शनिवार, 11 जनवरी 2020

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य :मुख्यमंत्री मनोहर लाल


अमित शर्मा


चंडीगढ।  हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि  महिला  सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार के इस कदम से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा।       मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो व इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के सहयोग से ‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा’विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन सत्र को संबोधित कर रहे थे।        पुलिस में महिलाओं की संख्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सराहनीय है कि राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या पिछले पांच वर्षों में 6 प्रतिशत से बढ़कर 10 प्रतिशत हो गई है और इसे 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 34 महिला पुलिस थाने खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले, ऐसे महिला पुलिस स्टेशनों की कमी के कारण, पीड़ितों को उनके खिलाफ होने वाले अपराध की रिपोर्ट करने की हिम्मत नहीं होती थी, लेकिन अब इन पुलिस स्टेशनों के खुलने के बाद पीड़ित हर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि हर अपराध की शिकायत दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि हर पीड़ित को न्याय दिया जाए।उन्होंने कहा कि 12 साल तक की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को मृत्युदंड देने का कानून पारित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है और इसके बाद केंद्र ने भी इस कानून को पारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में प्रारंभिक जांच करने के लिए 15 दिनों की समय सीमा निर्धारित की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय में हरियाणा लिंगानुपात के मामले में बहुत पीछे था, लेकिन 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिसके सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के बाद से राज्य में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है। 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस ओर कड़ा रूख अपनाते हुए भ्रूण हत्या करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गई और पडौसी राज्यों के साथ लगते जिलों में भी दबिश की गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं क्योंकि अब हरियाणा में परिवार पुत्र के समान ही बालिकाओं के जन्म का जश्न मनाने लगे हैं।       
 महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन हिंसा अपराधों पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेवारी है और इसके लिए परिवारों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा युवाओं को महिलाओं के प्रति सम्मान के नैतिक मूल्य सिखाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिएं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अपराध के विरूद्ध शिकायत दर्ज करने से कितने लोग संतुष्ट हैं, इससे संबंधित भी एक सर्वेक्षण राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो द्वारा किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में 31 नए महिला कॉलेज खोले गए हैं। इसके साथ ही, सुरक्षा के दृष्टिगत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 150 से अधिक मार्गों पर विशेष बसें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, महिलाओं को रोजगार देने के लिए विशेष कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इस‌ दिशा में यूएनओ के साथ एक एमओयू भी किया गया है।       
 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला हेल्पलाइन-1091, पुलिस स्टेशनों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में 2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही एक लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला और बाल सुरक्षा पहल पर एक पुस्तक भी लॉन्च की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन पूरे देश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) मनोज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले पांच वर्षों में महिला और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है और पुलिस द्वारा कई नइ पहल की गई हैं। राज्य में स्थापित किए गए महिला थानों की पहल का आज अन्य प्रांत भी अनुसरण कर रहे हैं।इससे पूर्व, इंडियन पुलिस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट (आईपीएफआई) के अध्यक्ष  एन. रामचंद्रन ने कहा कि सबसे पहले जनता और पुलिस के बीच विश्वास होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच संचार की गुणवत्ता में सुधार करके वांछित परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई कई पहलों के लिए हरियाणा की सराहना भी की।इस सम्मेलन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञान चंद गुप्ता, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी,  अनिल कुमार राव, पंचकूला के पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, आईजी करनाल रेंज, भारती अरोड़ा, आईजी चारू बाली, एसपी, क्राइम अगेंस्ट वुमन, मनीषा चौधरी, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, शैक्षिक विद्वान और अन्य हितधारक उपस्थित थे।


पंजाब में 11 से 17 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

पंजाब में 11 से 17 जनवरी, 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह: पंजाब सरकार


 


अमित शर्मा


चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए 11 से 17 जनवरी, 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन करने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सभी उपायुक्तों को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाना चाहिए और इस सप्ताह के दौरान सभी संबंधित एजेंसियों जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना और प्रचार, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी। B & R और NGO की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें रोड शो, छात्रों द्वारा मार्च, पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्राइवर की आंखों की जांच, गैर सरकारी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सेमिनार शामिल होंगे। रेडियो के माध्यम से छोटे संदेश और अधिक शामिल हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि भारत में हर साल 1.50 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवाते हैं और कई लोग सड़क दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर रूप से घायल होते हैं। यह प्रभावित परिवारों के लिए भारी आर्थिक कठिनाई और भावनात्मक आघात का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि भारत के सभी राज्यों में हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है ताकि सभी हितधारकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके।


