बुधवार, 21 अगस्त 2019

खनन घोटाला:5 आईएएस अधिकारियों से पूछताछ

खनन घोटाले में पांच आइएएस अफसरों से पूछताछ की तैयारी


लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खनन घोटाले के मामले में जल्द आरोपित पांच आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटों को भी फिर नोटिस देकर तलब किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ने आरोपित आइएएस अधिकारियों को नोटिस देकर तलब करने की अनुमति दे दी है।
हमीरपुर में हुए खनन घोटाले के बाद ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय की टीम अब शामली, फतेहपुर, कौशाम्बी व देवरिया में हुए खनन घोटाले के केसों की जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर इन मामलों में सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, आइएएस अधिकारी अभय सिंह, संतोष कुमार राय, विवेक, देवी शरण उपाध्याय व जीवेश नंदन समेत अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत अलग-अलग चार केस दर्ज किए हैं। बीते दिनों ईडी ने शासन से आरोपित आइएएस अधिकारियों की संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था। ईडी ने कई आरोपितों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया भी है। कई स्तर पर अपनी तैयारी पूरी करने के बाद ईडी आइएएस अधिकारियों से सीधे पूछताछ के लिए उन्हें जल्द नोटिस भेजेगी। माना जा रहा है कि इसी माह के अंतिम सप्ताह में आइएएस अधिकारियों से पूछताछ होगी। खनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नामजद केस दर्ज होने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ अपनी जांच का भी दायरा बढ़ाया है। गायत्री के बेटे अनिल व अनुराग प्रजापति को भी ईडी ने बीते दिनों नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने 15 दिन का समय मांगा था। दरअसल, खनन घोटाले की काली कमाई पूर्व मंत्री गायत्री के करीबियों की बोगस कंपनियों में ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई थी।


एलएलबी छात्रों को मिल सकता है सीधे प्रवेश

एलएलबी छात्रों को मिल सकता सीधे प्रवेश का मौका


 कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में खाली पड़ी सैकड़ों सीटों को भरने के लिए छात्रों को सीधे प्रवेश का मौका मिल सकता है।
बुधवार को इस मामले पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता अंतिम फैसला करेंगी। हालांकि विवि के प्रशासनिक अफसर दूसरी काउंसिलिंग कराने की योजना भी बना रहे हैं, लेकिन इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना कॉलेज प्राचार्यो को करना पड़ रहा है। दरअसल 16 अगस्त के बाद पहली काउंसिलिंग के आधार पर सभी प्रवेश तो हो गए। बावजूद इसके कॉलेजों में अच्छी संख्या में सीटें खाली रह गईं। वहीं कॉलेज प्राचार्यो के सामने तमाम ऐसे प्रवेश फॉर्म रखे हैं, जिनमें माननीयों तक की सिफारिशें हैं। प्राचार्यो ने जब विवि के प्रशासनिक अफसरों से प्रवेश को लेकर बात की तो उन्हें स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। इससे उनके सामने असमंजस की स्थिति है। पिछले सत्र में भी खाली रह गईं थीं हजारों सीटें: एलएलबी के पिछले सत्र को देखें तो हजारों की संख्या में सीटें खाली रह गईं थीं।


नई 505 शिकायतें आई,पुराने मामले अधर में

पुराने मामले अधर में लटके 505 नई शिकायतें आईं


 औरैया-बिधूना,अजीतमल। जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस बिधूना तहसील में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक मीणा, एसपी सुनीति समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुन निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान आई कुल 198 शिकायतों में से सात का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं अजीतमल में एसडीएम की ओर से बुलाई बैठक में खुलासा हुआ कि अभी तक पिछली बार आई शिकायतों का ही निस्तारण नहीं हुआ है।
इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग उसके बाद पुलिस एवं विकास, आपूर्ति समेत अन्य विभागों की रहीं। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरी निवासी विजय कुमार पुत्र रामचंद्र ने छोटे व रफी पुत्र नजर मोहम्मद आदि पर चकरोड को खेतों में मिलाने का आरोप लगाया। बीसरमऊ निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र विश्रम सिंह ने राशन विक्रेता पर छह माह से राशन न देने का आरोप लगाया। एसपी सुनीति ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से डीएफओ सुंदरेशा, सीएमओ डॉ. एके राय, डीएसओ अशोक कुमार, बीएसए एसपी सिंह, सीओ लालता प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार गौतम सिंह ने भी शिकायतों को सुना। तहसील बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से तहसील अधिकारियों के मनमाने रवैये की शिकायत की। डीएम ने बार और बैंच के बीच बेहतर संबंध बनाने को कहा। सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला ने सीओ सिटी के साथ शिकायतों को सुना। यहां पर कुल 205 प्राप्त हुई शिकायतों में से 11 का त्वरित निस्तारण किया गया। यहां सबसे अधिक राजस्व विभाग कि 66, पुलिस कि 40, विकास विभाग कि 48 व 51 अन्य शिकायतें आईं। शेष शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए दी गईं। इसी प्रकार अजीतमल तहसील में आई कुल 102 शिकायतों में से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां पर एसडीएम राशिद अली खान ने एएसपी कमलेश दीक्षित व तहसीलदार संध्या शर्मा के साथ फरियादियों की समस्या को सुना। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को देकर निर्धारित समय में निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम को आदेश दिए। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक हेमंत कुमार, एबीएसए सुधीर गुप्ता, ईओ नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल विजय कुमार सिंह, ईओ अटसू कृष्ण प्रताप सरल, दिव्यमूर्ति मिश्र मौजूद रहे।


