शनिवार, 18 जनवरी 2020

80 फीट के गहरें कुएँ में गिरी 3 गाय

भिण्ड। लहार तहसील के ग्राम चौरई में शनिवार सुबह 80 फीट गहरे कुआ में एक साथ तीन गाय चली जाने से गांव में हडकंप मच गया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व रेस्क्यू टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर कुंआ में उतरकर 2 सांप व 3 गायों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे देखने के लिए आसपास गांव की भीड़ उमडऩे लगी। अचानक हुए हादसे गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सवाल इस बात का खड़ा हो गया कि आखिर सरपंच सचिव की लापरवाही से इतने गहरे कुंआ को क्यों नहीं पाटा जा रहा है या फिर यह कहा जाये किसी बड़ी अनहोनी घटित होने के इंजाम में बैठे हुए हैं। शनिवार को हुए हादसे से गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्यास्त हुआ। मौके पर पुलिस जवानों के साथ बड़ी संख्या में सैनिक जवान पहुंचे। रेस्क्यू कर कुआ में धसे टीम को गायों को कुए से निकालते वक्त अचानक पानी के अंदर से 2 सांप दिखाई दिये जिस कारण टीम को अत्यधिक कठिनाई का सामना करते हुए टीम प्रभारी प्लाटून कमांडर पूजा परिहार के नेतृत्व में 3 गाय तथा 2 सांप का रेस्क्यू कर बड़ी सूझ बूझ तथा अत्यंत मेहनत एवं लगन से  सकुशल बाहर निकाला गया।


दबे-कुचले लोगों का शोषण बर्दाश्त नहीं

दबे,कुचले व असहाय लोगों का शोषण हम बर्दाश्त नहीं करेंगे: प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप


वाराणसी। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश कार्यालय गणेशपुर पहाड़ी पर डॉक्टर दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती मीना कुमार (एन.आर.आई)अमेरिका व प्रदेश अध्यक्ष/विशिष्ट अतिथि शीतांशु पांडेय रहे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया उसके उपरांत सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया जिसमें प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,अजय श्रीवास्तव,प्रदेश सचिव शिल्पा सिंह,मधुबाला शर्मा शामिल रही।वही प्रदेश अध्यक्ष/ विशिष्ट अतिथि शीतांशु पांडेय द्वारा श्रीमती मीना कुमारी को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शीतांशु पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य व पदाधिकारी समाज के दबे कुचले व शोषित दलित व असहाय लोगों की आवश्यकतानुसार समय-समय पर सहयोग करने का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य  प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सिंह,प्रदेश अध्यक्ष शीतांशु पांडेय सहित दर्जनों सदस्यगण शामिल रहे।


किसी को भी डिटेन कर सकते हैं 'कमिश्नर'

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत दिल्ली पुलिस आयुक्त को किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने का अधिकार प्रदान किया है। सूत्रों ने बताया कि रासुका कानून ऐसे व्यक्ति को एहतियातन महीनों तक हिरासत में रखने का अधिकार देता है, जिससे प्रशासन को राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा महसूस हो। अधिसूचना के मुताबिक उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा तीन की उपधारा (3) का इस्तेमाल करते हुए 19 जनवरी से 18 अप्रैल तक दिल्ली पुलिस आयुक्त को किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने का अधिकार दिया। यह अधिसूचना राज्यपाल की मंजूरी के बाद 10 जनवरी को जारी की गई थी।


