सोमवार, 26 अगस्त 2019

बसपा ने किया समीक्षा सभा का आयोजन

संवाददाता -विवेक चौबे


गढ़वा। जिले के बसपा कार्यालय कांडी में रविवार को बसपा कार्यकताओं की एक बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश सचिव- सरोज पासवान थे। जानकारी देते हुए बसपा प्रखण्ड अध्यक्ष-श्रवण पासवान ने बताया कि बैठक में आगामी छह सितंबर को बसपा नेता-राजन मेहता के नेतृत्व में विश्रामपुर में होने वाले बसपा कार्यकर्ताओं की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी बसपा नेताओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कांडी प्रखंड की जनता को प्रेरित करने की बात कही।मौके पर- प्रखण्ड उपाध्यक्ष-राजन राम , जिला सचिव-नंदु मेहता , जिला कार्यकारणी सदस्य- रामनरेश मेहता , धर्मेंद्र ठाकुर , बसंत राम , सुदर्शन राम, विनोद राम , लवकेश राम , परमेश्वर राम , संतोष राम , बबलु खलिफा सहित काफी संख्या में बसपा नेता व लोग उपस्थित थे।


राजश्री को इंडिया टू डिजिटल मीडिया अवार्ड

इंडिया 2 डिजिटल मीडिया अवार्ड से राजश्री चौधरी को नवाजा गया


दिल्ली। आईपीपीसीआई मीडिया न्यूज़ नेटवर्क, न्यूज़ चक्र, मदरलैण्ड वॉयस, दिल्ली स्पेशल एवं स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय के सौजन्य से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल मीडिया अवार्ड से नवाजा गया।  
मीडिया
आईपीपीसीआई मीडिया हब द्वारा आयोजित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल  समारोह में आज देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया/वेबपोर्टल व  यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 97 पत्रकारों को "डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया।  एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ पीके सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, बीएमएस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य के हस्ते ए टू जेड प्रहरी न्‍यूज,यूट्यूब चैनल & सबला उत्कर्ष समाचार पत्र कि संपादिका राजश्री चौधरी को पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने के लिए  अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।उक्त वर्कशॉप में अवनीश व सरकार ने डिजिटल मार्केटिंग की टिप्स बताई।कार्यक्रम के आयोजक न्यूज़ चक्र के द्वारा गत वर्ष की भाँति आयोजन किया गया। इस अवसर पर "मदर लैण्ड वाईस" का भी लोकार्पण किया गया।वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व आइपीपीसीआइ के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, संदीप व देश के कोने कोने से आये पत्रकार उपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।


चिदंबरम को आज तक सीबीआई रिमांड

नई दिल्ली। पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सोमवार को जस्टिस भानुमति की बेंच के सामने जमानत याचिका को मेंशन किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल की याचिका लिस्टेड नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री से जरूरी कदम उठाने और याचिका को लिस्ट करने को कहा। उधर, ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि चिदंबरम और सह-साजिशकर्ताओं ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, फ्रांस, ग्रीस, मलेशिया, मोनाको, फिलीपींस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और श्रीलंका में मूल्यवान संपत्ति जुटाई। स्पेशल कोर्ट ने 22 अगस्त को फैसला सुनाते हुए चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेजा था। जस्टिस अजय कुमार कुहार ने कहा था कि चिदंबरम के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं, इनकी गहराई से जांच जरूरी है। आईएनएक्स मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अगस्त को सुनवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामले में 26 अगस्त तक चिदंबरम को गिरफ्तार न करने के लिए कहा था। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा था, ''इंसाफ पाना चिदंबरम का मूल अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। लेकिन जिस तरह से मामले को डील किया जा रहा है, वह बेचैन करने वाला है। हाईकोर्ट में जिरह खत्म होने के बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस गौर को नोटिस दे दिया। हमें जवाब देने का भी मौका नहीं दिया गया।''


