गुरुवार, 23 जनवरी 2020

महिला के पेट से निकाला, 5 किलो का 'ट्यूमर'

सरायपाली। भारती हास्पिटल सरायपाली में एक 32 वर्षीय महिला सुरूति चौहान ग्राम केशरपुर का ऑपरेशन करके 5 किलो ओरिवन ट्यूमर सफलता पूर्वक निकाला गया, होस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार पेट दर्द की शिकायत लेकर उक्त महिला आई थी, महिला के पास जांच के लिए भी पैसे नही थे तथा महिला कई जगह से इलाज कराने के बाद भी दर्द से निजात नही पा रही थी,
जिसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसका निशुल्क जांच कराया जहां भारती हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर वशिष्ठ ने सोनोग्राफी कर बताया उसके पेट मे बड़े आकार 15×12 सेंटीमीटर आकार का ट्यूमर है, जिसके डॉ.वशिष्ट ने मरीज का सिटी स्कैन किया जिसके रिपोर्ट में महिला मरीज को ओवरियन ट्यूमर होने की पुष्टि हुई, जो आगे जा के कैंसर का रूप धारण कर सकता था ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...