मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

75 पार के नारे में अड़चनें पैदा करते विद्रोही

राणा ओबराय

हरियाणा में भाजपा के 75 पार के नारे में अड़चनें पैदा कर सकते हैं यह विद्रोही भाजपा नेता

चण्डीगढ़। भाजपा पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे वरिष्ठ नेताओं को अपनी अनदेखी हजम नहीं हो रही है। इसलिए हो सकता है यह बगावत पर उतर आए और यह नेता भाजपा पार्टी के नारे इस बार 75 पार के बीच पार्टी छोड़कर रोड़ा ना बन जाए तथा भाजपा उम्मीदवारों को हराने का काम ना करें। इसलिए भाजपा आलाकमान को तुरंत इन रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाना चाहिए।


1. गन्नौर:कल बीजेपी को छोड़ सकते हैं देवेंद्र कादयान.
2.कैथल:भाजपा में टिकट वितरण के बाद भाजपा नेता पाला राम सैनी & कैलाश भगत छोड सकते है बीजेपी.
3.चरखी दादरी :2014 में भाजपा की टिकट से चुनाव लडऩे वाले सोमबीर सांगवान कल छोड़ सकते,
बबीता फौगाट को टिकट देने पर सोमबीर ने समर्थकों के साथ कल दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई।
4. पृथला:नयनपाल रावत ने बुलाई अपने समर्थकों की बैठक, कल बीजेपी छोड सकते हैं।
5.समालखा :मौजूदा विधायक रविन्द्र का टिकट कटने के बाद विरोध मुखर,कल कई गांवों के लोग मिलकर ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला।
6. हांसी:2014 मैं बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले छतरपाल कल ले सकते है बडा फेसला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...