शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

एकेडमी ने किया टूर्नामेंट का आयोजन

संवाददाता-विवेक चौबे


पलामू । जिले के विश्रामपुर प्रखण्ड में बुधवार को स्पोर्ट्स एकडेमी द्वारा फुलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह भावी प्रत्याशी-ब्रह्मदेव प्रसाद थे।उन्होंने दीप प्रज्वल्लित कर,फीता काट कर उक्त आयोजित मैच का उदघाटन किया।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर,गेंद को किक लगाकर, खेल का शुभारम्भ किया।वहीं थाना प्रभारी-भगवान सिंह ने टॉस कराया।लालगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर खेल प्रारम्भ किया।बता दें कि लालगढ़ व गौरा के टीम के बीच पहला मैच खेला गया।जबकि दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से कम न थे।मैच तो खूब आकर्षक था।अंत में गौरा की टीम ने एक गोल से लालगढ़ की टीम को पराजित किया।वहीं समाजसेवी-ब्रह्मदेव प्रसाद ने संबिधित करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला खूब बुलंद किया।पराजित टीम को कहा कि हारने से जितने की क्षमता बढ़ जाती है।प्रयत्न करें कि जितने की कोशिश सदैव जारी रहे।साथ हीं कहा कि युवा वर्तमान समय में खेल के माध्यम से भी आगे बढ़,अपना कैरियर बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है।मौके पर-महेंद्र प्रसाद,रविन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, रमेश चौधरी, पिंटू कुमार,उपेंद्र कुमार,पंकज गुप्ता,बिनु सिंह,झोलन पाण्डेय, नवल किशोर सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य व सैकड़ों दर्शकगण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...