सोमवार, 30 सितंबर 2019

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। गोवा में देर रात इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। ये विमान दिल्ली से आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में अचानक आग लगने के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद ऐन वक्त पर इसकी उड़ान रोक दी गई। इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल, कृषि निदेशक और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी सवार थे। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस विमान में कुल 114 यात्री सवार थे।


गोद से गिरा मासूम बेटा,नाले में बहा

मां की गोद से अचानक फिसलकर गिरा मासूम बेटा नाले के तेज बहाव में बहा, मायके से पति के साथ लौटते समय हुआ हादसा


अंबिकापुर। एक महिला अपने मायके से पति के साथ शनिवार की शाम घर लौट रही थी। गोद में उसने अपने दूधमुंहे बेटे को पकड़ा था। रास्ते में तीनों बारिश के पानी से भरा नाला पार कर रहे थे। इसी बीच उसकी गोद से फिसलकर मासूम बेटा नाले में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पल भर में मासूम उनकी आंखों से ओझल हो गया।


माता-पिता मासूम बेटे को ढूंढने गुहार लगाते रहे लेकिन संभवत: उनका बेटा इस दुनिया से हमेशा के लिए दूर चला गया है। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल सका है, ऐसे में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।


सोच-समझ कर कार्य करें:वृश्चिक

राशिफल


वृषभ-ग्रह-नक्षत्र आपको आरंभिक संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे। उन्नतिकारक दिन है, परिश्रम से अधिक सफलता मिलेगी। आय-सम्पत्ति में वृदधि के लिए शुभ दिन है।


मिथुन-बुद्धि और चतुराई का लाभ आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त होगा। आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ ले सकेंगे। नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं, लाभ मिलेगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च होगा। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन आनंदपूर्ण रहेगा। भक्ति भाव से मन ओत-प्रोत रहेगा। 


कर्क-आज वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक वाद-विवाद से बचें। किसी कारण से मन बेचैन हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास और अमल न करें। कुमारी कन्या की पूजा करना शुभ रहेगा। 
सिंह-आज आपके पराक्रम और उत्साह में वृद्धि होगी और आपका मनोबल बढ़ेगा। लंबे समय से अटका काम आज पूरा कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कुछ खरीदारी कर सकते हैं।


कन्या-किसी बात को लेकर आपका मन दुविधा में रहेगा। स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है। लेन-देन के कार्यों में सावधान रहें। आज किसी को उधार न दें, क्योंकि आज दिए हुए धन को वापस आने की संभावना कम है।


तुला-आपकी राशि में ग्रहों का अच्छा संयोग बना है। आज प्रयास अथवा स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। मंदिर या धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। मनोरंजन कार्यों पर खर्च होगा। पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा। 
वृश्चिक-आज खर्च की अधिकता रहेगी। मन को संयमित रखें नहीं तो कुछ अनावश्यक खर्च भी हो सकता है। छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें। ऑनलाइन खरीदारी करते समय बुद्धि और विवेक से काम लें। 


धनु-आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मंदिर या तीर्थस्थल की यात्रा कर सकते हैं। काम-काम में रुचि रहेगी। किसी करीबी व्यक्ति से मिलकर आनंदित होंगे। आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल रहेगा।


मकर-आपके लिए आज का दिन उत्साहवर्धक है। आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है। घर में सुख के साधन बढेंगे। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपकी रुचि का काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी योजना पर काम शुरू कर सकते हैं।
कुंभ-आज धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी। दिन का आरंभ आध्यात्मिक चिंतन से हो सकता है। समाज में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विरोधी परास्त होंगे और यात्रा लाभकारी रहेगी। कुल मिलाकर दिन मंगलकारी रहेगा।


मीन-आज आपको किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्यों को ध्यान से करें, नहीं तो बाद में परेशानी होगी। यात्रा की योजना हो सके तो आज टाल दें और वाहन सावधानी से चलाएं। मां दुर्गा की पूजा करें और कवच का पाठ करें, यह आपके लिए शुभ रहेगा।


