रविवार, 26 जनवरी 2020

10 साल के बेटे ने किया मां का अंंगदान

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अंगदान का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखें भर आईं। यहां एक ब्रेन डेड घोषित महिला के अंगों को उसके बेटे ने डोनेट करने का फैसला किया है। बेटे की उम्र महज 10 साल है। हैरान करने वाली बात यह है कि 7 साल पहले बच्चे के सिर से पिता का भी साया उठ चुका है। इन मुसीबतों के बाद भी बेटे ने अपनी मां के अंगदान का फैसला किया है।


5वीं कक्षा में पढ़ने वाले मयंक का उसकी मां दिशा साथ छोड़ गई है। दो दिन पहले एक्सीडेंट में घायल हुई दिशा को डॉक्टरों ने शनिवार को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। मयंक पर जैसे पहाड़ टूट गया हो क्योंकि जब वो सिर्फ 3 साल का था तब आज से 7 साल पहले पिता का साया उसके सिर से उठ गया और अब उसकी मां ने भी उसका साथ छोड़ दिया। लेकिन इस 10 साल के बेटे ने ऐसे मुश्किल समय में भी ऐसा फैसला किया जिसके बारे में सुनकर हर किसी की आंख भर आई।


परिवार के लोग फैसले का कर रहे स्वागत


मयंक ने अपनी प्यारी मां के अंगदान का फैसला किया है। अब परिवार के लोग मयंक के इस फैसले का भीगी आंखों से स्वागत कर रहे हैं।‘आजतक’ से बात करते हुए मयंक के ताऊजी जगदीश छावानी ने बताया कि ‘बच्चा छोटा है लेकिन जब हम सबने उससे पूछा तो वो यही बोला कि अगर इनको जला दोगे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा, इससे अच्छा इनके ऑर्गन डोनेट कर दिए जाएं जिससे वो अलग-अलग लोगों के जरिए अपनी मां को महसूस कर सकेगा’


हादसे में ब्रेन डेड हुई थी महिला


दरअसल, इसी 23 जनवरी को भोपाल में बस से उतरते समय दिशा घायल हो गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर के ज़रिए बचाने की कोशिश तो की लेकिन शनिवार सुबह डॉक्टरों ने दिशा को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद ही परिवार के बड़े-बुजुर्गों ने मयंक से मां के अंगदान के बारे में बात की तो उस मासूम ने बिना देर किए अंगदान के लिए हामी भर दी।


अंगदान की कागजी कार्रवाई पूरी


अब मयंक की मां के ऑर्गन्स को निकालकर अलग-अलग लोगों में ट्रांसप्लांट किया जाएगा। ऑर्गन डोनेशन की जानकारी मिलने पर किरण फाउंडेशन के डॉक्टर राकेश भार्गव भी हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे और अंगदान से जुड़े ज़रूरी कागज़ी कार्यवाही को पूरा किया।


इसके बाद मयंक की मां को हमीदिया में वेंटिलेटर से हटाकर अब दूसरे हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनके शरीर से ऑर्गन्स निकाल लिए जाएंगे। जिस तरह से महज 10 साल के बेटे ने ये कदम उठाया है, उसके बाद अब परिवार के अन्य लोग भी अपनी मौत के बाद अंगदान के बारे में मन बना चुके हैं। जाहिर है मां की मौत के बाद भी इस बेटे ने समाज को एक बड़ा संदेश जरूर दे दिया है।


गणतंत्र दिवस पर गंगा स्वच्छता अभियान

गणतंत्र दिवस के साथ गंगा स्वच्छता अभियान की शपथ


गंगा टाक्स फोर्स के जवानों के साथ गंगा सुरक्षा दल जलीय जीवो व गंगा की करेगी सुरक्षा


कानपुर। बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा, मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने आज प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान। इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट, तुलसी राम घाट, महिला घाट, बारादरी घाट, पत्थर घाट, भज्जू घाट, गोदारा घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ-सफाई। गंगा घाटों पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई। वही सदस्यों का कहना है मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। सफाई कर्मचारी तो नियुक्त हैं लेकिन गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी बनी रहती है। गंगा में टनो  कूड़ा समा रहा है। लेकिन जिम्मेदार बेखबर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नमामि गंगे स्वच्छता अभियान योजना। इस मौके पर बच्चा तिवारी, राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, गोलू सिंह, लालजी अवस्थी, क्षमा शशांक शुक्ला, अखिलेश, रजनीश, रामविलास, अनिल निषाद, सौरभ, सुनील पांडे, गोलू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