शावकों के साथ 'बाघ को देख' फैली सनसनी

हल्द्वानी। कोटाबाग के भाटलानी में शनिवार की सुबह बाघ के तीन शावकों के दिखने से इलाके में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालाए टीम शावकों पर नजर रखे हुए है। कोटाबाग के राहुल पंत ने बताया कि शनिवार की सुबह भाटलानी में जेसीबी मशीन काम कर रही थी कि तभी वहा मौजूद लोगों को बाघ के तीन शावक दिखाई दिए।यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी और मौके पर लोगों का मजमा लग गयाए सूचना पर रामनगर वन प्रभाग की टीम पहुंची और भीड़ हटाकर निगरानी शुरू कर दी। शावकों के दिखने से वहां बाघिन के होने का अनुमान लगाया जा रहा हैए इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम रात में शावकों पर नजर रख कर बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि बाघिन नहीं आती है तो विभाग अग्रिम निर्णय लेगा एहतियात लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।


'डीजीपी पद' के लिए दर्जनों की दौड़

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह उत्तर प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की दौड़ में शामिल होने वाले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश (ओपी) सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत होंगे। यह तय हो गया है कि उनको सेवा विस्तार नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश से आधा दर्जन से अधिक नाम डीजीपी की दौड़ में शामिल हैं। इनकी सूची केंद्र के पास भेजी गई है। करीब दो वर्ष से पुलिस विभाग के मुखिया के पद पर तैनात प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी को लेकर गृह विभाग से कवायद शुरू हो गई है। शासन ने सात नाम केंद्र पैनल के पास भेजा है। वरिष्ठता में शीर्ष पर डीजी विजिलेंस एचसी अवस्थी हैं। इनके साथ ही डीजी जेल आनंद कुमार तथा कई दावेदारों भी ताल ठोंक रहे हैं। डीजीपी की रेस में सबसे आगे 1985 बैच के आईपीएस हितेश चंद्र अवस्थी का नाम चल रहा है। हितेश चंद्र अवस्थी वर्तमान में सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक पद पर कार्यरत हैं और वह जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। वह करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में भी तैनात रहे हैं। इनके साथ ही अरुण कुमार भी दौड़ में हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण कुमार भी जून 2021 में सेवानिवृत्त होंगे। यूपी एसटीएफ के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले अरुण कुमार समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं।


नेतृत्व ने एक विशेष बैठक का किया आयोजन

गाजियाबाद। संगम विहार मण्डल में मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनूप बैसला जी उपस्थित रहे । बैठक का आयोजन मण्डल उपाध्यक्ष सन्तोष तोमर ने किया । बैठक की सुरुआत उपस्थित लोगो के सामूहिक वन्दे मातरम के गीत के साथ हुई । मुख्य अतिथि अनूप बैसला ने बताया 22 जनवरी को मेरठ शताब्दी नगर में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून CAA 2019 के समर्थन में ऐतिहासिक महारैली को भारत सरकारके रक्षा मंत्री व पूर्व भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसका समय प्रातः 10 बजे रखा गया है 22 जनवरी को अपने अपने मंडल, सेक्टर वार्ड, बूथ, महोल्लो द्वारा सभी CAA समर्थक आदरणीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की रैली को समर्थन देंगे और उसको ऐतिहासिक बनाएंगे । मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल ने मुख्य अतिथि अनूप बैसला जी को आश्वस्त कराते हुए कहा कि पूरे लोनी विधानसभा में संगम विहार मण्डल से सबसे अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहूँचकर CAA की रैली को समर्थन देंगे । इस अवसर पर विशेष बैठक में महामन्त्री देवेंद्र भंडारी, कमल प्रकाश, मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता राजवीर प्रजापति, मण्डल मंत्री धर्मवीर सैन, संजय उपाध्याय, संजय गहलोत, राजीव शर्मा, मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, सेक्टर संयोजक अजय पंवार, मोहित शर्मा, सतीश वर्मा, मुकेश रावत, भाजपा नेता वरुण नागर, शिवकुमार, राकेश, सेक्टर सहसंयोजक अरविन्द गुप्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन विदेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन विदेशियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 55 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं। जब्त विदेशी मुद्रा की कीमत भारतीय मुद्रा में 39 लाख रुपये है।सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम फन क्विंग्लियांग, गुआन जियानहांग और हे वैंग हैं तीनों ही चीन के नागरिक हैं। सीआईएसएफ की टीम ने तीनों से जब बरामद मुद्रा के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। प्राथमिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने तीनों को कस्टम विभाग की टीम के हवाले कर दिया है।