अंधाधुंध गोलियों से थर्राया चंडीगढ़, 1घायल

देर रात अंधाधुंध गोलियों से थर्राया चंडीगढ़, आई-20 का पर बरसाईं पांच गोलियां, एक को लगी


अमित शर्मा


चंडीगढ़। र्जीएमसीएच-32 पार्किंग में लुधियाना निवासी युवक को मारने आए क्रूज कार सवार बदमाशों ने आई-20 कार पर ताबड़तोड़ पांच फायरिंग कर दी। इस दौरान बहन का इलाज कराने आए एक अन्य व्यक्ति के बाजू पर गोली जा लगी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नालागढ़ निवासी गुरदयाल (37) को अस्पताल पहुंचाया। वही पुलिस लुधियाना निवासी जगतार से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जगतार का काफी देर तक पीछा किया इसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वारदात शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे की है। सूचना मिली कि जीएमसीएच-32 एंट्री गेट पार्किंग के पास गोलियां चली हैं। सूचना पर एसपी सिटी विनीत कुमार, नेहा यादव, थाना प्रभारी बलदेव कुमार समेत अन्य टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि गुरदयाल के बाजू पर गोली लगी है। घायल गुरदयाल ने बताया कि वह अपनी बहन का जीएमसीएच-32 में इलाज करवाने आया है। कुछ काम के लिए कहीं बाहर गया था। जैसे ही अपनी क्विड कार पार्किंग में खड़ी अस्पताल में जाने लगा। इस दौरान जोरदार आवाज आई और उसके बाएं बाजू से खून निकलने लगा। उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ है। दोस्त से पहले भी हो चुकी है लड़ाई:
इसके बाद पुलिस ने जगतार का बयान दर्ज किया। बयान में उसने बताया कि वह लुधियाना के समराला निवासी है। वह जीएमसीएच-32 में अपने जानकार का इलाज कराने आया है। इस दौरान उसके दोस्तों ने बताया कि काले रंग की क्रूज कार में कुछ लोग उसे काफी देर से तलाश कर रहे हैं। उसका पीछा भी किया जा रहा है। इसके बाद करीब चार से पांच आरोपियों ने उसकी आई-20 कार पर हमला कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों की उन युवकों से पहले लड़ाई भी हो चुकी है।टिक टॉक से आरोपी की पहचान:
जगतार व उसके दोस्त ने पुलिस को आरोपियों के नाम भी बताएं है। उन्होंने बताया कि आरोपी टिक टॉक पर भी है। पुलिस अब शिकायतकर्ता से टिक टॉक ऐप पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 आई-20 कार पर पांच फायरिंग 
वारदात के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर वीडियोग्राफी कर वहां से नमूने जब्त किया। साथ टीम को पांच खोल बरामद हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आई-20 कार पर कुल पांच फायरिंग किया है। इनमें कार के दाहिने तरफ के दोनों गेट पर एक-एक गालियां, दो बोनट पर और एक छत पर फायरिंग की गई है। पुलिस अब जीएमसीएच-32 के गेट और पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। 
चार से पांच युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी जगतार को मारने आए थे लेकिन गोली किसी और को लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विनीत कुमार, एसपी सिटी चंडीगढ़।


