सोमवार, 30 सितंबर 2019

आज होंगे देश में सात बड़े बदलाव

नई दिल्ली। 1 अक्तूबर यानि आज से भारत में 7 बड़े बदलाव होने वाले है। इस बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, लोन, पेंशन, जीएसटी काउंसिल का फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस, होटल का किराया, आदि शामिल है।


रसोई गैस के बदल जाएंगे रेट : सरकार 1 अक्तूबर से रसोई गैस के दाम में भी बदलाव करने जा रही है। बीते महीने एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपए का इजाफा किया था। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 590 रुपए प्रति सेलेंडर (14.2 किलो) पहुंच गई है।


केंद्रीय कर्मियों के पेंशन नियम बदलेंगे : केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पेंशन नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्तूबर से लागू हो जाएंगे। मौजूदा नियमों के तहत केंद्रीय कर्मी की सेवा अगर 7 साल पूरी होती है तो उनकी मौत की स्थिति में परिवार को अंतिम वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन दी जाती है। बदलाव के तहत अगर कर्मचारी को लगातार सेवा के सात साल पूरे नहीं हुए हैं, तो भी उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...