औद्योगिक विवाद का समाधान-निर्णय

इस अधिनियम के तहत औद्योगिक विवादों के समाधान और निर्णय के लिए एक सांविधिक तंत्र का गठन किया गया है। इसमें निम्‍नलिखित शामिल हैं।


अधिनियम में उपयुक्‍त सरकार द्वारा 'समझौता अधिकारियों' की नियुक्ति का प्रावधान, जिन्‍हें औद्योगिक विवादों के निपटारे में मध्‍यस्‍थता करने और उसका समर्थन करने का कार्य सौंपा गया है। उन्‍हें किसी विशेष क्षेत्र अथवा विशेष क्षेत्र में विशेष उद्योगों अथवा एक अथवा एक से अधिक विशेष उद्योगों के लिए स्‍थायी तौर पर अथवा सीमित अवधि के लिए नियुक्‍त किया जाएगा। कर्मचारियों और नियोजकों को मिलाना तथा उनके मतभेदों का निवारण करने में उनकी मदद करना इन अधिकारियों का कर्त्तव्‍य है। यदि विवाद का निपटारा हो जाता है तो वह इस आशय की सूचना उपयुक्‍त सरकार को देगा।उपयुक्‍त सरकार अवसर आने पर एक समझौता बोर्ड का गठन करेगी जिसमें एक अध्‍यक्ष और दो या चार जैसा कि उपयुक्‍त सरकार उचित समझेगी, अन्‍य सदस्‍य शामिल होंगे। अध्‍यक्ष एक स्‍वतंत्र व्‍यक्ति होगा और अन्‍य सदस्‍य विवाद में पक्षों का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए एक समान संख्‍या में नियुक्‍त किए गए व्‍यक्ति होंगे। जहां विवाद बोर्ड को भेजा गया हो तो बोर्ड बिना विलम्‍ब किए, विवाद की छानबीन करेगा और ऐसी हर कार्रवाई करेगा जो वह पक्षकारों को विवाद का न्‍यायसंगत और शांतिपूर्ण निपटारा करने के लिए प्रेरित करने के प्रयोजन से उचित समझेगा।उपयुक्‍त सरकार अवसर आने पर ऐसी किसी मामले जो औद्योगिक विवाद से संबंधित अथवा संगत प्रतीत हो, की जांच पड़ताल करने के लिए 'जांच न्‍यायालय' का भी गठन करेगी। तत्‍पश्‍चात यह सामान्‍यतया शुरू होने के छह माह की अवधि के अंदर इसकी सूचना सरकार को देगा इस न्‍यायालय में एक स्‍वतंत्र व्‍यक्ति अथवा उतने स्‍वतंत्र व्‍यक्ति होंगे जितने उपयुक्‍त सरकार उचित समझेगी और जहां इसमें दो अथवा दो से अधिक सदस्‍य निहित होंगे उनमें से एक की नियुक्ति अध्‍यक्ष के रूप में की जाएगी।उपयुक्‍त सरकार एक अथवा एक से अधिक 'श्रम न्‍यायालयों' का गठन करेगी जो दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्‍ट किसी मामले से संबंधित औद्योगिक विवादों जैसे कि स्‍थायी आदेशों, कर्मचारियों की सेवा मुक्‍त अथवा बर्खास्‍त करने, गैर कानूनी रूप से अथवा अन्‍यथा की गई हड़ताल अथवा तालाबंदी, प्राप्‍त हो रहे किसी लाभ को वापस लेने, आदि से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेंगे और उन्‍हें इस अधिनियम के तहत सौंपे गए किन्‍हीं अन्‍य कार्यों का निर्वहन करेंगे। श्रम न्‍यायालय में केवल एक व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति उपयुक्‍त सरकार द्वारा की जाएगी।उपयुक्त सरकार एक अथवा एक से अधिक 'औद्योगिक अधिकरणों' का गठन करेगी जो किसी भी मामले के संबंध में चाहे वह दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्‍ट हो अथवा तीसरी अनुसूची में, हुए औद्योगिक वि‍वादों पर निर्णय लेंगे और इस अधिनियम के तहत उन्‍हें सौंपे गए किन्‍हीं अन्‍य कार्यों का निर्वहन करेंगे। इस अधिकरण में केवल एक ही व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति उपयुक्‍त सरकार द्वारा की जाएगी। तीसरी अनुसूची में वेतन, बोनस, भत्ते और कुछ अन्‍य लाभ, कार्य की दशाएं, अनुशासन, यौक्तिकीकरण, छंटनी और प्रतिष्‍ठान की समाप्ति जैसे मामले शामिल हैं।