जेल में दरिंदे ने बनाई 'दरिंदगी की फोटो'

कविता गर्ग


नई दिल्ली। निर्भया के 4 गुनहगाराें में से एक विनय तिहाड़ जेल में पेंटिंग और शायरी लिखकर समय काट रहा है। उसने एक पेंटिंग निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात हुई दरिंदगी पर बनाई है। इसमें एक असहाय लड़की को दरिंदे के चंगुल में फंसा दिखाया गया है। इस पर 16 दिसंबर 2012 लिखा है। इसके नीचे फांसी के 4 फंदे भी बने हैं।


पेंटिंग को देखने से प्रतीत होता है कि असहाय लड़की के साथ जो दरिंदगी हुई, उसका अंजाम फांसी है। विनय ने दरिंदा नाम से भी एक पेंटिंग बनाई है। विनय की मांग पर जेल प्रशासन ने उसे कागज, पेंसिल और ब्रश मुहैया कराया था। इनकी मदद से उसने 19 से भी ज्यादा पेंटिंग बनाई हैं। दैनिक भास्कर के पास उसकी पेंटिंग की तस्वीर है। उसने अपनी मां और स्वर्गीय दादा की भी पेंटिंग बनाई है। अपनी मां के लिए बनाई गई पेंटिंग में उसने लिखा है कि आपको बहुत याद करता हूं। जेल सूत्राें के अनुसार विनय जेल में रातभर अपनी मां को याद कर रोता है।


दोस्तों के नाम चिट्‌ठी में दी नसीहत


विनय ने अपने चार दोस्तों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उसने दोस्तों को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। दोस्ताें- राजू, कमल, रोहित सिंह और दिनेश के नाम लिखी चिट्ठी में उसने कहा है- मैं आप सभी दोस्तों को याद करता हूं और आपको प्यार करता हूं। मेरे सभी दोस्तों को मेरा एक पैगाम है। कभी भी किसी को वह मत कहना, जिसे तुम खुद बर्दाश्त न कर सको। अपने पत्र में विनय शर्मा ने कुछ शेर भी लिखे हैं।


‘दरिंदा’ की फाेटाे वकील काे दी गई


दिल्ली की पटियाला हाउस सेशन काेर्ट के निर्देश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के गुनहगार विनय कुमार की जेल में लिखी डायरी ‘दरिंदा’ की फाेटाे और अन्य दस्तावेज उसके वकील एपी सिंह काे दे दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट 3 गुनहगाराें की याचिका का निपटारा किया।


17 हजार फिट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

17 हजार फीट ऊंचाई पर लद्दाख में ITBP के जवानों ने लहराया तिरंगा
 
कविता गर्ग


लद्दाख। देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा फहराया। ITBP के जवानों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान मानइस 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में तिरंगा थामे हुए भारत मात की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।


बता दें कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अलग केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। मानइस 20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में लोकतंत्र के इस त्योहार को आईटीबीपी के जवानों ने पूरे जोश के साथ मनाया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार घाटी में घुल मन और जोश से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पीएम मेदी ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं।


बता दें, गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण हुए। वहीं, राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जे बोलसनारो भी परेड देखने राजपथ पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद!’


यूपी पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया

पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय महोदय द्वारा 71 वें गणतंत्र दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय को अपने बीच पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण कर दी गणतंत्र दिवस के महापर्व की शुभकामनाएं


उत्कृष्ट कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत


 लखनऊ। 26 जनवरी 2020 को 71वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर श्रीमान पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया तथा यह शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे। उत्कृष्ट कार्य करने व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत करते हुए पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों को मिठाई वितरित किया।


आंखों के संक्रमण पर विस्तृत चर्चा

एम्स में आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने आंखों को सुरक्षित रखने व संक्रमण की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की।।


चिकित्सक को अपने विषय में दक्षता के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरुरी :- प्रो. रवि कांत


ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नेत्र रोग विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने आंखों को सुरक्षित रखने व संक्रमण से आंखों की रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्याख्यानमाला के माध्यम से नेत्र संक्रमण के लक्षण, सावधानियां व उपचार आदि के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में राज्यभर से सरकारी, गैर सरकारी नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
शनिवार को उत्तराखंड ऑप्थोमोलॉजी सोसाइटी व ऑल इंडिया ऑप्थोमोलॉजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने संगोष्ठी में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञों से उत्तराखंड को दृष्टिबाधिता से मुक्ति दिलाने को सामुहिक प्रयास का आह्वान किया। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने आंखों के संक्रमण को लेकर जन सामान्य को जागरुक करने पर जोर दिया, जिससे लोगों को आंखों की सुरक्षा संबंधी जानकारियों से रूबरू हो सकें। निदेशक एम्स ने कहा कि चिकित्सक को अपने विषय में दक्षता के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरुरी है। पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि मरीज व उनके तीमारदारों के प्रति कुशल व्यवहार चिकित्सक को लोकप्रिय बनाते हैं।
संगोष्ठी में मुख्यवक्ता एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद की वरिष्ठ माईक्रो बायोलाॅजिस्ट डा. सावित्री शर्मा ने नेत्रों में होने वाले विभिन्न प्रकार के  संक्रमण की जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्षण, कारण और निदान विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यदि किसी की आंखों में पानी आने, दर्द होने या रोशनी कम होने जैसे लक्षण नजर आएं तो उस व्यक्ति की आंखों में संक्रमण हो सकता है। ऐसी स्थिति में उसे नेत्र सुरक्षा के लिए अति शीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
संस्थान के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. संजीव मित्तल ने बताया कि आंखों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उपचार शुरू कर लेना चाहिए, अन्यथा संक्रमण के फैलने पर आंखों में दृष्टि दोष उत्पन्न होने लगता है और आंखें खराब हो जाती हैं। संगोष्ठी में डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन एलुमिनाई प्रोफेसर बीना रवि, यूएसओएस के अध्यक्ष डा. सौरभ लूथरा, प्रोफेसर केपीएस मलिक, डा. अजय अग्रवाल, डा. विनीता गुप्ता, डा. अनुपम, रेटिना स्पेशलिस्ट डा. रामानुज, डा. देवेश, कॉर्निया स्पेशलिस्ट डा. नीति गुप्ता, माइक्रो बाॅयालाॅजी विभाग की डा. नीलम, अरूप मोहंती आदि ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून, निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश आदि के नेत्र चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।


हादसे में एक जवान की मौत दो घायल

गया। जिले के बाराचट्टी से बड़ी खबर आ रही है जहां हादसे में एक कोबरा जवान की मौत हो गई है। वहीं 2 जवान घायल बताए जा रहे है।आपको बता दें कि बाराचट्टी के कोबरा कैंप में तार के संपर्क में आने से ये बड़ा हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कोबरा कैंप ही तार गिर गया था जिसमे ये बड़ा हादसा हुआ है।


नीतीश ने आवास पर फहराया तिरंगा

पटना। देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सीएम आवास में बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने बच्चों को जलेबी खिलाकर बधाई दी। आपको बता दें कि  मछरियावां गांव के दलित टोले में आज झंडोत्तोलन 85 वर्षीय झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करेंगे। इसको लेकर मछरियावां गांव में विकास की ब्यार बह चली। गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया। सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफाॅर्मर लग गये।


नोडल आंगनबाड़ी केंद्र बन गये, हर घर में नल-जल पहुंच गया, तालाब और सड़क किनारे पौधारोपण किया गया, एक सौ वृद्धावस्था पेंशन, सौ शौचालय बन गये, एक सौ बिजली के नये कनेक्शन दिये गये व गांव व खेतों में कवर वाले बिजली तार लग गये। इसको ले ग्रामीणों में तो खुशी है। वहीं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कर रहे झपसी मोची के खुशी का ठिकाना नहीं है। वह कहते हैं कि मैं इस गांव में  बैंड पार्टी चलता था। मेरी झपसी बैंड पार्टी पूरे दनियावां व फतुहा प्रखंड में फेमस थी। खेती भी करते थे। उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे बिनोद और अयोध्या हैं। बड़ा बेटा पेंटर, छोटा दर्जी है. छह पोते और छह पोतियां हैं। बड़े सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री ने हमें झंडोत्तोलन के लिए चुना है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने का जायजा लिया।


खुशबू गुप्ता


ध्वजारोहण को लेकर कांग्रेसियों में थप्पड़ बाजी

नीलमणि पाल


इंदौर। गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी नेता आपस में भिड़ गए। यहां एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारे। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दो नेताओं को अलग किया।


