गुरुवार, 14 नवंबर 2019

प्रवासीयो को चाहिए खाना-सुरक्षा

रूस, साइबेरिया, उज्बेकिस्तान चीन और आर्कटिका के ठण्डे स्थानों में रहने वाले पक्षी लगभग 12 हजार किलो मीटर का सफर तय कर, जल भराव वाले क्षेत्रों में आते हैं। यूरोप से यूरेशियन वेगान तो रूस और मंगोलिया से ब्लेक रेड स्टार्ट और लैसर वाइट थ्रोट जैसे बडर््स आते हैं। विसलिंग टील ने नवंबर में ही यहाँ के तालाब में डेरा जमा लिया है। इतना ही नहीं, वूली नेट स्टार्क प्रजाति ने तो यहाँ स्थायी रूप से घर बना लिया है।


पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार प्रवासी पक्षी पानी, खाना और सुरक्षा देखकर अपना ठिकाना बनाते हैं। जिले में पिछले कुछ सालों में लगातार प्रवासी पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। इसका कारण जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी का अभाव माना जा सकता है। इस बार हुई जबर्दस्त बारिश के बाद पक्षियों की तादाद बढ़ने की उम्मीद पक्षी विशेषज्ञों ने जतायी है।


ये प्रजातियां हैं खास : पक्षियों में दिलचस्पी लेने वालों का कहना है कि जिले में लगभग 300 पक्षी प्रजातियों के देखा जा सकता है। भीमगढ़ बांध, दलसागर, पेंच पार्क के तालाबों, रूमाल, बिजना जलाशयों सहित बैनगंगा नदी के उन स्थानों पर जहाँ का पाट चौड़ा है वहाँ इन पक्षियों की आमद देखी जा सकती है।


जानकारों के अनुसार स्थलीय प्रवासी पक्षियों को भी यहाँ पर देखा जा सकता है जिनमें ब्लेक रेड स्टार्ट, ब्लू थ्रोट, बूटेड वार्बलर, रेड हेडेड बंटिंग, ग्रे हेडेड बंटिंग आदि प्रमुख रूप से देखे जा सकते हैं। ये प्रवासी पक्षी साइबेरिया के साथ दक्षिण पूर्व एशिया से भी पहँुचते हैं। वहीं, स्थानीय प्रवासी पक्षियों को भी सिवनी का मौसम बहुत रास आता है। स्थानीय पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां यहाँ विभिन्न मौसम में प्रवास करने आती हैं। इनमें पैराकीट, किंगफिशर, बारबेट, कोयल, मैना, बगले आदि प्रमुख हैं।


