गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

राष्ट्रपति को देना पड़ सकता है इस्तीफा

वाशिंगटन! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मंजूरी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव से मिल गई है। अब ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप पर मुकदमा चलाया जाएगा। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ महाभियोग को मंजूरी दी गई है। डेमोक्रेट सांसदों के बहुमत वाले अमेरिकी संसद के निचले सदन ने 197 के मुकाबले 230 मतों से महाभियोग को मंजूरी दे दी। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर जेलेंस्की पर 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए दबाव बनाया है। बाइडेन के बेटे उक्रेन की एक ऊर्जा कंपनी में बड़े अधिकारी हैं।


अमेरिका के उच्च सदन सीनेट में महाभियोग को लेकर जांच की जाएगी। यहां ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बहुमत प्राप्त है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्हें राष्ट्रपति के पद से नहीं हटाया जाएगा। रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि सीनेट की 100 सीटों में 53 सीटें उनके पास हैं और ट्रंप को पद से हटाने के लिए दो तिहाई मत जरूरी हैं। ऐसे में अगर ट्रंप की पार्टी (रिपब्लिकन) के लगभग 20 सांसद उनका साथ देने से इनकार करते हैं तभी कुछ बड़ी उथल-पुथल होगी। लेकिन, अब तक रिपब्लिकन पार्टी उनका साथ देती आई है।


'विधेयक' के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल और मुस्लिम संगठन आज यानी बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।


लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है। बताया जा रहा है कि लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को राजद, सपा, कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। नागरिकता कानून के खिलाफ लेफ्ट विंग और मुस्लिम संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिन के बंद को लेकर बेंगलुरु में तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, छात्र संगठनों ने भी कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को यानी बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं। छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश में भी राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल फोन सर्विस को बंद किया गया। यह जानकारी एयरटेल ने दी है। लाल किला के पास नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जेएनयू के पूर्व छात्र और कार्यकर्ता उमर खालिद समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। स्वराज्य अभियान प्रमुख योगेंद्र यादव को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च करने के दौरान लाल किले के निकट हिरासत में लिया गया।


महाभियोग से जूझते तीसरे राष्ट्रपति

न्यूयॉर्क! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास हो गया है! यूक्रेन विवाद के बाद स्पीकर नैन्सी पॉलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप पर पद का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए महाभियोग लाने की बात की थी! गुरुवार को 6 घंटे तक चर्चा के बाद जब मतदान हुआ तो दो आर्टिकल के तहत महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया गया है! अब इस प्रक्रिया के बाद व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है! महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है, “डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि सीनेट सही तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा करेगी! निष्पक्ष प्रक्रिया का पालन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पूरा नहीं किया गया! आगे की जो भी प्रक्रिया होगी, उसके लिए डोनाल्ड ट्रंप तैयार हैं!''व्हाइट हाउस ने कहा कि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने ऑफिस संभाला है, तभी से वह बिना थके अमेरिकी जनता के लिए काम कर रहे हैं, जो वह ऑफिस में रहने के आखिरी दिन तक करते रहेंगे!


कांग्रेस में क्या हुआ?


बता दें कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में तो विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स के पास बहुमत था, लेकिन सीनेट में ऐसा नहीं है! हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में जो दो प्रस्ताव डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाए गए उसमें 230-197, 223-198 वोट मिले थे! ये प्रस्ताव ऑफिस का गलत इस्तेमाल और कामकाज में कांग्रेस को नज़रअंदाज करने का था! हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में प्रस्ताव पास होने के बाद अब ये सीनेट में जाएगा, जहां पर डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए आरोपों का एक ट्रायल किया जाएगा! ट्रायल के बाद सीनेट में इन प्रस्तावों पर मतदान होगा! अगर वोटिंग में प्रस्ताव गिर जाता है, तो डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर बरकरार रहेंगे! लेकिन पास होता है, तो उन्हें इस्तीफा देना होगा और वाइस प्रेसिडेंट टेक ओवर कर लेंगे!


अमेरिकी सीनेट में कुल 100 सदस्य हैं, इनमें 53 सदस्य रिपब्लिकन पार्टी, 45 डेमोक्रेट्स और 2 सदस्य निर्दलीय हैं! सीनेट में ट्रायल की प्रक्रिया 6 जनवरी के बाद शुरू होगी, जो कि कई हफ्तों तक चल सकती है! हालांकि, डेमोक्रेट्स उम्मीद लगा रहे होंगे कि ये फरवरी से पहले सामाप्त हो, क्योंकि फरवरी में प्राइमरी इलेक्शन शुरू होने हैंं! डोनाल्ड ट्रंप ऐसे तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास हुआ है! इससे पहले एंड्रयू जॉनसन, बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग आ चुका है! हालांकि, दोनों राष्ट्रपतियों के खिलाफ प्रस्ताव सीनेट से पास नहीं हो पाया था!


