रविवार, 29 दिसंबर 2019

सपा कार्यालय पर छात्र सभा की बैठक

लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा की बैठक लखनऊ स्थित कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुई। इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है। अखिलेश ने कहा कि न तो वह खुद और न ही सपा का कोई कार्यकर्ता इस रजिस्टर को भरेगा। अखिलेश ने कहा कि, 'आज खुशी का दिन है कि बड़ी संख्या में नौजवान इस लोहिया सभागार में उपस्थित हैं। बड़ी मेहनत से छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले सभी नौजवानों को बधाई। बीजेपी के लोगों ने नौजवानों को घेरा और तोड़फोड़ की। नौजवानों को पीटने वाले और एसओ को पीटने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई। वाराणसी में नौजवानों के साथ एसओ को भी पीटा, लेकिन न्याय नहीं मिला। पार्टी के लोग मुकदमों से नहीं डरते। मुख्यमंत्री जब मुकदमे वापस ले रहे हैं तो आपके मुकदमे सरकार आते ही वापस होंगे। समाजवादी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे सब मुकदमे वापस होंगे। आप वाराणसी नहीं आज क्योटो से आए हैं। आप पासपोर्ट बनवा कर रखिए आपको वास्तविक क्योटो दिखाएंगे। बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए सब काम कर रही है।' आगे उन्होंने कहा कि, 'सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। आप बताइये रोजगार चाहिए या एनपीआर चाहिए। हम सब यहां के नागरिक हैं, कोई भाजपा के नेता हमारी नागरिकता तय नहीं कर सकता है। मैं NPR फॉर्म नहीं भरूंगा। सभी सपा के कार्यकर्ता भी NPR फॉर्म नहीं भरेंगे। पहले भारत को बचाओ।' अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों की जान गई है, उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री खुद हैं। बीजेपी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के 200 विधायक सदन में बैठ गए थे। करीब 300 से ज्यादा विधायक उनसे नाराज हैं। ये अन्याय अपनी कुर्सी बचाने के लिए हो रहा है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आने वाले 6 महीनों में इनसे कोई सवाल नहीं पूछेगा।


सीएए का पक्षःविधायक के खिलाफ कार्रवाई

लखनऊ। नागरिकता कानून को लेकर देश भर में चल रहे विरोध- प्रदर्शन के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के पथेरिया से विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर पार्टी से निलंबित कर दिया। साथ ही परिहार पर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी। मायावती ने अपने ट्वीटर में लिखा, “बीएसपी एक अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के एमपी/एमएलए आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से पार्टी की विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। मायावती ने लिखा, “जबकि बसपा ने सबसे पहले सीएए को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने सीएए का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।


