शनिवार, 11 जनवरी 2020

पंजाब में 11 से 17 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

पंजाब में 11 से 17 जनवरी, 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह: पंजाब सरकार


 


अमित शर्मा


चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए 11 से 17 जनवरी, 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन करने का निर्णय लिया है। पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सभी उपायुक्तों को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाना चाहिए और इस सप्ताह के दौरान सभी संबंधित एजेंसियों जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना और प्रचार, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी। B & R और NGO की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।


उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें रोड शो, छात्रों द्वारा मार्च, पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्राइवर की आंखों की जांच, गैर सरकारी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सेमिनार शामिल होंगे। रेडियो के माध्यम से छोटे संदेश और अधिक शामिल हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि भारत में हर साल 1.50 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवाते हैं और कई लोग सड़क दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर रूप से घायल होते हैं। यह प्रभावित परिवारों के लिए भारी आर्थिक कठिनाई और भावनात्मक आघात का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि भारत के सभी राज्यों में हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है ताकि सभी हितधारकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...