शनिवार, 28 सितंबर 2019

तीन दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम प्रारंभ

निघासन तहसील के गाँव बम्हनपुर में लाल जी प्रसाद सरस्वती विद्या इन्टर कालेज में


लखीमपुर खीरी।जनशिक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी खीरी द्वारा ध्वजारोहण कर तथा आशीष मिश्रा मोनू भैया द्वारा उद्घाटन भाषण से किया गया। 
लालजी प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा जनपदीय खेलकूद समारोह एवं ज्ञान विज्ञान मेला का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी खीरी साथ मे प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण तथा भाजपा युवा नेता आशीष कुमार मिश्रा मोनू भैया द्वारा उद्घाटन भाषण से किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और संस्कार हमारे लिए बहुत जरूरी है। समाज की रचना के लिए संस्कारों का होना अति आवश्यक है। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हैं। खेलों से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी इच्छा जानी। उन्होंने बच्चों को समय को एटीएम कार्ड की तरह उदाहरण देते हुए कहा कि जो समय चला जाएगा वह वापस नहीं मिलेगा। समय का सही उपयोग करें। दिमाग का जितना इस्तेमाल करेंगे। दिमाग उतना ही मजबूत होगा। गुरु को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने गुरुजनों को नमन किया। इससे पहले विद्यालय के प्रिंसिपल बलदेव श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर ओपी गुप्ता डायट प्राचार्य को विद्यालय के कोषाध्यक्ष मुन्नू लाल मौर्य तथा सरदार मंजीत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डॉक्टर आरके जायसवाल जिला विद्यालय निरीक्षक को दयाशंकर मौर्य जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम को  आशीष मिश्रा मोनू भैया,  योगेश कुमार क्षेत्रीय सेवा प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश वरिष्ठ प्रचारक,
 डॉक्टर आरके जयसवाल, डॉक्टर ओपी गुप्ता, द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश मौर्य जिला मंत्री, कनक पाल सिंह राणा, हनुमत शरण तिवारी, कैलाश चंद्र वर्मा, रती राम लोधी तथा प्रज्ञानंद श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...