मोटापा घटाने के लिए रखे ध्यान

लखनऊ। पेट और कमर पर जमा चर्बी को तेजी से घटाने के लिए हमें अपने सुबह के खाने  पर ध्यान देने की जरूरत होती है। सुबह की डाइट काफी मायने रखती है कि आप ब्रेकफास्ट में क्या खाते हैं। वजन घटाने के लिए ब्रेकफास्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप ब्रेकफास्ट की उन गलतियों के बारे में जानते हैं जो आपका मोटापा बढ़ा सकते हैं। तेजी से वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको वजन कम करने के लिए भोजन पर खास ध्यान देना होगा। सुबह के नाश्ते से आप अपने दिन की शुरुआत करते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि ना केवल आप अपनी कमर और पेट को सही शेप में लाने के लिए ही बल्कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए भी, सुबह एक हेल्दी नाश्ता लें। लेकिन, आमतौर पर सुबह के नाश्ते में आप कुछ गलतियां करते हैं जो आपका मोटापा और भी बढ़ा देते हैं! 1. ज्यादा फैटी ब्रेकफास्ट लेना ज्यादा फैटी ब्रेकफास्ट जैसे नूडल्स और उपमा आदि खाने से आप पूरे दिन भारी-भारी महसूस करेंगे। इसलिए आप कॉर्नफ्लेक्स और दूध ले सकते हैं, फल ले सकते हैं, ब्रेड टोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही हल्के होते हैं। 2. चाय या कॉफी में क्रीम का मिलाना. अगर आप पेट की चर्बी से परेशान हैं तो सुबह ब्रेकफास्ट में इन गलतियों को दोहराना छोड़ दें। कई लोग अपनी चाय या कॉफी में फैटी क्रीम को मिलाते हैं तो यह स्वादिष्ट तो होगी लेकिन, इससे आपका वजन भी बढ़ सकता है और आपके शरीर का शेप खराब हो सकता है। इसलिए आप सुबह सुबह ग्रीन टी में शहद मिलाकर पिए 3. ज्यादा नमक खाना नमक न सिर्फ आपके ब्लड प्रेशर को अनकंट्रोल कर सकता है बल्कि यह आपका मोटापा भी बढ़ा सकता है। नमक खाना बनाने के लिए जरूरी होता है, क्योंकि यह स्वाद को बढाता है लेकिन बहुत अधिक मात्रा में नमक का इस्तेमाल करने से हाई ब्लडप्रेशर की समस्या हो सकती है। बहुत से ऐसे ब्रेकफास्ट फूड्स हैं जिनमें नमक की जरूरत पड़ती है जैसे पराठा, फ्रेंच टोस्ट, पोहा। इसलिए आप ऐसा ब्रेकफास्ट फ़ूड लें जिनमें नमक की जरूरत कम हो। क्या आप दही के इन चमत्कारी फायदों के बारे में जानते हैं… 4. ओट्स में शुगर मिलाना कुछ लोग ओट्स में शुगर मिला देते हैं जिससे यह आपके लिए फायदेमंद नहीं हो पाता। ओट्स बहुत अच्छा ब्रेकफास्ट होता है लेकिन जब आप इसमें शुगर मिला देते हैं तो यह सबसे खराब नाश्ता हो जाता है। अगर आप ओट्स को स्वादिष्ट बनाने के लिए सप्लीमेंट्स मिलाना ही चाहते हैं तो इसमें आप ड्राई फ्रूट्स और शहद मिला सकते हैं। 5. ज्यादा फाइबर लेना खाने में फाइबर लेना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन, इसकी बहुत अधिक मात्रा लेने से हम दिनभर सुस्त महसूस करेंगे। इसलिए आपको यह सलाह है कि आप बिना शुगर के ओट्स का इस्तेमाल अपने नाश्ते में करें। 6. ब्रेकफास्ट ना करना कई लोग सुबह की जल्दी में नाश्ता ही नहीं करते हैं यह भी आपके मोटापे का कारण बनता है! अगर आप सोचते हैं कि कम करने के लिए नाश्ता ही ना करेंगे, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे आपके मेटाबोलिज्म का संतुलन बिगड़ जाएगा और आपको ज्यादा भूख लगेगी जिसकी वजह से आप ज्यादा खाने की कोशिश करेंगे जो आपके लिए ठीक नहीं है। 7. डेयरी प्रोडक्ट्स का ज्यादा सेवन दूध हमेशा ही एक अच्छा ऑप्शन होता है नाश्ते के लिए लेकिन अगर आप उसमें ज्यादा शुगर मिला देंगे तो दूध की गुणवत्ता ख़त्म हो जाती है। इसी तरह अगर आप भोजन में ज्यादा पनीर या बटर इस्तेमाल करेंगे तो आपके शरीर की शेप खराब हो सकती है जो आप बिल्कुल नहीं चाहते होंगे।


भाजपा जिला अध्यक्ष को खिसकाया पीछे

आखिर दिनेश सिंघल को क्यों नहीं मिली प्रथम पंक्ति में जगह


सचिन विशौरिया


गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी वैसे तो संस्कारों व विचारों और प्रोटोकॉल की पार्टी अपने आपको बताती है। लेकिन जब कहीं बड़े कार्यक्रम आयोजन की बात होती है तो कहां चला जाता है इस पार्टी का प्रोटोकॉल। यह बात समझ से बाहर है। लेकिन जब होल्डिंग व बैनरों पर फोटो लगाने की बात हो तो नेता आपस में प्रोटोकॉल का हवाला देते दिखते हैं। ऐसा ही एक मामला आरडीसी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के दौरान देखा गया। जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती हुई साफ नजर आई। इस दौरान जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष दिनेश सिंघल को प्रेस वार्ता में दूसरे बैच में धकेलने का काम आखिर किसने किया, कौन नहीं चाहता था कि दिनेश सिंघल फ्रफ्रंट में बैठकर पत्रकारों को संबोधित करें? क्या महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष में भी चल रहा है। आपसी मनमुटाव यह तो समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से जिलाध्यक्ष को छोड़कर अन्य विधायकों को मौका दिया गया। इस बात को देखकर साफ है के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष में नहीं बन पा रही है।


