रविवार, 11 अगस्त 2019

चोरी के साथ में महिला को बांधकर पीटा

गौंडा । जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने खेत में छिपी एक महिला को बच्चा चोरी के संदेह में पकड़ लिया। इसके बाद महिला को पेड़ से बांधकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी लकड़मन्डी प्रभारी सुखविंदर सिंह भदौरिया ,एस आई हरिद्वार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।महिला को मुक्त कराकर उसे हिरासत में ले गई। पुलिस के मुताबिक, महिला खुद का नाम बार-बार बदल कर बता रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के गांव रहेली के मजरा भाईलाल पुरवा का है। यहां गन्ने के खेत में छिपी एक महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसपर बच्चा चोरी का संदेह जताते हुए पेड़ से बांध दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला कभी अपना नाम रुबीना तो कभी सफीना बता रही है। गांव का नाम भी सही नहीं बता सकी। उसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं होती। इसी अफवाह के चलते महिला को पकड़ लिया गया है।


योगी गए तीन दिवसीय रूस यात्रा पर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ विदेश में भी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन करने के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आज तीन दिन के रूस के दौरे पर रवाना हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 से 13 अगस्त तक रूस में होने वाले औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रोत्साहन के लिए रूस में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत होगी और साथ ही प्रदेश में निवेश को लेकर कई समझौतों पर काम भी होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रूप में तीन एमओयू भी साइन करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ भाजपा शासित छह राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडवनीस, हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर, असोम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी तथा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत शिरकत करेंगे। रूस में होने वाले इस कार्यक्रम में मेटल, ऑयल, टिंबर, फूड प्रोसेसिंग आदि क्षेत्रों में प्रगति के लिए विशेष सेशन भी होंगे। गोयल के नेतृत्व में जा रहा प्रतिनिधिमंडल विभिन्न क्षेत्रों में रूस व भारत के सहयोग पर विचार-विमर्श करेगा। इसमें फिक्की व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।सीएम योगी आदित्यनाथ की इस यात्रा में उनके साथ तीन दर्जन से अधिक निवेशक और व्यापारी भी शामिल हैं। यह व्यापारी और निवेशक रूसी सरकार के लोगों के साथ मिलकर रूस और भारत दोनों जगह निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ जाने वाला प्रतिनिधिमंडल जिसमें अधिकारी भी शामिल हैं। वह यात्रा के दौरान निवेश के लिए आने वाले व्यापारियों खासकर विदेश से आने वाले व्यापारियों की समस्याओं के बारे में जानकर आने वाले समय में उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 13 अगस्त को वापस लौटेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों और आगे के निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी भी देंगे।उद्यमियों और रूस के अधिकारियों के साथ छह सत्र होंगे। रूस के अमूर ओब्लास्ट प्रांत के साथ खाद्य एवं प्रसंस्करण, कृषि इंडस्ट्री, डेयरी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर एमओयू साइन किए जाएंगे। इससे पहले लोकभवन में एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग हुई थी। इस दौरान रूस के प्रतिनिधिमण्डल ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्रों में व्यापार और उद्योग स्थापना की सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण:वाराणसी

वाराणसी। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार एवं बकरीद पर्व को देखते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए पुलिस लाईन, ताडीखाना तिराहा, विद्यापीठ एवं फातमान रोड पर बने मस्जिदों का भी दौरा किया । पुलिस लाईन के पास यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के आवागमन तथा नमाज अदायगी के दौरान के परेशानी न हो इसके लिये संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। ताड़ीखाना तिराहे के पास जमा गंदा पानी एवं कीचड़ के साफ-सफाई ठीक से कराने का निर्देश दिया । काशी विश्वनाथ मन्दिर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवागमन हेतु अलग-अलग लाइने बनवाने तथा काशी विश्वनाथ मन्दिर में एक ही समय नमाजियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थिति करने के लिए एस0पी0 सुरक्षा तथा मन्दिर के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके बाद विकास भवन सभागार में बकरीद पर्व के मद्देनजर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक कर पर्व को शान्तिपूर्ण एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाने को कहा तथा कोई भी कार्य ऐसा न किया जाय, जिससे किसी को दिक्कत हो। उन्होंने साफ-सफाई तथा कुर्बानी के अवशेषों को एक जगह एकत्रित कराने का भी निर्देश दिया। ताकि उसका निस्तारण भी ठीक ढंग से किया जा सके।बैठक में एस0एस0पी आनंद कुलकर्णी, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह सहित समस्त मजिस्ट्रेटगण एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित नागारिक भी उपस्थित रहे।