पत्नी का जिस्म परोसाता, करता था ब्लैकमेल

मुंबई! एक 46 साल के ब‍िजनेसमैन को वाइफ स्वैप‍िंग के आरोप में बुधवार को ग‍िरफ्तार क‍िया गया! बिजनेसमैन पर उसकी 39 साल की पत्नी ने आरोप लगाया क‍ि वह अजनब‍ियों के साथ सेक्स र‍िलेशन बनाने के ल‍िए मजबूर करता था! ऐसे काम करते हुए पत‍ि ने कई फ‍िल्म भी बनाईं और फ‍िर उसे ब्लैकमेल भी क‍िया!


39 साल की मह‍िला ने अपनी मां के साथ म‍िलकर अपने पत‍ि और तीन अन्य के ख‍िलाफ वाइफ स्वैप‍िंग मामले में श‍िकायत दर्ज कराई थी! पुल‍िस ने केस दर्ज कर उसके पत‍ि को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया और 23 दिसंबर तक र‍िमांड के ल‍िए पुल‍िस कस्टडी में ले ल‍िया है!मह‍िला ने यह भी आरोप लगाया क‍ि जब इस तरह की हरकत करने से इनकार कर द‍िया तो उसके पत‍ि ने यह कहकर डराया क‍ि इस बारे में वह उसके पर‍िवार को बता देगा! उसके पत‍ि ने वाइफ स्वैप‍िंग के दौरान कई वीड‍ियो भी बनाए थे, जिनके आधार पर वह ब्लैकमेल करता था! पीड़‍िता के वकील ने इस बारे में कहा क‍ि उसकी क्लाइंट ने हाल ही में पत‍ि का घर छोड़ द‍िया है! वह अगस्त से अपनी मां के साथ रह रही है! जब इस तरह हो रहे दुष्कर्म की जानकारी पीड़‍िता की मां और बहन को लगी तो उन्होंने इस बारे में जानकारी जमा करनी शुरू कर दी! उन्होंने पाया क‍ि सोशल मीड‍िया और वॉट्सएप पर कुछ ऐसे ग्रुप हैं ज‍िनके टच में रहने से वाइफ स्वैप‍िंग का खेल चलता था! इस मामले में मुंबई की समता नगर पुल‍िस ने आईपीसी की धारा 376, 376 ई, 354, 354 ए, 354 सी, 504 (ii) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है!


1 वर्ष में 10 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाए

भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा जब मैदान पर उतरकर गेंदों को हिट करते हैं तो कई नए रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूट जाते हैं! बुधवार को विजाग में खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ! रोहित शर्मा ने 138 गेंदों पर 159 रन बनाए, इसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
यह रोहित का इस साल का वनडे में सातवां शतक था! रोहित ने सातों शतक अलग-अलग देशों के खिलाफ जमाए हैं! ऐसा करने वाले दुनिया के वे पहले खिलाड़ी हैं! उन्होंने आस्ट्रेलिया ,दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान ,इंग्लैंड बांग्लादेश ,श्रीलंका ,वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़े! रोहित का 2019 में तीनों फार्मेट को मिलाकर 10वां इंटरनेशनल शतक है! वे 1 साल में 10 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले दुनिया के पहले ओपनर बन गए हैं।


लड़की ने रेपिस्ट के सिर में मारी गोली

लड़की ने रेपिस्टों को दी ऐसी सजा, जानकर आप भी करेंगे तारीफ


विस्कॉन्सिन! देश में लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं लोगों को विचलित करती हैं! इन दिनों पूरे देश में ऐसी बर्बर घटनाएं घटीं जिससे लोगों में रेपिस्टों के प्रति बेहद गुस्सा है! एक लड़की ने अपने रेपिस्ट को ऐसी सजा दी कि उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है!अमेरिका में एक 19 साल की लड़की ने अपने रेपिस्ट की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसके ही घर में उसे जिंदा जला दिया! मामला अमेरिका के विस्कोन्सिन स्टेट के केनोशा इलाके का है!


