सोमवार, 26 अगस्त 2019

राजश्री को इंडिया टू डिजिटल मीडिया अवार्ड

इंडिया 2 डिजिटल मीडिया अवार्ड से राजश्री चौधरी को नवाजा गया


दिल्ली। आईपीपीसीआई मीडिया न्यूज़ नेटवर्क, न्यूज़ चक्र, मदरलैण्ड वॉयस, दिल्ली स्पेशल एवं स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय के सौजन्य से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में डिजिटल मीडिया अवार्ड से नवाजा गया।  
मीडिया
आईपीपीसीआई मीडिया हब द्वारा आयोजित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक विशाल  समारोह में आज देश भर के लगभग 500 पत्रकारों में से डिजिटल मीडिया/वेबपोर्टल व  यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 97 पत्रकारों को "डिजिटल मीडिया एवार्ड 2019" से सम्मानित किया गया।  एवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत के रक्षा विशेज्ञ पीके सहगल, मेजर जनरल शोरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, बीएमएस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, अनूप चौधरी, नरेंद्र भंडारी, अखिलेश अग्रवाल, संजय उपाध्याय, भूपेंद्र चौधरी, विजय शर्मा एवं गिरीश आर्य के हस्ते ए टू जेड प्रहरी न्‍यूज,यूट्यूब चैनल & सबला उत्कर्ष समाचार पत्र कि संपादिका राजश्री चौधरी को पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने के लिए  अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया।उक्त वर्कशॉप में अवनीश व सरकार ने डिजिटल मार्केटिंग की टिप्स बताई।कार्यक्रम के आयोजक न्यूज़ चक्र के द्वारा गत वर्ष की भाँति आयोजन किया गया। इस अवसर पर "मदर लैण्ड वाईस" का भी लोकार्पण किया गया।वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व आइपीपीसीआइ के प्रमुख नरेंद्र भण्डारी, संदीप व देश के कोने कोने से आये पत्रकार उपस्थित रहे। इतनी बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...