मंगलवार, 7 जनवरी 2020

पुलिस न सुने तो निदेशक से करें संपर्क

रायपुर । प्रदेश के आम नागरिकों को पुलिस से होने वाली परेशानियों, पुलिस थानों में उनके द्वारा प्रस्तुत शिकायतों-रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई न करने और थानों में रिपोर्ट कराने जाने पर उनके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने, अनावश्यक विलंब करने, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर राज्य का कोई भी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत विरूद्ध पुलिस सेल जो पूर्व से संचालित है, इसके प्रभारी अधिकारी राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नियुक्त किया गया है। आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत समस्त आवेदनों पर इनके द्वारा विधिवत त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी। इस शिकायत विरुद्ध पुलिस सेल का गठन सीएम भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस को दिये गए निर्देश कि थानों से आम जनता को और अधिक सहयोग मिले, के परिपालन में इस सेल का गठन किया गया है।


सड़क दुर्घटना में 5 की मौत 3 गंभीर घायल

दंतेवाड़ा। एक बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है। सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना दंतेवाड़ा के बारसूर-गीदम मार्ग की है, जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियों पेड़ से टकरा गयी। ये टक्कर इतनी तेज थी, कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, जो दंतेवाड़ा के हौरनार गांव के रहने वाले हैं। कभी स्कार्पियों पर सवार होकर बारसूर जा रहे थे। इसी दौरान बारसूर-गीदम मार्ग में राममंदिर के करीब एक पेड़ से स्कार्पियों टकरा गयी। हादसे के वक्त स्कार्पियों में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गयी है। 
दो घायलों को गीदम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। पेड़ से स्कार्पियों की टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी भी सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों बताया कि अभी फिलहाल वो घायलों को मदद दिलाने में जुटे हुए हैं। स्कार्पियों जगदलपुर का बताया जा रहा है, जिसका नंबर CG17 KN1549 है।  घटना बारसूर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।


हज यात्रियों का ड्रा 9 जनवरी को होगा

चंडीगढ़। 7 जनवरी- वर्ष 2020 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों से प्राप्त आवेदन का ड्रॉ 9 जनवरी, 2020 को जिला उपायुक्त कार्यालय नूंह में बाद दोपहर 2:00 बजे निकाला जाएगा। हरियाणा राज्य हज कमेटी चण्डीगढ़ के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस संबध में जानकारी देते हुए कमेटी को कुल 2838 हज आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन में से 500 आवेदनकर्ताओं की आयु 70 वर्ष से अधिक है जिनका यात्रा के लिए चयन बिना ड्रॉ के स्वत: हो जाएगा, जबकि 2247 आवेदन पत्रों का ड्रॉ 9 जनवरी को आम जन उपस्थिति में निकाला जाएगा। अत: ऐसे हज यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन का ड्रॉ देखने के लिए वहां पहुंचे।


 


शर्मा को बनाया बाल कल्याण परिषद का अध्यक्ष

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। महामहिम राज्यपाल सत्य देव नारायण आर्य ने परिषा शर्मा को बनाया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेश का वाइस प्रेसिडेंट इस नियुक्ति पर पारिशा शर्मा ने महामहिम राज्यपाल व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह जिला के अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का आभार व्यक्त किया तथा जो उन्होंने प्रदेश में मुझे जिम्मेवारी दी है मैं उस जिम्मेवारी का सत्य और निष्ठा से पालन करूंगी। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण विकास परिषद के जरनल सेक्टरी कृष्ण ढुल भी उपस्थित रहे।


सांसद-विधायक ने चलाया जागरूकता अभियान

कुशीनगर। सांसद विजय दुबे व खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच CAA व NRC को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, साथ ही साथ विस्तृत जानकारी भी दिया। नागरिकता संशोधन कानून 2019 इतिहास के पन्नो पर स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा तथा यह धार्मिक प्रताणना के पीड़ित शरणार्थियों को स्थायी राहत देगा। इस कानून में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताणना के कारण भारत मे आये हिन्दू , सिख्ख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाई समुदाय के लोगो को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान है। यह विधेयक करोङो लोगो को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करेगा। भारत मे रहने वाले अल्पसंख्यकों का इस कानून से कोई अहित नही है।
उक्त बातें कुशीनगर सांसद विजय दुबे व खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक संपर्क कार्यक्रम के तहत खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओ के बीच कही। CAA व NRC कि विस्तृत जानकारी देने आए महाविद्यालय में सांसद व विधायक का विद्यालय प्रांगण ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस व सपा ने इस कानून को गलत ढंग से लोगो मे प्रचारित कर देश व प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकने का खड़यंत्र कर रहे थे NRC (नागरिकता संशोधन बिल) नागरिकता छीनने नहीं बल्कि देने का प्रावधान है। प्रदेश की योगी सरकार ने हिंसा फैलाने व सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुचने वालो को चिन्हित कर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है। इस हिंसा को फैलाने में किन किन लोगों ने मदद की उनकी भी पहचान हो रही है। देश विरोधी ताकतों के दम पर कांग्रेस व सपा ने हिसा फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त दिया, सबको आवास देने का काम कर रही है, मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया, किसान सम्मान निधि दिया, आयुष्मान कार्ड दिया तो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ किया कोई जाति या धर्म देखकर नही किया। यह पहली बार नही हुआ है कि इस तरह की कवायद हो रही है। CAA व NRC जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, दीपक शास्त्री, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