घटना को अंजाम देने वाली लड़की ने स्वीकार किया कि उसने जून 2018 में रैन्डी वोलर के सिर में दो गोली मारी थी! वोलर ने छह लड़कियों का यौन शोषण किया था और उनके वीडियो बनाए थे! इनमें ये एक लड़की ये भी थी! लड़की ने कहा कि जब वोलर ने उसके साथ सेक्स करने की कोशिश की तभी उसने गोली चलाई! लड़की फिलहाल जेल में बंद है लेकिन हर कोई उसके काम की तारीफ कर रहा है!


महिलाओं को मिले हैं पुरुष से ज्यादा अधिकार

नाइजर! यहां पुरुषों की खूबसूरती का प्रतियोगिता होता है। यहां महिलाएं जज होती हैं। जो पुरुष सबसे अधिक आकर्षक साबित होता है, महिला जज चाहे तो उसके साथ सो भी सकती है। चाहे तो उसे पति भी बना सकती है। भले ही महिला जज पहले से शादीशुदा क्यो न हो। अफ्रीका के नाइजर में रहने वाली वोडाबे जनजातियों के बीच ये सब परंपरा है। वोडाबे जनजाति हर साल गुएरेवोल त्योहार आयोजित करती है. इसी दौरान पुरुष सजते हैं और फिर महिला जजों के सामने डांस करते हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाबे जनजाति का समाज भी पितृसत्तात्मक है, लेकिन सेक्स के मामले में महिलाओं के पास पावर होती है।


वोडाबे जनजाति (Vodabe tribe) के बीच एक से अधिक पार्टनर रखने की स्वतंत्रता है। विवाहित महिलाएं भी चाहें तो किसी अन्य पुरुष के साथ सो सकती हैं या एक से अधिक पति चुन सकती हैं। गुएरेवोल त्योहार को पत्नी चुराने वाला त्योहार भी कहते हैं। क्योंकि कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले पुरुष अपनी पसंद की महिला को संकेत देते हैं। इसके बाद शादीशुदा महिला भी चाहे तो पुरुष के साथ जा सकती है। वोडाबे जनजाति की ऐसी परंपरा रही है कि महिलाएं शादी से पहले भी सेक्स कर सकती हैं और शादी के बाद एक से अधिक पति के साथ रह सकती है! वोडाबे जनजाति के लोग अपने आप को दुनिया के अन्य समुदायों से अधिक खूबसूरत मानते हैं और खुद की खूबसूरती पर काफी ध्यान देते हैं।


20 वर्षीय इंजीनियर छात्रा पर एसिड अटैक

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा पर एसिड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना मुंडीपार बस स्टैंड के पास हुई जब एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। खलबंधा गांव की निवासी पीड़िता नागपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। तेजाब फेंकने वाले हमलावरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। हमले के वक्त पीड़ित छात्रा नागपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। जबकि पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


'टू प्लस टू वार्ता' में हुए कई समझौते

नई दिल्ली। अमेरिका और भारत ने बुधवार को टू प्लस टू वार्ता के दौरान रणनीतिक और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। इसमें आतंकवाद का मुद्दा भी शामिल है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक औद्योगिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए जो रक्षा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की अनुमति देने वाला है। बता दें कि यह वार्ता विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित की गई थी। वार्ता के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा कि भारत के साथ हमारे रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी संबंध बढ़ते जा रहे हैं। आज हमें औद्योगिक सुरक्षा अनुबंध (आईएसए) को अंतिम रूप देने पर गर्व है, जो हमारे रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग, महत्वपूर्ण सूचना और प्रौद्योगिकियों के सुरक्षित हस्तांतरण की अनुमति प्रदान करता है। वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने कहा कि हमने रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के तहत तीन समझौतों को भी अंतिम रूप दिया है जो आने वाले समय में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के सह-उत्पादन और सह-विकास की क्षमता को बढ़ाएगा।


वहीं बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान हमने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और हिंद महासागर क्षेत्र की स्थितियों के बारे में अपने आकलन को साझा किया। हमने पाकिस्तानी नेताओं द्वारा भारत विरोधी हिंसा के लिए बयानबाजी शांति के लिए अनुकूल नहीं होने को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है। इस दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकाता की।


