शनिवार, 28 सितंबर 2019

स्कूल की दीवार के नीचे दबे 3 की मौत

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के खैरवाड़ा इलाके में एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाले तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। ये छात्रा-छात्राएं स्कूल की जर्जर दीवार गिरने से उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। मृतकों में दो छात्र और एक छात्रा शामिल है। यह हादसा शनिवार सुबह के थोबावाड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ। सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। इससे बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को सूचित कर दीवार का मलबा हटाना शुरू किया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से मलब में दबे तीन बच्चों को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।


370 के विरुद्ध याचिका पर सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संविधान पीठ एक अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी। गौरतलब है कि सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से शीर्ष अदालत में इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं। सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इससे पहले शीर्ष अदालत ने जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने से जुड़े कई मामलों में सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उसे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से रिपोर्ट मिली थी कि जो जम्मू-कश्मीर में लोगों के हाईकोर्ट से संपर्क करने में असमर्थ होने संबंधी दावे का समर्थन नहीं करती। कश्मीर में बच्चों को कथित तौर पर हिरासत में रखे जाने का आरोप लगाने वाले बाल अधिकार कार्यकर्ता इनाक्षी गांगुली और शांता सिन्हा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने 16 सितंबर को शीर्ष अदालत को बताया था कि घाटी के लोग वहां उच्च न्यायालय से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं। इसके बाद पीठ ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी।


नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंगरेप

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिले के राजगढ़ थाना इलाके में चार युवकों पर 16 साल की एक लड़की को अगवा कर उससे गैंगरेप का आरोप लगा है। पीडि़ता शनिवार सुबह राजगढ़ थाने पहुंची और  गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्काल 4 टीमें बनाकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। राजगढ़ थाने में पीडि़ता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात को सोनू और राजू उसे लेने आए। वो उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ बोलेरो गाड़ी में ले गए। कुछ दूरी पर दो और लड़के मिले। वो सभी गाड़ी में सवार हो गए। चारों युवक पीडि़ता को चंदीपुरा नदी की तरफ ले गए। वहां चारों ने बारी-बारी से उससे रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया कि अगर घटना के बारे में उसने किसी को कुछ बताया तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। साथ ही उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद आरोपी उसे गांव में घर के पास वापस छोड़कर चले गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अलवर देशमुख परिस अनिल ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक राजगढ़ को सौंपी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों में से दो लोग पीडि़ता के रिश्तेदार और परिचित बताए जा रहे हैं।


जानवरों की बलि प्रथा पर लगा प्रतिबंध

जानवरों की बलि पर लगा प्रतिबंध, 500 साल पुरानी प्रथा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक


त्रिपुरा। हाईकोर्ट ने मंदिरों में जानवरों की बलि पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इससे माता त्रिपुरेश्वरी मंदिर की 500 साल पुरानी प्रथा पर भी रोक लग गई हैं। चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अरिंदम लोढा की बेंच ने कहा, “सरकारी पैसे से मंदिर में रोज एक बकरे की बलि देने के करना संविधान के अनुच्छेद 25(2)(a) में बताई गई सेकुलर गतिविधि के तहत नहीं आता। इसलिए बदलाव लाना राज्य की जिम्मेदारी है।


किसानों को पासवान की सकारात्मकता

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में भारतीय खाद्य निगम को सेंट्रल पूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की माँग करते हुये राज्य की जनसंख्या अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान आबंटन में वृद्धि का भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में स्थापित उसना मिलों से भारतीय खाद्य निगम में उपार्जन किये जाने का अनुरोध किया जिससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को फायदा हो सकेगा। इसके साथ ही पुराने बारदाने की कमी की पूर्ति हेतु नये बारदाने खरीदने की अनुमति देने का भी आग्रह किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने मांगों पर विचार कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सिख पुलिस अधिकारी को मारी गोली

ह्यूस्टन। भारतीय अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी को टैक्सास में ट्रैफिक रोकने की बात पर गोली मार दी गई। प्रशासनिक अधिकारी एड गोंजालेंज ने बताया कि पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल ने ड्यूटी के दौरान एक गाड़ी को रोका था, जिसमें एक महिला और पुरुष सवार थे। हमलावर ने गाड़ी से निकलते ही सिंह पर गोली चला दी।


अधिकारी गोंजालेंज के मुताबिक, जांच अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान धालीवाल के पास कैमरे में कैद कुछ तस्वीरें मिलीं, जिनकी मदद से हमलावर को पकड़ा गया। फुटेज को सभी अधिकारियों के साथ साझा कर दिया गया था। ऐसे में हमलावर की पहचान करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। पुलिस ने हमलावर की गाड़ी भी बरामद कर ली है। महिला और पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अधिकारी गोंजालेंज के अनुसार, उप-प्रशासनिक अधिकारी धालीवाल एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन पर सभी अपनी जान छिड़कते थे। वे टैक्सास के एकमात्र अधिकारी थे, जो अपनी पगड़ी और दाढ़ी के साथ ड्यूटी करते थे। इसका मकसद संस्कृति की रक्षा करना भी था। सिंह बीते 10 साल से विभाग में काम कर रहे थे।


विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा- अमेरिका के ह्यूस्टन में सिख भारतीय-अमेरिकी अधिकारी डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल का निधन बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं ह्यूस्टन कमिश्नर एड्रियन ग्रेसिया ने कहा- धालीवाल एक बेहतरीन अफसर थे। वे कई लोगों के लिए उदाहरण थे। वे अपने समुदाय का पूरे सम्मान और गर्व के साथ प्रतिनिधित्व करते थे।


तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम प्रारंभ

निघासन तहसील के गाँव बम्हनपुर में लाल जी प्रसाद सरस्वती विद्या इन्टर कालेज में


लखीमपुर खीरी।जनशिक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी खीरी द्वारा ध्वजारोहण कर तथा आशीष मिश्रा मोनू भैया द्वारा उद्घाटन भाषण से किया गया। 
लालजी प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा जनपदीय खेलकूद समारोह एवं ज्ञान विज्ञान मेला का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी खीरी साथ मे प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण तथा भाजपा युवा नेता आशीष कुमार मिश्रा मोनू भैया द्वारा उद्घाटन भाषण से किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और संस्कार हमारे लिए बहुत जरूरी है। समाज की रचना के लिए संस्कारों का होना अति आवश्यक है। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं। खेलों से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी इच्छा जानी। उन्होंने बच्चों को समय को एटीएम कार्ड की तरह उदाहरण देते हुए कहा कि जो समय चला जाएगा वह वापस नहीं मिलेगा। समय का सही उपयोग करें। दिमाग का जितना इस्तेमाल करेंगे। दिमाग उतना ही मजबूत होगा। गुरु को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने गुरुजनों को नमन किया। इससे पहले विद्यालय के प्रिंसिपल बलदेव श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर ओपी गुप्ता डायट प्राचार्य को विद्यालय के कोषाध्यक्ष मुन्नू लाल मौर्य तथा सरदार मंजीत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डॉक्टर आरके जायसवाल जिला विद्यालय निरीक्षक को दयाशंकर मौर्य जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को  आशीष मिश्रा मोनू भैया,  योगेश कुमार क्षेत्रीय सेवा प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश वरिष्ठ प्रचारक,
 डॉक्टर आरके जयसवाल, डॉक्टर ओपी गुप्ता, द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश मौर्य जिला मंत्री, कनक पाल सिंह राणा, हनुमत शरण तिवारी, कैलाश चंद्र वर्मा, रती राम लोधी तथा प्रज्ञानंद श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद थे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...