हत्या के आरोपी पीड़ित ने की खुदकुशी

रायगढ़। तमनार थाना अंतर्गत ग्राम झरना में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पता चला की गांव का नान्हीं राम सिदार उम्र 45 वर्ष का शरीर टाबेल के सहारे घर से दूर तालाब के किनारे बरगद के पेड़ से फांसी के फंदे से झूल रही है। घटना बीती रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है।फांसी के फंदे में मृत शरीर को झूलता देख परिवार वालो का पैर तले जमीन खिसक गई और आस पास मातम पसर गया। जिसके बाद मामले की जानकारी तमनार थाने में दी गई तमनार पुलिस मौके पर पहुची।मिली जानकारी अनुसार मृतक अभी माह भर पहले 302 हत्या के आरोप में जेल से रिहा हुआ था व उसका मानसिक स्थिति ठीक नही था।फिलहाल तमनार पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और किस कारण युवक ने फांसी लगाई है इसका पता लगाया जा रहा है।


झारखंड से तस्करी के लिए लाए युवती बरामद

बुलंदशहर। यूपी में बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव नौरंगाबाद से बेचने के लिए झारखंड से लाई गई किशोरी को बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से किशोरी को लेकर आई महिला समेत उसके छह खरीदारों को भी दबोचा है। यहां 20 से 80 साल की आयु तक के लोग जुटे थे। 50 हजार रुपए से 16 साल की किशोरी की बोली शुरू हुई। बोली लगाने वालों का नंबर आता तो वे बिलकुल फिल्म अग्निपथ के दृश्य की तरह ही किशोरी को छूते। वहीं रोते-रोते किशोरी की आंखें लाल हो चुकी थीं, किन्तु किसी की आंखों में न तो शर्म थी और न ही मानवता।


एबीवीपी-एनएसयूआई के बीच झड़प 10 घायल

जेएनयू अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच झड़प, 10 घायल  07 जनवरी 2020।


अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी के बीच हिंसक झड़प हुई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस झड़प में 10 लोग घायल हुए हैंँ। एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। एनएसयूआई के सदस्य अहमदाबाद के पनाडी इलाक़े में एबीवीपी के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों संगठनों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। गुजरात एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी को सर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यूपीटीईटी परीक्षा केंद्र जाने से पहले जाने

यूपीटीईटी कल, परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान लें ये बेहद जरूरी नियम


लखनऊ। UPTET 2019: 8 जनवरी यानी कल यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) में इस बार 16,34,249 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एनआईसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10,68,912 और उच्च प्राथमिक स्तर में 5,65,337 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। 5,78,376 अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि 74,801 अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल होना चाहते हैं। 4,90,536 अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए फार्म भरा है। बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक की अनुमति मिल जाने के कारण प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 से 05:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले सेंटरों पर पहुंचना होगा।


ध्यान रखें ये बातें 
 सफेदा (करेक्टिव फ्लूड या व्हाइटनर) लगाया तो आंसर-शीट के रूप में मिली ओएमआर शीट नहीं जांची जाएगी। यानी व्हाइटनर लगाने की एक गलती अभ्यर्थी की पूरी मेहनत पर पानी फेर देगी। 
 परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र या किसी भी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। 
- अभ्यर्थियों के पास प्रशिक्षण योग्यता के मूल अंक पत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रस्तुति करने पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। 
- यही नहीं यदि कोई परीक्षार्थी सादी ओएमआर शीट जमा करता है तो कक्ष निरीक्षक उस पर अभ्यर्थी से क्रॉस कराएंगे। क्योंकि उसका मूल्यांकन नहीं होगा। उत्तर पत्रक (ओएमआर शीट) पर दिए स्थान पर पेन से हल किए गए प्रश्नों की संख्या शब्दों एवं अंकों में लिखना जरूरी है। प्रश्न पुस्तिका और उत्तर पत्रक की कार्बन कॉपी की एक कॉपी अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे। 
- अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश पत्र व काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्यसामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर या किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है