रेलवे ने ट्रेन की बंद, उपजा बड़ा संकट

बलिया। वाराणसी जाने के लिए एकलौता एक्सप्रेस ट्रेन इण्टरसिटी ट्रेन जो छपरा से बलिया वाया रसड़ा-मऊ ,दुल्हपुर, जखनियां, औड़िहार जंक्शन होते हुए वाराणसी सीटी तक जाने वाली इंटरसीटी एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर बंद कर दिए जाने से, एक तरफ जहां रेलवे को प्रतिदिन लाखों की क्षति हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेन से जाने वाले सैकड़ों मरीजों के समक्ष इन दिनों गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने पिछले साल  दिसम्बर महीनें में अचानक इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। लंबे समय तक बंद रहने के पश्चात इस ट्रेन को पुन: 14 जनवरी से चलाया गया लेकिन मात्र दो दिनों के संचालन के पश्चात अचानक रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को पुन: बंद कर दिया। रेल विभाग इस ट्रेन के बंद होने के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाता है।
अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उन्होंने बताया कि कंट्रोल के आदेशानुसार 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बंद रहेगी । वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन चिकित्सा के लिए मऊ तथा वाराणसी जाने वाले सैकड़ों रोगियों के सामने ठंड मे  विकट समस्या खड़ी हो गई है। ट्रेन बंद होने से यात्रियों की हो रही परेशानियों के संबंध में रेल प्रशासन को खबर के माध्यम से बार बार ध्यान आकृष्ट  कराया जाता रहा है लेकिन रेल प्रशासन इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों सहित मरीजों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताआें व सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस ट्रेन का संचालन जल्द शुरू नहीं किया गया तो बाध्य होकर उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। खबर के माध्यम से रेल वाराणसी डीआरएम सहित, महाप्रबंधक का ध्यान जनहित में आकृष्ट कराया जाय ।
वाराणसी जाने के लिए इण्टरसिटी ट्रेन इधर के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं लोग सुबह जाते है और शाम को इसी ट्रेन से वापस भी दवा लेकर चलें आते है वैसे इस सरकार मे सबका साथ, सबका विकास की खुब ट्रेन में चर्चा होती हैं साथ ही यात्रियों तो यहां तक कहते हैं कि इण्टरसिटी चलने से अच्छे दिन तो है ही इसी ट्रेन से उपचार कर सवस्थ हैं वहीं इन दिनों मरीज यही कह रहे है। बुलेट ट्रेन मत चलवाई साहब हम गरीबों का इण्टरसिटी ट्रेन ही चलवा दिजिए, हुजूर छपरा से ना सही बलिया से चलवा दिजिए जनता की मांग है।


पिन्टू सिंह


हरियाणा कांग्रेस नए रंग-ढंग में आएगी नजर

राणा ओबराय

वर्ष 2020 में हरियाणा कांग्रेस नए रंग ढंग में आएगी नजर! जिलो में कांग्रेस अध्यक्ष की हो सकती है नियुक्ति! कुछ फेरबदल भी सम्भव?