चुनाव के लिए कांग्रेस-राजद में समझौता

नई दिल्ली। कांग्रेस और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दिल्ली विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेंगी। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत राजद को चार सीटें दी गई हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी समझौते के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि दोनों दलों ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। इस मौके पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी और पार्टी महासचिव पी सी चाको भी मौजूद थे। राजद अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी अथवा कांग्रेस के? इस सवाल पर सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अभी इसका फैसला नहीं हुआ है कि राजद कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि बिहार में राजद के महागठबंधन का कांग्रेस हिस्सा है। हाल ही में झारंखड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव आठ फरवरी को होना है।


केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आदर्श शास्त्री कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 से 20 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की मौजूदगी में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोटी रकम लेकर दिल्ली विधानसभा का टिकट बेच रहे हैं। आप ने इस बार द्वारका से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। विनय हाल ही में आप में शामिल हुए थे। आदर्श शास्त्री ने केजरीवाल पर ‘तानाशाह’ और आप विधायकों को ‘टुच्चा’ बोलने का आरोप भी लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री का लोकतांत्रिक मूल्यों में कतई विश्वास नहीं है। उन्होंने टिकट बेचने का कारोबार खोल रखा है। आप विधायक ने कहा,“पिछले विधानसभा चुनाव में जिसे मैंने 70 हजार वोटों से हराया, उसके पुत्र को 10 करोड़ रुपए में टिकट बेच दिया गया।”  यह पूछे जाने पर कि टिकट नहीं मिलने पर यह आरोप लगाया जा रहा है तो आदर्श शास्त्री ने कहा, “मैं टिकट नहीं मिलने पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, पार्टी मेरे स्थान पर किसी आप कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाती तो कोई दु:ख नहीं हाेता, किंतु टिकट बेचने से मैं बुरी तरह आहत हूं।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जनता की भलाई से कोई लेना देना नहीं है, वह केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। मुख्यमंत्री ने नागिरकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनसीआर) पर एक भी शब्द नहीं कहा और चुप्पी साधे रखी। वह जामिया और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई घटना पर भी मौन साधे रहे। गौरतलब है कि बदरपुर से विधायक एन डी शर्मा ने भी मुख्यमंत्री पर करोड़ो रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्हे इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और बदरपुर से इस बार कांग्रेस से हाल ही में आप में शामिल हुए राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है।


फेसबुक पर दोस्ती, प्यार, फिर रेप

फेसबुक पर दोस्ती, बढ़ीं नजदीकियां और फिर हुआ रेप
चंडीगढ़- युवक ने शादी का झांसा देकर यवती के साथ किया रेप


चंडीगढ़। चंडीगढ़ शहर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां, एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक युवक ने रेप किया है। पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 26 थाना पुलिस को दी है,जहां पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 376 के तहत केस दर्ज कर उसे मॉडल जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को क्या बताया: पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि, वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है।यहां आपको बतादें कि, युवती ने अपनी पहचान छुपाई है।पीड़ित युवती ने बताया कि वह मूलरूप से तो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है लेकिन वह पिछले कुछ सालों से चंडीगढ़ में जॉब के सिलसिले में रह रही है। इसी बीच उसकी दोस्ती पठानकोट के रहने वाले आकाश मनसोत्रा से फेसबुक पर हुई थी। आकाश मनसोत्रा भी चंडीगढ़ में एक प्राइवेट जॉब करता था, चूंकि अब आकाश मनसोत्रा चंडीगढ़ में रहता था इसलिए दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो गया। मेल-मिलाप इतना ज्यादा हुआ कि इस दौरान हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गईं। आकाश शादी करने की बात करने लगा।आकाश जब शादी करने की बात करने लगा तो वह उस पर अधिक से अधिक से अधिक भरोसा करने लग गई। जिसका आरोपी आकाश ने फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद जब वह आरोपी आकाश से शादी करने की बात कहने लगी तो वह मुकरने लगा और उसने उससे शादी नहीं की।


