मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या

83 साल के बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 



लखनऊ। एक 83 वर्षीय बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


मामला महानगर थानाक्षेत्र का है। यहां स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह (83) ने गुरुवार देर रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार जान दे दी। मृतक के बेटे अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां चंद्रा सिंह (80) कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पिता ने गुरुवार को उन्हें फोन कर मां से बात कराने के लिए कहा था। उन्होंने बताई कराई, लेकिन मां से ठीक से बात नहीं हो सकी। इसको लेकर पिता डिप्रेशन में आ गए और उन्हें मां की चिंता सताने लगी। यही वजह है कि डिप्रेशन में आकर ओमप्रकाश ने देर रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली।


सूचना मिलते ही मौके पर महानगर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास परिवार के सभी लोग अपने कमरे में लेट थे। इसके कुछ ही देर बाद उन लोगों को पिता के कमरे के बाथरूम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाथरूम में देखा कि वह खून से लथपथ पड़े थे और पास में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।


147 करोड़ का राजस्व बकाया,भेजा जेल

गाज़ियाबाद : रेड मॉल के दो मालिक को प्रशासन ने पहुंचाया जेल, 147 करोड़ का राजस्व बकाया



गाज़ियाबाद। नए बस अड्डे के पास स्थित रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर तहसील हवालात में बंद कर दिया गया है। मॉल मालिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सबसे बड़े बकायेदारों में आते हैं। इन पर 147 करोड़ रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है।
रेड मॉल के दो डॉयरेक्टर राकेश जैन और संजीव जे एरन को हवालात में डाल दिया गया है। इन पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का 147 करोड़ रुपए राजस्व बकाया था, जिसे यह नहीं दे रहे थे। अब प्रशासन द्वारा दोनों डॉयरेक्टरों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। तहसीलदार सदर ने डीएम के आदेश के बाद यह कार्यवाही की है। इससे पहले भी रेड मॉल के कार्यालय को सील कर दिया था।
बीते 2017 में इसी तरह की कार्यवाही मॉल के खिलाफ की गयी थी, जिसके बाद करीब 40 करोड़ की रकम मालिकों द्वारा जमा करा दी गयी थी, जबकि बाकी बकाया रकम भी जल्द जमा कराने का वादा मॉल मालिकों द्वारा किया गया था। इसके बाद 2018 में मॉल की सील खोली गई थी, लेकिन बकाया रकम को एक साल बीतने के बाद भी नहीं चुकाए जाने पर अब मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।


बागपत पुलिस ने गौ तस्करों से लिया लोहा

सराहनीय कार्य जनपद बागपत


गोपी चंद सैनी
बागपत। थाना कोतवाली बागपत पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, 02 गौ तस्कार घायल सहित 03 गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद।
थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 29/30.09.19 की रात्री समय करीब 01:30 बजे रेलवे लाइन के पास जंगल ग्राम अहैडा में गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। गौ तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 02 गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार गौ तस्कर 1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली 2-आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 3-सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली को दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में गौ तस्करों से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद की गई। घायल गौ तस्करों को उपचार हेतू सीएचसी बागपत ले जाया गया। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है। अभियुक्तों ने थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र मे गौवंश कटान करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य जनपदों से मुकदमों की जानकारी की जा रही है। उक्त बदमाशों के 03 साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
अभियुक्तगण आवारा गौवंशो को नशे का इंजेक्शन लगाकर जंगल में ले जाकर काटकर उनके मांस को दिल्ली वह आस-पास के जनपदों में बेचते हैं। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
​*अभियुक्तो(गौ तस्कर) का नाम व पता-*
1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली।
2- आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
3- सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली।
*बरामदगी-*
1-दो तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम।
2-एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134
3-एक गंडासा।
4-एक छुरा।
5-गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा)।
6-एक सीरिज व एक इंजेक्शन की शीशी।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
1-मु0अ0सं0 535/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 675/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 723/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
4-मु0अ0सं0 805/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
5- मु0अ0सं0 806/19 धारा 3/5ए/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
6-मु0अ0सं0 807/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
7-मु0अ0सं0 808/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।


