बुधवार, 13 नवंबर 2019

तारों की स्पायरिंग से घर का सामान राख

तार की चपेट में आने से घर जलकर राख 
बक्सर l सोमवार की शाम पांच बजे झूलते हुए बिजली तार की चपेट में आने से एक घर राख हो गया । यह घटना चकी प्रखंड क्षेत्र के पांडे डेरा गांव में हुई। पांडेय डेरा गांव के रहने वाले संजय गौड़ पिता बिरजा गौड़ की शाम में हुई। आग में लाखों के मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। घटना से पूरा परिवार परेशान हैै। अभी तक सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम घर में खाना बन रहे थे, तभी तार की चिंगारी निकलते हुए, आकर पलानी पर गिर गई ।जिससे किसी तरह झोपड़ीनुमा घर से सभी ने निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन आग की लपटों के बीच टीवी अनाज और कपड़े जलकर राख हो गए, घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...