सोमवार, 13 जनवरी 2020

अमेरिकी कंपनी कारोबार समेटने में जुटी

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। घाटे में चल रही अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की भारतीय ईकाई वॉलमार्ट इंडिया अपने कैश एंड कैरी कारोबार को समेटने में जुट गई है। इसके लिए कंपनी ने गुरुग्राम हैडचर्टर में कार्यरत 100 से ज्यादा सीनियर एग्जीक्यूटिव को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इसमें कई डिवीजन वाइस प्रेसीडेंट्स जैसे सीनियर एग्जीक्यूटिव भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छंटनी का दूसरा दौर अप्रैल में शुरू होगा। वॉलमार्ट दुनिया की सबसे बड़ी रीटेल कंपनी है। वॉलमार्ट ने मुंबई स्थित अपना सबसे बड़ा वेयरहाउस बंद कर दिया है। उसने रीटेल स्टोर्स के विस्तार पर भी विराम लगा दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ऑफलाइन रीटेल ऑपरेशंस को बेच सकती है या फिर इसका विलय अपने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ कर सकती है जिसे उसने 2018 में 16 अरब डॉलर में खरीदा था। अभी फ्लिपकार्ट भी घाटे में ही चल रही है। मार्च, 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसे 17,231 करोड़ रुपए (2.42 अरब डॉलर) का घाटा हुआ था।


वॉलमार्ट ने करीब एक दशक पहले भारत में रीटेल ऑपरेशंस की शुरूआत की थी। लेकिन उसे काफी संघर्ष करना पड़ा। उसके इस संघर्ष की वजह रही किराना दुकानदारों के संरक्षण के लिए बनाई गई सरकारी नीतियां। भारत में एक करोड़ से भी ज्यादा किराना स्टोर्स हैं जिनके चलते सरकार पर लगातार विदेशी रीटेल कंपनियों पर लगाम लगाने का दबाव बना हुआ है। उधर, इस नए घटनाक्रम पर वॉलमार्ट का कहना है कि वह हमेशा से यह कोशिश करती रही है कि कारोबार चलाने के और भी ज्यादा प्रभावी तरीके खोजे जाएं। कंपनी के मुताबिक इसके तहत ही समय-समय पर उसे अपने कॉरपोरेट ढांचे की समीक्षा करते रहनी होती है। रिपोर्ट के अनुसार वॉलमार्ट ने बीते शुक्रवार को एक टाउनहॉल में सोर्सिंग, एग्री बिजनेस और एफएमसीजी डिवीजन से 100 से ज्यादा सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकालने की जानकारी दी है।


आहत मलिंगा कप्तानी छोड़ने को तैयार

भारत से करारी हार से आहत लसिथ मलिंगा, कप्तानी छोडऩे को हैं तैयार


 मनोज सिंह ठाकुर    


कोलंबो। श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ 2-0 की शिकस्त मिलने के बाद रविवार को कहा कि वह टीम की कप्तानी छोडऩे को तैयार हैं। भारत से वापस लौटने के बाद 36 साल के मलिंगा ने कहा कि श्रीलंकाई टीम में 20 ओवर के मैच में प्रभाव छोडऩे की क्षमता नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई गेंदबाज विरोधी टीम को रोकने में सफल नहीं रहे जबकि बल्लेबाज टक्कर देने के लिए 170 रन बनाने में असफल रहे।मलिंगा ने कहा, ‘हमारे पास वह क्षमता नहीं है। रैकिंग में नौवें नंबर पर काबिज टीम से यह उम्मीद करना अनुचित है।Ó उन्होंने कहा कि वह टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। लगभग एक साल पहले फिर से कप्तान बने इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं हर समय तैयार हूं। मैं कप्तानी से हटने के लिए तैयार हूं।Ó  मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में विश्व कप का खिताब जीता था। वह 2016 तक टीम के कप्तान रहे थे। वह दिसंबर 2018 में एक बार टीम के कप्तान बने। श्रीलंका की भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। भारतीय टीम ने दूसरा मैच सात विकेट और तीसरा मुकाबला 78 रन से अपने नाम किया।


