सोमवार, 30 सितंबर 2019

गाजे-बाजे के साथ हेड वार्डन की विदाई

जेल अधीक्षक एके सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह ने हेड वार्डन को दी भावभीनी विदाई


मुजफ्फरनगर। जिला जेल में तैनात एक हेड वार्डन सेवानिवृत्त हुए, हेड वार्डन विक्रम सिंह त्यागी को जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह व समस्त जेलकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। 
विदाई समारोह में जेल के मुख्य गेट पर जेल अधीक्षक सक्सेना व जेलर सिंह एवं जेल के डॉक्टर चन्द्र गुप्त ने हेड वार्डन विक्रम सिंह त्यागी को माला पहनाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जेल अधीक्षक सक्सेना ने हेड वार्डन त्यागी की सराहना करते हुये कहा कि कर्मी सेवाओं से तो सेवानिवृत्त हो सकता है, लेकिन अपने व्यवहार से कभी निवृत्त नहीं हो सकता। वहीं जेलकर्मियों ने हेड वार्डन त्यागी को फूल-मालाओं से लाद दिया।
तथा भांगड़े के साथ सभी खूब झूमे भी तथा जेल अधीक्षक सक्‍सेना व जेलर सिंह ने विदाई समारोह में हेड वार्डन त्यागी का मुंह मीठा कराया। ढोल नगाड़ों के साथ उनके आवास तक पैदल चलकर त्यागी के परिवार से भी मिले।


डीएमसी:डॉक्टर को सुनाई अनोखी सजा

डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने अनोखी सजा


नई दिल्ली। राजधानी के मूलचंद मेडसिटी में कार्यरत एक डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने अनोखी सजा सुनाई है। मरीज के इलाज में लापरवाह मानते हुए, उन्हें 15 घंटों के लिए कार्डियोवैस्कुलर और वक्ष से संबंधित सर्जरी की सीएमई (कन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) में शामिल होने के आदेश दिए हैं। केवल इतना ही नहीं 15 दिनों के लिए दोषी डॉक्टर का नाम डीएमसी के रजिस्टर से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। 


चिकित्सकीय लापरवाही साबित होने के बाद किसी चिकित्सक को दी गई इस तरह की सजा अपने आप में अनोखी है। कार्रवाई देवली एक्सटेंशन निवासी रमेश चंद्र शर्मा की शिकायत पर की गई। शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टर शैलेश जैन पर उपचार में लापरवाही के कारण मरीज की मौत का अरोप लगाया था। 
यह था मामला : शिकायतकर्ता ने अपनी मां लीलावती को सीने में दर्द की शिकायत के साथ 16 अगस्त 2012 को लाजपतनगर स्थित मूलचंद मेडसिटी में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद 25 अगस्त को उनकी सर्जरी की गई लेकिन 27 अगस्त को उनकी तबियत बिगडऩे लगी। उनके शरीर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। नतीजतन, उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया। बाद में 31 अगस्त को मरीज की मौत हो गई। रमेश चंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी मां के उपचार में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से की थी। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए डीएमसी को भेज दिया गया।


डासना-हापुड़-पिलखुआ,6 लेन का लोकार्पण

गाजियाबाद। पिलखुवा स्थित राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सोमवार को 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 6 लेन डासना-हापुड़-पिलखुआ (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण) का लोकार्पण करेंगे।नितिन गडकरी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर करेंगे शिरकत। कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और विजय पाल सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।डासना और हापुड़ के बीच सड़क का विस्तार, जो एक्सप्रेसवे का हिस्सा नहीं है, वह टोल फ्री होगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से महज एक घंटे में मेरठ पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे का पहला खंड, दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद में यूपी गेट तक जून 2018 में पूरा हो चुका है,


जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। दिल्ली से मेरठ तक 59.78 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला डबल कैरिज एक्सप्रेसवे होगा और टोल चुकाने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस खंड के साथ, सराय काले खां से डासना तक की दूरी पर चार लेन की सड़क पर बिना किसी शुल्क यात्रा की जा सकेगी। वहीं डासना से हापुड़ तक 22.23 किलोमीटर लंबी सड़क पर भी यात्रियों को मुफ्त सुविधा मिलेगी।


एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा होंगे
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबकि,'एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा होंगे। इसमें सराय काले खां और यूपी गेट के बीच तीन प्रवेश और निकास बिंदु होंगे। इसी के साथ गाजियाबाद से यूपी गेट व डासना के बीच तीन अतिरिक्त प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे।डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे का 31.78 किलोमीटर लंबा हिस्सा, जोकि परियोजना का अंतिम चरण है, उसका काम 52 फीसदी हो चुका है। इस खंड के साथ लगभग 0.48 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग की मंजूरी का इंतजार है।


आज होंगे देश में सात बड़े बदलाव

नई दिल्ली। 1 अक्तूबर यानि आज से भारत में 7 बड़े बदलाव होने वाले है। इस बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, लोन, पेंशन, जीएसटी काउंसिल का फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस, होटल का किराया, आदि शामिल है।