चोरी का माल,नगदी सहित 3 गिरफ्तार

पचास हजार की नकदी सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद


गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशो के अनुपालन में साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनि अरविंद चौधरी ने मय टीम के साथ फ्लेट,मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तो की निशानदेही पर पूर्व में चोरी की घटना के 50000 हजार रुपये,,मेडिकल इंटमेंट 2 साउंड बॉक्स,,घटनाओ में प्रयुक्त एक हौंडा सिटी कार सहित दो चाकू बरामद हुए है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। फिलहाल कागजी कार्रवाई कर अभियुक्तो को जेल भेजा जा रहा है।


बाढ़ पर पीएम गंभीर,सहायता को तैयार

नई दिल्ली। पटना बिहार में बाढ़ व जल-जमाव की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं। उन्‍होंने इस बाबत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


पीएम ने कहा- केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्‍होंने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार से बात की है। विभिन्‍न एजेंसियां स्‍थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की मदद कर रहीं हैं। इसमें केंद्र सरकार सभी संभव सहायता देने को तैयार है।


बिहार में बाढ़ व जल-जमाव के हालात


विदित हाे कि बिहार में भारी बारिश के कारण इन दिनों बाढ़ व जल-जमाव के हालात हैं। पूरे राज्‍य में ऐसी ही स्थिति है। खासकर पटना में जल-जमाव के कारण हालात बदतर हैं।


फरक्‍का बराज के फाटक खाेले, जल-निकासी तेज


केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल पर फरक्‍का बराज के सभी फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे बिहार में गंगा नदी का जल-स्‍तर घटेगा। साथ ही पटना सहित जगह-जगह जल निकासी तेज कर दी गई है।


वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर गिरा रहे फूड पैकेट्स


पटना में जल-जमाव प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की मदद से फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं।


75 पार के नारे में अड़चनें पैदा करते विद्रोही

राणा ओबराय

हरियाणा में भाजपा के 75 पार के नारे में अड़चनें पैदा कर सकते हैं यह विद्रोही भाजपा नेता

चण्डीगढ़। भाजपा पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे वरिष्ठ नेताओं को अपनी अनदेखी हजम नहीं हो रही है। इसलिए हो सकता है यह बगावत पर उतर आए और यह नेता भाजपा पार्टी के नारे इस बार 75 पार के बीच पार्टी छोड़कर रोड़ा ना बन जाए तथा भाजपा उम्मीदवारों को हराने का काम ना करें। इसलिए भाजपा आलाकमान को तुरंत इन रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाना चाहिए।


1. गन्नौर:कल बीजेपी को छोड़ सकते हैं देवेंद्र कादयान.
2.कैथल:भाजपा में टिकट वितरण के बाद भाजपा नेता पाला राम सैनी & कैलाश भगत छोड सकते है बीजेपी.
3.चरखी दादरी :2014 में भाजपा की टिकट से चुनाव लडऩे वाले सोमबीर सांगवान कल छोड़ सकते,
बबीता फौगाट को टिकट देने पर सोमबीर ने समर्थकों के साथ कल दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।
4. पृथला:नयनपाल रावत ने बुलाई अपने समर्थकों की बैठक, कल बीजेपी छोड सकते हैं।
5.समालखा :मौजूदा विधायक रविन्द्र का टिकट कटने के बाद विरोध मुखर,कल कई गांवों के लोग मिलकर ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला।
6. हांसी:2014 मैं बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले छतरपाल कल ले सकते है बडा फेसला।