पानी उपयोग में बरते सावधानी

हर रोज इस्तेमाल किया जाना वाला पानी आर्सेनिक, नाइट्रेट और फ्लोराइड से प्रदूषित हो जाता है! इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है! आज हमारे देश के कई शहरों में पानी की गुणवत्ता की चिंताजनक स्थिति है! ऐसे में देश के कई क्षेत्रों में भूजल (जमीन से निकलने वाला पानी) आर्सेनिक प्रदूषण से भरा हुआ है यानि उनमें विषैलापन काफी बढ़ गया है! इसके अलावा, पानी में नाइट्रेट और फ्लोराइड प्रदूषण को भी काफी उच्च स्तरों पर दर्ज किया गया है!
गंध या अजीब स्वाद से रहित हो पानी: दैनिक उपयोग के लिए पानी में प्रदूषित तत्वों की तलाश करने और उनसे बचने के कई विकल्प हैं! इसके अलावा, लोगों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वह जिस पानी और नल का उपयोग करते हैं, वह पानी और नल दोनों ही गंध या अजीब स्वाद से रहित होने चाहिए! यदि नल का पानी ब्रश करते समय किसी धातु का स्वाद देता है तो यह असुरक्षित प्रदूषित तत्वों की मौजूदगी का संकेत है!
सिंक बैक्टीरिया से रहें सावधान और अपनाएं ये उपाय
आज के समय में कई लोग एडवांस्ड वाटर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं, जो कि शुद्ध पानी पीने के लिए आवश्यक  ले!किन वॉशबेसिन और किचन सिंक के माध्यम से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है!
पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का करें इस्तेमाल
घरों के ओवरहेड टैंक में पानी वायरस और बैक्टीरिया के लिए प्रजनन का मुख्य आधार है! इसलिए समय-समय पर उनकी सफाई करना जरूरी है और वाटर टैंक में पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का इस्तेमाल करें!
प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं: इसके अलावा लोग ब्रश करना, सब्जियां धोना भी सिंक के पानी से करते हैं जो कि स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता ! दरअसल सिंक वाटर बैक्टिीरिया आपके रोगों से लडऩे वाली प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं! कोशिश करें कि कुल्ला करने, ब्रश करने या सब्जी धोने के लिए भी साफ पानी का इस्तेमाल किया जाए!
वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें: गंदे पानी की वजह से सर्दी, वायरल संक्रमण, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, मलेरिया, डेंगू, डायरिया, गैस्ट्रोएंटेरोसाइटिस, टाइफाइड और हेपेटाइटिस या पीलिया जैसी आम बीमारियां हो सकती हैं! इन सभी बीमारियों का कारण ज्यादातर दूषित पानी ही होता है! इसलिए आप कोशिश करें कि वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जा सके!
सिंक में खास उपकरणों का करें इस्तेमाल: इसके अलावा, आपको अपने सिंक के पानी की शुद्धि के लिए कुछ खास उपकरणों को स्थापित करने और जलजनित रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है! ऐसे उपकरणों को बाथरूम सिंक, रसोई सिंक और वॉशबेसिन में स्थापित किया जाना चाहिए ताकि उनमें माइक्रोस्कोपिक कंटेमीनेंट्स फंस सकें और हानिकारक बैक्टीरिया को बाहर निकाल सकें!
बुनियादी सावधानियों का पालन करें: पानी के बैक्टीरिया से बचने के लिए हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के सदस्यों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है और बुनियादी सावधानियों का पालन करना जरूरी है! विशेष रूप से उस पानी के साथ जो वह रोजाना पी रहे हैं! सिंक या वॉशबेसिन के पानी का उपयोग जितना हो सके कम करें!


पूर्व सांसद पत्नी घुड़सवारी की विश्व-चैंपियन

सांसद नंबर वन रहे दिपेंद्र हुड्डा की जीवन संगिनी श्वेता हुड्डा विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में बनीं विश्व विजेता
चंडीगढ़! हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्र वधू और दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता हरियाणा की प्रथम महिला घुड़सवार हैं। गौरतलब है हरियाणा की राजनीति के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री स्वयँ भी खेल और खिलाडियों से बेहद
लगाव रखते हैं


एफईआई द्वारा दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्वेता हुड्डा ने 62456 अंक प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंको से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 50 देशों के घुड सवारों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें कि श्वेता हुडा ने गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया था। दुनिया भर में देश व प्रदेश व महिला शक्ति का नाम ऊँचा करनें के लिये समस्त हुड्डा परिवार व श्वेता हुड्डा को हार्दिक शुभकामनायें!


चंद्रयान 3 कार्यक्रम में जुटा इसरो

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सितंबर 2019 में पहली बार में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने में असफल रहा। अब जल्द ही इसरो चंद्रयान 3 को चंद्रमा की तरफ रवाना कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए नवंबर 2020 तक की समयसीमा तय की गई है। इसरो ने कई समितियां बनाई हैं। इसके लिए इसरो ने पैनल के साथ तीन सब समितियों की अक्टूबर से लेकर अब तक तीन उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है। इस नए मिशन में केवल लैंडर और रोवर शामिल होगा क्योंकि चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर ठीक तरह से कार्य कर रहा है। बीते दिनों ओवरव्यू (समीक्षा) कमिटी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न सब समितियों की सिफारिशों पर चर्चा की गई। समितियों ने संचालन शक्ति, सेंसर, इंजिनियरिंग और नेविगेशन को लेकर अपने प्रस्ताव दिए हैं।


