शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

अवैध शराब की दुकानों पर लगाए ताले

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्ण नाथ में उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक्साइड स्पेक्टर व उनकी टीम सहित देशी शराब की दुकान पर छापामारी की गई। गोला गोकर्ण नाथ में काफी समय से चल रही देशी शराब की दुकानों में मारा ताला।


आपको बताते चलें खुटार रोड मित्रा हॉस्पिटल के पास स्थित देशी शराब भट्टी जो कि मथुरा नगर सोमवती के नाम से चल रही थी। जब अधिकारियों ने शराब भट्टी विक्रेता से भट्टी का लाइसेंस मांगा तो भट्टी विक्रेता के पास उसका लाइसेंस दुकान पर नहीं पाया गया। इसलिए अधिकारी व एक्साइड स्पेक्टर की टीम ने चल रही देशी शराब की दुकान में ताला मार दिया। ऐसा ही मामला गन्ना चीनी मिल की गन्ना लाइन में देशी शराब की दुकान बगैर लाइसेंस के चलाते पाए गए ।उस पर भी अधिकारी व एक्साइड स्पेंक्टर की टीम ने विधिक कार्यवाही की। गोला गोकर्ण नाथ में शराब भट्टी मालिकों द्वारा जो सरकारी गोदामों से देशी शराब लायी जाती है ।उसे वह यहां पर पानी की मात्रा मिलाकर बेचने का कार्य करते हैं ।काफी समय पूर्व में पट्टी संचालकों की दुकानों में आला अधिकारियों ने छापा मारकर विधिक कार्यवाही की थी। परंतु शराब में पानी मिलाने का काम कम नहीं हुआ।


आशीष राठौर


गेहूं का उन्नत बीज,120 दिन में ज्यादा फसल

करनाल। हरियाणा सहित उत्तर-पूर्वी भारत के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के करनाल स्थित गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान केंद्र ने गेहूं की एक नई किस्म 'करन वन्दना' पेश की है। गेहूं की ये नई किस्म रोग प्रतिरोधी क्षमता रखने के साथ-साथ ज्यादा उपज देने वाली भी है।


ब्लास्ट' नाम की बीमारी से लड़ने में सक्षम


कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक गेहूं की ये किस्म उत्तर-पूर्वी भारत के गंगा तटीय क्षेत्र के लिए ज्यादा लाभकारी है। गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान केंद्र ने सालों तक रिसर्च करने के बाद गेहूं की इस किस्म को विकसित किया है। 'करन वन्दना' ज्यादा पैदावार देने के साथ ही गेहूं 'ब्लास्ट' नाम की बीमारी से भी लड़ने में सक्षम है।


9.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ज्यादा होगी पैदावार


संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'करन वन्दना' हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम जैसे कृषि भौगोलिक परिस्थितियों और जलवायु में खेती के लिए उपयुक्त है। उनके मुताबिक जहां गेहूं की दूसरी किस्मों से औसत उपज 55 क्विन्टल प्रति हेक्टेयर तक हासिल की जाती है। वहीं 'करन वन्दना' से 65 क्विन्टल प्रति हेक्टेयर से भी ज्यादा की पैदावार हासिल की जा सकती है। डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस नई किस्म के गेहूं की बुवाई के बाद फसल की बालियां 77 दिनों में निकल आती हैं और कुल मिलाकर फसल 120 दिनों में ये पूरी तरह से तैयार हो जाती है।


एकेडमी ने किया टूर्नामेंट का आयोजन

संवाददाता-विवेक चौबे


पलामू । जिले के विश्रामपुर प्रखण्ड में बुधवार को स्पोर्ट्स एकडेमी द्वारा फुलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह भावी प्रत्याशी-ब्रह्मदेव प्रसाद थे।उन्होंने दीप प्रज्वल्लित कर,फीता काट कर उक्त आयोजित मैच का उदघाटन किया।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर,गेंद को किक लगाकर, खेल का शुभारम्भ किया।वहीं थाना प्रभारी-भगवान सिंह ने टॉस कराया।लालगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर खेल प्रारम्भ किया।बता दें कि लालगढ़ व गौरा के टीम के बीच पहला मैच खेला गया।जबकि दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से कम न थे।मैच तो खूब आकर्षक था।अंत में गौरा की टीम ने एक गोल से लालगढ़ की टीम को पराजित किया।वहीं समाजसेवी-ब्रह्मदेव प्रसाद ने संबिधित करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला खूब बुलंद किया।पराजित टीम को कहा कि हारने से जितने की क्षमता बढ़ जाती है।प्रयत्न करें कि जितने की कोशिश सदैव जारी रहे।साथ हीं कहा कि युवा वर्तमान समय में खेल के माध्यम से भी आगे बढ़,अपना कैरियर बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है।मौके पर-महेंद्र प्रसाद,रविन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, रमेश चौधरी, पिंटू कुमार,उपेंद्र कुमार,पंकज गुप्ता,बिनु सिंह,झोलन पाण्डेय, नवल किशोर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य व सैकड़ों दर्शकगण उपस्थित थे।


