गुरुवार, 23 जनवरी 2020

चांदी पर ₹232 गिरने से व्यापार धड़ाम

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी 232 रुपये फिसलकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी 232 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 46,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 4,057 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलिवरी वाली चांदी 120 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 46,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 32 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.55 प्रतिशत गिरकर 17.73 डॉलर प्रति औंस रही।


आग काबू करने में विमान हुआ 'दुर्घटना ग्रस्त'

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के दक्षिण-पश्चिम में जंगलों में लगी आग को काबू करने के अभियान में जुटा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार चालक दल के तीन अमेरिकी कर्मियों की मौत हो गई।’न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विसÓ के आयुक्त शेन फीट्जसीमोन्स ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार देर रात डेढ़ बजे अधिकारियों का कनाडा के सी -130 हरक्यूलिस विमान से सम्पर्क टूट गया था, जो स्नोई मोनारो क्षेत्र में तैनात था। फीट्जसीमोन्स ने बताया कि विमान में सवार तीनों चालक दल के सदस्य मारे गए, वे सभी अमेरिकी नागरिक थे। उन्होंने कहा, ”कई दशकों तक अग्निशमन और अग्नि प्रबंधन में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले इन तीन सदस्यों के शोकसंतप्त परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं।ÓÓ इसके साथ ही सितम्बर से लगी इस आग के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 32 हो गई है। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फीट्जसीमोन्स ने पहले कहा था कि तेज हवाएं चलने के कारण बड़े टैंकर वाले विमानों को उडऩे में ”बेहद परेशानीÓÓ आ रही है। फीट्जसीमोन्स ने बताया कि कनाडाई कम्पनी ‘कूलसन एविएशनÓ ने जांच लंबित होने तक न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया शहर में बड़े टैंकर वाले अपने विमानों की सेवाएं रोक दी हैं।


दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘कूलसन एविएशनÓ कम्पनी का ही था। इस बीच, राजधानी कैनबरा के पास जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के काम में जुटे विमानों को रास्ता देने के लिए गुरुवार को शहर के हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में गुरुवार को तेज हवाओं और बढ़ते तापमान के कारण आग की लपटें एक बार फिर बढ़ गईं, जबकि पिछले कुछ दिनों से यहां राहत के साथ स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी। कैनबरा हवाईअड्डे की प्रवक्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी से आने और जाने वाली उड़ानें करीब आधी रात (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजे) को निलंबित कर दी गईं ताकि ” अभियान (आग पर काबू पाने के) में जुटे विमानों को रास्ता दिया जा सके।ÓÓ उन्होंने बताया कि सेवाएं कब तक निलंबित रहेंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।


लोहरदगाः जुलूस पर पथराव, लगाया कर्फ्यू

लोहरदगा। सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसकी घोषणा एसडीओ ने की। झारखंड में सीएए समर्थकों की जुलूस पर पथराव करने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले गिरिडीह में भी समर्थन में न‍िकाले गए जुलूस पर पथराव किये गये थे।जानकारी हो कि 23 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हिन्दू संगठनों ने जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया गया। इस घटना में पुलिस के कई गा‍ड़ि‍यां क्षतिग्रस्त हो गई। उपद्रवियों ने आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। ईंट-पत्थर, टूटी हुई कुर्सियों तक फेंके गये। पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक को भी निशाना बनाया।


यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थियों ने किया, हंगामा

पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। केवल अंग्रेजी में प्रश्नपत्र दिए जाने पर छात्र भड़क उठे। छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया और वहीं हंगामा मचाने लगे। अभ्यर्थियों का विरोध देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने में भी खुद की भलाई समझी। दरअसल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन के लिए टेस्ट का आयोजन किया गया था। टेस्ट में केवल अंग्रेजी में ही क्वेश्चन पेपर दिया गया था। जिसे देखकर परीक्षार्थी भड़क गए। छात्रों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते पूरा कैंपस छात्रों से पट गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों को बीच नोकझोंक भी हुई। अंतत: यूनिवर्सिटी ने छात्रों के उग्र विरोध को देखते हुए अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित कर दी।


50 लाख की रंगदारी, 50 राउंड फायरिंग

मंगेर। इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए जमीन पर कब्जा को लेकर ताबड़तोड़ 50 राउंड फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया हैं। घटना कासिम बाजार थाना इलाके के संदलपुर की बताई जा रही है, जहां जमीन पर कब्जा करने  को लेकर अपराधियों ने हमला बोल दिया और चारों तरफ से घेर कर 50 राउंड से अधिक फायरिंग की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी मनु महाराज, एसपी लिपि सिंह, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


महिला के पेट से निकाला, 5 किलो का 'ट्यूमर'

सरायपाली। भारती हास्पिटल सरायपाली में एक 32 वर्षीय महिला सुरूति चौहान ग्राम केशरपुर का ऑपरेशन करके 5 किलो ओरिवन ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया, होस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर उक्त महिला आई थी, महिला के पास जांच के लिए भी पैसे नही थे तथा महिला कई जगह से इलाज कराने के बाद भी दर्द से निजात नही पा रही थी,
जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसका निशुल्क जांच कराया जहां भारती हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर वशिष्ठ ने सोनोग्राफी कर बताया उसके पेट मे बड़े आकार 15×12 सेंटीमीटर आकार का ट्यूमर है, जिसके डॉ.वशिष्ट ने मरीज का सिटी स्कैन किया जिसके रिपोर्ट में महिला मरीज को ओवरियन ट्यूमर होने की पुष्टि हुई, जो आगे जा के कैंसर का रूप धारण कर सकता था ।


हिंदी भवन में आयोजित होगा 'भव्य कार्यक्रम'

गाजियाबाद। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई महत्वपूर्ण बैठक संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद में हिंदी भवन लोहिया नगर में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं जो नए मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं उन्हें पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिन बीएलओ के द्वारा अच्छा कार्य किया क्या गया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...