शनिवार, 11 जनवरी 2020

जिंदा रहते किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन

जब तब जिंदा किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन
हरसिमरत कौर बादल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार


अमित शर्मा


बठिंडा। बठिंडा की सांसद और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है। कैप्टन ने बीते दिन चंडीगढ़ में कहा था, ‘मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि कैप्टन ने तीन साल में एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी। लगता है कि कैप्टन ने मरने तक किसी को कुछ नहीं देना। हरसिमरत कौर शुक्रवार बठिंडा के भुच्चो में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उस पुरानी बात की तरफ ध्यान खींचा, जब बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें एक बार सेवा करने का मौका जरूर दिया जाए। इस बात को याद कराने के बाद हरसिमरत ने कहा कि अब कैप्टन नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर मुहैया कराए बिना राजनीति नहीं छोडऩे की बात कर रहे हैं। कैप्टन ने दोबारा से 2022 में चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि पिछले तीन साल में कैप्टन सरकार ने एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी।कैप्टन ने कहा था- मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। इस दौरान हरसिमरत कौर ने प्रदेश के वित्तमंत्री और अपने देवर मनप्रीत सिंह बादल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के आर्थिक हालात वित्त मंत्री ने ऐसे कर दिए हैं, लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली घोटाले किए जा रहे हैं। आए दिन किसान और उनके परिवार आत्महत्याएं कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...