ओकोजोकुल ग्लेशियर में हो रहा है परिवर्तन

आइसलैंड। पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या बन गया है जिसका मुख्य कारण लगातार तेजी से कटती हुई वनो की कटाई हैं| आज मनुष्य अपने स्वार्थ में पेड़ो को बहुत तेजी से काट रहा है जिसके कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है| ग्लेशियर पिघल रहे है| जिसका सबसे बडा उदाहरण बना आइसलैंड का ओकोजोकुल| ओकजोकुल पहला ऐसा ग्लेशियर है जिसका आधिकारिक तौर पर ग्लेशियर का दर्जा खत्म कर दिया गया है| राइस विश्वविद्यालय में एंथ्रोपॉलजी की एसोसिएट प्रोफेसर सायमीनी हावे ने जुलाई में ही इसकी स्थिति को लेकर चेतावनी दी थी कि 'विश्व में जलवायु परिवर्तन के कारण अपनी पहचान खोने वाला यह पहला ग्लेशियर होगा।' ओकजोकुल आइसलैंड के पश्चिमी सब-आर्कटिक हिस्से में ओक ज्वालामुखी पर उपस्थित था। और पिछले कुछ वर्षों से यह लगातार पिघल रहा था|


आइसलैंड के निवासी अपने ग्लेशियर की समाप्ति का शोक मना रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री केटरिन जोकोबस्दोतियर के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह ने ग्लेशियर ओकजोकुल को श्रद्धांजलि दी है| आईसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकोब्स्दोतिर, पर्यावरण मंत्री गुडमुंडुर इनगी गुडब्रॉन्डसन और संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त मेरी रॉबिन्सन भी इस समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस समारोह में एक सन्देश दिया कि 'यह हमारे लिए स्वीकार करने का वक्त है कि क्या हो रहा है। जो हो रहा है उसे रोकने के लिए कौन से कदम उठाने हैं, इसकी भी हमें जानकारी है।' वैज्ञानिको का कहना है कि हर साल आइसलैंड में करीब 11 बिलियन टन बर्फ पिघल रही है।


इंटरनैशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने अनुमान लगाया है कि अगर ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन इसी रफ्तार से होगा तो 2100 तक विश्व के आधे से अधिक ग्लेशियर पिघल जाएंगे। 1901 में ओकोजोकुल 38 स्क्वॉयर फीट किलोमीटर में फैला था जो अब घटकर 1 स्क्वॉयर किलोमीटर से भी कम रह गया। वैज्ञानिको ने बताया है कि यह भविष्य में आने वाले खतरों की शुरुआत है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने भविष्य में आइसलैंड के 400 ग्लेशियर के इसी तरह खत्म होने को लेकर चेतावनी दी है। ग्लेशियर के शोक में कांस्य पट्टिका का अनावरण किया गया है जिसमें इसकी वर्तमान स्थिति में जिक्र करने के साथ ही साथ बाकी ग्लेशियर के भविष्य को लेकर आगाह किया गया है|


