रविवार, 29 दिसंबर 2019

ग्राम उद्योग अधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। ब्लॉक और ग्रामीण स्तरों पर विकास कार्य किस प्रकार चल रहा है इसकी लगातार शिकायतों के बाद आज खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार ने सदर तहसील के चंदई रघुनाथपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें तमाम शिकायतें सुनने को मिली ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गया प्रसाद लोधी द्वारा प्राईमरी पाठशाला की भूमि पर अपने चहेते लोगों द्वारा अवैध रूप से घूर डलवा कर कब्जा करवा रहे हैं । जिसकी कई बार शिकायत की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । यही नहीं ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर गांव के कई इंडिया मार्का हैंडपंप को रिबोर दिखाकर सरकारी धन निकाल लिया । जबकि आज भी वहां पर नल या इंडिया मार्का नाम की कोई चीज दिखाई भी नहीं देती है। शिकायतकर्ता शैलेश कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर दीपक सिंह के दरवाजे से ग्राम प्रधान ने अपने दरवाजे तक इंटरलॉकिंग लगाकर रास्ता बनवाया है । जिसके लिये सरकारी धन का बंदरबांट और उपयोग किया गया। जिसकी भी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई । लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि ब्लॉक द्वारा दिनेश मौर्या से इस मामले की जांच कराई थी और उन्होंने आरोपियों से मिल कर मनमानी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया। जांच अधिकारी को ग्रामीणों ने साफ कहा कि कहने को तो ग्राम प्रधान गांव के विकास की बात कहते हैं परंतु हाल यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त प्रदेश की बात कहते हैं तो वहीं उक्त गांव के मुख्य सड़क पर गड्ढा नहीं बल्कि तालाब खुद नजर आता है। इस मामले में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी ने भी आश्चर्य जताया कि बिना बरसात के मौसम के ही इस गांव की मुख्य सड़क पर महीनों से सड़क के नाम पर पानी का तालाब है । जिसमें लोगों का आवागमन जारी है ।परंतु सड़क के निर्माण का आया हुआ धन कहां गया इसकी निष्पक्ष जांच होगी । उन्होंने बताया कि स्थलीय परीक्षण कर लिया गया है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...