गांधी भवन स्थित कार्यालय में रविवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनों से एक-दूसरे पर मुक्के और थप्पड़ बरसा दिए। कांग्रेसियों को विवाद करते देख मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दौड़कर अन्य नेताओं के साथ इन्हें अलग किया। दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद क्यों हुआ था, इस बारे में जानकारी की जा रही है। बताया गया कि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो फिर से स्वागत के लिए कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस बीच मुख्यमंत्री ने यहां ध्वजारोहण किया।


आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में भूकंप के झटके

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज किए गए। इसके कारण लोग भयभीत हो गए। भूकंप के झटके कृष्णा और गुंटूर जिले में रविवार को सुबह 2.37 बजे महसूस किए गए। भूकंप तीन सेकंड तक रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके पेदकूरपाडु,ताडिकोंडा निर्वाचन के साथ नंदिगामा, बेल्लमकोंडा, वेंकटायपालेम, क्रोसुरू, पिडुगुराल्लु, माचावरम, तुल्लुरू, ताडिकोंडा और अन्य इलाकों में दर्ज किया गया। इसके चलते लोग भयभीत होकर मकानों से बाहर आ गये। इसी तरह तेलंगाना के नलगोंडा, खम्मम और सूर्यापेट जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। सूर्यापेट जिले में अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिले के चिलुकुरु, मुनगाला, अनंतगिरी, नडिगुडेम, कोदाडा और अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महूसस किये गये। भूकंप के झटके 45 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के कारण अनेक मकानों में दरारे आई। मकानों में रखा हुआ सामान नीचे गिर गया। कांच के ग्लास और अन्य वस्तू टूट गए।


दुनिया ने देखी भारत की 'सैन्य ताकत'

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर रविवार को राजपथ से दुनिया ने भारत की सैन्य का नमूना देखा। इसके साथ ही सांस्कृति झाकियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जाईख मेसीआस बोल्सोनारो भी आनंद लेते नजर आए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,तीनों सेना प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत की मौजूदगी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परेड का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले तीनों सेनाओं ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया। राजपथ पर भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया। इस टैंक को कैप्टन सन्नी चहर कमांड कर रहे थे। इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक की भी परेड में शामिल किया गया। कैप्टन अभिनव साहू इस टैंक को कमांड कर रहे थे। नेवी ने बोइंग पी 8I लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पट्रोल एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डिस्ट्रायर को पेश किया गया। राजपथ पर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी भी नजर आई। तीनों सेनाओं के बाद राजपथ पर राज्यों की झाकियों का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले छत्तीसगढ़ की झांकी दिखाई दी। झांकियों को लेकर राजपथ पर मौजूद दर्शकों में भारी उत्साह भी देखने को मिला। छत्तीसगढ़, मेघालय,गुजरात, हिमाचल प्रदेश,पंजाब,जम्मू कश्मीर,राजस्थान,ओडिशा,तेलंगाना और गोवा की झाकियां राजपथ पर प्रदर्शित की गईं। सभी झाकियों में उन राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही अलग अलग मंत्रालयों की झांकी ने भी प्रदर्शित की गई। 90 मिनट की परेड में कुल 22 झांकियां देखने को मिलीं। झाकियों के बाद अलग अलग स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राज्यों का लोक नृत्य पेश किया। बच्चों के प्रदर्शन के बाद राजपथ पर सीआरपीएफ की महिला डेयर डेविल्स का दस्ता हैरत अंगेज कारनामे दिखाए। यह पहली बार है जब महिला दस्ते ने इस तरह के करतब को अंजाम दिया। इसके बाद आसमान में वायुसेना के हेलिकॉप्टर और जंगी जहाजों के बेड़े ने भी नजर आए। कार्यक्रम के खत्म होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। दर्शकों ने भी उनका अभिवादन किया और उनकी तस्वीरें भी लीं।


