रविवार, 26 जनवरी 2020

नीतीश ने आवास पर फहराया तिरंगा

पटना। देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सीएम आवास में बड़ी संख्या में स्कूल बच्चे भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने बच्चों को जलेबी खिलाकर बधाई दी। आपको बता दें कि  मछरियावां गांव के दलित टोले में आज झंडोत्तोलन 85 वर्षीय झपसी मोची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करेंगे। इसको लेकर मछरियावां गांव में विकास की ब्यार बह चली। गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया। सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफाॅर्मर लग गये।


नोडल आंगनबाड़ी केंद्र बन गये, हर घर में नल-जल पहुंच गया, तालाब और सड़क किनारे पौधारोपण किया गया, एक सौ वृद्धावस्था पेंशन, सौ शौचालय बन गये, एक सौ बिजली के नये कनेक्शन दिये गये व गांव व खेतों में कवर वाले बिजली तार लग गये। इसको ले ग्रामीणों में तो खुशी है। वहीं 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कर रहे झपसी मोची के खुशी का ठिकाना नहीं है। वह कहते हैं कि मैं इस गांव में  बैंड पार्टी चलता था। मेरी झपसी बैंड पार्टी पूरे दनियावां व फतुहा प्रखंड में फेमस थी। खेती भी करते थे। उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे बिनोद और अयोध्या हैं। बड़ा बेटा पेंटर, छोटा दर्जी है. छह पोते और छह पोतियां हैं। बड़े सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री ने हमें झंडोत्तोलन के लिए चुना है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने का जायजा लिया।


खुशबू गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...