UPTET 2019: जानें क्यों रद्द हुई यूपी टीईटी परीक्षा
प्राथमिक स्तर की परीक्षा 
प्राथमिक स्तर तक की कक्षाओं में पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए प्राथमिक वर्ग में आवेदन करना होगा। इस परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। ये प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पूछे जाएंगे। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है। पूछे जाने वाले प्रश्न पांच सेक्शनों से संबंधित हैं- बाल विकास एवं अभिज्ञान, भाषा-एक (हिन्दी), भाषा-दो (अंग्रेजी, संस्कृत अथवा उर्दू), गणित, पर्यावरणीय शिक्षा आदि। 
उच्च प्राथमिक स्तर का स्वरूप 
उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ाने के इच्छुक हैं। इसकी भी अवधि ढाई घंटे की होगी तथा पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 150 होगी। यह परीक्षा प्राथमिक स्तर से थोड़ी भिन्न होती है। इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न चार सेक्शनों जैसे- बाल विकास एवं अभिज्ञान, भाषा-एक (हिन्दी), भाषा-दो (अंग्रेजी, संस्कृत अथवा उर्दू), गणित व विज्ञान विषय अथवा सामाजिक अध्ययन विषय से संबंधित हैं।


नाराज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ

सरकार से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ


रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम आज भी ऊखीमठ तहसील में जारी रहा। केंद्र और राज्य सरकार की अनदेखी से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज ऊखीमठ तहसील मुख्यालयों में जोरदार नारेबाजी के साथ सरकार की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर नाराजगी जताई।


इस दौरान आंगनबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी नोटियाल ने कहा कि, सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण का ढोंग रचा रही है। तो वहीं कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बारिश में भी धरने पर बैठी हुई है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि, सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर रही है, जो सरकार के लिए अच्छा नही है। इसी लिए आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की शत बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है।


इस यज्ञ का उद्देश्य यह है कि, इससे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बुद्धि का विकास हो सके और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बारे में सोच सके। वहीं आगे के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, कल सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी और साथ ही हाइवे भी बंद किया जाएगा।


कुर्सी पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी नहीं करते हैं काम

भ्रष्ट बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी चरम सीमा पर कुर्सी पर बैठकर लोगों को करते हैं परेशान नहीं करते कोई काम


कौशाम्बी। योगी सरकार में बिजली विभाग अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचारी पर उतर आये है सिर्फ कुर्सी पर बैठकर वेतन ले रहे हैं और जनता को गुमराह करते हैं  बताना जरूरी होगा कि तिल्हापुर मोड़ के पेरवा पावर हाउस में प्रत्येक बुधवार को बिजली बिल शंसोधन व निस्तारण का उच्च अधिकारियों द्वारा कैंप लगाया जाता है लेकिन महज दिखावा के लिए लगता है कैंप और तो और उच्च अधिकारी कैंप में रहते हैं नदारत जिससे लोगों को काफी यहाँ से वहाँ भटकना पड़ता है  इतना सेम्पल पर्याप्त है कनेक्शन नम्बर 115947 जिसकी खाता सन्ख्या है 731740944519 नाम प्रेम चन्द लोधउर यह व्यक्ति वर्तमान समय झलवा प्रयागराज में रहते हैं और लोधउर का मकान किराये पर दिया है जो कि इनका बिजली बिल नवम्बर 2019 तक जमा था उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते अचानक बिल  65332 / पैंसठ हजार तीन सौ बत्तीस रुपये की बिल आया अब उपभोक्ता पेरवा पावर हाउस गया और वहाँ पर उच्च अधिकारियों के ना मिलने पर उपभोक्ता सरांय अकिल के पावर हाउस में मौजूद रमेश जो कि बड़े बाबू है और यही  गलत बिल का शंसोधन करते हैं इनको बिल दिया और रमेश बाबू आठ दिन बाद आना कहकर टाल दिया जब एक माह पहले भी यही कहानी हुई थी और फोन भी नहीं उठाते कि लोग कुछ जानकारी ले सके अब उपभोक्ता करे तो क्या करे और कहाँ जाये  इतना ही नहीं इस रमेश बाबू की कुछ नीचे अस्तर के अधिकारी भी फोन करते हैं तो उनका भी फोन नहीं उठाते आखिर क्यों एसे भ्रष्ट अधिकारियों से बिजली उपभोक्ता काफी परेशान है। 


मदन कुमार केशरवानी


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...