कंधों पर उठाकर जवान ने बचाई जान

कंधों पर उठा सिस्सू रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल तक पहुंचाया पुलिस का बीमार जवान 
खराब मौसम के कारण प्राइवेट चॉपर को सिस्सू हेलीपैड करना पड़ा था लैंड 


मनाली। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में पुलिस का एक जवान 4 दिन से पेट दर्द से तड़प रहा था केलोंग अस्पताल प्रबंधन ने इस जवान को 3 दिन पहले ही कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था लेकिन लगातार खराब मौसम रहने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई लिहाजा पुलिस ने अपने स्तर पर बीमार जवान को लिफ्ट करने के लिए प्राइवेट चॉपर   का इंतजाम किया लेकिन मरीज की बदकिस्मती कहें कि केलोंग से मरीज को एअरलिफ्ट कर मनाली के लिए निकला चॉपर   बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा से वापस लौट कर सिस्सू हेलीपैड में उतारना पड़ा ।एसएचओ केलांग  ठाकुर दास ने कहा कि 32 साल का पुलिस जवान धनीराम पेट दर्द के कारण 13 जनवरी से केलांग अस्पताल में  दाखिल था ।  आज पुलिस के जवानों ने सिस्सू  रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल टनल तक इस मरीज को बर्फबारी के बीच में कंधों पर उठाकर लाए व टनल के द्वारा मरीज़  को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया।


राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग लाइसेंस के लिए आवेदन

राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग लाईसेंस के लिए आवेदन 15 मार्च तक


कुल्लू। कुल्लू जिला में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग करवा रहे आपरेटरों के लाईसेंसों के नवीनीकरण तथा नए आपरेटरों के पंजीकरण की प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण की जाएगी। इन लाईसेंसों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 मार्च तक कुल्लू स्थित जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।
 जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने बताया कि तकनीकी समिति के निरीक्षण के बाद ही रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लाईसेंस जारी किए जाते हैं। पुराने लाईसेंसों के नवीनीकरण के लिए भी तकनीकी समिति सभी उपकरणों एवं दस्तावेजों का निरीक्षण करती है। इस वर्ष यह प्रक्रिया अप्रैल में पूर्ण की जाएगी। इसलिए नए आपरेटर 15 मार्च तक सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902-226221 पर संपर्क किया जा सकता है।


सड़क हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर

सुंदरनगर। एचआरटीसी बस और कार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत, 2 गंभीर घायल


सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 किरतपुर मनाली पर शुक्रवार दोपहर बाद सलापड पेट्रोल पंप के पास एचआरटीसी बस और आल्टो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला और घायल सुंदरनगर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से बिलासपुर की ओर आ रही एचआरटीसी की बस और विपरीत दिशा से आ रही कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ नाली में जाकर रुकी और बस भी दुर्घटनास्थल से 50 से 100 मीटर आगे जाकर रुकी । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार हेतु सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर डेड हॉउस भेजा है।


विशेष-प्रचार के अंतर्गत की नुक्कड़-सभा

हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से हल्लाण 2 और कटराइं में सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक 