हेडेन और हार्दिक ने रैंप पर जलवा बिखेरा

मुंबई। सबसे बड़े फैशन इवेंट लैक्मे फैशन वीक 2019 का आगाज हो चुकाहै, पांच दिन का ये इवेंट जोरो-शोरो से चल रहा है।लेकिन इस समय लीजा हेडेन और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की शानदार तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि रैंप आई लीजा हेडेन इस समय प्रेगनेंट हैं लेकिन उन्होने शानदार तरीके से वाक की और हार्दिक पांड्या भी काफी कॉफिडेंट लग रहे थे।
दरअसल, फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के खूबसूरत डिजाइन्स को पहनकर लिसा हेडन और हार्दिक पाड्या शो स्टॉपर बनें। दोनों स्टार्स स्टाइलिश लुक में नजर आएं। जिसकीतस्वीरेंसोशल मीडिया पर काफीवायरल हो रही है।जिसे फैंस भी काफीज्यादा पसंद कर रहे है।हार्दिक पांड्या ने भी लीजा हेडन के पीछे-पीछे लैक्मे फैशन शो में धमाकेदार एंट्री मारी।हार्दिक पांड्या इस इवेंट में डार्क रेड कलर के आउटफिट में उतरे। कैमरे के आगे इस दौरान हार्दिक पांड्या पोज देते हुए दिखाई दिए।लीजा हेडन ने हाल ही में एक बार फिर से घोषणा की है कि वो मां बनने वाली हैं, लीजा ने प्रेग्नेंसी के दौरान रैंप वॉक किया, रैंप वॉक के दौरान लीजा हेडन काफी कॉन्फीडेंट नजर आ रही थी।


अब मैक्सवेल बधेंगे शादी के बंधन में

नई दिल्ली। बीते मंगलवार भारतीय मूल की शामिया आरजू के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दुबई में शादी के बंधन मं बंधे हैं। हरियाणा की रहने वाली शामिया आरजू एयर अमीरात में पिछले तीन साल से काम कर रही हैं।


दुबई में ही हसन अली और शामिया की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि हसन अली के बाद अब भारत की लड़की से एक और क्रिकेटर शादी कर सकता है।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बात कर रहे हैं जो भारतीय मूल की लड़की के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। भारतीय मूल की विनी रमन से ग्लेन मैक्सवेल को प्यार हो गया है और लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ विनी रमन की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें मैक्सवेल और विनी दोनों पोस्ट करते रहते हैं।अब यह तो कहना मुश्किल है कि मैक्सवेल और विनी कब शादी करते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ग्लेन मैक्सवेल भी भारतीय मूल की लड़की से शादी करने के बाद यहां के दामाद बनते हैं या नहीं।


आईसीयू में है देश की अर्थव्यवस्था:कपिल

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में है और मोदी सरकार ने उन सभी लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है जो नागरिक स्वतंत्रता का बचाव कर रहे हैं। उनका सरकार द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करने का मतलब पी चिदंबरम में था। जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने नोटिस जारी किया था और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को सीबीाई ने राउज ऐवेन्यू अदालत ने पूर्व गृह और वित्त मंत्री को पेश किया। जहां से उन्हें आईएनएक्स मीडिया में हुए भ्रष्टाचार के मामले में 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। सिब्बल अदालत में चिदंबरम की तरफ से पेश हुए।


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं से पता चला है कि अर्थव्यवस्था और स्वतंत्रता दोनों को बचाने की आवश्यकता है। देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में हैं और सरकार उन लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रही है जो नागरिक स्वतंत्रता का बचाव कर रहे हैं।' इससे पहले कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा, 'कानूनी बिरादरी के सदस्यों के तौर पर यह हमारे लिए बहुत चिंता की बात है। नागरिकों के लिए भी यह चिंता का विषय होना चाहिए। सिब्बल ने इशारों-इशारों में सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाए और कहा कि हम केवल सुनवाई चाहते थे लेकिन पीठासीन न्यायाधीश ने सुनवाई के बदले कहा कि वह मामले की फाइल को मुख्य न्यायाधीश के पास भेज रहे हैं। क्या किसी नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है।'सिब्बल ने आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट हैंडबुक के मुताबिक सीजेआई संवैधानिक बेंच में बिजी हैं तो नियम यह है कि दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इसकी सुनवाई करें। हमें अपना अधिकार नहीं मिला। रजिस्ट्रार ने बताया कि चीफ जस्टिस शाम 4 बजे इस पर सुनवाई करेंगे। 4 बजे सुनवाई का समय ही नहीं बचता है।


सत्तर सालों की अभूतपूर्व आर्थिक मंदी

आफताब फारुकी


नई दिल्ली। आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश उत्पन्न हो रहे रोज़गार के कम होते अवसरों के बीच आज निति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बड़ा बयान देते हुवे कहा है कि पिछले 70 सालो में यह आर्थिक मंदी अभूतपूर्व है। सरकार को इस सम्बन्ध में हर सम्भव प्रयास करने चाहिए।