डासना में राम-रावण,सीता जन्म का मचंन

डासना में राम-रावण,सीता के जन्म का मंचनl
 
गाजियाबाद,डासना। आदर्श रामलीला समिति डासना द्वारा प्रायोजित रामलीला मंचन के माध्यम से दुर्गा देवी मंदिर पर मथुरा से आए कलाकारों द्वारा रामायण राम और सीता  जन्मदिन का मंचन किया गयाl 
जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में डासना और आसपास के क्षेत्रों से आई जनता ने भरपूर आनंद लियाl मंचन के दौरान अनेकों बार मथुरा साइन कलाकारों ने जमकर तालियां बजवाने और राम रावण सीता जन्म के मंचन की सराहना करने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दियाl याद रहे गाजियाबाद और पिलखुआ के केवल डासना ही एक ऐसा कस्बा है बीच एक ऐसा कस्बा है जहां हर साल रामलीला का मंचन होता हैl जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद और संख्या में लोग यहां पहुंचकर रामलीला का मंचन देख पाते हैं। रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के लोगों के साथ साथ स्थानीय जनता भी इसमें अपनी तरफ से पूरा सहयोग करती है।
राम रावण सीता जन्म मंचन के दौरान सुनील गोयल अध्यक्ष आदर्श रामलीला समिति डासना, राकेश जैन पूर्व अध्यक्ष , राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।


मोहम्मद अहमद तेली


बेटा पैदा करने के लिए भेजते थे विदेश

'बेटा' पैदा कराने के लिए महिलाओं को भेजते थे विदेश


नई दिल्ली। पुलिस और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी दिल्ली में एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली में बीते लंबे समय से एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो महिला को बेटा पैदा करने के लिए विदेश भेजता था। इस रैकेट के जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने करोल बाग इलाके में छापेमारी की।


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिलाओं तक पहुंचने के लिए कॉलसेंटर भी चलाते थे। इस काम के लिए प्रत्येक महिला से 9 लाख रुपये लिया जाता था। इस गिरोह के संपर्क में वही महिलाएं आती थीं जिन्हें लड़के की चाह होती थी। गिरोह के सदस्य इन महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देश भेजते थे।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्हें इस रैकेट की जानकारी कीर्ति नगर में आईवीएफ सेंटर पर की गई छापेमारी के दौरान मिली थी। इसके बाद ही करोल बाग में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच के अनुसार देश भर में इस तरह के 100 आईवीएफ सेंटर चलाने जाने की बात सामने आई है। दिल्ली में ऐसे कॉलसेंटर बीते दो साल से सक्रिय थे। जिस कॉलसेंटर पर छापेमारी की गई है वहां का मालिक आईआईटी इंजीनियर है। इस कॉलसेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


दर्शन को गए ननकाना साहिब पाकिस्तान

महराजगंज,रायबरेली। सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एव पहले गुरु गुरु नानक देव के पवित्र जन्म स्थल का दर्शन करने ननकाना साहिब पाकिस्तान जा रहे कस्बे के गांधीनगर निवासी सरदार समरजीत सिंह को लोगो ने भावभीनी विदाई दी।इस दौरान लोगो ने फूल माला व ढोल नगाड़ों से उत्सव मना खुशी व्यक्त की। बताते चले लाहौर से 80 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इस शहर मे गुरू नानक देव का जन्म हुआ व इन्हीं के नाम पर यह शहर जाना जाता है। इस दौरान सरदार फतेह सिंह, अजीत सिंह, महेंद्र सिंह, तरजीत उर्फ काके सिंह , प्रिन्कल सिंह, प्रीत पाल सिंह,अमनदीप सिंह, अमरीक सिंह, निर्मल कौर, मुस्कान सहित दर्जनो सिक्ख परिवार मौजूद रहे।


नेता जी ने कांग्रेस से भर दिया पर्चा

राणा ओबराय


रोहतक,महम। हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ज्यादातर पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं लेकिन कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा तक नहीं की है। इनमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस ने अभी तक एक भी सीट पर टिकट की घोषणा नहीं की है। लेकिन इधर महम से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक आनंद सिंह दांगी ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया।
अभी तक टिकट मिला नहीं, नेताजी ने कांग्रेस से भर दिया नामांकन
हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी हाईकमान इस बात को स्पष्ट कर चुका है कि सीटिंग विधायकों की टिकट नहीं कटेगी और फिर से उन्हें चुनाव लड़ाया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आनंद सिंह दांगी ने महम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। अभी यह नामांकन एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर माना जाएगा। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद लेटर जमा रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा और फिर बाद में प्रत्याशी कांग्रेस का माना जाएगा।


