गुरुवार, 23 जनवरी 2020

हिंदी भवन में आयोजित होगा 'भव्य कार्यक्रम'

गाजियाबाद। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई महत्वपूर्ण बैठक संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम जनपद में हिंदी भवन लोहिया नगर में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग की मंशा के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं जो नए मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं उन्हें पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिन बीएलओ के द्वारा अच्छा कार्य किया क्या गया है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस अवसर पर आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपनी अपनी संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...