एक वैज्ञानिक ने कहा कि कार्य तेज गति से चल रहा है। इसरो ने अब तक 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं का खाका खींच लिया है। जिसमें लैंडिंग साइट, नेविगेशन और लोकल नेविगेशन शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि पांच अक्टूबर को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है, 'यह जरूरी है कि चंद्रयान-2 की विशेषज्ञ समिति द्वारा लैंडर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए की गई सिफारिशों पर ध्यान दिया जाए। जिन सिफारिशों को चंद्रयान-2 के एडवांस फ्लाइट प्रिपरेशन की वजह से लागू नहीं किया गया था।' दूसरे वैज्ञानिक ने कहा कि नए मिशन की प्राथमिकता लैंडर के लेग्स को मजबूत करना है। ताकि वह चांद की सतह पर तेज गति से उतरने पर क्रैश न हो। सूत्रों का कहना है कि इसरो एक नया लैंडर और रोवर बना रहा है। लैंडर पर पेलोड की संख्या को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बात दें कि सितंबर में इसरो ने चंद्रयान-2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश की थी जिसमें उसे सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि ऑर्बिटर ठीक तरह से काम कर रहा है और वैज्ञानिकों का कहना है कि वह सात सालों तक अपना काम करता रहेगा।


भारत के खिलाफ कश्मीरियों को दी ट्रेनिंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के नए कबूलनामे ने पाक का एक बार और पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी जाती थी। ऐसे कश्मीरी जो आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग लेते थे उन्हें हीरो कहा जाता था। मुशर्रफ ने कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी पाकिस्तानी नायक हुआ करते थे। पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर द्वारा बुधवार को ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में मुशर्रफ ऐसा कहते हुए सुने गए।


अफगानिस्तान में धार्मिक आतंकवाद की बात भी स्वीकारी


मुशर्रफ ने यह भी स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में भी पाक ने ही धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि 1979 में हमने पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और सोवियत संघ (वर्तमान रूस) को वहां से बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान में धार्मिक उग्रवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुजाहिदीनों (आतंकवादियों) को हमने प्रशिक्षित किया, उन्हें हथियारों की आपूर्ति की। वे हमारे नायक थे। हक्कानी हमारे नायक थे। ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे। तब का माहौल अलग था लेकिन अब यह अलग है। नायक बाद में खलनायक बन गए।


पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों का नायक की तरह करते थे स्वागत


कश्मीर में अशांति के बारे में बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों को यहां नायक की तरह स्वागत मिला। हम उन्हें प्रशिक्षित करते थे और उनका समर्थन करते थे। हम उन्हें मुजाहिदीन मानते थे जो बाद में भारतीय सेना के साथ लड़ते थे। लश्कर ए तैय्यबा जैसे कई आतंकवादी संगठन इस दौरान मजबूत बने। वे हमारे नायक थे।


राहुल को नसीहत,भाषण में सतर्कता बरतें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में फैसला सुनाते हुए उनकी माफी को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया को बंद कर दिया है। साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी है, जो बिना सोचे-समझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अपने राजनीतिक हित साधते हैं। अदालत ने राहुल गांधी को भविष्य के लिए चेताया। आपको बता दें कि 'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल ने माफी मांग ली थी। शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी के माफीनामे को स्वीकर करते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी कि भविष्य में कोर्ट से जुड़े किसी भी मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक भाषण देने में सतर्कता बरतें।


बता दें कि यह याचिका भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी चौकीदार चोर है मामले में दर्ज कराई थी। उन्होंने इस अवमानना याचिका को उच्चतम न्यायालय से जोड़कर दाखिल किया थी। अदालत ने इसपर सुनवाई के बाद 10 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूर्व की सुनवाई में अदालत ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को गलत ठहराया था। राहुल गांधी ने इस बयान को लेकर अदालत से इसे 'गैर-इरादतन, गैर-इरादतन और अनजाने में दिया गया' बताते हुए माफी भी मांगी थी।


सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जारी

नई दिल्ली। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के फैसले पर दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सूना दिया है। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जारी रहेगा। बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल फैसला दिया था। अदालत ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी, अदालत के इसी फैसले पर कई पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थी। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट कुल 65 याचिकाओं पर अपना निर्णय सुनाएगा, इनमें 56 पुनर्विचार याचिका, 4 नई याचिका और 5 ट्रांसफर याचिकाएं हैं।


इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा कर रहे हैं। पीठ ने 6 फरवरी को अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। पुनर्विचार याचिकाओं में फैसला देते समय पांच जजों की बेंच में से 3 जजों का मानना था कि इस मामले को सात जजों की बेंच को भेज दिया जाए। लेकिन जस्टिस नरीमन और जस्टिस चंद्रचूड़ ने इससे अलग विचार रखे। अंत में पांच जजों की बेंच ने 3:2 के फैसले इसे 7 जजों की बेंच को भेज दिया।  हालांकि, सबरीमाला मंदिर में अभी महिलाओं की एंट्री जारी रहेगी। जस्टिस नरीमन ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही अंतिम होता है। फैसला अनुपालन करना कोई विकल्प नहीं है। संवैधानिक मूल्यों की पूर्ति करना सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए।


ठोस सबूतों के बिना रक्षा-सौदे मे दखल नहीं

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट आज राफेल विमान डील और सबरीमाला मामले में अपना फैसला सुनाएगा! राफेल विमान डील मामले में शीर्ष अदालत के 2018 के आदेश पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण समेत अन्य लोगों की ओर से पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की गई थी! चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाएगी!


कोर्ट में दायर याचिका में डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं! साथ ही 'लीक' दस्तावेजों के हवाले से आरोप लगाया गया है कि डील में PMO ने रक्षा मंत्रालय को बगैर भरोसे में लिए अपनी ओर से बातचीत की है! कोर्ट में विमान डील की कीमत को लेकर भी याचिका डाली गई है! हालांकि कोर्ट साफ कर चुका है कि बिना ठोस सबूतों के वह रक्षा सौदे में कोई भी दखल नहीं देगा! ऐसे में अब कोर्ट इन सभी याचिकाओं को लेकर अपना फैसला सुना सकता है!  


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उससे पहले उनकी बेंच के सामने कई बड़े फैसले घोषित करने के लिए बचे हुए हैं! इसके अलावा कई फैसले सुनाए जा चुके हैं! अब राफेल डील और सबरीमाला विवाद पर गुरुवार को फैसला आ रहा है!


लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल विमान डील का मामला काफी सुर्खियों में रहा है! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी को जमकर घेरा था! उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को 'चौकीदार चोर है' तक कह दिया था! सुप्रीम कोर्ट में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर दो जनहित याचिका दायर की गई थीं, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था! इसके अलावा लड़ाकू विमान की कीमत, करार और कंपनी की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया था!


ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। मामले की पड़ताल के पहले दिन 'सार्वजनिक साक्ष्य' में अमेरिका के दो राजनयिकों ने इशारा किया है कि ट्रम्प ने अपने राजनीतिक उद्देशों की पूर्ति के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह की सुनवाई पिछले दो दशक में पहली बार हो रही है।


बुधवार को सार्वजनिक सुनवाई के दौरान डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट बहुल निम्न सदन की इंटेलीजेंस समिति ने अमेरिका के दो वरिष्ठ राजनयिकों बिल टेलर (यूक्रेन में राजदूत) तथा जार्ज केंट (स्टेट डिपार्टमेंट में सहायक सचिव) से यूक्रेन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कथित मंतव्यों के बारे में पूछताछ की थी। यह पूछताछ करीब छह घंटों तक चली।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल टेलर ने अपने साक्ष्य में कहा कि ट्रम्प ने यूक्रेन नीति की बजाय अपने प्रतिद्वंद्वी (2020 में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में एक) जोई बिडेन और उनके बेटे हंटर की जांच में ज्यादा रुचि ली थी। इस पड़ताल का उद्देश्य 25 जुलाई को ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच हुई उस बातचीत का पता लगाना है जिसमें ट्रम्प ने यूक्रेन को मिलिट्री सहायता दिए जाने के बदले राजनीतिक पक्षपात की मांग की थी। वह जोई बिडेन के खिलाफ जांच का आश्वासन चाहते थे। बिल ने कहा कि कीव के एक रेस्तरां में यूरोपीय यूनियन के अमेरिकी राजदूत गार्डन स्काटलैंड और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के बाद ट्रम्प और गार्डन की फोन पर बातचीत हुई। उस टेलीफोनिक बातचीत में उसने जो कुछ सुना, उसके आधार पर वह अपनी बात कह रहे हैं।