न्यूजीलैंड दौरे के लिए T20 टीम की घोषणा

मुंबई। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका सीरीज में आराम पर गए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है, लेकिन पुणे में खेले गए आखिरी टी-20 मैच की अंतिम-11 का हिस्सा रहे संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने रविवार देर रात बयान जारी कर टीम चयन की जानकारी दी। मोहम्मद शमी भी आराम के बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या भी टीम में होंगे, लेकिन रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में समय लगने के कारण वह टीम में आ नहीं सके। इसलिए शायद शिवम दुबे अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए में चुना गया था। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, पांड्या की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है, इसलिए उन्हें इंडिया-ए से भी बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर विजय शंकर को टीम में चुना गया है। भारतीय टीम ने संजू को लगातार तीन सीरीज में टीम में बनाए रखा और उसके बाद अंतिम 11 में एक मौका देने के बाद टीम से बाहर कर दिया। वह बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अंतिम-11 में नहीं आ पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उन्हें मौका मिला, जिसे वह भुना नहीं पाए और दो गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच के बाद वह टीम से भी बाहर चले गए हैं। भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। शुरुआती दो मैच 24 और 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाएंगे। 29 जनवरी को तीसरा टी-20 मैच हेमिल्टन के सेडन पार्क में होगा। 31 जनवरी को होने वाले चौथे मैच की मेजबानी वेलिंग्टन का वेस्टपेक स्टेडियम करेगा। बे ओवल मैदान पर पांचवां टी-20 दो फरवरी को खेला जाएगा। टीम  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर।


खदान का लिया जायजा, संतुष्टि की जाहिर

कोरबा। 11 जनवरी को खान सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को लेकर रायगढ़ से निरीक्षण के लिए पहुँचे अधिकारियों के टीम ने सराईपाली खदान का जायजा लेते हुए खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्ठी जाहिर कर खदान के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश तो दिए गए। लेकिन इसके विपरीत बीते दिनों पहले उक्त खदान में कार्यरत श्रमिकों के प्रति यहाँ के अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।जहाँ कार्यरत श्रमिकों को बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए काफी जोखिम भरे कार्य कराते हुए पाए गए।और खदान के भीतर कार्यरत ठेका श्रमिक लगभग 40 फीट खंभे पर चढ़कर केबल का कार्य करते देखे गए।जिनके पास इस जोखिम भरे कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण देखने को नही मिला।ऐसे में यदि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन रहता…?महज खान सुरक्षा पखवाड़ा की औपचारिता निभा कर अपने कर्तव्यों की ईश्रीति कर लेने भर से सुरक्षा के प्रति जवाबदार नही कहा जा सकता।बल्कि कार्यरत मजदूरों एवं कामगारों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के साथ सुरक्षा की जवाबदारी भी तय करने की आवश्यकता है तभी शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।वरना इस प्रकार की अनदेखी एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये से कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से कतई इंकार नही किया जा सकता।


शेष कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। नगर विकास ने माघ मेला के कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को दोन दिन में पूरा करने के दिए निर्देश
माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित बनाया जाए-मा0 मंत्री, नगर विकास
टैªफिक डायवर्जन में स्थानीय लोगों की सुविधा का भी रखें ख्याल -मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा- मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय हो उपलब्ध- मा0 मंत्री, नगर विकास
12 जनवरी, 2020 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने आज सर्किट हाउस सभागार में माघ मेला की समीक्षा की। बैठक में सांसद फूलपुर-श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मा0 मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने बैठक के दौरान माघ मेले में किये गये कार्यों व शेष कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरे करने तथा माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों के निर्माण, शौचालयों, सुरक्षा व्यवस्था, टैªफिक, संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं मार्गों का निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवास व मेले की औपचारिक शुरूआत हो चुकी है अतः आगन्तुक श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा हेतु समस्त कार्य 02 दिन के अंदर पूर्ण करा लिये जाए। सेक्टर 04 में नलों के कनेक्शन पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आज शाम तक सभी कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जाएं तथा संस्थाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। टैªफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने कहा कि मुख्य स्नान पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन आवश्यकतानुसार किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो और जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, किन्तु इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि अनावश्यक रूप से स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। अतः मुख्य स्नान पर्वों के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से मार्गों को एकल न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबंध करते हुए सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा न पड़ा रहने पाए तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगवाए जाए। पूरा मेला क्षेत्र ओडीएफ रहना चाहिए, स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कनात शौचालयों के निर्माण में ध्यान रखा जाए कि निर्माण इस प्रकार होना चाहिए कि लोगों को उनका प्रयोग करने में हिचकिचाहट न हो। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जाए तथा मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहे। मा0 मंत्री नगर विकास ने प्रभारी मेलाधिकारी से मुख्य स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या की जानकारी लेते हुए उनके आने-जाने, ठहरने तथा स्नान के बाद वापस जाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना के मुख्य बिंदुओं पर पुनः विचार मंथन करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री ने ने कहा कि शहर की दीवारों पर कराया गया चित्रकारी क कार्य जहां भी धुंधला या खराब हो गया है उसे तत्काल सुधरवाया जाये और शहर की सजावट में कमी ने आने पाए, जिससे माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु अपने ह्रदय में प्रयागराज की सुंदर छवि और आध्यात्मिक महात्म्य के भाव लेकर वापस जाए।