नगर-निगम के खिलाफ कांग्रेस का चक्का जाम

नगर निगम चंडीगढ़ के खिलाफ युवा कांग्रेस का चक्का जाम 
अमित शर्मा


चंडगढ। नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा  वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा के उपलक्ष पर लगाये गये बैनरों पर लगभग 68 लाख के जुर्माने व नगर निगम के कर्मचारी गुरुचरण सिंह को नोकरी से निष्कासित करने पर चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महा सचिव जनु मालिक के नेतृव में आज डड्डूमाजरा डपिंग ग्राउंड के बाहर नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया  युवा काँग्रेस कारकर्ताओ ने नगर निगम की गाड़ियों को अंदर जाने से रोका व चक्का जाम किया  इसी बीच युवा कार्यकर्ताओं से पुलिस की धाकमुक्की भी हुई। उसके बाद युवा कांग्रेस के युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर मलोया थाने ले जाया गया व् कुछ घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पूर्व मेयर व नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में शहर में इस तरह के बैनर आदि बहुत पहले से लगते आये है कभी भी इस तरह का जुर्माना व करवाई नही हुई लेकिन मेयर की बदले की भावना के कारण इतना कुछ हुआ है शोभा यात्रा में मेयर को मुख्य अतिथि ना बनाने के कारण मेयर इस तरह की घटिया हरकत करेंगे उम्मीद नही थी मेयर शायद भूल रहे है वो भी उसकी वाल्मीकि समाज से है जिस समाज के भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा के बैनर लगे थे और जिस गुरुचरण पर बदले की भावना से उन्हें निष्कासित किया गया है वो भी वाल्मीकि समाज से है। अध्यक्ष लव कुमार ने कहा पूर्व मेयर राजनीति की रोटियां सेकने  के लिए हर वक्त अपने उसी समाज का इस्तेमाल करते है व अपने आपको समाज का पैरोकार बनते है लेकिन आज इस तरह के वाक्य  ने ये साबित कर दिया है कि मेयर अपने समाज को वोट बैंक तक ही समझते है अन्यथा इस तरह का वाक्य ना होता। नगर निगम जल्द से जल्द इस जुर्माने को वापिस ले और गुरुचरण सिंह को बहाल करें।महासचिव जानू मलिक, आशीष गजनवी, दीपक लुभाना, जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार (जैपी), जिला महासचिव सुखदेव सिंह, वार्ड अध्यक्ष आशु चौधरी, शानू खान, कुलविंदर टीता, मीडिया समन्वयक विनायक बंगिया आदि युवाओं को गिरफ्तार किया गये व उपस्थित थे।


फॉर्च्यूनर, हौंडा सिटी, वरना का एक्सीडेंट

चंडीगढ़ हादसा:  सेक्टर 37 में फॉर्च्यूनर गाड़ी ने हौंडा सिटी और वरना कार को बुरी तरह कुचला


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर 37 कम्युनिटी सेंटर के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर CH01BX 7913 का तेज रफ्तारी कहर देखने को मिला। फॉच्यूनर गाड़ी की रफ्तार इतनी बेलगाम दिखी कि उसने होंडा सिटी(HP23D 8008) और वरना कार(HR 54 B 2914)को कुचल डाला। हम गाड़ियों के कुचलने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा था। अगर बैठा होता तो उसकी भी हालत गाड़ियों की वर्तमान दशा से कम न होती। सूत्रों द्वारा बताया गया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को एक 23 साल का लड़का चला रहा था। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिससे उससे संभल नहीं पाई और सीधा जाकर पार्क खड़ीं होंडा सिटी कार और वरना कार के ऊपर चढ़ गई। लड़के को हादसे में चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस लड़के को इलाज हेतु अपस्ताल ले गई और अपनी आगे की बनती कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि लड़का किसी बीमारी से ग्रस्त है। जिसके कारण उससे यह हादसा हुआ।


किरतपुर-नेरचौक निर्माण को 1455.73 करोड़ जारी

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण को केंद्र ने जारी की 1455.73 करोड़ की धनराशि :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 



अमित शर्मा


कीरतपुर। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने कीरतपुर से नेरचौक राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने के कार्य के लिए धनराशि जारी कर दी है। जल्द ही कार्य पूरा किया जाएगा जिससे राज्य के लोगों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय भूतल, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पास इस मामले को उठाया था और यह निर्णय उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर सुदंरनगर बाईपास को छोड़कर एनएच 21 ग्रीन फील्ड एलाईनमेंट के कीरतपुर से नेरचैक की चार लेन के शेष कार्य के लिए 1455.73 करोड़ रुपये के टेंडर को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाईब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर शुक्रवार को इस सड़क के शेष काम के लिए टेंडर दिया है। और जो कम्पनी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करेगी, वह 15 सालों तक इसकी देखरेख भी करेगी। उन्होंने कहा कि 29 किलोमीटर का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के विकास रखरखाव और प्रबंधन का जिम्मा एनएचएआई को सौंपा था। प्राधिकरण ने कीरतपुर से नेरचैक के फोर लेन के लिए बनावट, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर कार्य करने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए एक निजी संस्था के चयन के लिए बोली प्रक्रिया कराने का फैसला लिया है, जिसके माध्यम से इस परियोजना का कार्य दिया जाएगा।