बस-ट्रक की भिड़ंत में 36 की मौत

बीजिंग! चीन के जिआंगसु क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पश्चिमी प्रांत के यिक्सिंग शहर में सुबह बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस में 69 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस का टायर फटना है।


सड़क हादसे में 7 की मौत 8 घायल

सीकर। सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा एक मिनी बस और क्रूजर जीप की आमने सामने की टक्कर से हुआ।


पुलिस के मुताबिक हादसा खाटू श्याम से पांच किलोमीटर पहले चौंमू पुरोहितान में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आठ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीन शवों को खाटू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और चार शव रींगस अस्पताल में रखवाए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


रेलवे कराएगा सबसे सस्ता भारत-भ्रमण

रायपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत दर्शन छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रदेश के लिए भारत दर्शन ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन 21 दिसंबर से चलेगी और 11 दिनों तक देश भर की जनता को बेहद कम दाम पर पर्यटन और तीर्थ स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण करायेगी।


आईआरसीटीसी के बिलासपुर एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेलवे बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2019 में भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत IRCTC की पूर्वी क्षेत्र जोनल कार्यालय कोलकाता ने इस पर्यटन ट्रेन की घोषणा की है, जो छत्तीसगढ़ से पहली बार चलेगी।


राजेंद्र बोरबन बताते हैं कि देशभर के अन्य शहरों और राज्यों में भारत दर्शन (जिसका नाम अब आस्था सर्किट कर दिया गया है) ट्रेनें काफी लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए पहली बार भारत दर्शन ट्रेन चलाया जा रहा है। IRCTC की इस पर्यटन यात्रा में 'दक्षिण भारत यात्रा' (साउथ इंडियन टूर) का ऐलान किया है।


21 दिसंबर 2019 को प्रारंभ होने वाली भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन की यात्रा कराएगी। यह यात्रा बोकारो स्टील शहर से शुरु होगी।


राजेंद्र बोरबन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिनी, टाटानगर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चम्पा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग तथा राजनांदगांव को बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि रायपुर से जाने वाले पर्यटकों को ट्रेन यहीं से ले जाएगी और यात्रा की वापसी में इसी जगह पर लाकर छोड़ेगी।


इसके तहत प्रतिदिन 800 यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने का अनुभव मिलने वाला है। भारतीय रेलवे की इस बेहद सस्ते बजट पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति मात्र 10,395 रुपये है। इतने सस्ते दाम पर बजट पैकेज में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें, स्लीपर क्लास में रेल का सफर, आईआरसीटीसी का स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, धर्मशाला में रहने की सुविधा, बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आदि शामिल है। यहां तक कि सभी यात्रियों को बीमा की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी।


राजेंद्र बोरबन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए अगर यह पर्यटन ट्रेन सफल रही तो ट्रनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। साथ ही कुछ समय के बाद गुजरात के सोमनाथ दर्शन स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की योजना है। इस प्रेसवार्ता में आईीसीटीसी कोलकाता पूर्वी जोनल ऑफिस से वरिष्ठ सुपरवाइजर मनीष कुमार तथा दीपांकर मन्ना भी आये थे।


अदिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं। यहां ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। Help Line Number: 8287932329 पर संपर्क कर सकते हैं। आप IRCTC के एजेंट के माध्यम से भी बुकिंग करवा सकते हैं। या फिर रायपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC फूड प्लाजा से संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
 मेरे पुत्रों देवी ने कहा कि प्रभु क्या चाहते हो? ऋषि ने वेदों का ही उद्घोष करते हुए कहा कि मेरी इच्छा यह है कि राजकुमारों को अपने यज्ञ में रक्षार्थ ले जाना चाहता हूं। ताकि मेरा धनुयज्ञ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि नाना प्रकार के यज्ञों में प्रवृत्ति, जागृति होगी। मानव समाज ऊंछा बनेगा। जब इस प्रकार "दिव्याम् भुताम् दिव्यं बहे" जब उन्होंने कहा कि राजकुमारों को प्रदान कीजिए। राजा ने कहा यह बालक तो किशोर है और यह आपके यज्ञ को कैसे संपन्न कराएंगे? आप के यज्ञ को मैं संपन्न कर आऊंगा। तो देवियों ने कहा। हे राजन, इस यज्ञ का नाम धनुरयज्ञ है और धनुरयज्ञ जो होता है वह युवा पुरुषों का होता है। यज्ञ ब्रह्मचारी के द्वारा पूर्ण होता है। इसको पूर्ण करने के लिए अपने में याज्ञिक बने रहते हैं और अपने में उसका क्रियाकलाप उधरवा को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा बहुत प्रियतम देवियों ने प्रार्थना की। राजा ने मोहबस इसका उदगीत नहीं गया। तो कौशल्या जी ने कहा "अमृतां  दिव्यं ब्रह्मे:" हमारे गर्भ से उत्पन्न होने वाले बालक, यदि ऋषि की सेवा नहीं कर सकते। तो हमारा गर्भाशय दूषित हो जाएगा। माता कौशल्या ने यह कहा तो राजा मौन हो गए। कर्तव्यवाद में ममता नहीं हुआ करती। कर्तव्यवाद में एक मानत्व रहता है और आत्मा विशुद्ध रहती है। मेरे पुत्रों, जब उन्होंने यह वाक्य कहा तो राजा ने राजकुमारों को प्रदान कर दिया। तो चारों राजकुमारों ने शिक्षा के लिए वहां से प्रस्थान किया। सब को आशीर्वाद देकर महर्षि ने वहां से गमन किया और वे दंडक वन में यज्ञ के लिए तत्पर हो गए। धनुरयाग क्या है? धनुरयाग उसे कहते हैं जहां वैज्ञानिकजन,विद्यार्थीजनों को धनुर्विद्या का अभ्यास कराते हैं। और जहां शास्त्रों का निर्माण होता है। यहां प्रातः कालीन यज्ञ होता है और उसके पश्चात धनुरयाग में परिणत होकर के अपने में महानता को वैगमन्न करते रहते हैं ।इसमें राष्ट्र का बड़ा सहयोग रहता है। विचार आता रहता है कि हमारे यहां यज्ञ अपनी स्थिति में बड़ा विचित्र माना गया है विभिन्न प्रकार के यज्ञों का चयन होता रहता है। तो विचार आता है कि हम यज्ञ में परिणत हो जाए और यज्ञ को दृष्टिपात करते हुए अपने में एकीकरण हो जाए। यज्ञ की भिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया बन जाती है। विचार आता रहता है कि "यज्ञम मन्यु:  प्रब्रौही:" मेरे पुत्रों देखो यज्ञ होना चाहिए। उन्होंने धनुष यज्ञ किया, धनुरयज्ञ के पश्चात वे अपने "क्रिया कलापं ब्रहे:" पुत्रों और पुत्रियों को उपदेश दिया करते थे और वे पुरोहित बनकर के ब्रह्मविद्या और धनुर्विद्या को प्रदान करते रहते थे। मुझे स्मरण आता रहता है। बेटा मैं ऋषि वशिष्ठ मुनि के आश्रम में विज्ञान के कुछ यंत्र थे। अमृतां मन्यू: आस्तेह:" विश्वामित्र दंडक वन में पहुंचे। दंडक वन में अन्वेषण हो रहा है, अनुसंधान हो रहा है, विचार-विनिमय हो रहा है कि एक यान ऐसा निर्माण किया जाए। जिस यंत्र में विधमान होकर के वैज्ञानिक लोको में जाए, यात्री लोको की आभा में भ्रमण करता हुआ। अपने में लोक-वेता बन जाता है। मेरे पुत्रों इस प्रकार का विज्ञान ऋषि के आश्रम में था। ऋषि विश्वामित्र अपने में प्रसन्न रहते थे। विचार यह है कि धनुरयज्ञ वह हैं, जहां धनुर्विद्या की शिक्षा को प्रदान किया जाता है। 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 15, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-101 (साल-01)
2. शुक्रवार, नवंबर 15, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