रसोई गैस के बदल जाएंगे रेट : सरकार 1 अक्तूबर से रसोई गैस के दाम में भी बदलाव करने जा रही है। बीते महीने एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपए का इजाफा किया था। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 590 रुपए प्रति सेलेंडर (14.2 किलो) पहुंच गई है।


केंद्रीय कर्मियों के पेंशन नियम बदलेंगे : केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पेंशन नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्तूबर से लागू हो जाएंगे। मौजूदा नियमों के तहत केंद्रीय कर्मी की सेवा अगर 7 साल पूरी होती है तो उनकी मौत की स्थिति में परिवार को अंतिम वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन दी जाती है। बदलाव के तहत अगर कर्मचारी को लगातार सेवा के सात साल पूरे नहीं हुए हैं, तो भी उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।


दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी ठेकेदार को मारी गोली

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिर गोली चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गोलियों की गूंज से वाराणसी का सदर तहसील इलाका उस वक्त दिनदहाड़े गूंज उठा। जब कुछ बदमाशों ने पल्सर पर सवार होकर फॉर्च्यूनर सवार एक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें गंभीर अवस्था में दीनदयाल हॉस्पिटल ले गई । जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए, उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े चली गोली के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सदर तहसील में कुछ काम से आए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नितेश सिंह बबलू को टारगेट बनाते हुए 7 गोली मारी, जिसके बाद वो गिर पड़े आनन-फानन में पहुंची पुलिस उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाए जहां पर हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पहुंची पुलिस छानबीन में लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नितेश सिंह बबलू लोहिया नगर सारनाथ के निवासी हैं जो पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का कार्य किया करते हैं। नितेश सिंह बबलू पूर्व में उदय प्रताप कॉलेज के छात्र भी रहे हैं। साथ ही बता दें कि नितेश सिंह बबलू का भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में काफी अच्छी पैठ भी है। साथ ही यह कई नेताओं के करीबी माने जाते हैं। अभी तक बदमाशों द्वारा गोली मारने की उपयुक्त कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मौके पर भारी पुलिस बल बुला कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर वाराणसी के एसएसपी सहित अन्य आलाअधिकारी भी पहुंच चके है। मूल रूप से चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के ओदरा गांव निवासी थे। बतादे कि इनका बस का कारोबार भी था। प्राइवेट बस चलवाने का कारोबार भी बड़े पैमाने पर किया करते थे। सहेली बस नाम से बस चलवाने का कारोबार करते थे।


जहां भी रहे भारत को याद रखें:मोदी

दीक्षांत समारोह में छात्रों से बोले पीएम मोदी, जहां भी रहें भारत को याद रखें


चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं। वह आईआईटी मद्रास में आयोजित कई कार्यक्रमों में आज हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास पहुंचकर वहां आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने छात्रों को संबोधित भी किया। पीएम ने युवाओं को अपनी मातृभूमि भारत से जुड़े रहने की अपील की। पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पहुंचे।आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अभी अमेरिका से लौटा हूं। इस यात्रा के दौरान, मैं बहुत से राष्ट्राध्यक्षों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों से मिला।हमारी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी, वह था नए भारत के बारे में हमारा दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास।


पीएम ने तमिलनाडु की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पहाड़ चलते हैं और नदियां स्थिर होती हैं। हम तमिलनाडु में हैं, जिसे एक विशेष गौरव प्राप्त है, यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है और यह भारत में सबसे नई भाषा में से एक है, आईआईटी-मद्रास लिंगो।


रेपिस्ट भाई के लिए पत्नी का गला रेता

रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा इलाके में पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक देर रात पति पत्नी मे विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया। बता देकि इस घटना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।


देवर ने बेटी से किया था दुष्कर्म, मृतका चाहती थी इंसाफ


मृतिका अपनी बेटी के साथ हुए इंसाफ के लिए पति से दरख्वाश्त कर रही थी। उसी बात को लेकर दोनों मे विवाद बढ़ा और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मृतका के देवर ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था जिसके बाद मृतका का पति आरोपी भाई को बचाना चाहता था।पुलिस से जानकारी के मुताबिक मृतिका की 11 वर्षीय बेटी के साथ उसका देवर सिकन्दर (आरोपी का भाई) ने करीब एक साल पहले रेप किया था। जिसकी रिपोर्ट थाना खुर्सीपार (भिलाई) जिला दुर्ग में करने पर आरोपी जेल बंद है। इसी केस में समझौता करने के लिए आरोपी मृतिका पर दबाव बनाता था व झगड़ा-विवाद करता था। बता दे कि आरोपी बेरोजगार और शराबी प्रवृत्ति का है उनके चार बच्चे भी हैं। बस इसी समझौते की बात को लेकर आरोपी शेख यूसुफ ने पत्नी शबाना बेगम का 11.30 बजे रात गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।फिलहाल पुलिस ने सरस्वती नगर थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की बाद पुलिस खुलासा करेगी की किबाड़ पर हुए विवाद पर युसूफ ने ये कदम उठाया।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...