उन्होंने इस मौजूदा आर्थिक गिरावट को 'अभूतपूर्व' स्थिति' करार देते हुए कहा है कि कि पिछले 70 सालों में हमने लिक्विडिटी को लेकर इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया है, जब समूचा वित्तीय क्षेत्र ही आंदोलित है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, नीति आयोग उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को हर वह कदम उठाना चाहिए, जिससे प्राइवेट सेक्टर की चिंताओं में से कुछ को तो दूर किया जा सके। देश के शीर्ष अर्थशास्त्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश की अर्थव्यवस्था पिछले पांच साल के दौरान वृद्धि की सबसे खराब गति को निहार रही है। राजीव कुमार ने कहा है कि सरकार बिल्कुल समझती है कि समस्या वित्तीय क्षेत्र में है। लिक्विडिटी इस वक्त दिवालियापन में तब्दील हो रही है। इसलिए आपको इसे रोकना ही होगा।


लिक्विडिटी की हालत पर बोलते हुए नीति आयोग उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर रहा है। यह स्थिति सिर्फ सरकार और प्राइवेट सेक्टर के बीच नहीं है, बल्कि प्राइवेट सेक्टर के भीतर भी है, जहां कोई भी किसी को भी उधार देना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि दो मुद्दे हैं, एक, आपको ऐसे कदम उठाने होंगे, जो सामान्य से अलग हों। दूसरे, मुझे लगता है कि सरकार को हर वह कदम उठाना चाहिए, जिससे प्राइवेट सेक्टर की चिंताओं में से कम से कम कुछ को तो दूर किया जा सके।


शेयर बाजार में गिरावट,लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयरबाजार गिरावट के साथ खुला। शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढ़का जबकि एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। 
सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 352.85 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.30 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,647.05 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 36,387.68 पर खुला और जल्द ही लुढ़क कर 36,102.35 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 36,472.93 पर बंद हुआ था। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी कमजोरी के साथ 10,699.60 पर खुलने के बाद शुरूआती कारोबार 100 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 10,637.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,741.35 पर बंद हुआ था।
भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले फिसल कर 72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जबकि इससे पहले रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 71.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।


पाकिस्तानी रेल मंत्री की जमकर पिटाई

लंदन। भारत सरकार ने जब अनुच्छेद 370 को खत्म किया, तो भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद की लंदन में जमकर पिटाई की गई है। भीड़ ने उन्हें लात-घूसों से पीटा और अंडे फेंक कर मारे। हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है और रशीद की पिटाई करने के बाद वे मौके से फरार हो गए। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख व रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में उस समय हमला किया गया जब वह एक होटल में पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। हमलावर शेख रशीद को पीटने के बाद वहां से भाग निकले। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से संबद्ध पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप के अध्यक्ष आसिफ अली खान और पार्टी की ग्रेटर लंदन महिला शाखा की अध्यक्ष समाह नाज ने ली है। रेल मंत्री शेख रशीद ने कुछ दिन पहले ही पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद से पीपुल्स यूथ ऑर्गनाइजेशन यूरोप और ग्रेटर लंदन महिला शाखा के सदस्य उनसे नाराज चल रहे थे। हालांकि उन्होंने रशीद पर केवल अंडा फेंकने की बात कही है। दोनों नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को उनका अहसानमंद होना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ 'विरोध जताने के लिए ब्रिटेन में अंडा फेंकने के सभ्य तरीके का ही इस्तेमाल किया।' अवामी मुस्लिम लीग ने कहा कि उनके पास इस घटना का कोई वीडियो तो नहीं है लेकिन उन्होंने बताया कि उनके संगठन के सदस्यों ने शेख रशीद के ऊपर हमला किया था। इस मामले में जल्द मामला दर्ज कराया जा सकता है।


कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप की जरूरत नहीं:फ्रांस

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने दो टूक कहा कि कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। ये भारत और पाकिस्तान का मसला है। गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कह चुका था, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि न ही कोई इसमें हस्तक्षेप करे और न ही हिंसा भड़काने का काम करे। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमने-सामने की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता के बाद एक साझा प्रेस बयान में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जम्मू कश्मीर पर भारत द्वारा लिये गये हाल के फैसले से अवगत कराया और यह भी बताया कि यह भारत की संप्रभुता से जुड़ा है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...