विद्वान-मनीषियों ने दिया श्रेष्ठ संविधान

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी रायपुर में मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रदेश के नाम उद्बोधन दिया। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतवासियों के लिए अपार गौरव का दिन है। जिन मनीषियों और महान नेताओं के कारण भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला, आज उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। भारत को आजादी दिलाने के लिए त्याग और बलिदान करने वाले सभी भारतवासियों, शहीदों और पुरखों को नमन है। राज्यपाल ने कहा कि हमें संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की अपेक्षाओं और कसौटियों पर भी गौर करना होगा। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाए, यदि वे कसौटी पर खरे न उतरे तो संविधान भी गलत सिद्ध हो जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सबसे पिछड़े, सबसे कमजोर और सबसे जरूरतमंद लोगों को पहले राहत देने की शुरुआत की है। सरकार ने गांव-गांव में स्वावलंबन और विकास की अलख जगाकर किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं के लिए कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा, विश्वास और विकास की त्रिवेणी से कानून और व्यवस्था को संवारा है। देश के सर्वांगीण विकास में छत्तीसगढ़ राज्य और यहां की जनता की अमिट भागीदारी दर्ज हो।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-170 (साल-01)
2. सोमवार, जनवरी 27, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:04,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 6+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरे की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


शनिवार, 25 जनवरी 2020

'आदित्यनाथ' को बैनामे करने चाहिए !

मांगो पर कोई भी विचार न किये जाने पर नाराज कर्मचारी देंगे नगरपालिका पर धरना: श्रवण चन्देल


अकांशु उपाध्याय 


गाजियाबाद। अधिकारी और नेताओं का स्तर दिन पर दिन गिरता जा रहा है। जहां राज्य की भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस पर कार्य करने के दावे करती है, वही उसकी नाक के नीचे अप्रत्याशित भ्रष्टाचार का खुला खेल किया जा रहा है।  आखिर दावे करने की जरूरत क्या है? यदि आपको काम करना है तो आप काम कीजिए, दावा करके जनता के साथ धोखा मत कीजिए। भाजपा एवं प्रदेश की सरकार की इस नीति से जनता त्रस्त है यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं रखा गया, परिणाम बेहतर होंगे।


उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के लोनी नगर अध्यक्ष श्रवण चन्देल द्वारा लोनी नगर पालिका के पीड़ित कर्मचारियों की एक बैठक, न्यू विकास नगर वार्ड नं 5 में रखी गई। जिसमे पिछले 10 दिन पूर्व सेकड़ो कर्मचारियों द्वारा चन्देल के नेतृत्व में नगर-पालिका का घेराव किया गया था। जिसमे उपजिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों का गुस्सा शांत कराया गया था व 8 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सम्बोधित करते हुए, जिलाधिकारी व सरकार के नाम दिया गया था। जिसमे कर्मचारियों के विरुद्ध मनमानी व उत्पीड़न को दर्शाया गया था। ज्ञापन लेने के बाद औपचारिकता करते हुए श्रीमान उपजिलाधिकारी ने 8 दिन का समय मांगा की आपसे बात की जाएगी व समस्या का निस्तारण किया जाएगा। किंतु कर्मचारियों में काफी रोष है। क्योंकि समस्या के निस्तारण की बात अलग कोई बात तक संघ के व्यक्तियों से नही की गई। मानो इन मांगों को कोई आधार ही न हो। दिन रात सरकार के सपने को सच करने में लगे कर्मचारियों को अनदेखा करना कोई मामूली बात नही है। श्रवण चन्देल नगर अध्यक्ष व हिन्दू रक्षा दल प्रमुख ने बताया कि अब वो समय नही रहा जहां कर्मचारियों की आवाज को दबाया जाए। नगर पालिका के इस व्यवहार को बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा। यदि इस विषय मे एक हफ्ते के अंदर बात चीत कर समस्या का समाधान नही किया गया तो चन्देल जी द्वारा आंदोलन को बड़ा रूप देने में कोई लापरवाही नही की जाएगी। और जल्द ही एक दिवशीय धरना दिया जाएगा। मुख्य रूप से मांग इस प्रकार है
1- समान काम समान वेतन हो
2- कर्मचारियों को एक परिचय पत्र व साप्ताहिक अवकाश निर्धारित हो
3- कर्मचारियों के काटे गए PF की पूर्णजानकारी यू एन नम्बर की सूची के साथ दी जाए।
4- बिना किसी आधार के आपसी रंजिशन कर्मचारियों को न हटाया जाए।
5- कर्मचारियों से समय समय पर कुछ पैसे की डिमांड की जाती है यदि कोई ऐसी आवश्यकता है तो आधिकारिक सूचना दी जाए। आदि उचित मांगे है जो कर्मचारियों के अधिकार क्षेत्र में है। 
यदि इन मांगों पर जल्द विचार नही किया गया। तो लोनी नगर पालिका के इतिहाश में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी भविष्य योजना आज की बैठक में बनाई गई।