चंडीगढ़ में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

अभी और बढ़ेगा ठंड का कहर, 13 जनवरी से बाऱिश और बर्फबारी की चेतावनी


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज सुबह बादलों ने डेरा डाल लिया तथा 13 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि तथा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन मौसम खुुश्क रहेगा ,उसके बाद क्षेत्र में बारिश की गतिविधि शुरू होने की संभावना है। 13 जनवरी को अनेक स्थानों पर बारिश होने और कहीं कहीं गरजन ,ओलावृष्टि और भारी वर्षा के आसार हैं। आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल लिया जिससे मौसम ठंडा हो गया।
श्रीनगर का पारा शून्य से कम पांच डिग्री ,जम्मू का पारा तीन डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों फिर से हिमपात होने की संभावना को देखते हुये मौसम विभाग ने ग्यारह जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है । हाल के हिमपात के कारण अब तक सामान्य जनजीवन पटरी से उतरा हुआ है और फिर से हिमपात की चेतावनी ने लोगों को निराश कर दिया । राज्य में बिजली,पानी से लेकर सड़क यातायात तक बुरी तरह प्रभावित हुआ है । सड़कों पर जमी बर्फ के कारण फिसलन बढ़ने से लोगों को पैदल संभलकर कार्यालय तक जाना पड़ रहा है । शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी के कई इलाकों के अलावा लाहौल और किन्नौर जिले चौथे दिन भी देश-दुनिया से कटे हुए हैं। पाइपों में पानी जमने से पेयजल संकट गहरा गया है। राज्य के ज्यादातर स्थानों पर पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के मंडी, शिमला और कांगड़ा तीनों सर्कल की 835 सड़कें बंद हैं तथा परिवहन निगम के करीब 300 रूट प्रभावित हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लाहौल, किन्नौर, शिमला और चंबा के बर्फीले इलाकों में कल सेे हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल के 11 जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान दोबारा बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। यह सिलसिला 13 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


हिमाचल में कहर जारी, बर्फबारी की संभावना

हिमाचल में ठंड का कहर जारी, 13 जनवरी से इन स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना
अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के कारण कड़ाके की ठंड बनी हुई है, और 13 जनवरी से राज्य में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है, जिससे शीतलहर और बढ़ने की आशंका है। शनिवार को राज्य के कई स्थानों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में पारे में मामूली वृद्धि देखी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "13 जनवरी से शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के कुछ स्थानों पर और मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।" उन्होंने कहा कि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 15-16 जनवरी को राज्य में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है। इस बीच, लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग न्यूनतम तापमान शून्य से 14.3 डिग्री सेल्सियस नीचे के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा। किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे, जबकि मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कुफरी में शून्य से चार डिग्री नीचे, डलहौजी में 3.6 डिग्री और धर्मशाला में 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह हुई भारी बर्फबारी के बाद शिमला के कई इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू हिल्स में बर्फ देखी जा सकती है। शिमला के पास के इलाकों जैसे कुफरी और नरकंडा और मनाली भी बर्फ की मोटी चादर से ढंके हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा।


जिंदा रहते किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन

जब तब जिंदा किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन
हरसिमरत कौर बादल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार


अमित शर्मा


बठिंडा। बठिंडा की सांसद और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है। कैप्टन ने बीते दिन चंडीगढ़ में कहा था, ‘मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि कैप्टन ने तीन साल में एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी। लगता है कि कैप्टन ने मरने तक किसी को कुछ नहीं देना। हरसिमरत कौर शुक्रवार बठिंडा के भुच्चो में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उस पुरानी बात की तरफ ध्यान खींचा, जब बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें एक बार सेवा करने का मौका जरूर दिया जाए। इस बात को याद कराने के बाद हरसिमरत ने कहा कि अब कैप्टन नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर मुहैया कराए बिना राजनीति नहीं छोडऩे की बात कर रहे हैं। कैप्टन ने दोबारा से 2022 में चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि पिछले तीन साल में कैप्टन सरकार ने एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी।कैप्टन ने कहा था- मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। इस दौरान हरसिमरत कौर ने प्रदेश के वित्तमंत्री और अपने देवर मनप्रीत सिंह बादल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के आर्थिक हालात वित्त मंत्री ने ऐसे कर दिए हैं, लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली घोटाले किए जा रहे हैं। आए दिन किसान और उनके परिवार आत्महत्याएं कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।