तीन-तलाक:नए कानून के तहत पहला मामला

प्रयागराज में दर्ज हुआ तीन तलाक नए कानून को लेकर पहला मुकदमा


प्रयागराज। एडीजी के निर्देश पर तीन तलाक बिल पास होने के बाद शनिवार को घूरपुर थाने में पहला मुकदमा पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला के पति ने उसे सउदी अरब से फोन द्वारा तीन 'तलाक' कहा। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।  घूरपुर में महिला संरक्षण विधेयक 2019 एवं दहेज उत्तपीड़न की शिकार बनी सबीना बेगम निवासनी खीरी प्रयागराज की शादी मजहबी रीतिरिवाज से 2 अप्रैल 2018 में घूरपुर के पिपीरसा गांव निवासी अशरफ अली के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता ने अपने सामर्थ के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष व सबीना बेगम के पति अशरफ अली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ित करते हुए अपाचे मोटर साइकिल और एक लाख रूपया नगद , सउदी जाने का बीजा की मांग करने लगे। उक्त मांगों लेकर सबीना को आए दिन प्रताड़ित करने लगे। आए दिन की प्रताड़ना से परेशान होकर सबीना के पिता ने सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। 
  इस दौरान सबीना के पति ने सउदी से फोन द्वारा तीन तलाक बोल दिया। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया। अधिवक्ता  पीड़िता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा एडीजी प्रयागराज से न्याय के लिए गुहार लगाया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष अतुल शर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। घूरपुर पुलिस ने शनिवार को पीड़िता सबीना बेगम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


विदेश की यात्रा का मुहूर्त है:सिंह

राशिफल


मेष-जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिल सकती है। मेहनत व परिश्रम के अच्‍छे फल प्राप्‍त हो सकते हैं। वैवाहिक समस्‍याओं का समाधान हो सकता है। पिता का सहयोग प्राप्‍त होगा।


वृषभ-जीवनसाथी से सुखदुख साझा करेंगे। बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित रहेंगे। नई संस्‍थाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्‍त हो सकता है। बीमा निवेश आदि में अच्‍छा लाभ हो सकता है।


मिथुन-भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। जीवन के प्रति रुख सकारात्‍मक रहेगा। बुजुर्गों का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त हो सकता है। आर्थिक मामलों में भी किसी पर भरोसा न करें।


कर्क-प्रेम प्रसंग परेशानी का कारण बन सकते हैं। घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है। आपकी रचनात्‍मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। भौतिक सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी।


सिंह-विद्यार्थियों को उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। वाहन के खराब होने से दिनचर्या अस्‍तव्‍यस्‍त हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्‍छा तालमेल रहेगा। निवेश से बचें।


कन्या-पति पत्‍नी के बीच अच्‍छा तालमेल रहेगा। उच्‍चाधिकारियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रहेंगे। कला व साहित्‍य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। निवेश लाभदायक।


तुला-खर्च पर नियंत्रण रखें। मित्रों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। सेहत में उतार चढ़ाव हो सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। समाज में मान सम्‍मान में बढ़ोतरी होगी।


वृश्चिक-परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है। नया वाहन, आभूषण क्रय करने की योजना बनेगी। किसी शादी, पार्टी में जाने के अवसर मिलेंगे। कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी।


धनु-किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। सहकर्मी कार्य में व्‍यवधान पैदा कर सकते हैं। जल्‍दबाजी में लिए हुए फैसले नुकसान दे सकते हैं। दांपत्‍य में मधुरता। सेहत उत्‍तम।


मकर-व्‍यापार में घाटा होने की संभावना है। कामकाम में मन नहीं लगेगा। अधिकारी आपके काम से संतुष्‍ट रहेंगे। मित्रों की सलाह लाभदायक रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। यात्रा न करें।