आतंकवाद से भी मिलकर निपटेंगे दोनों देश


भारत और अमेरिका अपने द्विपक्षीय सहयोग को और बेहतर करने पर, रक्षा सौदे बढ़ाने पर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति कयम रखने के लिए जापान जैसे देशों के साथ समन्यवय तेज करने की और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू करने पर सहमत हुए। दोनों देशों के बीच राज्य प्रायोजित आतंकवाद, सीमापार से आतंकवाद के खतरे और इनसे निपटने पर भी चर्चा हुई। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट किया, 2019 में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ। हम इन संबंधों की कामयाबी की समीक्षा कर इन्हें आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आज की बैठक में आतंक के खिलाफ हमारे प्रयासों पर भी चर्चा हुई। सीमापार से आतंकवाद और क्षेत्र में आतंकी चुनौतियों की प्रवृत्ति पर बढ़ती सहमति के बाद इन प्रयासों में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा, चाबहार परियोजना के लिए अमेरिकी सरकार के समर्थन को दोहराने के लिए मैं सचिव पोम्पिओ का बहुत आभारी हूं, जो अफगानिस्तान को लाभ पहुंचाएगा।


नागरिकता कानून पर बोले पोम्पियो, भारत में ठोस घरेलू बहस


टू प्लस टू वार्ता के समापन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका भारत के लोकतंत्र का सम्मान करता है क्योंकि वहां नागरिकता और धार्मिक मुद्दों पर ठोस घरेलू बहस होती हैं। उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यकों और धार्मिक अधिकारों का सम्मान करते हैं और इनकी सुरक्षा के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि टू प्लस टू वार्ता के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का मुद्दा उठा या नहीं। पोम्पियो ने कहा, आतंक कहीं से भी उत्पन्न रहा हो चाहे वह पाकिस्तान से हो या कहीं और से, इसे लेकर हम भारत सरकार के अपनी भागीदारी में हमारा रुख स्पष्ट रहा है। हम आतंक के खतरे से अमेरिकी लोगों को बचाने के लिए और भारत जैसे महान लोकतांत्रिक देशों के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं, मार्क एस्पर ने कहा, हमारे रक्षा संबंध मजबूत हैं और पिछले साल टू प्लस टू का गठन करने के बाद यह और बेहतर हुए हैं। लोकतंत्र के तौर पर, अमेरिका और भारत की रुचि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और समृद्ध करने में है। उन्होंने कहा, इसकी सफलता के लिए हमारे करीबी द्विपक्षीय संबंध महत्वपूर्ण हैं। मैं यह बताते हुए खुश हूं कि हम अपने सैन्य संबंधों में पर्याप्त प्रगति कर रहे हैं। हमारे रक्षा और तकनीकी समझौते लगातार बढ़ रहे हैं। हम औद्योगिक सुरक्षा अनुबंध पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह महत्वपूर्ण सूचना और प्रौद्योगिकियों के सुरक्षित हस्तांतरण का समर्थन करके हमारे रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।


पाकिस्तान से आई 'हसीना' को दी नागरिकता

द्वारका! जहां देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस कानून की पहली सफलता गुजरात में पाकिस्तान से आई एक महिला को भारत की नागरिकता दे दी गई है। पाकिस्तान से वापस लौटकर भारत आईं हसीना बेन ने दो साल पहले नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद अब उन्हें नागरिकता दे दी गई है। बतादें मूलरूप से भारत की रहने वालीं हसीना बेन 1999 में विवाह  के बाद पाकिस्तान गई थीं।


लेकिन कुछ समय बाद उनके पति की मौत के बाद वह भारत वापस लौट आई। दो साल पहले उन्होंने भारत में नागरिकता के लिए आवेदन दिया था। अब 18 दिसंबर 2019 को भारत की ओर से उन्हें नागरिकता का प्रमाणपत्र दिया गया है। गुजरात के द्वारका में हसीना बेन ने भारतीय नागरिकता लेने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था। द्वारका कलेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार मीणा की तरफ से हसीना बेन को भारतीय नागरिकता का प्रमाणपत्र कलेक्टर ने दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दिया है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 20, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-136 (साल-01)
2. शुक्रवार, दिसंबर 20, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., शीत लहर के साथ कोहरा छाने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


बुधवार, 18 दिसंबर 2019

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) एनसीआर के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध-प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है! जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आसपास हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद मंगलवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर-जफराबाद में लोग सड़क पर उतर आए! इलाके में जमकर पत्थरबाजी की गई! इसमें आमलों के साथ कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है! अब हालात को नियंत्रित करने के लिए उत्तर-पूर्वी जिले में धारा 144 लगा दिया गया है, ताकि एक साथ ज्यादा लोग इक_ा न हो सकें!


सीलमपुर में मंगलवार को हिंसा भड़कने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की है! किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों ने बुधवार सुबह को हिंसा प्रभावित सीलमपुर इलाके में गश्त की! इस इलाके में भी मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन हुआ था जो कुछ ही देर में हिंसक हो गया था! ऐसे में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है!


