बुधवार, 21 अगस्त 2019

खनन घोटाला:5 आईएएस अधिकारियों से पूछताछ

खनन घोटाले में पांच आइएएस अफसरों से पूछताछ की तैयारी


लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खनन घोटाले के मामले में जल्द आरोपित पांच आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटों को भी फिर नोटिस देकर तलब किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ने आरोपित आइएएस अधिकारियों को नोटिस देकर तलब करने की अनुमति दे दी है।
हमीरपुर में हुए खनन घोटाले के बाद ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय की टीम अब शामली, फतेहपुर, कौशाम्बी व देवरिया में हुए खनन घोटाले के केसों की जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है। ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर इन मामलों में सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, आइएएस अधिकारी अभय सिंह, संतोष कुमार राय, विवेक, देवी शरण उपाध्याय व जीवेश नंदन समेत अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत अलग-अलग चार केस दर्ज किए हैं। बीते दिनों ईडी ने शासन से आरोपित आइएएस अधिकारियों की संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था। ईडी ने कई आरोपितों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया भी है। कई स्तर पर अपनी तैयारी पूरी करने के बाद ईडी आइएएस अधिकारियों से सीधे पूछताछ के लिए उन्हें जल्द नोटिस भेजेगी। माना जा रहा है कि इसी माह के अंतिम सप्ताह में आइएएस अधिकारियों से पूछताछ होगी। खनन घोटाले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ नामजद केस दर्ज होने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ अपनी जांच का भी दायरा बढ़ाया है। गायत्री के बेटे अनिल व अनुराग प्रजापति को भी ईडी ने बीते दिनों नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने 15 दिन का समय मांगा था। दरअसल, खनन घोटाले की काली कमाई पूर्व मंत्री गायत्री के करीबियों की बोगस कंपनियों में ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...