केन्‍द्र सरकार सरकारी राजपत्र में अधिसूचना द्वारा एक अथवा एक से अधिक राष्‍ट्रीय औद्योगिक अधिकरणों का गठन करेगी जो उन औद्योगिक विवादों पर निर्णय लेंगे जो केन्‍द्र सरकार की राय में राष्‍ट्रीय महत्‍व के प्रश्‍नों से संबंधित हों अथवा इस किस्‍म के हों कि उनसे एक से अधिक राज्‍यों में स्थित औद्योगिक प्रतिष्‍ठानों का हित जुड़ा हो अथवा वे ऐसे विवादों से प्रभावित हो सकते हों। ऐसे अधिकरण में केवल एक व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति केन्‍द्र सरकार द्वारा की जाएगी।


अधिनियम में नियोक्‍ता के लिए यह अनिवार्य है कि वह किसी ऐसे औद्योगिक प्रतिष्‍ठान में जहां पिछले बारह महीनों में पचास अथवा इससे अधिक कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया है, एक 'शिकायत निपटान प्राधिकरण (जीएसए)' की स्‍थापना करें। उस प्रतिष्‍ठान में नियुक्‍त हर कर्मचारी के औद्योगिक विवादों को निपटाना उस प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी होगी।


कागभूषडं-लोमस क्रियाकलाप

गतांक से...
 तो देखो विचार यह चल रहा है कि आज हम अग्नि का आधान करना चाहते हैं। अपने में अग्नि को धारण करना चाहते हैं। वह जो ज्ञान रूपी अग्नि है वही तो मानव का कल्याण करने वाली है। क्योंकि ज्ञान ही संसार में मानवीय तत्व पर निहित रहता है। वही अग्नि है जो ब्रह्मा अग्नि बन करके देखो धौ लोक में प्रवेश करती है। अंतरिक्ष में रत रहने वाली है। मानव जैसे शब्दों का उच्चारण करता है शब्द के साथ में चित्र, चित्रों के साथ में उसका क्रियाकलाप अंतरिक्ष में विद्यमान रहता है। विचार यह देने जा रहा था कि इस अग्नि का आधान करते हुए कागभूषडं जी और लोमस मुनि महाराज दोनों अपने विद्यालय में अध्ययन करते रहे। इसी अग्नि को लेकर के महाराजा संपाती और दोनों विधाता, गरुड़ जी उनकी दोनों कृतियों में वह भी अनुसंधान करते थे। समुद्र के तट पर उनका सुख संसार राज्‍य था जो राजाराम ने उनके राष्ट्र को विजय कर लिया था। काग भूषडं जी तो देखो ऋषि लोमस के आश्रम में प्रवेश कर गए थे और संपाती समुद्र के तट पर काग भूषडं जी के पिता जो कहलाते थे। शंभूक ऋषि महाराज वह उनके आश्रम में चले गए थे। उनकी प्रतिक्रिया उनका राष्ट्र समाप्त हो गया था। परंतु वैज्ञानिक थे अपने में अनुसंधान करते रहते थे। विचार-विनिमय करते रहते थे आज तुम्हें मैं साहित्यिक चर्चा प्रकट करने नही आया हू।विचार देने आया हूं कि प्रत्येक मानव को प्राण को जानना है। प्रत्येक प्राणी परमपिता परमात्मा के राष्ट्र मे मानव शिशु के रूप में रहना चाहता है। चाहे कोई धीराज हो, राजा हो, ज्ञानी को, योगी हो, प्राण सूत्र में रमण करने वाला हो । परंतु देखो माता की लोरीयो का जब पान करने  लगता है। लोरियों का पान करने वाला शिशु कहलाता है। मेरे को ज्ञान है जब उसके अंतिम छोर पर जाता है तो वैज्ञानिक हो, चाहे किसी भी प्रकार का अध्यात्मिक विज्ञानवेता हो, चाहे भौतिक विज्ञानवेता हो, वह मोन हो जाता है और जहां मोन हुआ। वहीं शिशु बन जाता है जैसे बालक माता की लोरीयो का पान करके शिशु बना हुआ है। वह रहता है लोरीयो के आनंद को प्रकट नहीं कर सकता। इसी प्रकार बेटा प्रभु के गर्भ में प्रभु के ज्ञान और विज्ञान को जानता हुआ। उसका वर्णन साकार रूप में नहीं कर सकता। इसी प्रकार शिशु बना हुआ है मैंने चर्चा की है योगाभ्यास करते हुए अध्यात्मिक बाद में प्रवेश करते हुए भौतिक विज्ञान में प्रवेश करते हुए। परमाणु वाद को जानते हुए उन्होंने यही कहा मैं शिशु बना हुआ हूं। मैं बालक हूं प्रभु के राष्ट्र में कोई बलवती नहीं है। कोई मानव विशाल नहीं है। प्रभु के ज्ञान और