कुंभ-जीवन के प्रति सकारात्‍मक रुख रहेगा। आध्‍यात्‍म व दर्शन के प्रति रुचि बढ़ेगी। वरिष्‍ठों की सलाह आपकी उन्‍नति में सहायक होगी। स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद लेंगे। भूमि, भवन के काम बनेंगे।


मीन-रुके कार्यों को गति मिलेगी। संतान से सुख प्राप्‍त हो सकता है। खानपान में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है।


तनाव से निपटने के साधारण उपाय

व्यक्ति तनाव से निपटने के लिए आमतौर पर कार्य-अभिविन्यस्त और प्रतिरक्षा-अभिविन्यस्त या मनोभाव केंद्रित प्रक्रियाओं का पालन करता है।कार्य अभिविन्यस्त प्रक्रिया का उद्देश्य किसी विशेष तनाव कारक द्वारा अधिरोपित की गई समायोजी मांग का यथार्थवादिता से समाधान ढूंढना है। ये चेतन और तर्कसंगत स्तर पर तनावपूर्ण स्थितियों के वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन पर आधारित होती हैं। तनाव से निपटने के इन तरीकों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे प्रारम्भ, प्रत्याहार और समझौता।


1. प्रारम्भ की स्थिति में कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से स्थिति के सम्मुख आता है। वह साधानों के सम्भाव्य व व्यवहार्यता का मूल्यांकन करता है। तनावपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए वह सबसे ज्यादा आशाजनक कार्यवाही का चुनाव करता है और व्यवहार्यता बनाए रखता है, वहीं यदि ये क्रिया उपयोगी न लगे तो वह इस पद्धति को बदल लेता है। परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति नई जानकारियां जुटा कर, सामर्थ्य का विकास करके, वर्तमान योग्यताओं का सुधार करके, नए संसाधानों का प्रयोग करता है। उदाहरण के लिए प्रारम्भ की प्रतिक्रिया तब प्रकट होती है जब विद्यार्थी मुश्किल परीक्षा से पहले दोहराने की योजना बनाता है।
2. प्रत्याहार या अलगाव की स्थिति में यदि किसी व्यक्ति ने भूतकाल में अत्याधिक कठिन परिस्थिति का सामना किया हो एवं उसने उसका सामना करने के लिए अनुचित कूटनीति अपनाई हो, तब वह प्रथम अवस्था में अपनी असफलता को स्वीकार कर लेता है। वह शारीरिक व मनोवैज्ञानिक स्तर पर उस तनावपूर्ण स्थिति को छोड़ देता है। वह अपने प्रयत्नों को पुनर्निर्देशित करके उचित लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाता है। प्रत्याहार के उदाहरण स्वरूप जब किसी दोस्त के बार-बार नकारने पर आप उससे सम्बन्ध-विच्छेद करके दूसरे लोगों से मित्रता करने के प्रयत्न करते हैं।
3. समझौते की स्थिति में, यदि व्यक्ति को लगता है कि मूलभूत लक्ष्य की प्रप्ति नहीं हो सकती, तो ऐसे में वह विकल्प के तौर पर दूसरे लक्ष्य को स्वीकार कर लेता है। इस तरह की प्रतिक्रिया तब प्रकट होती है जब व्यक्ति अपनी योग्यताओं का पुनर्मूल्यांकन करता है और अपनी अभिलाषाओं के स्तर को उसी के अनुसार कम कर लेता है। ये तनावपूर्ण स्थितियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनाए गए समझौतापरक व्यवहार को दर्शाता है। उदाहरण स्वरूप एक विद्यार्थी किसी विशेष विषय में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाता परंतु वह अन्य विषयों में अच्छे अंकों को प्राप्त करता है और वह इस सत्य को स्वीकारने की कोशिश करता है।
मनोभाव केंद्रित या आत्मरक्षा-अभिविन्यस्त तरीकों से तनाव का सामना करना लाभकारी सिद्ध नहीं होता, क्योंकि व्यक्ति इसके द्वारा किसी समाधान पर नहीं पहुंचता, बस स्वयं को आश्वासन देने के तरीके ढूंढता है। आत्मरक्षक पद्धतियों का उदाहरण बुद्विसंगत व्याख्या करना है जैसे यह तर्क देना कि सभी विद्यार्थी इसीलिए असफल रहे, क्योंकि परीक्षा-पत्र काफी कठिन था। इसका अन्य उदाहरण है विस्थापन करना जैसे सख्त अध्यापक पर आ रहे क्रोध को अपने छोटे भाई को डांट या मार कर उतारना। यहां आपने क्रोध का विस्थापन किया है।यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि तनाव से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना चाहिए। सकरात्मक सोच, मनोभावों और क्रियाओं द्वारा सिर्फ तनाव से ही बेहतर तरीके से नहीं निपटा जा सकता है, वरन् इसके द्वारा हम जीवन में अत्यधिक प्रसन्न व हल्का महसूस करते हैं, एवं अधिक योग्य बनते हैं।


केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग का आविर्भाव

केदारेश्वर तथा भीम शंकर ज्योतिर्लिंग का आविर्भाव


सूत जी कहते हैं, ब्राह्मणों भगवान विष्णु के जो नर नारायण नामक दो अवतार हैं और भारतवर्ष के बद्रिका आश्रम तीर्थ में तपस्या करते हैं। उन दोनों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसमें स्थित हो पूजा ग्रहण करने के लिए भगवान शंभू से प्रार्थना की। शिव जी के भक्तों के अधीन होने के कारण प्रतिदिन उनके बनाए हुए पार्थिव लिंग में पूजित होने के लिए आया करते थे। जब उन दोनों के पार्थिव पूजन करते बहुत दिन बीत गए ।तब एक समय परमेश्वर शिव ने प्रसन्न होकर कहा मैं तुम्हारी आराधना से बहुत संतुष्ट हूं। तुम दोनों मुझसे वर मांगो। उस समय उनके ऐसा कहने पर नर और नारायण ने लोगों के हित की कामना से कहा, देवेश्वर ।यदि आप प्रसन्न है और यदि मुझे वर देना चाहते हैं तो अपने सब रूप से पूजा ग्रहण करने के लिए यहीं स्थित हो जाए। उन दोनों बंधुओं के इस प्रकार अनुरोध करने पर कल्याणकारी महेश्वर हिमालय के उस केदार तीर्थ में स्वयं ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थित हो गए। उन दोनों से पूजित होकर संपूर्ण दुख और भय का नाश करने वाले शिव शंभू लोगों का उपकार करने और भक्तों को दर्शन देने के लिए स्वयं केदारेश्वर के नाम से प्रसिद्ध हुआ रहते हैं ।वे दर्शन और पूजन करने वाले भक्तों को सदा अभीष्ट वस्तु प्रदान करते हैं। उसी दिन से लेकर जिसने भी भक्ति भाव से केदारेश्वर का पूजन किया उसके लिए स्वपन में भी दुर्लभ हो गया जो भगवान शिव का प्रिय भक्त वहां शिवलिंग के निकट शिव के रूप से अंगणी कड़ा चढ़ाता है। वह उपयुक्त स्वरूप का दर्शन करके समस्त पापों से मुक्त हो जाता है साथ ही जीवन मुक्त भी हो जाता है। जो बद्री वन की यात्रा करता है। उसे भी जीवन मुक्ति प्राप्त होती है। नर और नारायण के केदारेश्वर शिव के रूप का दर्शन करके मनुष्य मोक्ष का भागी हो जाता है। इसमें किसी प्रकार का नहीं है केदारेश्वर में भक्ति रखने वाली जो पुरुष वहां की यात्रा आरंभ करके उनके पास तक पहुंचने के लिए मार्ग में ही मर जाते हैं। वह भी मोक्ष पा जाते हैं। इसमें विचार करने की आवश्यकता नहीं है। केदार तीर्थ में पहुंचकर वहां प्रेम पूर्वक केदारेश्वर की पूजा करके वहां का जल पी लेने के पश्चात मनुष्य का जन्म नहीं होता। ब्राह्मणों इस भारतवर्ष में संपूर्ण जीवो को भक्ति भाव से भगवान नर नारायण की कथा केदारेश्वर शिव शंभू की पूजा करनी चाहिए। अब मैं भीमसंकर नामक ज्योतिर्लिंग का महत्व में बताता हूं ।कामरूप देश में लोकहित की कामना से साक्षात भगवान शंकर ज्योतिर्लिंग के रूप में अवतरण हुए। उनका वह स्वरूप कल्याण का ब्राह्मणों पूर्व काल में एक महाकर्मी राक्षस हुआ था। जिसका नाम भीम था वह सदा धर्म का नाश करता और समस्त प्राणियों को दुख देता था। वह महाबली राक्षस कुंभकर्ण के वीर्य और करकटी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था वह अपनी माता के साथ सहन पर्वत पर निवास करता था 1 दिन समस्त लोगों को दुख देने वाले भयानक पराक्रमी दुष्ट भीम ने अपनी माता से पूछा मां मेरे पिताजी कहां है। तुम अकेली क्यों रहती हो मैं यह सब जानना चाहता हूं। रावण कुंभकरण तेरे भाई सहित उस महाबली वीर को श्रीराम ने मार डाला मेरे पिता का नाम और माता का नाम पुष्प कथा उस कसीदा विराट मेरे पति थे। जिन्हें पूर्व काल में राम ने मार डाला मेरे माता-पिता एक दिन अगस्त मुनि के शिष्य सुदर्शन को अपना भोजन बनाने के लिए गए और वहां उन दोनों को भस्म कर दिया। मैं बहुत लंबे समय तक, इस पर्वत पर अकेली रहती थी। उसी समय महान बल पराक्रम से संपन्न राक्षस कुंभकर्ण जो रावण के छोटे भाई थे। यहां आए उन्होंने बलात मेरे साथ समागम किया। फिर भी मुझे छोड़ कर लंका चले गए। तत्पश्चात तुम्हारा जन्म हुआ। तुम भी पिता के समान ही महान बलवान और पराक्रमी हो अब तुम्हारा ही सहारा है। ........