बुधवार, 13 नवंबर 2019

मंदिर निर्माण में गुजर प्रतिनिधि रखेंगे

एसएल कश्यप
सहारनपुर। गृहमंत्री अमित शाह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को बनाये जाने वाले ट्रस्ट में गुर्जर समाज ने अपना प्रतिनिधि रखने की मांग की है। 
गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम आलोक कुमार से मिला और उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए तीन माह के अंदर एक ट्रस्ट बनाये जाने के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में गुर्जर समाज के प्रतिनिधि को भी शामिल करने की मांग की है। गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह मिरगपुर ने कहा कि अयोध्या में भारतीय पुरातत्व विभाग के निदेशक के.के मोहम्मद द्वारा खुदाई में मिले अवशेषों द्वारा बताया गया है कि 12 वीं शताब्दी में राम मंदिर गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा निर्मित किया गया था। जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी माना गया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में गुर्जर समाज का प्रतिनिधि जरूर होना चाहिए। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, अमर सिंह, प्रवीण आदि मौजूद रहे।


मोदी और अमित के दबाव में लिया फैसला

भोपाल। महाराष्ट्र में जारी सियासी धटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पSहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दवाब में आकर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। वहीं, उन्होंने शिवसेना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
राज्यपाल ने अपनाई थी सही प्रक्रिया: दिग्विजय सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार के गठन के लिए सही प्रक्रिया अपनाई थी। उन्होंने परिणाम आने के बाद पहले इंतजार किया। फिर उन्होंने प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद उन्होंने प्रदेश की दूसरी और फिर तीसरी बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन जब राज्यपाल ने राकांपा को मंगलवार रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है तो फिर उन्होंने समय पूरा होने से पहले ही राष्टपति शासन की सिफारिश क्यों कर दी। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री और अमित शाह के दबाव के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है और कांग्रेस को इस फैसले पर आपत्ति है। हालांकि पार्टियों को कितना समय देना है और कितना नहीं इस मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह राज्यपाल के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किस दल का कितना समय देते हैं।
 
शिवसेना बदल रही है: वहीं, जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और राकांपा से अलग है तो फिर कांग्रेस उसे समर्थन क्यों दे रही है। इस सवाल के जबाव में दिग्विजय सिंह ने कहा- बिल्कुल शिवसेना की विचारधारा कांग्रेस और राकांपा से अलग है। लेकिन हाल के दिनों में शिवसेना में बदलाव हुआ है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोच समझ कर समर्थन देने का निर्णय लिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा- शिवसेना के साथ भाजपा ने वादाखिलाफी की है। 50-50 के फार्मूले पर गठबंधन तय हुआ था और दोनों दल साथ लड़े। महाराष्ट्र में इन्हें जीत भी मिली लेकिन भाजपा अपने वादे से मुकर गई। शिवसेना के नेता लगातार ढाई-ढाई साल के सीएम होने की बात कर रहे हैं जबकि अमित शाह खामोश हैं इसका मतलब है कि दोनों के बीच फार्मूला तय हुआ था।


पाकिस्तान की समझ में आया आतंकवाद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई तो पहले ही अपना रिकार्ड तोड़ चुकी है, अब स्थिति यह हो गई है कि लोगों में इसका आतंक व्याप्त हो चुका है। दूध-दही या मटन अपनी जगह, अब तो रोजाना इस्तेमाल में आने वाली आम सब्जियां भी किसी नेमत से कम नहीं रह गई हैं। स्थिति यह है कि रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली 51 वस्तुओं में से 43 के दाम में बीते साल की समान अवधि की तुलना में बीते हफ्ते 289 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan) में टमाटर तो 200 से 300 रुपये किलो तक बिक ही रहा था, अब इस सीजन की सामान्य सब्जी गोभी भी यहां डेढ़ सौ रुपये किलो तक बिक रही है। अदरक का हाल यह है कि अगर इसे कोई एक किलो खरीदना चाहे तो उसे जेब से पूरे 500 रुपये निकालने होंगे। प्याज 200 रुपये किलो मिल रहा है जबकि एक किलो चीनी अभी 90 रुपये में मिल रही है।
अखबार 'जंग' की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) के इतिहास में पहली बार यह दिन आया है। जब कराची में टमाटर तीन सौ रुपये किलो तक पहुंच गया हैै। टमाटर की थोक कीमत ही 200 रुपये किलो से अधिक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर की इस कीमत की वजह देश में इसके पैदावार में कमी और पड़ोसी ईरान व अफगानिस्तान से इसकी कम आवक हैै।
रिपोर्ट में बताया गया है कि महंगाई के दानव ने किस तरह से अपने गिरफ्त में लोगों को जकड़ रखा है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते एक साल की समान अवधि की तुलना में बीते हफ्ते रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली 51 वस्तुओं में से 43 के दाम में 289 फीसदी तक का इजाफा हुआ हैै।
रिपोर्ट में बताया गया है कि फलों के दाम में भी ऐसी ही आग लगी हुई है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में इस वक्त एक किलो पपीता 160 रुपये में मिल रहा हैै। एक दर्जन केले के लिए 120 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। सेब, नाशपाती, अनार किसी भी फल का ऐसा ही हाल हैै। समस्या सिर्फ शाकाहार की ही नहीं है। मांसाहारी भी महंगाई से इतने ही त्रस्त हैं। बकरे का एक किलो मांस 900 रुपये किलो में मिल रहा है।
पूरे देश में महंगाई के कारण मचे हाहाकार ने सरकार की नींद उड़ाई हुई हैै। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने महंगाई पर निगाह रखने के लिए एक विशेष इकाई बनाई है। इमरान के आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख व वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।
लेकिन, इसी प्रेस कांफ्रेंस में जब संवाददाताओं ने कहा कि टमाटर तो 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है तो अब्दुल हफीज शेख ने कहा, "आप यह कीमत कहां से बता रहे हैं। कराची में तो टमाटर 17 रुपये किलो बिक रहा है।