विज्ञान में प्रत्येक प्राणी शिशु के रूप में ही रहता है। क्योंकि प्रभु का ज्ञान और विज्ञान इतना नितांत है, इतना महान है। कि अंत में प्राणी मोन हो जाता है और वह अपने में कोई वाक्‍य  वर्णन नहीं कर सकता। बेटा आज का वाक्य यह है आज के वाक्य उच्चारण करने का अभिप्राय हमारा यह है कि हम परमपिता परमात्मा की आराधना करते हुए। देव की महिमा का गुणगान गाते हुए इस संसार सागर से पार होने का प्रयास करें। अब हमारा वाक्य समाप्त होने जा रहा है। यदि समय मिलेगा तो कल चर्चा करेंगे। अब वेद मंत्रों का पठन-पाठन होगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 01, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-58 (साल-01)
2. मंगलवार, 01अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि -तीज, विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:14,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 29 सितंबर 2019

मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्‍थिता

दूसरे नवरात्रि के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है। यह जानकारी भविष्य पुराण से ली गई है।


श्लोक-दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||


शक्ति-इस दिन साधक कुंडलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए भी साधना करते हैं। जिससे उनका जीवन सफल हो सके और अपने सामने आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा का सामना आसानी से कर सकें।


फल-माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता।


माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'स्वाधिष्ठान 'चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।


इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट किए जाते हैं।


उपासना 
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका जाप करना चाहिए।


या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।


अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।


भाजपा परिवारवाद:बच्चों के लिए टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव 2019: नेताओं मे चल रहा है परिवारवाद
बीजेपी नेता ने अपने बच्चों के लिए मांगा टिकट



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी नेता अपने बच्चों और भाइयों के लिए टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। वैसे तो पार्टी पहले कह चुकी है कि परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस बार भी नेता अपने करीबियों के लिए टिकट मांगने की दावेदारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ कैंट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही हैं। वहीं गोविंदनगर से सांसद सत्यदेव पचौरी भी अपने बच्चों के लिए टिकट की मांग कर, बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं।
रामपुर में जयाप्रदा की बढ़ी सक्रियता
वहीं मानिकपुर से पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र भी अपने छोटे भाई के लिए टिकट के दावेदार हैं। प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता भी अपने भाई के लिए टिकट की चाह रख रहे हैं। बलहा विधानसभा सीट के लिए सांसद अक्षयवर लाल गौड़ भी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी अपने बेटे के लिए घोसी से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। दूसरी तरफ सबकी निगाहें रामपुर की तरफ भी लगी हुई हैं कि क्या जयाप्रदा एक बार फिर मैदान में उतरेंगी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