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   (राष्ट्रीय संस्करण)
2019-8-9 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-09(साल-01)
2.सोमवार,12अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष द्वादशी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:45,सूर्यास्त 7:06
5.न्‍यूनतम तापमान 28 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


शनिवार, 10 अगस्त 2019

शांतिपूर्वक-विधिवत ढंग से मनाए त्यौहार

नई दिल्ली(यूए) । जम्मू-कश्मीर मे कर्फ्यू के बीच राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने बड़ा बयान दिया है कि विशेष तयारी की जा रही हैं। हम इस मौके पर स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराएगे।ताकि वे हर्षोल्लास के साथ अपना त्‍यौहार मना सकें। मलिक ने कहा कि हम चाहते हैं कि घाटी के लोग ईद के त्योहार को बगैर किसी डर के मनाएं। बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।इस दौरान उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता बरतने और तैयारी की आवश्यकता पर जोर दिया था। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया था कि सरकार ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य में मौजूदा सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।


उन्होंने बताया था कि राज्यपाल के सलाहकारों के विजय कुमार, के के शर्मा, के स्कंदन और फारूक खान और मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बैठक में भाग लिया। आवश्यक सेवाओं का जायजा लेने के बाद जम्मू से श्रीनगर लौटे कुमार, स्कंदन और खान ने राज्यपाल को बिजली, पानी की आपूर्ति और स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं सहित लोगों को विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं की आवश्यक आपूर्ति तथा वितरण के बारे में जानकारी दी।प्रवक्ता ने कहा था कि राज्यपाल ने आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और प्रशासन को मौजूदा परिदृश्य में लोगों की वास्तविक जरूरतों पर ध्यान देने की सलाह दी। सुब्रह्मण्यम ने राज्यपाल को सूचित किया था कि कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और यह स्टॉक तीन महीने तक चलेगा। कानून-व्यवस्था की स्थिति और सरकारी तंत्र की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, राज्यपाल मलिक ने विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच निरंतर सतर्कता, तत्परता और तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी स्थिति से समन्वित और प्रभावी तरीके से निपटा जा सके। राज्यपाल ने जमीनी स्थिति पर लगातार कड़ी नजर बनाए रखने की आवश्यकता दोहराई और लोगों के समग्र हित के लिए समाज में शांति और सद्भाव लाने के लिए निरंतर प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया।प्रवक्ता ने बताया था कि राज्यपाल मलिक ने विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों और नेताओं से अपील की है कि वे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सरकारी तंत्र का सहयोग करें। राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्रशासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दी।गृह मंत्री अमित शाह ने इस अनुच्छेद के कारण राज्य में विकास नहीं होने और आतंकवाद पनपने का दावा करते हुए आश्वासन दिया कि जम्मू कश्मीर को केन्द्रशासित क्षेत्र बनाने का कदम स्थायी नहीं है तथा स्थिति समान्य होने पर राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा।