शामली एसएसपी को अपराधियों में खौफ

कप्तान अजय कुमार पांडेय का अपराधियों में बढ़ता खौफ़


तस्लीम बेनकाब
शामली। यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से एक के बाद एक ताबड़तोड़ मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रहे मुठभेड़ के जरिए पुलिस ने अपराधियों के जेहन में खौफ भर दिया है। इस मुठभेड़ शैली को लेकर भले ही योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हो और सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हो, लेकिन हकीकत यह है कि यूपी पुलिस के इस एक्शन मोड से आम लोग राहत की सांस जरूर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में कुछ समय पूर्व भी यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया है कि पुलिस से नहीं क्राइम से डर लगता है साहब। आपको बता दें कि फिल्म दबंग में इसी तरह का डायलॉग सोनाक्षी सिन्हा ने बोला था।
दरअसल यूपी पुलिस की कार्रवाई से डरे अपराधी एक बार फिर गुहार लगाते दिख रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार कर लो, या जेल से आकर अपनी जीवन की भीख मांग रहें तथा पुलिस अधिकारियों से कसम खाते नजर आ रहें है कि भविष्य में कोई अपराध नही करेंगे तथा अपने बच्चो का ईमानदारी से कमाकर उनका पालन पोषण करेंगे ऐसा ही मामला शामली में देखने को मिला ज़ह एक बदमाश शामली कप्तान के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया तो वही इन अपराधियों को डर है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए। यूपी पुलिस का यह ट्वीट उस समय आया था जब तेजतर्रार व बेहतरीन कार्यशैली से बदमाशो का सफाया कर रहें *पूर्व में रहें शामली कप्तान  डॉक्टर अजयपाल शर्मा के डर से शामली क्षेत्र के कैराना में दो अपराधी हाथों में तख्ती लिए हुए सामने आये थे जिसमें लिखा था कि वह खुद में सुधार लाएंगे और फिर कभी अपराध नहीं करेंगे। वह मेहनत करके पैसे कमाएंगे।*


 तख्ती को हाथ में पकड़े इन अपराधियों का नाम सलीम अली और इरशाद अहमद था जिन पर लूट और मर्डर के कई मामले दर्ज थे। सलीम ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनका भी दूसरे अपराधियों की तरह एनकाउंटर हो जाए। मैं अपने परिवार के साथ शांति से जीना चाहता हूं। तो वहीं अब शामली के कप्तान अजय कुमार पांडये के क्रोध से बचने के लिए एस पी के समक्ष शातिर बदमाश खुद ब खुद चलकर आते है और अपराध से करते है तोबा तथा भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई तो वही शामली एस पी ने कैराना थाने को निर्देश दिए और उक्त युवक आमिल खा पर नजर रखने सम्बंधित जरुरी दिशा निर्देश जारी किये हैं।
बता दें की शामली कप्तान अजय कुमार ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस धर पकड़,और एनकाउंटर अभियान छेड़े हुए है, ऑपरेशन क्रैकडाउन, चक्रव्यूह व ऑपरेशन कुण्डली चला रखा हैं जिससे बदमाशों पर ख़ौफ पैदा हुआ है इसलिए बदमाश शामली पुलिस के आगे नमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं और कर रहे है अपराध से तोबा मांगते हैं वास्तव में इसे शामली जिले के पुलिस कप्तान की सख्ती कहें, रणनीति कहें या कहें दरिया दिली जो खुद बदमाश उनके समक्ष हाजिर होकर कर कह रहे हैं कि अपराध से तोबा। अभी हाल ही में कई साल जेल में रहकर आये एक बदमाश आमिल खा पुत्र जमशेद खा निवासी कैराना ने पुलिस अधीक्षक शामली के समक्ष पहुंचा और  अपनी जान की गुहार लगाते हुए जान बख्शने की बात कही की वह भविष्य में कोई गलत काम नही करेंगा। इससे यही महसूस होता हैं कि शामली कप्तान अजय कुमार पांडये की बेहतरीन पुलिसिंग से बदमाशो के होश उड़े हुए हैं।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...