कुल्लू। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क विभाग  के माध्यम से हल्लाण 2 और कटराइं में  सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत करवाए जा रहे नुक्कड़ नाटक  द्वारा लोगों को जन कल्याण योजनाओं बारे जानकारी दी गई जिसमें सूचना एवं जन संपर्क द्वारा अनुमोदित अनुशिका कला मंच के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए गुड़िया हेल्पलाइन शक्ति बटन एप्प आयुष्मान भारत हिम केयर सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहारा योजना हिमाचल गृहणी सुविधा योजना अटल आशीर्वाद योजना कन्यादान योजना आवास योजना आदि और  बताया नशा जहर के समान है। मंच  के लीडर सुनील कुमार शर्मा ने कहा नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जिस से ना केवल शरीर को नुक्सान होता है। बल्कि धन की भी हानि होती है। समाज में हमारी कद्र नहीं होती नशे में हम कई तरह के अपराध कर बैठतें है। परिवार का पतन होता है उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए सरकार और पुलिस का सहयोग करें कोई भी नशे की तस्करी होते देखें तो होशियार सिंह हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दें आप का पता गुप्त रखा जायेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कला मंच के कलाकारों वीना डिंपल वरुण दीपक जीवन रमेश आर्यन रमेश कुमार आदि ने खूब नाटिया सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया ग्राम पंचाय त हाल्लान में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कुसुम  और ग्राम पंचायत कट राइं में प्रधान गुलाबी देवी मौजूद रहे।


विद्यालय में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल चौधरी सभासद ,श्री बबलू उत्तर-प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री रामकृष्ण सहगल पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक,  श्री दीपक चौधरी, श्री गजेंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों ,अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अनिल चौधरी  एवं श्री रामकृष्ण ने फीता काटकर विज्ञान-प्रदर्शनी के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस प्रदर्शनी में कुल 54 मॉडल्स बनाए गए थे, जिसमें वायु प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्मार्ट सिटी ,फ्यूचर स्मार्ट सिटी , ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, डिफेंस से जुड़े कई मॉडल्स , ए सी ,एटीएम मशीन इत्यादि से संबंधित मॉडल बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल्स का निर्माण विज्ञान शिक्षक गुलशन झा एवं शाहरुख खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन ईश्वर ने विज्ञान प्रदर्शनी में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों से उनके मॉडल्स पर आधारित कई प्रश्न किए जिसका उत्तर वैज्ञानिक तरीके से बच्चों ने दिया। बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक अर्चना त्यागी ,नीतू सिंह ,अदिति ठाकुर ,भारती अवस्थी ,मोनिका, राघव मिश्रा ,भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दीपक जी कहा कि बच्चों के मानसिक, वैज्ञानिक विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।


भाजपा को यूपी से उखाड़ने की ली सौगंध

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए CM योगी के 'हनुमान', UP से BJP को उखाड़ने की ली सौगंध


लखनऊ। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रमुख सुनील सिंह अब समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हो गए हैं। कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान राम और खुद को उनका हनुमान बता चर्चा में आने वाले सुनील सिंह शनिवार को 'समाजवादी' होने के बाद उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उखाड़ने की सौगंध लेते दिखे। शनिवार को लखनऊ में हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यक्रम में सुनील सिंह ने बीजेपी पर प्रदेश के छात्रों, किसानों और महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'राइट-हैंड' माना जाता था। वो वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले उनके चहेते सिपहसालारों में से एक थे। लेकिन हफ्तेभर पहले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में हुई मुलाकात से उनका 'मन' बदल गया और शनिवार को वो अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। 'खुदमुख्तार' हुए तो लगी रासुका हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुनील सिंह के ऊपर योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही रासुका (NSA) भी लगी। सुनील सिंह ने जब खुद को हिंदू युवा वाहिनी का प्रमुख घोषित कर दिया था, उसके बाद उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तब उन्होंने एक अलग संगठन हिंदू युवा वाहिनी (भारत) बना लिया। शनिवार को एसपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के ऊपर उन्होंने प्रदेशवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया। सुनील सिंह ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा, 'बीजेपी ने राज्य के लोगों- चाहे वो किसान हो या नौजवान, सभी को धोखा दिया है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं और आम लोगों ने अखिलेश यादव जैसे सक्षम और युवा नेता में अपना भरोसा जताया है, जो उन्हें बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिला सकता है। इसलिए मैं और मेरे संगठन के तमाम साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। 'Bk वर्ष 2022 में बनेगी समाजवादी सरकार एसपी नेता सुनील सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, 'अब यह साफ हो चुका है, कि प्रदेश के लोगों का बीजेपी के कुशासन की नीतियों से भरोसा उठ चुका है. आज यूपी में बेरोजगारी चरम पर है। और उद्योग-धंधा चौपट होने की कगार पर है। झूठे वादे करने वाली इस सरकार पर अब लोग भरोसा नहीं करेंगे। इसलिए यह तय है कि 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में हम लोग बीजेपी को पूरी तरह से नष्ट करने की रणनीति के साथ उतरेंगे। Bk बता दें कि रासुका लगने के बाद वर्ष 2019 में सुनील सिंह को रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल किया था। लेकिन नामांकन खारिज होने के कारण वो चुनाव नहीं लड़ सके थे।