कांग्रेस को मिल जाएगा नया अध्यक्ष

नई दिल्ली । राहुल गांधी केबाद अब प्रियंका गांधी पार्टी की अब कमान संभालेंगी। खबर है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने से इंकार के बाद अब पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी का नाम बढ़ाया है। जिन पांच ग्रुपों को नये राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी दी गयी है, उनमें भी प्रियंका गांधी का नाम ही आगे बढ़ाया गया है। ये अलग है कि उन पांच ग्रुपों में से एक ग्रुप में खुद प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। रात 8 बजे सीडब्ल्यूसी की एक बैठक होने जा रही है, उसी बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर पत्ता खुलेगा। इससे पहले आज सीडबल्यूसी की बैठक में भी राहुल गांधी से मेंबर्स ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का सार्वजनिक अनुरोध किया गया, लेकिन राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते, आप सभी नया अध्यक्ष चुनिये। बैठक में यह कहा गया कि बिना राहुल गांधी के पार्टी कैसे चलेगी? हालांकि, राहुल ने एकबार फिर यह पद संभालने से साफ इनकार कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में ज्यादातर नेताओं ने राहुल गांधी का ही नाम दिया। वहीं कुछ नेताओं ने राहुल गांधी के इनकार करने के बाद प्रियंका गांधी का नाम भी आगे बढ़ाया।इससे पहले बैठक शुरू होने के बाद जोन के हिसाब से सुझाव के लिए नेताओं की पांच टीम बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी थे। लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि वो और राहुल गांधी अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से बाहर चले गए हैं। बाहर आकर सोनिया गांधी ने कहा कि अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में राहुल व उनका नाम डालना सही नहीं है। सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि कमेटी की लिस्ट में राहुल और उनका नाम गलती से आ गया था।


मानक में निलंबित,4 अधिशासी-अभियंता

नगर निगम के अधिशासी अभियंता समेत चार इंजीनियरों को निलम्बित करने की हुई संस्तुति
अलीगढ़ । जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने नगर निगम द्वारा निर्मित कराये नालों का मानक के अनुसार निर्माण नहीं होने की शिकायत पर गुणवत्ता का सत्यापन करने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित की। जांच में टीम ने चार में से तीन नालों की शिकायतों को सही पाया।साथ ही नालों में लगी निर्माण सामग्री उचालकर प्रयोगशाला को जाॅच के लिए भिजवाई जा रही है। वहीं नगर निगम के अधिशासी अभियंता,अवर अभियंता व दो जेई को निलम्बित करने और पैसे की दुरूपयोग करने पर ठेकेदारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि इन नालों के निर्माण के दौरान इंजीनियरों ने लापरवाही बरती है। इसलिए इनको तत्काल निलम्बित कर कारण बताओं नोटस दिये जाने की तथा निर्माणकार्य में धनराशि का दुरूपयोग करने पर ठेकेदारों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराकर धनराशि की वसूलयावी करने की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।उन्होंने बताया कि इन इंजीनियरों नगर निगम निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमाकांतराम,अवर अभियंता सिब्ते हैदर,जूनियर इंजीनियर अमरीश वर्मा व असलम है।