इस पर मेहता ने कहा था, ''गलत बयानी मत कीजिए। बहस खत्म होने के बाद मैंने कोई नोटिस नहीं दिया।'' सिब्बल बोले कि क्या कसम खाकर ऐसा कह सकते हैं? सिब्बल के मुताबिक, ''हाईकोर्ट का फैसला शब्दश: यहां है। कॉमा की जगह कॉमा और पूर्णविराम की जगह पूर्णविराम लगा है। कॉपी में सबकुछ है, लिहाजा यही चिदंबरम को जमानत न देने का आधार बन गया।''


बस खाई में गिरी, सात लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 4 महिला और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 25 जख्मी हो गए। इनमें से 11 की हालत गंभीर है, जिन्हें जम्मू रेफर किया गया है। सभी लोग पुंछ से शहादरा शरीफ दरगाह जा रहे थे।


राजौरी के जिला विकास अधिकरी एजाज असद के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक यात्री थे। हादसा देहरा की गली क्षेत्र में हुआ। पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मिनी बस में एक ही परिवार के 30 लोग और कुछ अन्य लोग सवार थे। राजौर जिला अस्पताल में 14 लोगों का इलाज चल रहा है।


11 राज्‍य:तेज हवाएं,भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक समेत 11 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तूफान की आशंका जताई है। तटीय क्षेत्र में मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई।


दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम अरब सागर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अलावा उत्तर अंडमान सागर से 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इसका असर ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल सकता है।


महासचिव के साथ बातचीत शानदार:मोदी

पेरिस। फ्रांस के बियारिट्स में जी-7 बैठक हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। मोदी ने ट्वीट किया, ''महासचिव के साथ बातचीत शानदार रही। उनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। हमने जलवायु परिवर्तन रोकने वाले प्रयासों को भी तेज करने पर चर्चा की।''


जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात थी। मोदी ने बताया कि ब्रिटेन के साथ कई मुद्दों व्यापार, रक्षा और नई खोजों को लेकर चर्चा हुई। भारत और ब्रिटेन के रिश्ते आने वाले वक्त में और मजबूत होंगे, जिसका फायदा दोनों देशों के लोगों को मिलेगा। मोदी ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जोरदार जीत पर जॉनसन को बधाई दी। बीते हफ्ते दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई थी। इसमें जॉनसन ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाक का द्विपक्षीय मसला बताया था।अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मोदी की अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात थी। जम्मू-कश्मीर दो भागों में विभाजन के फैसले के बाद गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान को ज्यादा संयम बरतने के लिए कहा था। गुटेरेस शिमला समझौते का जिक्र कर चुके हैं, जिसके मुताबिक कश्मीर मुद्दा केवल द्विपक्षीय बातचीत से ही हल होगा और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं होगी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ''जी-7 समिट में प्रधानमंत्री मोदी को एक खास सहयोगी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मोदी जलवायु परिवर्तन, जैवविविधता, सामुद्रिक और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े कई सत्रों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे दुनिया के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।''मोदी 23 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर गए थे। न्होंने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की। मोदी को यूएई में सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया गया।यहां क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद ने शनिवार को 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया। फ्रांस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए। दोनों नेताओं के बीच भारत और बहरीन की दोस्ती, व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर बातचीत हुई।


अनुमति के बिना कश्मीर यात्रा अनुचित:माया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कदमों का बचाव करते हुए विपक्ष के बिना अनुमति के कश्मीर यात्रा पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि विपक्ष को वहां जाने से पहले इस मुद्दे पर विचार कर लिया जाना चाहिए था। विपक्ष का वहां जाना गवर्नर को राजनीति करने का मौका दिया जाना जैसा है।


मायावती ने सोमवार काे सुबह तीन ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है कि बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखंडता के पक्षधर रहे हैं। इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्छेद 370 का प्रावधान करने के कत्तई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसदे में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको कोर्ट ने भी माना है।उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...