मनरेगा में भ्रष्टाचार,मजदूरों में रोस बढा

जांच में पकड़ा नौ लाख का घोटाला


 ऊसराहार। ताखा ब्लाक क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासों की मजदूरी में घोटाले को लेकर मनरेगा उपायुक्त की जांच में नौ लाख रुपये का घोटाला पकड़ लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर. ने रिकवरी और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश कर दिए हैं। इसके बावजूद अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है। बीडीओ ताखा अभी तक दोषी कर्मी चिह्न्ति नहीं कर सके हैं। इससे मजदूरी से वंचित मजदूरों में रोष बढ़ रहा है।
ताखा विकास खंड क्षेत्र में आवासों की मनरेगा मजदूरी में हुए घोटाले में नौ लाख रुपये गोलमाल होने की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दोषियों से वसूली के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने के आदेश खंड विकास अधिकारी ताखा पीएन यादव को दिया गया है। जांच समिति द्वारा की गई जांच के आधार पर इन वर्षों में खंड विकास कार्यालय ताखा में कार्यरत रहे कर्मचारियों का ब्योरा खंड विकास अधिकारी पीए यादव द्वारा निकलवाने की बात कही जा रही है चूंकि इस कार्यवाही की जद में कई कर्मचारियों के साथ रोजगार सहायकों को घोटाले के लिए दोषी माना गया है ऐसे में वह सभी कर्मचारी जो संबंधित मामलों के समय रहे होंगे दोषी माने गए हैं। इस संबंध में बीडीओ पीएन यादव का कहना है कि जांच रिपोर्ट में कौन कर्मचारी दोषी है इसका उल्लेख नहीं है। इसके साथ इतने बड़े मामले में विकास खंड कार्यालय में तैनात रहे तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी करके तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगेंगे। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।


फर्जी जॉब कार्ड बनाकर हड़पी मजदूरी: ऊसराहार : ताखा ब्लाक क्षेत्र में बीते सात सालों में विकास कार्य कम, घोटाला ज्यादा हुए हैं। आवास मजदूरी घोटाला में यह तथ्य महज चार ग्राम पंचायतों की जांच होने पर दस लाख रुपये की धनराशि फर्जी जॉब कार्ड बनाकर हड़पे जाने की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गई है। जांच समिति आरोपी कर्मियों को चिह्नित नहीं कर पा रहा है। अधिकांश शिकायतकर्ता जांच में लीपापोती का आरोप लगाकर डीएम से जिला स्तरीय पैनल द्वारा जांच कराने की मांग कर रहे हैं।


विकास खंड ताखा की 42 ग्राम पंचायतों में से आधी ग्राम पंचायतों में आवास लाभार्थियों की बड़ी संख्या में शिकायतें सामने आई थी कि उन्हें मनरेगा मजदूरी की धनराशि नहीं मिली है इसके बाद इन सभी मामलों की जांच मनरेगा उपायुक्त शौकत अली के नेतृत्व में जांच समिति कर रही है चार ग्राम पंचायत की ही जांच में दस लाख रुपये के करीब का घोटाला स्पष्ट हो गया है, यदि सभी ग्राम पंचायतों की जांच की गयी तो करोड़ों रुपये का घोटाला प्रकट होगा। जांच समिति को सैकड़ों की संख्या में फर्जी जॉबकार्ड मिले हैं जिनमें मनरेगा मजदूरी का रुपये डालकर घोटाला किया गया है। नियमानुसार एक परिवार के नाम एक जॉब कार्ड पर ही उस परिवार के सदस्यों के नाम अंकित किए जाते हैं लेकिन यहां पर सभी को अलग अलग जॉब कार्ड बनाकर धनराशि ट्रांसफर की गयी है । जांच समिति अध्यक्ष मनरेगा उपायुक्त शौकत अली ने बताया कि धनराशि के गबन के लिए षड्यंत्र पूर्ण तरीके से जॉब कार्ड बनाए गए थे, एक परिवार में कई-कई जॉब कार्ड निर्गत किए गए थे।