अब चीन बेवकूफ बना रहा है पाक को


तो नेताओं ने बिगाड़ रखे थे कश्मीर के हालात।
अमरीका के बाद अब चीन बेवकूफ बना रहा है पाकिस्तान को।
रूस की दो टूक। जम्मू में मुस्लिम गुर्जरों ने जश्न मनाया
 केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य रहे। प्रदेश के 10 जिलों से धारा 144 हटा ली गई है। लोग अपने घरों से निकल बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। यदि हालात इसी तरह रहे तो इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी जाएगी। 12 अगस्त को ईद का पर्व देखते हुए प्रशासन और राहत देने जा रहा है। अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद 5 अगस्त से ही जम्मू कश्मीर में पाबंदिया लगाई गई थीं, लेकिन छह दिन गुजर जाने के बाद भी किसी भी स्थान से गड़बड़ी की खबरें नहीं आई हैं। इससे प्रतीत होता है कि जब तक कश्मीर में राजनेताओं ने ही हालातों को बिगाड़ रखा था। कश्मीर के युवाओं को आजादी का ख्वाब दिखा, नेता अपने स्वार्थ पूरे कर रहे थे। बेवजह पाकिस्तान की दखलंदाजी करवाई जा रही थी। ऐसा माहौल बनाया गया कि पाकिस्तान के बगैर कश्मीर में शांति हो ही नहीं सकती है। लेकिन अनुच्छेद 370 में बदलाव कर जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाते ही एक झटके में 70 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान हो गया। चूंकि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला जैसे नेता गिरफ्तार हैं, इसलिए कश्मीर घाटी में भड़काने वाला कोई नहीं है। पाकिस्तान के इशारे पर घाटी में हंगामा करने वाले युवकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब आम कश्मीरी बड़े सुकून के साथ रह रहा है। 9 अगस्त को घाटी की अधिकांश मस्जिदों में जुम्मे की नमाज हुई तो अब 12 अगस्त को ईद को लेकर उत्साह और उमंग है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हालात सामान्य करने में कश्मीर के लोगों का सहयोग जरूरी है। 
अब चीन बना रहा है बेवकूफ:
अनुच्छेद 370 में बदलाव होने से कश्मीर में जो शांति कायम हुई है उससे घबरा कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह कुरैशी चीन पहुंच गए हैं। कुरैशी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल करवाने में चीन को भारत पर दबाव डालना चाहिए। कुरैशी के आग्रह पर चीन ने बयान जारी कर कहा है कि कश्मीर का विवाद भारत और पाकिस्तान को मिलकर सुलझाना चाहिए। चीन का यह बयान पाकिस्तान को बेवकूफ बनाने के लिए है क्योंकि अनुच्छेद 370 की वजह से ही तो विवाद था। वैसे भी चीन हांगकांग में जो एकतरफा कार्यवाही कर रहा है उसकी दुनियाभर में आलोचना हो रही है। जब चीन स्वयं दुनिया की परवाह नहीं कर रहा है तो फिर भारत, चीन की परवाह क्यों करेगा? पाकिस्तान को यह भी समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के समय भी अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बेवकूफ ही बनाया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर मध्यस्थता की बात कह कर ट्रंप ने इमरान को बेवकूफ ही बनाया। ट्रंप के इस बयान के बाद ही तो 370 में बदलाव किया गया। वहीं रूस ने दो टूक कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए फैसला करने में स्वतंत्र है। 
जम्मू में गुर्जरों का जश्न:
अनुच्छे 370 बदलाव के बाद 10 अगस्त को जम्मू में मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोगों ने जश्न मनाया। तिरंगा हाथ में लेकर समुदाय के लोगों ने कहा कि अब तक हम अपने अधिकारों से वंचित थे। लेकिन अब हमें अपने अधिकार मिलेंगे। सही मायने में जम्मू कश्मीर की आजादी अब हुई है। 
एस.पी.मित्तल


असंतुलित कांग्रेस (संपादकीय)

आखिर सोनिया और राहुल गांधी कांग्रेस में क्या चाहते हैं? 
अब 35 नेता नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन करेंगे। 
वर्किंग कमेटी की बैठक को बीच में छोड़ कर चले गए।