बागियों को भी मंत्री बनाएंगे येदियुरप्पा

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में दौरे के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी। तीन-चार दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार तीन-चार दिनों में किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शिरकत करने के बाद दावोस से यहां आने पर उन्होंने दोहराया कि वह जद (एस)-कांग्रेस के अयोग्य करार दिए गए और उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए विधायकों को मंत्री बनाने का अपना वादा पूरा करेंगे लेकिन, स्पष्ट कर दिया कि हारने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री सहित 18 मंत्री हैं। विस्तार के बाद अधिकतम 34 नए मंत्री हो सकते हैं।


'सीएए का समर्थन' वास्तविक लोकतंत्र

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गणतंत्र-दिवस पर सभी को संविधान की रक्षा की शपथ लेकर सीएए का समर्थन करना ही सच्चा गणतंत्र हैं। विजेन्द्र त्यागी ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी जस्सी में मदर्स लेब पब्लिक स्कूल में गणतंत्र-दिवस का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छोटे-छोटे स्कूली बच्चो द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक नितिन कुमार और स्कूल के स्टाफ द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में बोलते हुये विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में लागू किया गया ओर हम हम इस दिन पूर्ण रूप से गणतंत्र हुए अभी  लोकसभा और राज्य सभा से पारित सीएए को लेकर कुछ लोग झूठ फहलाने का कार्य कर रहे ह जो संविधान के विरुद्घ ह हमारे देश के सविधान की ख़िलापत करना राष्ट्रद्रोह है। ऐसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण आम जनमानस को बरगलाने का कार्य कर रहे है। आज के दिन हम सबको शपथ लेकर ऐसे झूठ से आम जनमानस को सचेत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज सैनी ,गीता चोधरी,मोनिका शर्मा ,जीत सिंह राणा ,जयवीर सिंह समेत स्कूल का स्टाफ ओर अभिभावक ओर क्षेत्रवासी ओर बच्चे उपस्थित रहे।


सहभोज कार्यक्रम में जनमानस की भीड़

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा के रिस्तल ग्राम में गाज़ियाबाद के यशश्वी सांसद और केन्द्रीय सड़क-परिवहन राज्यमंत्री, भारत-सरकार वी के सिंह द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेको भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासीयो के साथ आदरणीय वी के सिंह, भारती सिंह,मरणालनी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल से शिष्टाचार भेंट करते, भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ,जिला उपाध्यक्ष चोधरी चैनपाल सिंह ,पूर्व जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ,पूर्व पार्षद अमरेश चौधरी ,मंडल महामंत्री सुनील बंसल ,उपाध्यक्ष मंटू ठाकुर उपस्थित रहे।


पिटाई करके, 3 बच्चों की मां घर से निकाली

बैकुंठपुर। शराब के नशे में एक युवक अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। शादी के 12 साल गुजरने के बाद 3 बच्चे भी हैं, इसके बाद भी उसका रवैय्या नहीं बदला। बीच-बीच में वह पत्नी को दहेज की बात को लेकर भी प्रताडि़त करता था। 6 महीने पूर्व रात में उसने शराब के नशे में पत्नी की हाथ-मुक्के व लात से पिटाई कर घर से निकाल दिया। पत्नी ने पड़ोसी के घर रात बिताई और दूसरे दिन मायके आ गई। जब मायके वाले उससे समझौते की बात करने लगे तो उसने कहा कि वह उसे नहीं रखेगा और दूसरी शादी करेगा। इसके बाद पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम कसरा निवासी ललिता बाई ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि वह अपने मायके रहती हैं। करीब १२ साल पहले उसकी शादी ग्राम ढोढ़ीबहरा निवासी हरि सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता आ रहा था। हमारे 3 बच्चे है। उसने बताया कि पति आए दिन मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। 15 जून 2019 को पति ने गाली-गलौज कर हाथ मुक्का, लात से मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे पड़ोसी के घर में जाकर रात में रुकी थी और अगले दिन सुबह अपने घर गई थी। लेकिन मेरे पति ने दोबारा गाली देते जान से मारने की धमकी दी और मारने के दौड़ाया था। इसके बाद मैं भाग कर अपने मायके आ गई। दूसरी शादी करने की दी धमकी पीडि़ता ने बताया कि उसके माता-पिता को उसने जब यह बात बताई तो समझौता कराने गए थे। वहां भी फिर से झगड़ा करने लगा और बोला कि तुमको नहीं रखूंगा। मैं दूसरी शादी करूंगा। मामले में मैंने परिवार परामर्श केन्द्र में आवेदन लगाया था। परामर्श केंद्र में मेरे पति को बुलवाए, लेकिन वह नहीं आया। इस पर परामर्श केंद्र से थाना भेजने के बाद अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 498-ए, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