भाजपा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भाजी लाठी

दुर्ग! खबर है की बीजेपी के रोड शो में विवाद विवाद हुआ , भाजपा प्रत्याशियों के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय रोड शो कर रहीं थी इसी बीच दो गुटों में झूमाझटकी हो गई। यह विवाद निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ, जिसके बाद यहां पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी।


बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी अरुण सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई है। भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी की रैली आमने सामने आने पर विवाद हुआ। दुर्ग के वार्ड नंबर 21 से अरुण सिंह निर्दलीय प्रत्याशी हैं!


विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के डंडे से भी कई लोग चोटिल हो गए हैं। फिलहाल वार्ड 21 में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन ही शेष हैं ऐसे में सभी दल प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।


एक महिला का आरोप,35 ने किया रेप

लखनऊ! उत्तर प्रदेश के बरेली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथ 35 लोगों ने रेप किया! महिला ने बरेली के एसपी (क्राइम) के पास शिकायत की कि पहले 5 लोगों ने उनके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिए! इसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को रेप के लिए भेजा! रेप की घटनाएं करीब एक साल तक चलती रही! 


बरेली के एसपी (क्राइम) रमेश कुमार भारतीय ने कैंट थाना को मामले की जांच के आदेश दिए हैं! पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके दफ्तर आकर एक महिला ने गंभीर अपराध की शिकायत की है! महिला अपने पति और बच्चों के साथ शिकायत देने के लिए आई थींं!


महिला के पति मजदूरी करते हैं! महिला का कहना है कि कुछ दबंगों से सबसे पहले उनका रेप किया! वे लोग पानी पीने के बहाने से घर में घुसे थे! महिला ने कहा कि रेप की घटनाओं के दौरान कई बार वह बेहोश हो जाती थीं! वह चिल्ला न पाए, इसलिए उनके मुंह पर कपड़े बांध दिए जाते थे! इस दौरान कई बार उन्हें शराब भी पिलाई गई!


महिला ने कुछ आरोपियों के नाम बताए हैं, जबकि अन्य लोगों को चेहरा देखकर पहचान लेने की बात कही है!आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी कि वह अगर किसी को घटना के बारे में बताई तो पति और बच्चों को मार देंगे! आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे! अब महिला का परिवार डर से गांव से पलायन कर गया है!


गाजियाबाद डीएम योजनाओं के प्रति समर्थित

मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में शिविर किया गया आयोजित, निरस्त किए गए प्रकरणों पर किया गया पुनर्विचार


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 11 निरस्त किए गए प्रकरणों पर पुनर्विचार को भेजने की कार्यवाही


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! मुख्यमंत्री सर्वहित कृषक दुर्घटना बीमा योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 88 प्रकरण ओरिएंटल बैंक के द्वारा निरस्त किए जाने की जांच करने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैंप आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित प्रकरणों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के 88 प्रकरण जो निरस्त किए गए थे उनके संबंध में अधिकारियों के द्वारा गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई, जिसमें पाया गया कि निरस्त किए गए 88 प्रकरण में 11 दावों में पुनर्विचार करते हुए इस योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है जिसके अंतर्गत मोदीनगर के 8 प्रकरण, लोनी का एक एवं सदर तहसील के 2 प्रकरण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पुनर्विचार करने के उद्देश्य ओरिएंटल बैंक को भेजने की सिफारिश की गई है ताकि इन लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


तीनों भारतीय सेना अध्यक्ष एक ही बैच के

नई दिल्ली। थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नए सेनाध्यक्ष होंगे। ये संयोग है कि नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह तीनों ने एनडीए ( NDA) का 56 वां कोर्स एक साथ किया था। भारतीय सेना के इतिहास में ये दूसरी मर्तबा है जब तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए के एक ही बैच के कैडेट होंगे । इससे पहले 1991 में ऐसा हुआ था। उस वक्त के तत्कालीन सेना प्रमुख सुनीत फ्रांसिस रोडरिग्ज, नौसेना प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास और एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी तीनों एनडीए के पहले कोर्स में साथ रहे थे।


एक और खास बात यह है कि तीनों के पिता वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 31 दिसंबर को सेना प्रमुख का पद संभालने जा रहे नरवणे के पिता मुकुंद नरवणे वायुसेना की लॉजिस्टिक ब्रांच के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के पिता गुरमजीत सिंह विंग कमांडर रह चुके हैं। जबकि, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के पिता सूरजपाल सिंह भदौरिया भी वायुसेना में मास्टर वारंट अधिकारी थे।


इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खड़ीबा! मध्यप्रदेश शहडोल में आज सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार,रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार तिवारी को सीधी के एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए की नगदी और 5 लाख रुपए के चेक कुल 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी की सीधी में पदस्थापना के दौरान वर्ष 2009 में ठेकेदार भानू प्रकाश कचेर ने ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने विद्युत लाइन के विस्तार का कार्य किया था। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 37 करोड़ रुपए के कार्य किए गए थे। इनमें कुछ का भुगतान हो गया था तथा कुछ बिलों के भुगतान बाकी थे। इसके एवज में आरोपी इंजीनियर ने छह प्रतिशत कमीशन के रुप में 1 करोड़ 80लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सौदा 15 लाख रुपए में तय हुआ, लेकिन ठेकेदार भानू द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से कर दी गई। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को सुबह सुनियोजित तरीके से आरोपी इंजीनियर को रिश्वत के रुप से 10 लाख रुपए की नगदी और पांच लाख रुपए के चेक लेते पकड़ लिया।


कैराना में हिंसक घटनाओं को लेकर अलर्ट

शमशाद चौधरी


कैराना! हिंसक घटनाओं को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसडीएम व सीओ ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की गतिविधियां परखी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। बुधवार शाम एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह मुख्य चौक बाजार में स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई राज्यों में सामने आई हिसंक घटनाओं को लेकर ड्रोन कैमरा उड़वाया गया, जिसके जरिए क्षेत्र की गतिविधियां परखी गई। साथ ही, दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निदे्रश दिए। बता दें, शामली जिले में कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एक दिन पूर्व यहां डीएम व एसपी मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं। उधर, एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


साइरस को फिर मनाया टाटा का चेयरमैन

नई दिल्ली! राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने साइरस मिस्त्री को टाटा संस का एक बार फिर से चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही एनसीएएलटी ने एन चंद्रशेखरन की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अवैध माना है। एनसीएलएटी ने कहा कि साइरस की नियुक्ति आदेश की तारीख से चार हफ्ते के भीतर हो जाएगी।चंद्रशेखरन फरवरी 2017 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे। एनसीएलएटी के फैसले के खिलाफ अपील के लिए टाटा सन्स ने 4 हफ्ते का वक्त मांगा। एनसीएलएटी ने इसकी मंजूरी दे दी।


इससे पहले मिस्त्री ने अपनी बर्खास्तगी को एनसीएलटी में चुनौती दी थी, जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीएलटी की मुंबई पीठ के नौ जुलाई के आदेश के विरुद्ध अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष एक याचिका दाखिल की गई।नौ जुलाई को एनसीएलटी मुंबई ने बर्खास्तगी के विरुद्ध मिस्त्री की याचिका को खारिज करने के साथ ही रतन टाटा और कंपनी के बोर्ड के विरुद्ध खुल्लम खुल्ला दुर्व्यवहार के आरोप को भी खारिज कर दिया था। कंपनी कानून 2013 के मुताबिक एनसीएलटी के आश को एनसीएलएटी में चुनौती दी जा सकती है।


दक्षिण कोरिया की यात्रा पर राहुल गांधी

नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से मुलाकात की और उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की। वायनाड सांसद की दक्षिण कोरिया यात्रा भारत में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है।


गांधी ने ट्वीट किया कि आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला। उन्होंने कहा कि हमने अपने अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।


पनामा जेल में गोलाबारी से 12 की मौत

पनामा सिटी। पनामा की एक जेल में गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पनामा प्रशासन ने यह जानकारी दी। यह गोलीबारी जेल के एक ब्लॉक में हुई जहां एक ही गिरोह के सदस्यों को रखा गया था। ऐसा लग रहा है कि पनामा सिटी के ला जोयिता जेल में हथियार तस्करी करके लाए गए थे।


घटनास्थल से 5 पिस्तौल और तीन राइफल बरामद हुए हैं। नैशनल पुलिस के सहायक निदेशक अलेक्स मुनोज ने बताया कि तस्करी की यह समस्या लंबे समय से चल रही है और कई तरीके हैं जिससे हथियार यहां तक पहुंच जाते हैं। गृह विभाग ने बताया कि इस गोलीबारी में कोई गार्ड या जेल कर्मचारी घायल नहीं हुआ है और न ही कोई जेल से फरार हुआ है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...