शनिवार, 18 जनवरी 2020

सीएम-केंद्रीय मंत्री निशंक ने की ताजपोशी

अमित शर्मा


शिमला। डॉ राजीव बिंदल हिमाचल में बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर पर्यवेक्षक के रूप में शिमला में मौजूद रहे। डॉ बिंदल के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा पीटरहॉफ में की गई।इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर व उनके कैबिनेट सहयोगी,विधायक ,पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी मंगल पांडेय व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इससे पहले बीते कल प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल दो नामांकन सेट भरे गए जो कि डॉ राजीव बिंदल के ही थे । पहले नामांकन सेट को सीएम जयराम ठाकुर एवं सभी मंत्रियों ने प्रस्तावित किया और दूसरे नामांकन सेट को शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों ने एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...