शनिवार, 18 जनवरी 2020

कंधों पर उठाकर जवान ने बचाई जान

कंधों पर उठा सिस्सू रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल तक पहुंचाया पुलिस का बीमार जवान 
खराब मौसम के कारण प्राइवेट चॉपर को सिस्सू हेलीपैड करना पड़ा था लैंड 


मनाली। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में पुलिस का एक जवान 4 दिन से पेट दर्द से तड़प रहा था केलोंग अस्पताल प्रबंधन ने इस जवान को 3 दिन पहले ही कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था लेकिन लगातार खराब मौसम रहने के कारण हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई लिहाजा पुलिस ने अपने स्तर पर बीमार जवान को लिफ्ट करने के लिए प्राइवेट चॉपर   का इंतजाम किया लेकिन मरीज की बदकिस्मती कहें कि केलोंग से मरीज को एअरलिफ्ट कर मनाली के लिए निकला चॉपर   बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा से वापस लौट कर सिस्सू हेलीपैड में उतारना पड़ा ।एसएचओ केलांग  ठाकुर दास ने कहा कि 32 साल का पुलिस जवान धनीराम पेट दर्द के कारण 13 जनवरी से केलांग अस्पताल में  दाखिल था ।  आज पुलिस के जवानों ने सिस्सू  रेस्ट हाउस से नार्थ पोर्टल टनल तक इस मरीज को बर्फबारी के बीच में कंधों पर उठाकर लाए व टनल के द्वारा मरीज़  को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...