महिला निरीक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत


प्रयागराज। महिला थाना प्रभारी ममता पवार की लखनऊ के संजय गांधी ट्रामा सेन्टर मे आज सुबह मौत हो गयी है। 
ममता पवार को कुछ दिन पहले महिला थाने में ब्रेन हैमरेज के चलते अपने थाने के कमरे मे बेहोश पायी गयी थी। और तत्काल ही उन्हें लखनऊ भेजा गया था। कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद उपचार करते हुए उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


शेख रशीद को जहन्नुम पहुंचा देंगे

तो क्या पाकिस्तान कश्मीर की आड़ में भारत पर परमाणु हमला कर देगा?
फिर आया शेख रशीद का जहरीला बयान।



नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद का एक बार फिर जहरीला बयान सामने आया है। इस बार शेख रशीद ने खुदा की कसम खाकर कहा है कि वे गन और गोलियों के साथ सरहद पारकर कश्मीर के लाल चौक में पहुंच कर खून खराबा करेंगे। हालांकि शेख रशीद पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार खुदा की कसम खाई है, इसलिए बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। सच्चा मुसलमान खुदा की कसम तभी खाता है, जब उसे अपने कथन पर अमल करना होता है। लेकिन सवाल उठता है कि जब शेख रशीद सरहद पार करेंगे तो क्या भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को अपने वाहन में बैठाकर श्रीनगर के लाल चौक ले जाएंगे, ताकि शेख रशीद खून खराब कर सकेें? सब जानते हैं कि शेख रशीद गन और गोलियां लेकर सरहद पार करेंगे तो भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को जहन्नूम में पहुंचा देंगे। शेख रशीद कितने डरपोक है यह पाकिस्तान के लोगों ने तब देखा था, जब पिछले दिनों एक सभा में बोलते हुए शेख रशीद के माइक में करंट आ गया था। परमाणु हमले की धमकी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएन की सभा में दे चुके हैं। इमरान खान भी समझते हैं कि परमाणु हमला करना आसान नहीं है। इस तरह के जहरीले बयान देकर इमरान और शेख रशीद जैसे राजनेता पाकिस्तान की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। असल में जब इमरान खान को अपने देश में तख्ता पलट का डर हो गया है। सेना कभी भी इमरान को हटा सत्ता पर कब्जा कर सकती है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर बाजवा लगातार राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। 
भारत भी तैयार:
यदि पाकिस्तान की ओर से हमले की कोई पहल की जाती है तो मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत भी तैयार है। असल में पाकिस्तान भी यह समझता है कि भारत पहले ही पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर चुका है। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान को पता ही नहीं चला। यानि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में घुस कर बमबारी करने के बाद सुरक्षित लौट आए। जब हमारी वायु सेना इतना सशक्त है तो फिर पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब दिया जा सकता है। भारत की रणनीति सिर्फ पाकिस्तान का मुकाबला करने की ही नहीं बल्कि एक साथ चीन को भी जवाब देने की स्थिति में है। भारत को इस बात अंदाजा है कि यदि पाकिस्तान हमला करता है तो चीन से लगी सीमाओं पर तनाव हो जाएगा। ऐसे में भारत चीन और पाकिस्तान दोनों से मुकाबला करने की रणनीति बना चुका है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद अब जम्मू कश्मीर पर पूरी तरह केन्द्र सरकार का नियंत्रण हो गया है। ऐसे में सीमा पर कोई बड़ी कार्यवाही करने के लिए कोई अड़चन नहीं है। यही वजह है कि आतंकवादियों को भी करारा जवाब दिया जा रहा है। 28 सितम्बर को ही घाटी में 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। 
एस.पी.मित्तल


'मन की बात'...