सीएए प्रावधान लागू करने की घोषणा

नई दिल्ली। 10 जनवरी 2020 से देशभर में सीएए(CAA) लागू, केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नई दिल्ली- देश भर में शुक्रवार से नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने 10 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन (राजपत्र में प्रकाशन) के जरिए इस कानून के लागू होने की अधिसूचना जारी की। इसमें गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार जनवरी, 2020 के 10 वें दिन को उस तारीख के तौर पर सूचित करती है, जिस दिन नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे। राजपत्र में प्रकाशित होने पर ही किसी कानून को लागू करने की आधिकारिक घोषणा मानी जाती है।


पीएम मोदी-सीएम ममता के बीच वार्तालाप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज कोलकाता में राजभवन में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तकरार है। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सीएए के पक्ष में कैंपेन चला रही है तो वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी लगातार सीएए के खिलाफ रोड शो कर रही हैं। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ वित्तीय मामलों को लेकर भी मैंने चर्चा की। आज ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे तो सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की छात्र इकाई, युवा कांग्रेस और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। एसएफआई के कार्यकर्ता यादवपुर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे। तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई टीएमसीपी ने कोलकाता में रानी रासमणि मार्ग पर सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ ‘धरना’ दिया।


पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री की आज एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की। पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात गुजार सकते हैं। मिशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अगर मोदी मठ में रात गुजारते हैं तो ऐसा करने वाले वह संभवत: पहले प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी कई बार मठ आ चुके हैं लेकिन कोई भी रात में यहां नहीं ठहरा था।


ठगों का कॉलिंग पर नया तरीका इजाद

नई दिल्ली। साइबर पुलिस की निगरानी और सतर्कता के बाद जहां साइबर क्राइम में कमी आई है। वहीं अब साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर कॉल कर ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। इसलिए कि व्हाट्सप कॉल की बातचीत का रिकार्डिंग करना कठिन है। पहले बैंक मैनेजर, कर्मचारी के नाम पर लोगों के पास फोन आता था और एकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड एक्सपायरी होने का हवाला देकर ठगी लागों से पिन नंबर, एटीएम कार्ड नंबर सहित मोबाइल नंबर से ओटीपी भी मांग लेते थे। और चंद सेकेंडों में खाते से रुपए उड़ा लेते थे। लेकिन इस पर अब जागरुकता आई है, इसलिए कि यह अब ठकों के लिए पुरानी बात होने के साथ यह बात तकरीबन 90 फीसदी लोग समझ चुके हैं।


वैज्ञानिकों ने किया कार्यशाला का आयोजन

रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के टेलीमेडिसीन हॉल में साइंटिफिक कमेटी एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट द्वारा “स्टेटिकल साइंस एंड हैंडस ऑन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्षों एवं विभाग के चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदीप चौरसिया और स्वप्निल सिनकर रहे। इन्होंने एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर व स्टेटिकल टेस्ट को उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया। कार्यशाला की जानकारी देते हुए डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन में रिसर्च यानी शोध का बहुत महत्व है। रिसर्च के लिए आंकड़ों का संकलन, संग्रहण और विश्लेषण के लिये सॉफ्टवेयर का उपयोग जरूरी हो जाता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों तथा चिकित्सा छात्रों के बीच आंकड़ों का विश्लेषण तथा अनुप्रयोग पर जानकारी प्रदान करना है। आंकड़ों का विश्लेषण करते समय कई बार समस्या का सामना करता है इसलिए हमने हैंड्स ऑन यानी हाथों-हाथों समस्या का समाधान करने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया है। चिकित्सकीय शोध प्रकिया में आकड़ों का समायोजन तथा इस प्रक्रिया में बरतने वाली सावधानियों के बारे में प्रमुख वक्ता स्टेटिकल सांइस प्रदीप चौरसिया ने बताया। वहीं स्वप्निल सिनकर ने इसमें एम. एस. एक्सेल, एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर के जरिये आंकड़ों के विष्लेषण के अभ्यास पर जोर दिया। इस कार्यशाला में भाग ले रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनको इस कार्यशाला से काफी सीखने को मिला। इसके माध्यम से रिसर्च पेपर के डाटा एनालिसिस में काफी सहायता मिलेगी। इस वर्कशॉप में डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. रूचि किशोर गुप्ता, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. संतोष सिंह पटेल, डॉ. ओंकार खण्डवाल, समेत समस्त विभाग के डॉक्टरों ने भाग लिया।