बृजेश केसरवानी


रोम रैंकिंग, कुश्ती सीरीज में जीता 'स्वर्ण'

नई दिल्ली। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वालवरडे मेलेमड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। इसी के साथ विनेश ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है। विनेश सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में अब तक दो रजत जीत चुके हैं। सुनील कुमार और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने यह पदक जीते हैं। विनेश ने पहले दौर में यूक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 और क्वार्टर फाइनल में चीन की लैनुआन लुओ को 15-5 से पराजित किया। बेरेजा के खिलाफ विनेश ने ‘डबल लेग’ आक्रमण से जीत हासिल की। वहीं लुओ पर जीत काफी मुश्किल रही। लुओ मजबूत प्रतिद्वंद्वी थीं जो पहले पीरियड के बाद 5-2 से बढ़त बनाए थीं लेकिन विनेश ने कुछ चतुर प्रयासों से दूसरे पीरियड में अंक जुटाए। दो बार उन्होंने लुओ को पैर से गिराया।


'स्कूल के बच्चों' को, बाटें गर्म स्वेटर

पांवटा साहिब। इंटरनेशनल सिलेंडर लिमिटेड उद्योग के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह के सहयोग से  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में  बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर ,जूते , जुराबे  वितरित किए । गोरतलब है कि नरेंद्र पाल सिंह सामाजिक कार्यो में हमेशा अपना योगदान देते रहते है  | उद्योग की तरफ से एच आर के  इंद्रपाल  मौजूद थे वह उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा इस मौके पर मौजूद रहे। उद्योग विभाग के मेंबर सेक्टरी सुभाष चौधरी लेबर इंस्पेक्टर सोहनलाल जलोटा ने  सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया |इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूराम चौधरी अध्यापक  विजेंद्र सिंह ठाकुर कविता चौधरी ,सरिता चौधरी ,सतनाम कौर  ,दीपिका व मोनिका आदि मौजूद थे।


सीएम-केंद्रीय मंत्री निशंक ने की ताजपोशी

अमित शर्मा


शिमला। डॉ राजीव बिंदल हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर पर्यवेक्षक के रूप में शिमला में मौजूद रहे। डॉ बिंदल के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा पीटरहॉफ में की गई।इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर व उनके कैबिनेट सहयोगी,विधायक ,पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी मंगल पांडेय व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इससे पहले बीते कल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल दो नामांकन सेट भरे गए जो कि डॉ राजीव बिंदल के ही थे । पहले नामांकन सेट को सीएम जयराम ठाकुर एवं सभी मंत्रियों ने प्रस्तावित किया और दूसरे नामांकन सेट को शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों ने एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया था।