चण्डीगढ़। हरियाणा कांग्रेस संगठन में थोड़े दिन की एकता के बाद विधानसभा चुनाव में 31 सीट हासिल कर लेना सभी राजनीतिक दलों को अचंभित कर रहा है। हरियाणा में आज छोटे से लेकर बड़ा कांग्रेसी अफसोस कर रहा है की काश थोडी सी मेहनत और कर लेते तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती। कहते हैं अब पछताए होत क्या, अब फिर कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने के लिए 2020 में कुछ नया करने की सोची है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता तक ना पहुंचने के कई कारण रहे जिसमें संगठन की कमी मुख्य कारण सामने आया है। इसको देखते हुए नए साल पर पार्टी नए रंग में रंगने वाली है। कोशिश हो रही है कि पार्टी को नए ढंग से खड़ा किया जा सके ताकि अगली बार पार्टी प्रदेश की सत्ता में फिर वापस आए। खबर यह है कि नव वर्ष 2020 में हरियाणा कांग्रेस प्रत्येक जिले में अध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है। इसकी जमीन तेजी से तैयार की जा रही है। नव वर्ष में जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक नया संगठन मिल जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि पदों के बंटवारे पर टकराव टालने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी। यह नीति पद आवंटन में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को तवज्जो देने की रहेगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा व कांग्रेस विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों ही रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैप्टन अजय सिंह यादव, किरण चौधरी व कुलदीप बिश्नोई सहित उन वरिष्ठ नेताओं की राय को काफी हद तक अहमियत देंगे। इससे कार्यकर्ताओं औऱ लोगों के बीच नेताओं की टकराव की खबरें भी कम जाएगी। माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस को हर स्तर पर खड़ा किया जाएगा। पिछले दिनों कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया था कि पार्टी वर्ष 2019 की समाप्ति के तुरंत बाद बहुत मजबूत फैसले लेने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वाक़ई हरियाणा कांग्रेस एकजुट होकर प्रदेश में काम करेगी, क्या प्रदेश स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर संगठन खड़ा होगा! अथवा पहले की तरह ही कांग्रेस नेता आपस मे लड़कर गुटबाजी का शिकार होते रहेंगे!यह सब तो आने वाला समय ही बताएगा।


मृतकों के परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता

मृतक मुसहर परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता, बंधाया ढाढस


एक सप्ताह के अंदर दो मुसहरों की हो चुकी है आकास्मिक मौत, एक दर्जन मुसहर टीवी और अन्य गंभीर बीमारियों से है पीड़ित
कुशीनगर। जनपद के दुदही विकास के ग्राम पंचायत रामपुर बरहन के टोला धनुष में दो मुसहरों की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंच पीड़ित परिवार से मिले तथा उनके जुबानी जमीनी हकीकत जानी।  बीडीओ विवेकानंद मिश्र भी गांव में पहुंच पीड़ितों से मिले और सचिव निशिद राय को एक सप्ताह के अन्दर सभी मुसहर परिवारों का पीएम आवास पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया।
           उक्त पंचायत के धनुष टोली मुसहर बस्ती के मुसहर बीमारी के चपेट में आकर एक - एक कर दम तोड़ रहे है। पिछले एक सप्ताह के अन्दर दो मुसहर क्रमशः मिथुन मुसहर उम्र 26 वर्ष तथा 40 वर्षीय एक अन्य मुसहर के आसमयिक मौत के बाद इस गांव के करीब एक दर्जन मुसहर टीवी और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित है लेकिन जिम्मेदार इस पूरे मामले में अंजान बने हुए हैं। लगातार दो मुसहर व्यक्ति के मौत की सूचना के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने समर्थकों के साथ गांव में आज दोपहर को पहुंच पीड़ित मुसहर परिवारों से मिले तथा ढासढ बंधाते हुए सहायता धनराशि उपलब्ध किया।  गांव में बीमारी से पीड़ित सभी मुसहर परिवारों से मिले । बीडीओ ने मुसहर बस्ती में घुमकर मुसहरों के पीएम आवास की स्थिति को देखा तथा सचिव निशिद राय को एक सप्ताह के अंदर जल्द से जल्द पुरा करने का आदेश दिया ।


जिन्दगी और मौत से जुझ रहे मुसहर, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बना अंजान


रामपुर बरहन के धनुष टोली मुसहर बस्ती में एक सप्ताह के अंदर बीमारी से दो मुसहरों के आकास्मिक मौत होने तथा एक दर्जन मुसहरों के गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर जिन्दगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पीड़ितों के समुचित इलाज का प्रबंध करने के बजाय पूरे मामले से अंजान बने हुए हैं। जिसका नतीजा यह है कि एक - एक कर मुसहरों की आकास्मिक मौत हो रही है और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मुकदर्शक बने हुए हैं।