पुलिस अभियान में कारतूस सहित दो गिरफ्तार

राजू सिंह


कौशाम्बी। शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा दिये गए निर्देशन और नेतृत्व में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में तलाश वांछित अपराधी रोकथाम सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही फ़ोर्स के चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश के जरिये मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गोपालपुर के जनसेवा केंद्र में लूट हुई थी। उससे संबंधित अभियुक्तगण 2 मोटरसायकिलो से 4 ब्यक्ति कोटिया अमीरश दहिया के तरफ बेनी राम कटरा की तरफ घूम फिर कर अमीरशा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी कर रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो इनकी लगाकर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर समस्त फ़ोर्स व एस ओ जी टीम विजय कुमार यादव मयफोर्स बेनी राम कटरा में मिले मुखबिर की सूचना पर हम समस्त पुलिस बल मय सरकारी वाहन के राम सजीवन सिंह डिग्री कॉलेज जयंतीपुर की तरफ मोड़कर सड़क के किनारे दोनो तरफ छिपकर आनेवाले मोटरसाइकिल सवार का इंतजार करने लगे। तिलहपुर मोड़ के तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई लाइट दिखाई देखकर मुखबिर ने  बताया कि साहब यह वही गाड़िया है। जिनपर बदमाश आ रहे है। पुलिस बलों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तभी एक मोटरसाइकिल पीछे भागने के फिराक में गिर गया। दोनो अभियुक्त खेतो की तरफ भागने लगे।पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तो ने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस बल ने अभ्युक्तो को पकड़ लिया। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल भागने में सफल रही। पकड़े गए अभियुक्तो से पूछताछ करने पर अपना नाम वसीम पुत्र मोहम्मद हनीफ खां निवासी मुंडेरा बेगम सराय गयासुद्दीन थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व दूसरे ने जुनैद आलम पुत्र असफाक अहमद निवासी करामात की चौकी आजाद नगर हड्डी गोदाम थाना करेली जनपद प्रयागराज बताया कि अभियुक्तो से तलाशी के दौरान वसीम के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व खोखा व जुनैद के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व जिद कारतूस बरामद हुए। दोनों अभियुक्तो के पास से 20000 नगद प्राप्त हुए है। दोनों अभियुक्तो के खिलाफ मु0 अ0 स0 -10/20 धारा 307 भ.द.वि., मु.अ.स. 11/20, 12/20 धारा तथा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0 अ0 स0 13/20धारा 41/411मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सराय अकिल इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, उनि राजेश सिंह, उनि आलोक कुमार, का. पंकज त्रिपाठी, का. अभिषेख यादव, उनि विजय कुमार यादव एसओजी, उनि हनुप्रताप सिंह एसओजी, हे.का. राजेन्द्र प्रसाद एसओजी, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद सामिल थे।


पेड काट रहे, लकड़ी माफिया गिरफ्तार

कौशाम्बी। थाना कोखराज  के अन्तर्गत ग्राम भदवा मे हरे  महूँआ के पेड़ को काट रहे लकडी माफिया को गिरफ्तार कर लिया लिया और एक पीकप हरी लकडी भी पकड़ कर चौकी इंचार्ज ने अपने कब्जे में ले लिया और दो लकडी काटने वाले लोगो गिरफ्तार कर लिया जिससे लकडी माफिया को बुरा लगा । कार्यवाही सुन लकडी माफिया तुरन्त पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच कर अपने बचाव में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन चौकी इंचार्ज की कार्यवाही से लकडी माफिया बच नहीं सकते। जबकि लकडी काट रहे दो मजदूरों ने भी अपने बयान में कहा है कि यह लकडी का मालिक लाला नाम का एक ब्यक्ति  हैं जिसके उसमे हम लोग काम करते हैं। एसपी से शिकायत कर पुलिस प्रशासन पर अपनी रौब जमाने में भी पीछे नहीं रहता। आखिर कब तक इस लकडी माफिया का द्ंस झेलत रहेगा पुलिस विभाग  ?


अजीत कुशवाहा


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...