बुधवार, 21 अगस्त 2019

एलएलबी छात्रों को मिल सकता है सीधे प्रवेश

एलएलबी छात्रों को मिल सकता सीधे प्रवेश का मौका


 कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में खाली पड़ी सैकड़ों सीटों को भरने के लिए छात्रों को सीधे प्रवेश का मौका मिल सकता है।
बुधवार को इस मामले पर कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता अंतिम फैसला करेंगी। हालांकि विवि के प्रशासनिक अफसर दूसरी काउंसिलिंग कराने की योजना भी बना रहे हैं, लेकिन इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना कॉलेज प्राचार्यो को करना पड़ रहा है। दरअसल 16 अगस्त के बाद पहली काउंसिलिंग के आधार पर सभी प्रवेश तो हो गए। बावजूद इसके कॉलेजों में अच्छी संख्या में सीटें खाली रह गईं। वहीं कॉलेज प्राचार्यो के सामने तमाम ऐसे प्रवेश फॉर्म रखे हैं, जिनमें माननीयों तक की सिफारिशें हैं। प्राचार्यो ने जब विवि के प्रशासनिक अफसरों से प्रवेश को लेकर बात की तो उन्हें स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। इससे उनके सामने असमंजस की स्थिति है। पिछले सत्र में भी खाली रह गईं थीं हजारों सीटें: एलएलबी के पिछले सत्र को देखें तो हजारों की संख्या में सीटें खाली रह गईं थीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...