में से 2 में जीत दर्ज करते हैं तो हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। इस साल हम विदेशों में 6 टेस्ट खेलेंगे (2 न्यू जीलैंड में और 4 ऑस्ट्रेलिया में)। तो, हमारा यही लक्ष्य है कि हम नंबर 1 टेस्ट टीम की तरह यहां खेलें, क्योंकि हमारी टीम किसी और चीज से ज्यादा इस में भरोसा करती है और टेस्ट में हम इसी आधार पर खेल रहे हैं।’


युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से मुख्य कोच बेहद उत्साहित हैं। पृथ्वी साव टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं और शुभमन गिल को लेकर अटकलें हैं कि शायद उन्हें यहां डेब्यू का मौका मिल जाए। शास्त्री ने इन दोनों खिलाड़ियों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘दोनों खिलाड़ी सर्वोच्च प्रतिभा के धनी हैं। यह खास नहीं है कि वेलिंग्टन में इन दोनों में कौन प्लेइंग XI में होगा, खास यह है कि वे दोनों यहां हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।’


शुभमन की तारीफ में शास्त्री ने कहा, ‘उनमें असाधारण प्रतिभा है। वह जब बैटिंग करते हैं तो उनका पॉजिटिव माइंडसेट साफ झलकता है। 20-21 साल के लड़के में यह देखकर अलग ही उत्साह महसूस होता है।’ उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा के न होने से मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव या शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।


इस पर शास्त्री से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘वे सभी एक ही स्कूल के छात्र है, जो नई गेंद का सामना करना पसंद करते हैं, वे चुनौतियों का लुत्फ लेते हैं। दुर्भाग्य से रोहित चोटिल हैं तो इसके चलते शुभमन और पृथ्वी में से किसी एक के ओपनिंग को लेकर क्यास लगाए जा रहे हैं। टीम में ऐसी प्रतिस्पर्धा का होना जरूरी है और इसी आधार 15 खिलाड़ियों की टीम तैयार होती है, जो हमेशा मजबूत और स्थिर दिखती है।’


चोट ने इस टीम पर बड़ा असर डाला है। शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा टीम में इसी वजह से नहीं हैं। लगातार क्रिकेट के दबाव ने भी इसमें भूमिका निभाई है। शास्त्री ने इस पर कहा, ‘हमारी कोर टीम के चार से पांच खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं। भुवी यहां की परिस्थितियों में बेहद उपयोगी हो सकते हैं। इसलिए मैंने कहा कि उपलब्ध विकल्प हमेशा टीम के फायदे में होते हैं।’


तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी तक पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भुवनेश्वर भी बाहर हैं, ऐसे में जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर पड़ेगी। कोच ने कहा, ‘यह अहम है कि वे अभी अपने वर्कलोड को कैसे मैनेज कर रहे हैं। टी20 खेलने जरूरी थे क्योंकि यह फॉर्मेट इस साल और अगले साल भी (टी 20 वर्ल्ड कप के कारण) महत्वपूर्ण है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा सर्वोपरि होता है। हम केवल आशा कर सकते हैं कि बाकी खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।’


न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 5-0 से जीतने वाली टीम काफी उत्साहित थी लेकिन शास्त्री के अनुसार, अभी काफी काम किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘5-0 से जीत 3-2, 4-1 हो सकती थी। जैसा कि हम स्वीकार करते हैं, अंतिम परिणाम ही मायने रखता है। सीरीज हमारी थी, इसमें कोई संदेह पहले से नहीं था लेकिन 5-0 से क्लीन स्वीप एक मिठाई की तरह थी।’


शास्त्री ने कहा, ‘अब, जरूरी यह है कि हम किस तरह से मैच जितवा सकते हैं। नई चीजों को आजमाने, मिश्रण करने, कुछ नए चेहरों को उतारने के लिए द्विपक्षीय सीरीज सही होती हैं। वही हम कर रहे हैं। टीम में अभी चार से पांच खिलाड़ी 22 साल से कम उम्र के हैं। यह उन पर निर्भर है कि वे इन अवसरों का लाभ कैसे उठाते हैं।’


लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली, वह शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह लगभग वैसा ही है जैसे वह अतिरिक्त जिम्मेदारी के कारण खुद को मैच में ज्यादा शामिल कर पाते हैं।’


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...