 
जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को भारत की लक्ष्मी बताकर ई-सिगरेट के नुकसान बताए। भारतीय नन मरियम थ्रेसिया को संत की उपाधि मिलना गौरव की बात। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात की। यूं तो मोदी ने अपने चालीस मिनट के संबोधन में अनेक विषयों पर अपने विचार रखे, लेकिन देश की बेटियों को सम्मान देने के लिए दीपावली के मौके पर बेटियों को भारत की लक्ष्मी बता कर प्रशंसा की। मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि बेटियों की कामयाबी के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाएं, ताकि दुनिया भारत की लक्ष्मी के बारे में जान सके। इसमें कोई दो राय नहीं कि मोदी का यह सुझाव सराहनीय है। यदि घर परिवार की बेटियों को सम्मान मिलेगा तो समाज में सुख-समृद्धि अपने आप आ जाएगी। इसके साथ ही मोदी ने ई-सिगरेट के नुकसान के बारे में भी बताया। कुछ युवा समझते हैं कि तम्बाकू वाली सिगरेट के मुकाबले ई-सिगरेट नुकसान नहीं पहुंचाती है। मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट में हानिकारक केमिकल का उपयोग होता है जो तम्बाकू वाली सिगरेट से भी घातक होते हैं। इसलिए सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है। कुछ युवा फैशन के तौर पर ई-सिगरेट का उपयोग करते है जो पूरी तरह गलत है। सिगरेट का सेवन करने वाला पिता कभी नहीं चाहेगा, कि उसका बेट भी सिगरेट का सेवा करें, क्योंकि पिता को पता है कि सिगरेट हानिकारक है। 
सिस्टर थ्रेसिया का संत बनना गौरव की बात:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई मिशनरीज के कार्यों की भी जम कर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भारतीय नन मरियम थे्रसिया को आगामी 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप संत की उपाधि देने की घोषणा करेंगे। सिस्टर थ्रेसिया ने अपने पचास वर्ष के जीवन काल में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। भारतीय नन को इतना बड़ा सम्मान मिलना गौरव की बात है। सिस्टर थे्रसिया को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ईसाई समुदाय भी बधाई का पात्र है। 
एस.पी.मित्तल


सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में


तो राजस्थान की राजनीति पर सीएम अशोक गहलोत करेंगे सोनिया गांधी से फाइनल बात। 
सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में।



जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में रहे। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए 28 सितम्बर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी 28 सितम्बर से दिल्ली में ही है, लेकिन 29 सितम्बर को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के मोती बाग स्थित आवास पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के बीच जो राजनीतिक मंत्रणा हुई उसमें पायलट शामिल नहीं हुए। सूत्रों की माने तो इस मंत्रणा में भी पायलट को भी शामिल होना था, ताकि सोनिया गांधी से मुलाकात के समय एकराय हो सके। राजस्थान की कांग्रेस की राजनीतिक सरकार के गठन के बाद से ही खींचतान चल रही है। सूत्रों के अनुसार अब रोजरोज की किच-किच बाजी से सीएम गहलोत भी दुखी हो चुके हैं। इसलिए अब सोनिया गांधी से फाइनल बात कर रहे हैं। गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव पांडे भी हैं। जो सकता है कि प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल हो जाए। सरकार चलाने में संगठन का भरपूर सहयोग चाहिए। लेकिन अशोक गहलोत को अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा और ताजा उदाहरण बसपा के छह विधायकों को अभी तक भी कांग्रेस की सदस्यता नहीं मिलना है। सरकार और संगठन में इससे ज्यादा और क्या खींचतान हो सकती है कि बसपा के छह विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस का विधायक स्वीकार कर लिया, लेकिन इन विधायकों ने अभी तक भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं की है। सब जानते हैं कि किन मुसीबतों से सीएम गहलोत ने बसपा के सभी छह विधायकों का समर्थन हासिल किया, लेकिन अब सदस्यता में ही रोड़े अटकाएं जा रहे हैं। बसपा विधायकों को मंत्री पद आदि देकर संतुष्ट करना है, लेकिन फिलहाल मामला सदस्यता पर ही अटक गया है। सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात में गहलोत और पांडे मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय भी करवाएंगे। इस मुलाकात में सचिन पायलट के ताजा बयानों से ही भी सोनिया गांधी को अवगत कराया जाएगा। 
क्रिकेट की राजनीति के माध्यम से भी सीएम को चुनौती:
सीएम गहलोत को अब क्रिकेट की राजनीति से भी चुनौती दिलवाई जा रही है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी चाहते हैं कि सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया जाए। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। लेकिन सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। यानि अब क्रिकेट की राजनीति में कांग्रेस के ही दो गुट हो गए हैं। एक गुट का नेतृत्व सीपी जोशी कर रहे हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व रामेश्वर डूडी। घमासान इतना है कि जोशी और डूडी गुट ने अलग अलग मतदाता सूची जारी की है। चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि लगातार प्रयास में है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो जाए। लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। डूडी ने सत्ता के दुरुपयोग की आशंका जताई है। असल में राजस्थान में सत्ता और संगठन में जो खींचतान चल रही है उसी से क्रिकेट की राजनीति भी प्रभावित हो रही है। इस बीच सरकार की ओर से डूडी को मानने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन डूडी पर संगठन का इतना दबाव है कि वे फिलहाल सरकार के लालच में नहीं आ रहे हैं।
पायलट भी आरपार के मूड में:
पायलट के समर्थकों का शुरू से ही मानना है कि मुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अशोक गहलोत बैठे, उस पर सचिन पायलट का अधिकार था, क्योंकि भाजपा के पिछले पांच वर्ष के शासन में पायलट के नेतृत्व में ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। पायलट की वजह से ही विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला। लेकिन अब सरकार में पायलट और कार्यकर्ताओं का अपेक्षित सम्मान नहीं हो रहा है। पायलट ने सार्वजनिक तौर पर कहा भी है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पांच वर्ष खून पसीना बहाया अब उन्हें लाभ मिलना चाहिए। सरकार में सम्मान के पहले हकदार कार्यकर्ता ही है। पायलट ने साफ कहा कि बसपा के छह विधायक मंत्री बनने के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं। इन विधायकों ने बिना शर्त समर्थन दिया है। हालांकि पायलट के इस बयान पर सीएम गहलोत ने अभी तक भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सब जानते हैं कि बसपा के विधायकों को कांग्रेस के समर्थन में लाने के लिए सीएम गहलोत ने कई वायदे किए हैं। गहलोत के आश्वासन पर ही बसपा के सभी विधायक कांगे्रस में आए हैं। पायलट ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं को आगे रखकर अपनी बात कही है उससे साफ प्रतीत होता है कि इस बार पायलट भी आरपार के मूड में हैं। 
एस.पी.मित्तल


भारी-बारिश के बीच प्रचारक 'कमलदूत'

रांची। अबकी बार 65 पार के तर्ज पर कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी का कमल दूत साईकल प्रचार यात्रा भारी बारिश में भी अपने पार्टी हित मे प्रचार प्रसार करते दिखे तथा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को डोर टू डोर जाकर लोगों को बताया गया एवं पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।


मौके पर कमल दूत के जमुआ विधानसभा प्रभारी रनबहादुर पासवान ने कहा कि इतनी भारी बारिष में भी जमुआ एवं देवरी के कमल दूत द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।कहा कि जमुआ विधानसभा में 69 कमल दूत का चयन कर उसे साईकिल के अलावा आवशयस्क जरूरी सामग्री के साथ पोस्टर, बेनर देकर भेजा गया है। कहा कि दो कमल दूत एक साथ मिल कर दो पंचायतों में पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे एवं सरकार द्वारा किये गए आम अवाम हित के कार्यो तथा उपलब्धियों को लोगों के बीच रखेंगे।


