बुधवार, 21 अगस्त 2019

भीषण सड़क हादसे में 39 घायल,पांच गंभीर

विनीत जायसवाल


कोरिया। जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 39 लोग घायल हो गए इनमें से पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को मनेंद्रगढ़ ,बैकुंठपुर के लिए रेफर किया गया है शेष सभी घायलों का केल्हारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों में स्वास्थ्य महकमे को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे मध्य प्रदेश के छतई गांव से लगभग 35 मजदूर रोपा लगाने के लिए पिकअप से केल्हारी पसौरी की ओर आ रहे थे ।इस दौरान विपरीत दिशा से स्कार्पियो वाहन आ रहा था। इन दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप पलट गया व दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को वाहन से निकालकर निजी साधनों से केल्हारी उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए मनेन्द्रगढ़ व बैंकुठपुर  रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों में जनकपुर क्षेत्र के कुछ प्राचार्य बैठे हुए थे जो बैठक के लिए बैंकुठपुर जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।


कडक:प्रतिनिधियों के सामने एक नई चुनौती

गाजियाबाद-लोनी। डीएलएफ,अंकुर विहार को स्थानीय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गोंद लिया है! जिसमें रामलीला पार्क डी ब्लाक में स्थित है! उसकी स्थिति एक वर्ष से तालाब से भी ज्यादा खराब बनी हुई है! तालाब में तो आदमी खडा भी हो सकता है। लेकिन इसमें जाएगा तो पता ही नहीं चलेगा की कहाँ गया? क्योंकी, इस पार्क के सौन्दरीय करण के लिए एक वर्ष पहले स्थानीय विधायक के द्वारा जनता के बीच वादा किया गया था।'पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने इसका नामकरण किया था। चौ•चरण सिंह नाम देकर इसके सौंदर्यीकरण करने को भी कहा था। नामकरण के बाद से इस पार्क की स्थिति इतनी बदल गई हैं कि इसमें जो जाएगा वह वापस चलकर नहीं आएगा। इस लिए अब उपरोक्त पार्क में नि: स्वार्थ समाज सेवक आरपी पांडेय ने अपना जन्मदिन मनाने का  निर्णय लिया है! लेकिन देखने वाली बात अब यह है कि किस तरह से व कैसे जन्मदिन मनाया जाएगा? क्या लोग कीचड में खडे होगें या नाव की ब्यवस्था होगी या उससे पहले कुछ और ब्यवस्था की जा सकती है!
आप सभी को जानकारी दे दूं कि 1अक्टूबर 2018 का जन्मदिन भी एमएम रोड पर भूख हडताल समाप्त करवाकर नन्दकिशोर विधायक ने केक काट कर मनाया था।


चैंपियनशिप में गाजियाबाद को तीसरा स्थान

 गाजियाबाद। दो दिवसिय स्टेट कुने डो चैंपियनशिप का आयोजन जनपद झाँसी में किया गया। जिसमे पहला स्थान झाँसी का रहा द्वित्तीय स्थान बागपत का रहा और तीसरा स्थान ग़ाज़ियाबाद का रहा हैं।' इस प्रतियोगिता में  करीब 200 प्रतिभागियो ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप का सुभारम्भ झांसी के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व् पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने संयुक्त रूप से किया! यह प्रतियोगिता मास्टर दीपक वर्मा की देख रेख में संपन्न हुई। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अध्याय के वरिष्ठ पदाधिकारी रहीस सलमानी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिलीप पांडे, पुनीत श्रीवास्तव, राजा भैया,अतुल साहू, ललित कुश ,दिलीप कुमार,निर्मल वर्मा इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट आफताब सैफ़ी एंड कुमारी रानी उपस्थित रहे। संचालक एवं सचिव दीपक वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया! प्रतिभागियों,खिलाड़ियों को ऋषि मार्किट लोनी स्‍थित इंद्रबाल विधा मंदिर इंटर कॉलेज फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।


सोनी -सोनी गोल्ड मैडल,
दिया अग्गरवाल-गोल्ड मैडल,
विशाल कुमार-गोल्ड मैडल,
मानव -गोल्ड मैडल.
सोयब सैफ़ी-सिल्वर मैडल,
यश अग्गरवाल -ब्रॉन्ज़ मैडल,
दीपांशु-गोल्ड मैडल मैडल,
अनुज शर्मा -गोल्ड मैडल,
रौनक शर्मा-गोल्ड मैडल,
हर्ष-गोल्ड मैडल
विशालगिरी-गोल्ड मैडल
सचिन राजपूत-सिल्वर मैडल
निशांत शर्मा-गोल्ड मैडल


