मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

बाढ़ पर पीएम गंभीर,सहायता को तैयार

नई दिल्ली। पटना बिहार में बाढ़ व जल-जमाव की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं। उन्‍होंने इस बाबत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


पीएम ने कहा- केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्‍होंने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार से बात की है। विभिन्‍न एजेंसियां स्‍थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की मदद कर रहीं हैं। इसमें केंद्र सरकार सभी संभव सहायता देने को तैयार है।


बिहार में बाढ़ व जल-जमाव के हालात


विदित हाे कि बिहार में भारी बारिश के कारण इन दिनों बाढ़ व जल-जमाव के हालात हैं। पूरे राज्‍य में ऐसी ही स्थिति है। खासकर पटना में जल-जमाव के कारण हालात बदतर हैं।


फरक्‍का बराज के फाटक खाेले, जल-निकासी तेज


केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल पर फरक्‍का बराज के सभी फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे बिहार में गंगा नदी का जल-स्‍तर घटेगा। साथ ही पटना सहित जगह-जगह जल निकासी तेज कर दी गई है।


वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर गिरा रहे फूड पैकेट्स


पटना में जल-जमाव प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की मदद से फूड पैकेट्स गिराए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...