शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को आज यानी 14 फरवरी को एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान को भी डर सता रहा है कि भारत बदला लेने के लिए कहीं हमला ना कर दे। पकिस्तान ने आशंका जताई है कि भारत आने वाले कुछ दिनों में हमला कर सकता है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Pakistan Foreign Ministry Spokesperson) आएशा फारूकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बता दें, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी के दिन सीआरपीएफ के जवानों पर आईडी अटैक किया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे।


आएशा फारूकी ने बताया कि पीएम इमरान खान को डर है कि तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगान के इस्लामाबाद दौरे के बीच भारत कोई ‘गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई’ कर सकता है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आएशा फारूकी ने कहा- ‘पाकिस्तान आने वाले दिनों में भारत की ओर की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का प्रभावी तरीके से जवाब देने को तैयार है। कश्मीर के मुद्दे पर तुर्की, पाकिस्तान का समर्थन करता है। जिससे भारत चिढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति की यात्रा इस्लामाबाद और अंकारा के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए काम करेगी।’


फारूकी ने कहा- ‘अमेरिका भारत के लगातार हथियार दे रहा है, जिसका इस्तेमाल वह पाकिस्तान हमले में कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अमेरिका ने भारत को 1.9 बिलियन डॉलर के एयर डिफेंस सिस्टम बेचने को मंजूरी दी है, जो दुनिया की शांति के लिए ठीक नहीं है।’


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...