बुधवार, 28 अगस्त 2019

क्रिकेट नहीं,कांग्रेस नेताओं की लड़ाई

यह किक्रेट की नहीं, राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की लड़ाई है। 
रामेश्वर डूडी को भी अपने वजूद की चिंता।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक बार घमासान शुरू हो गया है। 27 अगस्त को एसोसिएशन की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी ने शक्ति प्रदर्शन किया और एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व को खुली चुनौती दी। मालूम हो कि जोशी इस समय राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष बनने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता थे। यानि मौजूदा समय मेंजोशी विधानसभा के साथ-साथ आरसीए के अध्यक्ष भी हैं। जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी रामेश्वर डूडी जैसे दिग्गज नेता किसी पद पर नहीं हैं। गत भाजपा के शासन में डूडी ही विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता थे। यानि भाजपा के शासन में तो डूडी को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ था और अपनी कांग्रेस सरकार में कुछ नहीं। अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बने 9 माह हो गए, लेकिन डूडी जैसे नेताओं की कोई सुध नहीं ली जा रही है, जबकि भाजपा के शासन में लगातार संघर्ष कर कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने में डूडी का भी योगदान रहा। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के साथ डूडी ने भी पांच वर्ष संघर्ष किया। अब डूडी को ही अपने राजनीतिक वजूद की चिंता हो रही है। इसलिए पहले नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और अब सीधे आरसीए अध्यक्ष को चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई का सबसे बड़े फायदा क्रिकेट के विवादित ललित मोदी गुट को हुआ है। डूडी के मोदी गुट को सीपी जोश पर हमला करने का अवसर मिल गया है। मोदी गुट के सचिव आरएस नांदू ने आरसीए के चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। चुनाव 22 सितम्बर को होने हैं। मजे की बात यह है कि डूडी चुनाव करने के पक्षधर हैं और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव करवाने से इंकार कर रहे हैं। जोशी का कहना है कि अभी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई ने बैन लगा रखा है। बीसीसीआई की शर्त है कि आरसीए को पहले ललित मोदी से अलग किया जाए। यदि एक भी व्यक्ति ललित मोदी गुट का होगा तो आरसीए पर से प्रतिबंध नहीं हटेगा। जोशी भले ही कुछ भी तर्क दें, लेकिन अब ललित मोदी के समर्थकों को रामेश्वर डूडी जैसी दिग्गज कांग्रेसी नेता का समर्थन मिल गया है। हालांकि क्रिकेट की इस सियासत में अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भूमिका का पता नहीं चला है, लेकिन माना जाता है कि पायलट विधानसभा अध्यक्ष जोशी के साथ हैं, जबकि रामेश्वर डूडी को सीएम गहलोत का समर्थन हैं। डूडी ने 27 अगस्त को आरसीए के कार्यालय में कहा कि यदि सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत आरसीए से जुड़ते हैं तो 22 सितम्बर को होने वाले चुनाव में निर्विरोध हो जाएंगे। यानि डूडी ने तो अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। मालूम हो कि वैभव गहलोत को जोधपुर जिला  क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल नागौर संघ का अध्यक्ष बनने से ही इंकार कर दिया है। जोशी का कहना है कि नागौर में हुए चुनावों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 27 अगस्त को जोशी से आरसीए की जो बैठक बुलाई, उसमें रामेश्वर डूडी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की हैसियत से ही पहुंचे थे, लेकिन आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी के आने से पहले ही वापस आ गए। लेकिन डूडी ने आरसीए के सचिव और ललित मोदी गुट के आरएस नांदू के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इरादे स्पट कर दिए हैं। 
एस.पी.मित्तल


खट्टर की रैली में कई नेता हुए शामिल

गुरुग्राम। गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की “जन आशीर्वाद यात्रा” 8बजे शुरु हुई उससे पहले 7बजे मंच पर आए थे। अपना भाषण समाप्त करने के बाद गुरुग्राम के भूतेश्वर मंदिर चौक से चलकर अग्रसेन चौक तक गये। इस रैली में गुरुग्राम में काफी संख्या में जनता एकत्रित हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री व सांसद गुरुग्राम राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। मुक्तेश्वर मंदिर के पास बने मंच से मुख्यमंत्री और राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित मौजूदा विधायक गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल सभी ने भाषण दिए। उमेश अग्रवाल ने कहा पिछली बार 84 हजार वोटों से जीताया तो अबकी बार मुझे डेढ़ लाख वोटों से जीताना है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा पांच साल पहले हरियाणा भ्रष्टाचार से डुबा हुआ था। पूर्व सीएम जेल में बंद हैं अबकी बार फिर खट्टर सरकार लेकर आनी है। 75 प्लस के पार पहुंचानी है। क्योंकि मनोहर सरकार ईमानदार सरकार चला कर दिखा रहे है। आज हरियाणा हर कार्य में नंबर वन हैं। चाहे किसान की बात हो या आर्मी या खेलों की। हर मामले में हरियाणा नंबर वन हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा पहले घुस के बिना युवाओं को नौकरी नहीं मिलती। लेकिन आज खट्टर सरकार में गरीब बच्चों को नौकरी मिल रही है।


