बुधवार, 28 अगस्त 2019

खट्टर की रैली में कई नेता हुए शामिल

गुरुग्राम। गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की “जन आशीर्वाद यात्रा” 8बजे शुरु हुई उससे पहले 7बजे मंच पर आए थे। अपना भाषण समाप्त करने के बाद गुरुग्राम के भूतेश्वर मंदिर चौक से चलकर अग्रसेन चौक तक गये। इस रैली में गुरुग्राम में काफी संख्या में जनता एकत्रित हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री व सांसद गुरुग्राम राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। मुक्तेश्वर मंदिर के पास बने मंच से मुख्यमंत्री और राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित मौजूदा विधायक गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल सभी ने भाषण दिए। उमेश अग्रवाल ने कहा पिछली बार 84 हजार वोटों से जीताया तो अबकी बार मुझे डेढ़ लाख वोटों से जीताना है। वहीं जेपी नड्डा ने कहा पांच साल पहले हरियाणा भ्रष्टाचार से डुबा हुआ था। पूर्व सीएम जेल में बंद हैं अबकी बार फिर खट्टर सरकार लेकर आनी है। 75 प्लस के पार पहुंचानी है। क्योंकि मनोहर सरकार ईमानदार सरकार चला कर दिखा रहे है। आज हरियाणा हर कार्य में नंबर वन हैं। चाहे किसान की बात हो या आर्मी या खेलों की। हर मामले में हरियाणा नंबर वन हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा पहले घुस के बिना युवाओं को नौकरी नहीं मिलती। लेकिन आज खट्टर सरकार में गरीब बच्चों को नौकरी मिल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...