मां-बाप और मासूम भुगत रहे हैं सजा

जावेद अंसारी


नई दिल्ली। वह गुनाहगार है कि नहीं ये फैसला तो अदालत को करना है। दोनों पति पत्नी ने कोई खता किया या फिर ऐसे ही उनको बिना खता गिरफ्तार कर लिया गया, इसको अदालत ही बताएगी। मगर इन सबके बीच एक ऐसी मासूम सजा भुगत रही है जिसकी इस दुनिया में ही कोई अब तक खता नही हुई होगी। माँ बाप अगर उसके गुनाहगार भी है तो फिर भी इस मासूम की क्या खता जिसको उसके माँ बाप से दूर रखा गया है।


जी हां, हम बात कर रहे है 14 महीने की मासूम आर्या की। जिसके माँ बाप को वाराणसी पुलिस ने CAA के विरोध प्रदर्शन के आरोप में हिरासत में ले रखा है। उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता के साथ हिंसक प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसमें ये पहलू आपको परेशान कर सकता है, आप अगर एक माँ है या फिर एक पिता है या फिर आपके अन्दर इंसानियत कायम है तो आप इस मामले को जानकर ही परेशान हो जायेगे। इसी महीने की 19 तारीख़ को नागरिकता क़ानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इसी क्रम में वाराणसी में भी जुमे की नमाज़ के बाद भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा हुआ था। इस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था और कई लोगों को गिरफ़्तार किया था। गिरफ़्तार लोगों में विरोध प्रदर्शन करने वाले रवि शेखर और उनकी पत्नी एकता शेखर भी हैं। रवि और उनकी पत्नी एकता ने 14 महीने की बच्ची आर्या है जो पिछले एक हफ़्ते से अपने मां-बाप का इंतज़ार कर रही है। ऐसे में दोनों के घरवालों पर दोहरी ज़िम्मेदारी आ गई है। एक तो रवि और एकता की ज़मानत लेने की कोशिश दूसरी इस छोटी बच्ची को संभालने की। रवि शेखर की मां शीला तिवारी ने कहा, मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है। पुलिस ने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया। वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। क्या आप सोच सकते है कि बच्ची बिना अपनी मां के रह रही है। क्या क्राइम को कंट्रोल करने का यह तरीका है? गिरफ्तार हुए रवि की मां ने आगे कहा, ”वह कुछ खा नहीं रही। बमुश्किल से कुछ चम्मच हमने उसे खिलाया। वह पूरे समय कह रही है, 'अम्मा आओ, पापा आओ'। हम लगातार उससे कह रहे हैं कि वह जल्दी आ जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं मालूम क्या करना चाहिए?”  वाराणसी में पुलिस का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना जायज है, क्योंकि लोगों के गैरकानूनी तरीके से इकठ्ठे होने की वजह से शहर में तनाव बढ़ गया था।


सुपरस्टार, निर्माता-निर्देशक 'राजेश खन्ना'

मुंबई। फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक राजनैतिक राजेश खन्ना                                                     


