शनिवार, 28 सितंबर 2019

किसानों को पासवान की सकारात्मकता

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में भारतीय खाद्य निगम को सेंट्रल पूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ से 32 लाख मीट्रिक टन चावल के उपार्जन की अनुमति देने की माँग करते हुये राज्य की जनसंख्या अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान आबंटन में वृद्धि का भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में स्थापित उसना मिलों से भारतीय खाद्य निगम में उपार्जन किये जाने का अनुरोध किया जिससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को फायदा हो सकेगा। इसके साथ ही पुराने बारदाने की कमी की पूर्ति हेतु नये बारदाने खरीदने की अनुमति देने का भी आग्रह किया है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने मांगों पर विचार कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...