शैलजा के हाथ हरियाणा कांग्रेस की बागडोर

कुमारी शैलजा बनाई गई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में छिड़ी वर्चस्व की जंग पर काय्यासों और चर्चाओं का दौर आये दिन नए अंदाज़ में सामने आ रहा है l राजनैतिक गलियारों से छन-छन कर आ रही ताज़ा जानकारी को पुख्ता मान लिया जाये तो अशोक तंवर की हरियाणा के अध्यक्ष पद से विदाई तय मानी जा रही है l डॉ. अशोक तंवर के स्थान पर कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना है l जिसकी किसी भी पल आधिकारिक घोषणा हो सकती है l इसके साथ ही पार्टी में बैलेंस बनाये रखने की कवायद के तहत चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जाने की खबर है lअब मन जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर खत्म हो सकते हैं। इसके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। वीरेंद्र मराठा, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अजय यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रोहतक रैली के बाद कांग्रेस आलाकमान हरियाणा को लेकर अहम कदम उठाने का मन बना चुका था। लेकिन इसी बीच पूर्व केंद्रीय पी चिदंबरम का प्रकरण गरम हो गया और उनकी गिरफ्तारी हो गई। माना जा रहा है कि यह प्रकरण नहीं होता तो हरियाणा कांग्रेस पर अहम फैसला हो जाता।


नवनियुक्त 'नगर विकास मंत्री' का स्‍वागत

इकबाल अंसारी


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने प्रदेश सरकार मे नवनियुक्त नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन का गाजियाबाद मे प्रथम आगमन पर फूल-मालाओं से स्वागत किया।
मनोज धामा ने बुके देकर माननीय आशुतोष टंडन का स्वागत किया तथा प्रदेश सरकार मे मंत्री बनने पर मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने मंत्री जी को बधाई दी तथा लोनी के विकास के लिये अतिरिक्त पैकैज आवंटित करने को लेकर मंत्रालय के नाम चिट्ठी भी दी। माननीय मंत्री ने लोनी नगर पालिका अध्यक्ष की बातों को सुना तथा उनके दुारा दिये गये पत्र पर जल्द ही सकारात्मक रूख अपनाने के लिये कहा। इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, निशा सिंह, सतेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र चौहान, प्रदीप धामा, नितिन चिपियाना, कौशल यादव, सहित सैंकडों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


बच्चा चोरी संबंधित अफवाहों के विरुद्ध सख्‍ती

बच्चा चोरी से संबंधित अफवाहों का खंडन करने के लिए कार्यवाही


 अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बच्चा चोरी की अफवाह से जनता में भय बना हुआ है। जिसके विरुद्ध पुलिस सख्त नजर आ रही है। अफवाह को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उम्मीद है जल्द ही इन अफवाहों पर शिकंजा कस लिया जाएगा। अफवाह के पीछे क्या वजह हो सकती है? उसकी तह तक जाना पुलिस के लिए कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। एहतियात के तौर पर पुलिस के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया जनपद में कहीं भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई जाने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाही की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की टीमों द्वारा उक्त संबंध में मुनादी करवाई जा रही है।ग्राम प्रधानों व चौकीदारों के साथ मीटिंग कर उक्त संबंध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 
देखने में आ रहा है कि बच्चा चोरी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिस के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।


तार घेराबंदी में बिजली छोडने से तीन मौत

अविनाश श्रीवास्तव


बक्सर। किसानों के द्वारा अपने खेतों की अवैध रूप से नंगे तारों की की गई घेराबंदी मे बिजली छोड़ देने के कारण आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है। जिसकी चपेट में आने से अभी हाल ही में 3 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चक्की प्रखंड स्थित लक्ष्मण डेरा के किसानों के द्वारा नंगे तारों से की गई खेतों की घेराबंदी में बिजली का करंट छोड़ देने के कारण गत सप्ताह 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बिजली की चपेट में आने के कारण
पवन पासवान, रामअवध पासवान एवं रविशंकर यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। मामले में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रशासन के द्वारा लीपापोती करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹20000 की आर्थिक सहायता करके घिनौना मजाक किया है। मृतकों के परिजनों की  स्थिनीय स्‍‍िथति को देखते हुए स्थानीय पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह के द्वारा आर्थिक सहायता की गई और राज्य सरकार से मृतक परिजनों के लिए 20 लाख की आर्थिक मदद और अश्रित परिजन सरकारी नौकरी की मांग की।


वायु सेना की प्रथम विंग कमांडर 'शालिजा'

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर शालिजा धामी ने देश की पहली महिला अधिकारी बनकर गौरव स्थापित किया है। विंग कमांडर शालिजा भारतीय महिला वायुसेना ऐसी अधिकारी हैं, जो फ्लाइट कमांडर बनी हैं। उन्होंने ने हिंडन स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। विंग कमांडर शालिजा पंजाब के लुधियाना में पली-बढ़ी, आसमान की उंचाइयों में उड़ने का मन हाईस्कूल के दिनों में बना लिया था। शालिजा पायलट बनना चाहती थी। धामी अपने 15 साल के करियर में चेतक और चीता हेलिकॉप्टर उड़ाती रही हैं। शालिजा वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिनके पास 2300 घंटे तक उड़ान का अनुभव है।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...