 राजेश खन्ना एक भारतीय फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे जो हिंदी सिनेमा में  प्रथम सुपरस्टार के रूप में जाना जाता हैं।
 जनम 29 दिसंबर 1942 को पंजाब राज्य में अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतीन हैं जिनका पालन पोषण लीलावती चुन्नीलाल खन्ना ने कीया था। लीलावती खन्ना, जो राजेश खन्ना के जैविक माता-पिता के रिश्तेदार थे और उन्होंने राजेश खन्ना को गोद लिया था राजेश खन्ना के जैविक माता-पिता लाला हिरणंद और चंद्रराणी खन्ना थे जो पूर्व-विभाजन वाले पाकिस्तान से अमृतसर में आकर बस गए थे राजेश खन्ना ने सेंट सेबैस्टियन के गोयन हाई स्कूल में अपने दोस्त रवि कपूर के साथ दाखिला लिया, जिन्हें अभी जितेंद्र के नाम से जाना जाता हैं। खन्ना ने धीरे-धीरे थियेटर में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया, बहुत सारे मंच और थिएटर अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में खेलता रहा, और अंतःविषय कॉलेज नाटक प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते। 1962 में, खन्ना ने अन्धा युग नाटक में एक घायल मौत का सिपाही का रोल निभाया और उनके प्रदर्शन से मुख्य अतिथि प्रभावित हुए उन्हें जल्द फिल्मों में आने का सुझाव दिया ।राजेश खन्ना ने 1959 से 1961 तक पुणे के नौवरजी वाडिया कॉलेज में अपनी पहली दो वर्ष की कला स्नातक की।  अपनी पहली फिल्म ऑडिशन के लिए नाम बदल कर राजेश खन्ना  नाम रख लिया । उन्होंने 1969-72 में लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दिया – सच्चा झूठा, इत्त्फ़ाक़, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफ़र, कटी पतंग, आराधना,आन मिलो सजना, ट्रैन, आनन्द, दुश्मन, महबूब की मेंहदी, खामोशी, हाथी मेरे साथी। बाद के दिनों में 1972-1975 तक अमर प्रेम, दिल दौलत दुनिया, जोरू का गुलाम, शहज़ादा, बावर्ची, मेरे जीवन साथी, अपना देश, अनुराग, दाग, नमक हराम, अविष्कार, अज़नबी, प्रेम नगर, रोटी, आप की कसम और प्रेम कहानी जैसी फिल्में भी कामयाब रहीं। 1976-78 में महा चोर, छलिया बाबू, अनुरोध, भोला भाला, कर्म कामयाब रहा। उन्होंने 1979 में वापसी किया अमर दीप के साथ। उन्होंने 1980-1991 तक बहुत सारे सफल फिल्में दी। 1979-1991 के दौरान उन्होंने कई सफल सिनेमा किये। उन्होंने 1966 में फ़िल्म आखरी खत के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी अपने कैरियर के माध्यम से वह 168 से अधिक फीचर फिल्मों और 12 लघु फिल्मों में दिखाई दिए। उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हिंदी) के लिए चार बार बीएफजेए पुरस्कार भी मिला । बाद में 1991 में उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया और 2005 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त हुआ। 1970 से 1987 तक वह सबसे महंगे भारतीय अभिनेता थे।


1991 के बाद राजेश खन्ना का दौर खत्म होने लगा। बाद में वे राजनीति में आये और 1991 वे नई दिल्ली से कांग्रेस की टिकट पर संसद सदस्य चुने गये। 1994 में उन्होंने एक बार फिर खुदाई फिल्म से परदे पर वापसी की कोशिश की। 1996 में उन्होंने सफ़ल फिल्म “सौतेला भाई” की। आ अब लौट चलें, क्या दिल ने कहा, प्यार ज़िन्दगी है, वफा जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नहीं मिली। कुल उन्होंने 1966-2013 में 117 फिल्म की और 117 में 91 हिट रही। कुल उन्होंने 1966-2013 में 163 फिल्म किया और 105 हिट रहे।


1960 के दशक के उत्तरार्ध में और 1970 के दशक के शुरुआती दिनों में फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ प्यार में गिर गए थे। वे सात साल के लिए एक रिश्ते में थे । सूत्रों के अनुसार इस ब्रेक-अप के बाद युगल 17 साल तक एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे।


बाद में खन्ना ने मार्च 1973 में उभरते अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की, इससे पहले कपाडिया की पहली फिल्म बॉबी उस साल नवंबर में रिलीज हुई थी।उनकी शादी से दो बेटियां हैं; ट्विंकल और रिंकी । खन्ना और कपाडिया ने 1984 में अलग होकर तलाक की कार्यवाही पूरी नहीं की थी।