ऑक्सीजन प्लांट में धमाका,पांच की मौत

वडोदरा। वडोदरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम जारी है। खबर के मुताबिक गुजरात के वडोदरा में ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा धमाका हुआ। जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम लगातार जारी है। अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि धमाका कैसे हुआ है।


दस परसेंट डाउन पेमेंट पर मिलेगी कार

नई दिल्ली। यदि आप कार खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे की कमी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अब महज 10 प्रतिशत के डाउन पेमेंट पर आपको कार खरीदने का मौका देने की तैयारी में है। मारुति अपनी कारों पर डाउनपेमेंट घटाने के लिए बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कारें उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। इस प्रॉजेक्ट से कंपनी ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम ला रही है जिससे कम डाउन पेमेंट पर ग्राहक मारुति की कारें खरीद सकेंगे। मारुति अपनी कारों पर डाउनपेमेंट घटाने के लिए बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कारें उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। इस प्रॉजेक्ट से कंपनी ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम ला रही है जिससे कम डाउन पेमेंट पर ग्राहक मारुति की कारें खरीद सकेंगे।


भाजपा ने तेजप्रताप को दिखाया आईना

पटना। बिहार बीजेपी ने तेजप्रताप यादव को आइना दिखा दिया है।तेजप्रताप द्वारा महिला सशक्तिकरण पर किए गए ट्वीट के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है।बीजेपी ने कहा है कि तेजप्रताप यादव महिला सशक्तिकरण पर ज्ञान बघारने के बजाए अपनी पत्नी पत्नी ऐश्वर्या राय से माफी मांगें। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने दीपिका पादुकोण के समर्थन में तेजप्रताप द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि माता- पिता ने नाम तेज रखा वो तो ठीक है लेकिन उन्हें बिना पढ़े- लिखे ट्वीटर पर ज्ञान बघारकर खुद को तेज समझना छोड़ दे, और अपनी हरकतों के आधार पर अपना नाम चिरकुट रख ले। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप न सिर्फ विधायक हैं बल्कि शपथ लेकर बिहार सरकार का मंत्री भी रहे. लिहाजा यही अपेक्षा है कि बेटियों का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होनें जिस तरह एक बेटी का सार्वजनिक अपमान किया है वो शर्मनाक है। अगर तेजप्रताप की आँखों में थोड़ी भी शर्म का पानी बचा है तो समाज की बेटी ऐश्वर्या राय का पैर पकड़कर माफ़ी माँग ले।निखिल आनंद ने तेजप्रताप द्वारा दीपिका पादुकोण के समर्थन में 'नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा एवं बेटी बचाओ' के विषय ट्वीटर पर ज्ञान बघारने को हास्यास्पद और बेशर्मी की हद पार करने वाला करार दिया है।


2 साल तक भीख मांगने वाला, करोड़पति

चंढीगढ। जो युवक हरियाला के अंबाला कैंट में दो साल से भीख मांगकर गुजारा कर रहा था वह शख्स करोड़पति निकला।उसके पिता एक बड़े कंपनी में एचआर हैं तो वही दोनों बहने भी अच्छे जगहों पर नौकरी करती हैं। इसकी घर पहुंचने की कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। हो गया था लापता धनंजय ठाकुर जो भीख मांगकर गुजारा कर रहा था वह यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला हैं। इकलौता बेटा होने के कारण धनंजय परिवार का लाडला था। ग्रेजुएशन तक पढ़ाई भी किया. लेकिन उसको नशे की लत लग गई थी। जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब होती गई। अचानक एक दिन वह लापता हो गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता तक नहीं चल पाया। घरवालों ने मान लिया था कि वह इस दुनिया में अब नहीं।


