बुधवार, 21 अगस्त 2019

नई 505 शिकायतें आई,पुराने मामले अधर में

पुराने मामले अधर में लटके 505 नई शिकायतें आईं


 औरैया-बिधूना,अजीतमल। जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस बिधूना तहसील में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक मीणा, एसपी सुनीति समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुन निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान आई कुल 198 शिकायतों में से सात का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। डीएम ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं अजीतमल में एसडीएम की ओर से बुलाई बैठक में खुलासा हुआ कि अभी तक पिछली बार आई शिकायतों का ही निस्तारण नहीं हुआ है।
इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग उसके बाद पुलिस एवं विकास, आपूर्ति समेत अन्य विभागों की रहीं। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरी निवासी विजय कुमार पुत्र रामचंद्र ने छोटे व रफी पुत्र नजर मोहम्मद आदि पर चकरोड को खेतों में मिलाने का आरोप लगाया। बीसरमऊ निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र विश्रम सिंह ने राशन विक्रेता पर छह माह से राशन न देने का आरोप लगाया। एसपी सुनीति ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से डीएफओ सुंदरेशा, सीएमओ डॉ. एके राय, डीएसओ अशोक कुमार, बीएसए एसपी सिंह, सीओ लालता प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार गौतम सिंह ने भी शिकायतों को सुना। तहसील बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से तहसील अधिकारियों के मनमाने रवैये की शिकायत की। डीएम ने बार और बैंच के बीच बेहतर संबंध बनाने को कहा। सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला ने सीओ सिटी के साथ शिकायतों को सुना। यहां पर कुल 205 प्राप्त हुई शिकायतों में से 11 का त्वरित निस्तारण किया गया। यहां सबसे अधिक राजस्व विभाग कि 66, पुलिस कि 40, विकास विभाग कि 48 व 51 अन्य शिकायतें आईं। शेष शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए दी गईं। इसी प्रकार अजीतमल तहसील में आई कुल 102 शिकायतों में से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां पर एसडीएम राशिद अली खान ने एएसपी कमलेश दीक्षित व तहसीलदार संध्या शर्मा के साथ फरियादियों की समस्या को सुना। अन्य प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को देकर निर्धारित समय में निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम को आदेश दिए। इस दौरान कोतवाली निरीक्षक हेमंत कुमार, एबीएसए सुधीर गुप्ता, ईओ नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल विजय कुमार सिंह, ईओ अटसू कृष्ण प्रताप सरल, दिव्यमूर्ति मिश्र मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...