1980  से 1987 के बीच 11 फिल्मों में खन्ना के साथ काम करते हुए टीना मुनीम रोमांटिक रूप में जुड़े थे। मुनीम अपने स्कूल के दिनों से राजेश के प्रशंसक थी। बॉलीवुड मंत्र के रिपोर्टर के अनुसार टीना के साथ संबंध 1987 में खत्म हो गए । खन्ना ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया  क्योंकि उनकी शादी के कारण उनकी बेटियों पर बुरा असर पड़ेगा।हालांकि खन्ना और कपाडिया ने एक सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा  जहां दोनों को एक साथ पार्टियों और परिवार के कार्यों में देखा गया कपाडिया ने खन्ना के चुनाव के लिए प्रचार किया और उनकी फिल्म जय शिव शंकर (1990) में काम किया। खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना, जो कि एक इंटीरियर डेकोरेटर और एक पूर्व फिल्म अभिनेत्री है, जिसने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की है। जबकि उनकी छोटी बेटी रिंकी खन्ना, जो कि एक पूर्व हिंदी फिल्म अभिनेत्री ने एक लंदन स्थित निवेश बैंकर समीर सरन से शादी कर ली । 17 जुलाई 2012 को, अनिता आडवाणी नाम की एक महिला ने दावा किया कि वह खन्ना के लाइव-पार्टनर थे और उन्होनें मुआवजा मांगने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा। राजेश खन्ना के परिवार ने दावों से इंकार किया। जून 2012 में, यह खबर मिली थी कि राजेश खन्ना का स्वास्थ्य खराब हो रहा था। 23 जून को उन्हें स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण मुंबई में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल से 8 जुलाई को छुट्टी मिली थी और कथित रूप से ठीक हो गया था। फिर 14 जुलाई को, खन्ना को लीलावती अस्पताल में भेज दिया गया था, लेकिन 16 जुलाई को उन्हें छुट्टी मिल गई थी। 18 जुलाई 2012 को मुंबई के अपने बंगले, आशीर्वाद में उनका निधन हो गया। सूत्रों ने पुष्टि की कि उनका स्वास्थ्य जुलाई 2011 से बिगड़ रहा था क्योंकि उन्हें कैंसर का पता चला था। उनकी मौत के बाद उनके सह-कलाकार मुमताज ने कहा कि खन्ना पिछले वर्ष की अवधि के लिए कैंसर से पीड़ित थे उनकी अंतिम संस्कार 19 जुलाई को 11:10 बजे हुआ उनके अंतिम संस्कार में 10 लाख से भी ज्यादा लोग थे और उनके प्रशंसक दिल्ली, अहमदाबाद, अमेरिका, सिंगापुर और अन्य कई विदेशी देशों से आए थे पुलिस ने उन लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया था अक्षय कुमार की सहायता से उनके पोते आरव द्वारा मुखाग्नि दी गयी अमिताभ बच्चन ने कहा कि खन्ना के आखिरी शब्द 'टाइम अप पैक अप हैं 25 जुलाई 2012 को उनकी अस्थियाँ उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटी रिंकी खन्ना द्वारा गंगा में विसर्जित हुई थी जन्मदिन के अवसर पर आइए सुनते हैं उनकी फिल्मों से लिए और उन पर फिल्माए गए गाने हैै।


खोखली श्रद्धा ऑफिस पर तड़पती गाय

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। गाय गंगा और गायत्री की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भले ही चुनाव के समय गौशाला का फीता काट ले । लेकिन हकीकत सिर्फ राजनीति ही साबित होती है । जब रायबरेली कार्यालय के नीचे 8 दिन से एक गाय तड़पती रही और किसी भाजपाई की नजर उस बेजुबान गौवंश पर नहीं पड़ी।
मामला भाजपा के जिला कार्यालय के नीचे का है । सुपर मार्केट में भाजपा का जिला कार्यालय है और नीचे 8 दिन से इस ठंड में एक गाय तड़प रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि भाजपा के नेता उसके सामने से गुजर जाते हैं लेकिन उसकी सुध तक नहीं लेते हैं।
यह वही भाजपा के नेता है जिन्होंने चुनावों के समय गौशालाओं में रेट कार्पेट बिछाकर लखनऊ के नेताओं को बुलाकर फीता कटवाया था । उस समय गाय को मानने वाली जनता को ऐसा की अब गाय सुरक्षित होगी क्योंकि गाय गंगा गायत्री की बात करने वाले भाजपा की सरकार में बैठे लोग और जिले में काम करने वाले उनके कार्यकर्ता गायो की रक्षा करेंगे और उसको सुरक्षित रखेंगे।लेकिन तस्वीर कुछ और ही नजर आती है जब लग्जरी गाड़ियों में बैठकर गौशालाओं का फीता काटने तक की बातें सिर्फ औपचारिकता तक रह जाती हैं।
भाजपा के जिला कार्यालय के बगल में तड़प रही गाय इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के नेताओं को गाय गंगा गायत्री से कोई सरोकार नहीं है। उनकी राजनीति ही उनके लिए सब कुछ है तभी उस बीमार गाय के बगल से निकल के ऊपर अपने कार्यालय में जाने वाले नेताओं की नजर इस पर नहीं पड़ी। इस हरकत से स्थानीय दुकानदारों ने भी नाराजगी जताई है।


