सोमवार, 30 सितंबर 2019

दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी ठेकेदार को मारी गोली

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिर गोली चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गोलियों की गूंज से वाराणसी का सदर तहसील इलाका उस वक्त दिनदहाड़े गूंज उठा। जब कुछ बदमाशों ने पल्सर पर सवार होकर फॉर्च्यूनर सवार एक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें गंभीर अवस्था में दीनदयाल हॉस्पिटल ले गई । जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए, उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े चली गोली के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सदर तहसील में कुछ काम से आए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नितेश सिंह बबलू को टारगेट बनाते हुए 7 गोली मारी, जिसके बाद वो गिर पड़े आनन-फानन में पहुंची पुलिस उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाए जहां पर हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पहुंची पुलिस छानबीन में लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नितेश सिंह बबलू लोहिया नगर सारनाथ के निवासी हैं जो पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का कार्य किया करते हैं। नितेश सिंह बबलू पूर्व में उदय प्रताप कॉलेज के छात्र भी रहे हैं। साथ ही बता दें कि नितेश सिंह बबलू का भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में काफी अच्छी पैठ भी है। साथ ही यह कई नेताओं के करीबी माने जाते हैं। अभी तक बदमाशों द्वारा गोली मारने की उपयुक्त कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मौके पर भारी पुलिस बल बुला कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर वाराणसी के एसएसपी सहित अन्य आलाअधिकारी भी पहुंच चके है। मूल रूप से चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के ओदरा गांव निवासी थे। बतादे कि इनका बस का कारोबार भी था। प्राइवेट बस चलवाने का कारोबार भी बड़े पैमाने पर किया करते थे। सहेली बस नाम से बस चलवाने का कारोबार करते थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...