सनसनी:युवक-युवती के सिर कटे शव मिले

अमृतसर। थाना कंटोनमेंट अंतर्गत कोट खालसा इलाके में मंगलवार देररात जीटी रोड पर युवती और युवक के सिर कटे शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही है।पुलिस के मुताबिक दोनों की उम्र 28 से 30 साल के बीच है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर करीब 15 फीट दूरी पर एक स्कूटी मिली है। मजीठा रोड थाना प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों की प्रेम संबंधों के कारण हत्या की गई है। आशंका है कि दोनों को आसपास के जिले से यहां लाकर मारा गया और शव जीटी रोड पर फेंक दिए गए। दोनों के धड़ और सिर कुछ दूरी पर मिले हैं। युवक की जेब से एक फोटो मिली है। यह फोटो किसका है, यह पता लगाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात कुछ लोगों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है।


20 दिसंबर को फिर आ रहे हैं चुलबुल पांडे

मुंबई। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'दंबग 3' के रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर प्रभु देवा के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान चुलबुल पांडे के लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान ने ट्वीट कर कहा, “20 दिसंबर को चुलबुल पांडे आपके सामने आएंगे। फिल्म 'दंबग 3' हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।”फिल्म 'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। 'फिल्म 'दबंग 3 दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म हैं। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बताएगी जाएगी। फिल्म 'दबंग 3' में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में होंगे, वहीं सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी। 'दबंग 3' को अरबाज खान और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि प्रभुदेवा फिल्म का निदेर्शन करेंगे। इन दिनों 'दबंग 3' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग हो रही है।


जेम्स बांड की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई'

मुंबई । लंबे समय बाद जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म का नाम आखिरकार सामने आ गया है। निर्माताओं ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी है। उन्होंने अधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम का खुलासा भी किया है। जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म का शीर्षक 'नो टाइम टू डाई' होगा। बॉलीवुड फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया 'जेम्स बॉन्ड 007 की अगली फिल्म का शीर्षक 'नो टाइम टू डाई' है। फिल्म भारत में अगले साल 3 अप्रैल को रिलीज होगी, वहीं यूएसए में 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में डेनियल क्रेग फिर जेम्स बॉन्ड के रूप में लौटे हैं।


मुठभेड़ में दरोगा-सिपाही शहीद,एक गंभीर

मढौरा। बिहार में मढ़ौरा बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने मंगलवार की रात करीब 7:00 बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने एसआईटी के पुलिसकर्मियों पर भीषण गोलीबारी कर दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी की हत्या कर दी। सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मढ़ौरा के अवारी गांव में कुछ अपराधी पहुंचे हुए हैं और किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना पर एसआईटी को मढ़ौरा भेजा गया। बोलेरो पर एसआईटी की टीम सवार थी। छापेमारी कर पुलिस की टीम जैसे ही एलआईसी कार्यालय के सामने पहुंची, तभी दो स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक अपराधी फायरिंग करते रहे। पुलिसवालों को पोजीशन लेने तक का भी मौका नहीं मिला।इस घटना को नट गिरोह के द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार मिथिलेश कुमार साह नट गिरोह के निशाने पर थे। उन्होंने हाल के वर्षों में नट गिरोह के कई कुख्यात को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


दारोगा ने जैसे ही अपनी पिस्टल निकाली, अपराधियों ने कर दी गोलियों की बौछार। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम में अंधेरा होने को था। एसआईटी के एसआई मिथलेश कुमार के नेतृत्व में टीम छपरा की तरफ लौट रही थी। टीम पुराने एसबीआई चौक के करीब पहुंची थी। सड़क पर पानी होने से बोलेरो की रफ्तार कम थी। तभी अपराधियों ने एसआईटी की बोलेरो को घेर लिया। इससे दारोगा मिथिलेश का अपराधियों के साथ कहा-सुनी हुई।