सामाजिक जागरूकता एकमात्र उद्देश्य

नई दिल्ली। नेहरू विहार,मुस्तफाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एक सघन बस्ती है। बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे पिछड़े राज्यों से आकर बसे अधिकतर परिवार, कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे मोटे काम करते हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर सालिम बताते हैं, "महिलाओं के अंडर गरमेंट्स के धंधे में मंदी की जबरदस्त मार पड़ी है, जहाँ लोग रातों को भी काम करते रहते थे, आज दिन के लिए काम भी नहीं है। रोज़ी रोटी के मुश्किलों से जूझ रहे लोगों को, शिक्षा के लिए प्रेरित करना आसान काम नहीं है।"


मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, मंदी के दौर में भी जरुरतमंद मातापिता को शिक्षा के अधिकार के बारे जागरूक करने की जिद लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। पहली नुक्कड़ सभा नेहरू विहार में और दूसरी नुक्कड़ सभा गली नंबर 7, दयालपुर (मस्तफाबाद), नॉर्थ ईस्ट और तीसरी सभा, बंद गली नंबर 14, नेहरू विहार दिल्ली में करके सैकड़ों मातापिता को दिल्ली के ईडब्‍ल्‍यूएस एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।


भारत में धीरे धीरे ऑनलाइन सुविधाएं जन जन तक सुचारू रूप से पहुंचने लगी हैं। दिल्ली में भी इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में जरूरतमंद परिवार अपने घर इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। और सरकार के सर्वशिक्षा के अभियान के तहत उनके बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। लेकिन इनसब सुविधावों को हासिल करने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा और समाज को जागरूक करना ही एक मात्र रास्ता है।


गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी में चार्जशीट

धोखाधड़ी के मामले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ सकती है। धोखाधड़ी के मामले दिल्ली पुलिस ने उनके व अन्य के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।


गौरतलब है कि सांसद गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में उनके खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।


दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को बायर्स को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक टाल-मटोल किया जाता रहा। 15 अप्रैल 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस व अव्यवस्था के कारण प्रोजेक्ट का अनुमोदन रद कर दिया था। इस मामले में गंभीर के अलावा प्रमोटर मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना सहित अन्य के नाम चार्टशीट में शामिल हैं।


अपराध नियंत्रण पर ग्रामीणों से मंत्रणा

बुलंदशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात मनीष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। जिनसे एसएसपी ने व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया गया। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा (विजयादशमी) व दीपवली आदि त्योहारो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। ग्रामप्रधानों से गांव के सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक मे उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रो मे पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों के संबंध मे कोई सूचना,जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करे तथा गांव के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। साथ ही सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किए गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित,जागरूक किया गया।


भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को रौंदा

बेल्जियम। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया।


भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी। मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 
तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया। भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी।


बस-ट्रक हादसे में 36 लोगों की मौत

बीजिंग। पूर्वी चीन में एक बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ।उसने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे।


आरोपी को गले लगा रहा प्रशासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है और प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 'बचाने मे लगा रहा है। कानून की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, ”महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे। मामला अखबारों में उछला था। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, बलात्कार पीडि़ता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था। चिन्मयानंद फि लहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिवसेना सीएम पद पर अडी,मुसीबत

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।


उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। उन्होंने  कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए।


राजनाथ ने कहा, पाक पीएम कार्टून

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर जमकर मजे लिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के मजे पूरी दुनिया ले रही है।


राजनाथ ने कहा कि इमरान पूरी दुनिया में ऐसी ऐसी हरकते कर रहे हैं कि वो एक कार्टून बन गए हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वे भी अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि हम आज अपनी सरकार के मजबूत इरादे के साथ उन्हें बड़े झटके देने में सक्षम हैं।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...