'इंडिया पोस्ट बैंक' ने अनूठी पहल की आरंभ

रायबरेली। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं, जहाँ पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाईन में लगने की बजाय अब आप घर बैठे अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सेवा" के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह जानकारी रायबरेली के दौरे पर आए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। "आपका बैंक आपके द्वार" के तहत कार्य करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने जनमानस में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में इसके 19 लाखसे अधिक खाते खुले हैं, वहीं रायबरेली में करीब 51 हजार खाते खुले हैं। इसमें खाता खुलवाना भी बेहद आसान है। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आरम्भ "आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर के काउंटर्स या डाकिया के माध्यम से निकाल सकता है। अक्टूबर में आरम्भ होने के बाद, उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हजार लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसमें एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये निकाले जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इस सुविधा के आने से घर-घर तक डाक पहुँचाने वाला डाकिया अब चलता फिरता एटीएम हो गया है। रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि रायबरेली में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लगभग 51 हजार खाते खुले हैं। लगभग 2100 लोगों ने घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से राशि आहरित की है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से निक्षय भारत योजना के अंतर्गत टी.बी के मरीज़, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग पेंशन योजना, वृद्धावस्था योजना, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं। डाक अधीक्षक ने बताया कि इन लाभार्थियों को जिनको पहले बैंक में देर तक लाइन लगाकर लेनदेन करना पड़ता था अब उनके आधार के माध्यम से खाता खोलने के साथ जमा निकासी की सुविधा भी डाकिये द्वारा उनके घर पर प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सरकारी योजनाओं के खाते भी रायबरेली में बड़ी संख्या में खोले जा रहे हैं। आईपीपीबी न सिर्फ अपने खातों से बल्कि अन्य बैंको के आधार लिंक्ड खातों से भी ग्राहकों को धनराशि आहरित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।


बिंदकी ने किया ऐतिहासिक तालाब का निरीक्षण

जहानाबाद। ऐतिहासिक तालाब की खुदाई एवं क्षतिग्रस्त करने की शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी बिंदकी ने मौके पर पहुंचकर तालाब का किया मौका मुआयना । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड देवमई के ग्राम पंचायत जाफर पुर सिठर्रा के अंतर्गत आने वाला लाल बिहारा ऐतिहासिक तालाब पड़ता है जिसके सिल्ट की सफाई पिछले वर्ष सन 2019 में जुलाई अगस्त के महीने में सिल्ट की सफाई मनरेगा के तहत 57 सेंटीमीटर की गहराई तक कराया गया था जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने बिंदकी उप जिलाधिकारी पहलाद सिंह के यहां किया था कि ऐतिहासिक तालाब मैं खनन हो रहा है और मानक से ज्यादा मिट्टी निकाली गई है तब उप जिलाधिकारी बिंदकी ने 1 दिन पहले राजस्व विभाग की टीम को भेजा था जांच करने के लिए और आज खुद मौके पर पहुंचकर ऐतिहासिक तालाब का मौका मुआयना किया तथा वहीं पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी किया गांव वालों ने भी बताया कि पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य हुआ था जो ग्राम प्रधान के द्वारा कराया गया था इस संबंध में जाफर पुर सिठर्रा के पूर्व प्रधान सुरेश चंद उत्तम से हमारे पत्रकार गणों ने पूछा तो पूर्व प्रधान ने बताया कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं तथा ना ही हमने कोई अपना प्लाट के पूराई करवाई है और ना ही मिट्टी का खनन करवाया है मेरे ऊपर जो भी आरोप है वह निराधार एवं राजनैतिक द्वेष के कारण लगाए जा रहे हैं इस विषय में ग्राम प्रधान राजकली गिहार ने बताया कि इस ऐतिहासिक तालाब में सिल्ट की सफाई का कार्य माह जुलाई-अगस्त सन् 2019 में मनरेगा के तहत जिसमें ₹175000 का कार्य कराया गया था और इसके बाद ग्राम पंचायत की हैसियत से कोई भी कार्य तालाब में नहीं कराया गया है तथा तालाब से जो मिट्टी निकाली गई है इसकी जानकारी हमें प्राप्त नहीं है ।


कलीम खान


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...