प्रधान की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

पटना। अभी-अभी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया (पूर्व सरपंच) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक का नाम संजय राम था और वह तिशखोरा पंचायत का मुखिया रह चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल बरामद किया है। अपराधियों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है। इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव व्याप्त है।


ओवैसी पर उन्माद फैलाने का मामला दर्ज

हाथरस। भाजपा के नगराध्यक्ष मोहन पंडित ने सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसीके खिलाफ तहरीर दी है। उन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने और धार्मिक उन्माद फैलाने का भाषण देने का आरोप लगाया है। भाजपा नगर अध्यक्ष के साथ अन्य भाजपाई भी कोतवाली गए। भाजपा के नगराध्यक्ष मोहन पंडित ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा को दी तहरीर में कहा है कि अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को असदुद्दीन ओवैसी चुनौती दी है। ओवैसी ने अपने भाषण में कहा है कि मुस्लिम अपने हक के लिए लड़ेंगे। उन्हें मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन खैरात में नहीं चाहिए। तहरीर में कहा गया है कि ओवैसी ने धार्मिक उन्माद फैलाने व जनता को उकसाने का काम किया है।


भाजपा नगराध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। उनके साथ जिला महामंत्री संजय सक्सेना, हरीशंकर राना, अशोक गोला, धीरज जैन, नीरज गोस्वामी, दिनेश शर्मा, यश शर्मा, दिलीप चौधरी आदि थे। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रवेश राणा का कहना है कि तहरीर मिली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जो कानूनी प्रक्रिया होगी, वह अपनाई जाएगी।


इंजीनियर ने लगाया मैनेजर पर रेप का आरोप

गौतमबुध नगर। नोएडा के एक होटल में महिला इंजीनियर से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है।


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि पेशे से इंजीनियर युवती ने छह दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि विवेक कुमार सिंह नामक एक युवक ने सेक्टर-19 में स्थित ओयो कंपनी के होटल में उसके साथ बलात्कार किया।


थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विवेक कुमार सिंह पहले से शादीशुदा है और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात है।


तारों की स्पायरिंग से घर का सामान राख

तार की चपेट में आने से घर जलकर राख 
बक्सर l सोमवार की शाम पांच बजे झूलते हुए बिजली तार की चपेट में आने से एक घर राख हो गया । यह घटना चकी प्रखंड क्षेत्र के पांडे डेरा गांव में हुई। पांडेय डेरा गांव के रहने वाले संजय गौड़ पिता बिरजा गौड़ की शाम में हुई। आग में लाखों के मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। घटना से पूरा परिवार परेशान हैै। अभी तक सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम घर में खाना बन रहे थे, तभी तार की चिंगारी निकलते हुए, आकर पलानी पर गिर गई ।जिससे किसी तरह झोपड़ीनुमा घर से सभी ने निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन आग की लपटों के बीच टीवी अनाज और कपड़े जलकर राख हो गए, घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया गया।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...