यूपी:तेईस विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान

लखनऊ। आज यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए शपथ लेने वाले 23 मंत्रियों में से केवल मुजफ्फरनगर के दोनों विधायक कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप ने ही शपथ लेने के बाद कहा-भारत माता की जय। इसके अलावा इस अवसर पर शपथ लेने के बाद 21 अन्य मंत्रियों में से किसी ने भी भारत माता की जय नहीं कहा। कपिल देव के शपथ ग्रहण करते ही मुजफ्फरनगर के हृदयस्थल कहे जाने वाले शिवचौक पर पटाखे फोड़कर व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।


बता दें कि शपथ ग्रहण में आठवें नम्बर व स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में दूसरे नम्बर पर शपथ लेने वाले मुजफ्फरनगर के शहर विधायक कपिलदेव अग्रवाल शपथ ग्रहण करने के बाद बोले भारतमाता की जय। वे दूसरी बार मुजफ्फरनगर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के ही विजय कश्यप ने 16वें नम्बर पर शपथ लेने के बाद भारतमाता की जय का नारा लगाया। शपथ ग्रहण समारोह में यह भी संयोग ही रहा कि आठवें नम्बर पर कपिल देव अग्रवाल के शपथ लेने के बाद उनके आठवे नम्बर पर ही विजय कश्यप ने मंत्री पद की शपथ ली।


ऊफ:भ्रष्टाचार के गटर में गिर रहे अधिकारी

वायरल हो रहा है जिसे कई ग्रुपों पर देखा गया।
झांसी। बताया जा रहा है,कि झांसी की जिलाअधिकारी महोदया साफ सफाई का निरीक्षण करने एव ठेकेदार द्वारा कराये गये काम को देखने पहुँच गई। लेकिन भ्रष्टाचार के सामने कोई सरकार रहे, कमीशन खोरी मे हर सरकारी ओफिस अब्बल का दर्जा प्राप्त है। अचानक डीएम महोदया को भी कमीशन खोरी के परिणाम का शिकार होना पडा। ठेकेदार द्वारा डाली गये गटर के ढक्कन पर जिला अधिकारी खडी होकर किये गये कार्य की चर्चा पर कर रही थी। अचानक गटर का डक्कन टूट गया। डीएम गटर के अन्दर जा गिरी। लेकिन मालिक का शुक्र रहा जान बच गई। लेकिन जगह जगह चोटे आ गई है। जो कमीशन खोरी से दूर रहते है।उन अधिकारियों से प्रार्थना करता हू कि जिस तरह यूपी सरकार इमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्त कदम ऊठा रही है। उसी तरह ईमानदार अधिकारी काम करे तो भ्रष्टाचार,लूट-खसोट बन्द हो जायेगी।



स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर किया परीक्षण

संवाददाता-अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। तहसील सिधौली क्षेत्र के‌ दो गांवों में बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर जाँचकर कर 40 मरीजों को दवाइयां वितरित की तहसील क्षेत्र के मऊ व मुराऊखेरा गाँवो आशा द्वारा बुखार से पीडित लोगों की सूचना सिधौली अधीक्षक को दी गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने डा. एस बी मिश्रा,डा. रूपाली, ज्योति,कल्पना,गौरव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भेजकर गांवो में कैम्प लगाया। जहां पर 40 लोगो की जांच की गई उसमे से 30 लोग बुखार के मरीज पाऐ गए और 8 का ब्लड स्लाईड बनाई गई और दवाईयां वितरित की गई। सीएचसी सिधौली प्रभारी डा. आर सी चौधरी ने बताया कि संक्रमण रोग फैलने की वजह से गाँवो मे कैम्प लगाऐ जा रहे है मऊ, मुराऊखेरा गाँवो मे डाक्टर की टीम भेजकर कैम्प लगाकर जाँचकराकर दवाई बितरण की गई है।


बजरंग दल का स्थापना दिवस मनाया

संवाददाता-अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। सिधौली स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत आज विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल का स्थापना दिवस कार्यक्रम पहला प्रखंड मे बेहमा चौकी के ब्रम्हदेव नामक स्थान पर मनाया गया जिसमे मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री भोलेन्द्र जी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या मे एकत्रित हिन्दू समुदाय को संबोधित करते हुए भोलेन्द्र जी ने कहा शक्तिशाली हिन्दू समाज विश्वबन्धुत्व और विश्व शांति की महान औषधि है। जहां जहां हिन्दू समाज दुर्बल है वही अपमानित है। इस लिए संगठित होकर शक्तिशाली बनो यही आज की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी जिलाध्यक्ष बच्चे प्रसाद बाजपेई, बजरंगदल संयोजक धर्मेन्द्र बजरंगी, शशि विन्दु यादव , जिला उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय, सुन्दर गुप्ता व प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...