'लगे रहो केजरीवाल' सबसे ज्यादा देखा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है।ऐलान के साथ हीं सत्ताधारी आमआदमी पार्टी,बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लगे रहो केजरीवाल कैंपने सॉन्ग लॉन्च किया है।इस कैंपेन सॉन्ग में पिछले 5 वर्षों में दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन विकास कार्यों के बार में बताया गया है। आपको बता दें इस कैंपेन सॉन्ग को विशाल ददलानी ने गाया है।कैंपेन सॉन्ग लॉन्ट होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा है कि मेरे मित्र विशाल डडलानी ने चुनाव के लिए ये कैम्पेन गीत बनाया है। इसे ज़रूर सुने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से शेयर करें। लगे रहो, लगे रहो ... बता दें कि इस बार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP और केजरीवाल के लिए के “लगे रहे केजरीवाल” कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इसके पहले प्रशांत किशोर ने इससे पहले जगन मोहन रेड्डी के लिए ‘रवाली जगन, कवाली जगन’ कैंपेन सॉन्ग बनाया था, जो यूट्यूब पर 2 करोड़ 56 लाख व्यूज के साथ विश्व का अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कैंपेन सॉन्ग है।


बिहार में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

पटना। 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का आगाज शनिवार को अधिवेशन भवन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले छह जिले सहरसा, बक्सर, बांका, कटिहार, मधुबनी और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन पदाधिकारी को सम्मानित करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही पटना में बेहतर प्रवर्तन कार्य करने वाले ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी सहित छह पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और पांच डाॅक्टर को सम्मानित किया गया।


भाजपा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

बेमेतरा। बेमेतरा नगर पालिका के 10 भाजपा पार्षदों ने आज इस्तीफा दे दिया। बेमेतरा नगर पालिका चुनाव में क्रास वोटिंग से नाराज भाजपा के 12 पार्षदों में से 10 पार्षदो ने आज पार्टी के बड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा, वहीं भाजपा के 2 पार्षद वार्ड ने पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने साफ इनकार कर दिया।


च्यवनप्राश खाने के जानिए 10 फायदे

रायपुर। सर्दी के दिनों में च्यवनप्राश का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, यह तो आाप जानते होंगे। लेकिन च्यवनप्राश खाने के यह 10 फायदे बेशक आप नहीं जानते होंगे। जरूर जानिए च्यवनप्राश के 10 बेमिसाल फायदे…
1 सर्दी के दिनों में च्यवनप्राश का सेवन करना, शरीर में गर्माहट पैदा कर ठंड के दुष्प्रभावों से बचाता है। इसके अलावा च्यवनप्राश खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है और बीमारियां दूर रहती हैं।
2 सर्दी, खांसी, फ्लू और कफ हो जाने पर च्यवनप्राश खाना फायदेमंद होता है। सर्दी में प्रतिदिन सुबह और शाम के समय च्यवनप्राश खाने से सर्दी से पैदा होने वाली बीमारियां नहीं होती। 3 पाचन से जुड़ी परेशानियों में च्यवनप्राश बहुत फायदेमंद है, इसे रोजाना खाने से पाचन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है।
4 च्यवनप्राश में आंवला और अन्य जड़ी बूटियां होती है, जो आपके शरीर को विटामिन और मिनरल्स देता है और इससे आपकी क्रियाशीलता में वृद्धि होती है साथ ही सेक्स पावर में भी इजाफा होता है। 5 अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो च्यवनप्राश खाना आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है। रोजाना च्यवनप्राश खाना आपके सफेद होते बालों को भी काला करने की क्षमता रखता है। इससे नाखून भी मजबूत होते हैं।
6 सर्दी में खांसी होना आम बात है, लेकिन अगर आप पुरानी खांसी से भी परेशान हैं, तो च्यवनप्राश जरूर खाएं। इससे आपको खांसी से बिल्कुल निजात मिल जाएगी। इसके अलावा च्यवनप्राश आपके हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।
7 छोटे बच्चों में होने वाली कई समस्याएं सिर्फ च्यवनप्राश खाने से दूर हो सकती हैं। सर्दी के कारण भी बच्चे सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझते हैं। च्यव नप्राश का नियमित सेवन बच्चों को अंदरूनी शक्ति देता है। 8 महिलाओं के लिए भी च्यवनप्राश खाना बहुत लाभकारी है। अगर माहवारी नियमित नहीं हो रही हो, तो नियमित च्यवनप्राश का सेवन आपको मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं से दूर रखता है। 9 बच्चे हों या बड़े, नियमित च्यवनप्राश का सेवन दिमाग की सक्रियता को बढ़ाता है और एकाग्रता में वृद्धि करता है। इससे मानसिक तनाव में कमी आती है और दिमाग स्वस्थ रहता है। 10 यह शरीर के आंतरिक अंगों की सफाई तक हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा यह रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित रखने में मददगार है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...