ग्राम उद्योग अधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। ब्लॉक और ग्रामीण स्तरों पर विकास कार्य किस प्रकार चल रहा है इसकी लगातार शिकायतों के बाद आज खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार ने सदर तहसील के चंदई रघुनाथपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें तमाम शिकायतें सुनने को मिली ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गया प्रसाद लोधी द्वारा प्राईमरी पाठशाला की भूमि पर अपने चहेते लोगों द्वारा अवैध रूप से घूर डलवा कर कब्जा करवा रहे हैं । जिसकी कई बार शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । यही नहीं ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर गांव के कई इंडिया मार्का हैंडपंप को रिबोर दिखाकर सरकारी धन निकाल लिया । जबकि आज भी वहां पर नल या इंडिया मार्का नाम की कोई चीज दिखाई भी नहीं देती है। शिकायतकर्ता शैलेश कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर दीपक सिंह के दरवाजे से ग्राम प्रधान ने अपने दरवाजे तक इंटरलॉकिंग लगाकर रास्ता बनवाया है । जिसके लिये सरकारी धन का बंदरबांट और उपयोग किया गया। जिसकी भी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई । लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि ब्लॉक द्वारा दिनेश मौर्या से इस मामले की जांच कराई थी और उन्होंने आरोपियों से मिल कर मनमानी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया। जांच अधिकारी को ग्रामीणों ने साफ कहा कि कहने को तो ग्राम प्रधान गांव के विकास की बात कहते हैं परंतु हाल यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त प्रदेश की बात कहते हैं तो वहीं उक्त गांव के मुख्य सड़क पर गड्ढा नहीं बल्कि तालाब खुद नजर आता है। इस मामले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी ने भी आश्चर्य जताया कि बिना बरसात के मौसम के ही इस गांव की मुख्य सड़क पर महीनों से सड़क के नाम पर पानी का तालाब है । जिसमें लोगों का आवागमन जारी है ।परंतु सड़क के निर्माण का आया हुआ धन कहां गया इसकी निष्पक्ष जांच होगी । उन्होंने बताया कि स्थलीय परीक्षण कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।


पार्टी की आगे की रणनीति पर की चर्चा

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को राज्य पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद अपने लखनऊ प्रवास की अवधि बढ़ा दी है। प्रियंका गांधी रविवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित पार्टी नेता सुनील श्रीवास्तव के परिवार वालों से मिलेंगी। ज्ञात हो कि 27 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद सुनील की मृत्यु हो गई थी। वह देर शाम लखनऊ वापस आएंगी, जिसके बाद उनके कार्यक्रम निर्धारित हैं। रायबरेली के लिए रवाना होने से पहले प्रियंका ने पार्टी नेताओं के साथ शनिवार की घटना को लेकर बैठक की और पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद, आचार्य प्रमोद कृष्णम और जफर अली नकवी ने लखनऊ में सीएए प्रदर्शन के दौरान 19 दिसंबर को मारे गए मोहम्मद वकील के घर का दौरा किया। वकील की मौत गोली लगने से हुई थी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय लिया गया था कि प्रियंका पुलिस के साथ किसी भी टकराव से बचेंगी और मोहम्मद वकील के घर नहीं जाएंगी। उनकी जगह पार्टी के अन्य नेता को वहां भेजा जाना तय किया गया था। ज्ञात हो कि राज्य पुलिस ने प्रियंका को सीएए विरोध प्रदर्शन के कारण जेल में बंद सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एस. आर दारापुरी के घर जाने से रोक दिया था। प्रियंका ने आरोप लगाया था कि जब वह दारापुरी के घर जाने की जिद कर रही थीं, तब एक महिला पुलिसकर्मी ने उनकी गर्दन पकड़ ली थी। हालांकि लखनऊ पुलिस ने इस घटना का खंडन किया और कहा कि महिला सिपाही केवल अपना कर्तव्य निभा रही थी और प्रियंका ने अपने इस कार्यक्रम के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया था। वहीं देर रात प्रियंका ने इंदिरा नगर स्थित दारापुरी के घर जाकर उनके परिवार वालों से मुलाकात की।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...