सिद्धू मूसे वाला सवालों पर पत्रकारों से भिड़े

सिद्धू मूसे वाला थाना पहुंचा, सवालों पर पत्रकारों से भिड़े


अमित शर्मा


नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों के चलते विवादों में रहने लग गए हैं| कुछ लोगों को उनके गाने रास आ रहे हैं तो कुछ उन्हें सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं।विवादों के क्रम में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला का एक ताजा विवाद सामने आया है जिसमे वह पत्रकारों से भिड़ बैठे। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला बीते शुक्रवार की शाम को लुधियाना पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।पुलिस स्टेशन की तरफ से सिद्धू मूसे वाला को नोटिस भेजा गया था जिसके बाद वह लुधियाना पुलिस स्टेशन आकर पुलिस के समक्ष पेश हुए।वहीँ, पेशी के बाद जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला थाने से बाहर निकले तो कुछ पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनसे पेशी को लेकर सवाल करने लगे।जहाँ पत्रकारों के सवाल से सिद्धू मूसे वाला भड़क गए और पत्रकारों से उलझने लग गए। सिद्धू मूस वाला को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस? बता दें कि, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में बंदूकों का ज्यादा प्रयोग करते हैं|पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के हर गाने में बंदूक जरुरु देखने को मिलती है।जिसके चलते माना जा रहा है कि, सिद्धू मूसे वाला गानों के जरिये हथियारों के कल्चर को प्रमोट करने में लगे हैं।सिद्धू मूसे वाला पर इन्ही आरोपों के चलते उन्हें लुधियाना पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया था और पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि, एक स्थानीय निवासी ने सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।उनकी शिकायत थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला अपने गानों में हथियारों को प्रमोट कर रहे हैं|शिकायतकर्ता ने ये मांग की थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का है ये सख्त निर्देश पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का निर्देश है कि पंजाबी गीतों के माध्यम से पंजाबी गायक किसी भी तरह से शराब और गन कल्चर को प्रमोट ना करें । 22 जुलाई 2019 को हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी कर कहा था कि कोई भी गायक अपने गानों में गन कल्चर और शराब को ग्लोरिफाई नहीं कर सकता।


हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई


अमित शर्मा


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मोदी ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे।” उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण भारत का 18वां पूर्ण राज्य बना था।


यूपी दिवस पर विकास-भवन में कार्यक्रम

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर, पिलखुआ रिंकू सैनी रिपोर्टर     


यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टालों के माध्यम से दी गयी योजनाओं की जानकारी


हापुड़। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया गया स्वीकृति पत्र 24 जनवरी, यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हापुड़ विजय पाल आढती, मा0 विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आये हुये जनता को वीडियो एल ई डी वैन के माध्यम से दिखाया गया व मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन को जनता द्वारा सुना गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक हापुड़ व माननीय विधायक गढ़ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, आशा संगिनी, ऐनम, को सम्मानित किया गया व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, श्रम विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरडी जवानों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्य विभाग द्वार कुम्हार योजना के तहत मशीन का वितरण, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्वतः शौचालय निर्माण करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र, प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि मा0 विधायक गढ़ ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है, जिसका परिणाम धरातल पर दिखायी पड़ रहा है। गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बेघर लोगों को आवास योजना के माध्यम से आवास दिया जा रहा है। युवाओं को स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। युवाओं को विभिन्न रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीबों के लिए अच्छे से अच्छे अस्पताल में निःशुल्क इलाज का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार गरीबों व युवाओं के लिए समर्पित है। मा0 विधायक हापुड़ ने कहा कि जनपद के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिससे कि पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलता दिख रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश यही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुॅचे, उन्होंने मुख्य अतिथि को आस्वासन दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य किसान भाई/आम जनमानस मौजूद रहे।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...