इस दौरान दारोगा ने अपनी पिस्टल निकालने का प्रयास किया तभी अपराधियों ने फायर झोंक दी। बोलेरो के ड्राइवर ने मोबाइल निकाल कर कही सूचना देने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी। संयोग से ड्राइवर को गोली जांघ में लगी और वह वही सीट पर लुढ़क गया।गोलीबारी में बीच की सीट पर बैठे एक सिपाही को भी गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जख्मी हवलदार हिम्मत कर गाड़ी से बाहर आया और मदद की गुहार लगाने लगा। लेकिन दहशत में लोग पास भी आने से हिचक रहे थे। घटना के समय एक अन्य दारोगा और एक सिपाही भी बोलेरो में मौजूद थे जो किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई।


जेटली के दिल और फेफड़े चिंताजनक

नई दिल्ली। भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक 9 अगस्‍त से दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) में भर्ती अरुण जेटली को एक्‍स्‍ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्‍सीजनेशन और इंट्रा ऐरोटिक बैलून सपोर्ट पर रखा गया है। सूत्र यह भी बताया हैं कि जेटली के दिल और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जेटली का हाल जानने सभी बड़े नेता एम्‍स अस्पताल पहुंच रहे हैं।


भाजपा के कई नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। उनका हाल जानने एम्स पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर कलराज मिश्र, आरएसएस के संयुक्त सचिव कृष्ण गोपाल, पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह का नाम शामिल है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे। अन्य नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना था। पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा के अन्य प्रमुख नेता उनका हाल जानने पहले ही एम्स जा चुके हैं।


राहत कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश,17 की मौत

उत्तरकाशी। बुधवार को उत्तराखंड में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण यह हादसा हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोलडी गांव के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक,  हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था। इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। हादसे में तीनों के मारे जाने की खबर है।


आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी। यहां बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है। यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है। कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया।


भीषण सड़क हादसे में 39 घायल,पांच गंभीर

विनीत जायसवाल


कोरिया। जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 39 लोग घायल हो गए इनमें से पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को मनेंद्रगढ़ ,बैकुंठपुर के लिए रेफर किया गया है शेष सभी घायलों का केल्हारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों में स्वास्थ्य महकमे को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे मध्य प्रदेश के छतई गांव से लगभग 35 मजदूर रोपा लगाने के लिए पिकअप से केल्हारी पसौरी की ओर आ रहे थे ।इस दौरान विपरीत दिशा से स्कार्पियो वाहन आ रहा था। इन दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप पलट गया व दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को वाहन से निकालकर निजी साधनों से केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए मनेन्द्रगढ़ व बैंकुठपुर  रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों में जनकपुर क्षेत्र के कुछ प्राचार्य बैठे हुए थे जो बैठक के लिए बैंकुठपुर जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।


कडक:प्रतिनिधियों के सामने एक नई चुनौती

गाजियाबाद-लोनी। डीएलएफ,अंकुर विहार को स्थानीय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गोंद लिया है! जिसमें रामलीला पार्क डी ब्लाक में स्थित है! उसकी स्थिति एक वर्ष से तालाब से भी ज्यादा खराब बनी हुई है! तालाब में तो आदमी खडा भी हो सकता है। लेकिन इसमें जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा की कहाँ गया? क्योंकी, इस पार्क के सौन्दरीय करण के लिए एक वर्ष पहले स्थानीय विधायक के द्वारा जनता के बीच वादा किया गया था।'पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने इसका नामकरण किया था। चौ•चरण सिंह नाम देकर इसके सौंदर्यीकरण करने को भी कहा था। नामकरण के बाद से इस पार्क की स्थिति इतनी बदल गई हैं कि इसमें जो जाएगा वह वापस चलकर नहीं आएगा। इस लिए अब उपरोक्त पार्क में नि: स्वार्थ समाज सेवक आरपी पांडेय ने अपना जन्मदिन मनाने का  निर्णय लिया है! लेकिन देखने वाली बात अब यह है कि किस तरह से व कैसे जन्मदिन मनाया जाएगा? क्या लोग कीचड में खडे होगें या नाव की ब्यवस्था होगी या उससे पहले कुछ और ब्यवस्था की जा सकती है!
आप सभी को जानकारी दे दूं कि 1अक्टूबर 2018 का जन्मदिन भी एमएम रोड पर भूख हडताल समाप्त करवाकर नन्दकिशोर विधायक ने केक काट कर मनाया था।


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...