दिल्ली में कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कोई निर्णय हो पाता इससे पहले ही निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान कर दिया कि अभी और विचार विमर्श की जरूरत है। यही वजह रही कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नए अध्यक्ष को लेकर जो प्लान बनाया था उस पर पानी फिर गया। अब वर्किंग कमेटी से जुड़े 35 नेता आपस में विचार विमर्श करेंगे तब कोई निर्णय होने की उम्मीद है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस में क्या चाहते हैं? एक ओर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं देते और दूसरी ओर बड़े नेता जो योजना बनाते हैं उस पर ऐनमौके पर पानी फेर दिया जाता है। दस अगस्त को भी जब राहुल गांधी के फरमान के बाद वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श शुरू किया तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठक छोड़ कर चले गए। राहुल का कहना रहा कि उन्हें बाढ़ ग्रस्त केरल के दौरे पर जाना है। जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि वे विचार विमर्श की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती। अलबत्ता बहन और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बैठक में उपस्थित रहीं। लेकिन सोनिया और राहुल के बगैर वर्किंग कमेटी बैठक को चलाए रखने की हिम्मत किसी भी नेता की नहीं थी। थोड़ी ही देर में बैठक को खत्म कर दिया गया। अब कहा जा रहा है कि 11 अगस्त को फिर से वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद 25 मई को राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। ढाई माह गुजार जाने के बाद भी नया अध्यक्ष नहीं बन सका है। इस बीच कांग्रेस में लगातार बिखराव हो रहा है। कांग्रेस को नियंत्रित करने वाला कोई नेता नहीं है। इसलिए सांसद, विधायक कांग्रेस भी पार्टी छोड़ रहे हैं। कांग्रेस की बुरी दशा की वजह से ही राज्य सभा में अल्पमत होते हुए भी भाजपा ने तीन तलाक, अनुच्छेद 370 में बदलाव जैसे बिल स्वीकृत करवा लिए। खुद कांग्रेसियों की समझ में नहीं आ रहा कि संगठन का क्या होगा।  हालांकि कांग्रेस की पंजाब राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तसीगढ़ जैसे बड़े राज्योंमें सरकारें हैं। लेकिन इन सरकारों पर नियंत्रण करने वाला भी कोई नहीं है। राज्यों के मुख्यमंत्री अपने स्तर पर ही निर्णय ले रहे हैं। 
एस.पी.मित्तल


जिलाधिकारी गाजियाबाद के नाम खुला पत्र

जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण की शिकायत 


अकांशु उपाध्याय
गाजियाबाद । लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कूड़े के ढेर, बदबूदार सड़न और सड़कों पर बहता हुआ पानी, सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर बहते हुए मैले की गंदगी और बंद नालियां के कारण जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण के बीच नारकीय जीवन जीना यहां के बाशिंदों के दिए एक आम बात हो गई है ! लोनी के दिल्ली बनने और बनाने के बयान रोज अखबारों में प्रकाशित होते है अथवा फोटो सहित बड़े बड़े इस्तहार छपवा कर लोनी को दिल्ली बनाने की फर्जी वाह-वाही लूटी जाती हैं, या फिर लोनी की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत करके शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जाती हैं!
पालिका क्षेत्र दिल्ली से सटे होने के बाद भी और केंद्र एवं राज्य सरकार से लोनी के विकास के लिए प्राप्त अरबों-खरबों रुपए का सरकारी धन खर्च करना दिखाएं जाने के बावजूद भी लोनी की सूरत अभी तक भी एक मलिन बस्ती से अधिक कुछ नहीं है।अगर रोज अखबारों में प्रकाशित इस्तहार और तथाकथित नेताओं के बयानों पर दृष्टि डाली जाए तो लोनी की भौगोलिक स्थिति से अनिभिज्ञ व्यक्ति एक बार को अपनी आंखों में किसी सुंदर नगरी का दृश्य संजो कर देखेगा !मुझे अखबारों में छपास की ज्यादा आदत अथवा बीमारी नहीं हैै।  लेकिन लोनी की इस दुर्दशा से बहुत आहत हूं ! लोनी की जनता जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और गंदगी से आजिज आ चुकी है ! इसलिए मेरे इस पत्र के साथ साथ आप लोग भी शासन-प्रशासन के समक्ष लोनी की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करने में सहयोग करें! मैं तो हिंदूवादी सोच रखने वाले लोनी के तथाकथित राज नेताओं को कहना चाहता हूं कि अगर उनके एजेंडे में मुस्लिम क्षेत्र का विकास नहीं है तो कम से कम हिंदू बाहुल्य कालोनियों के बाशिंदों पर तो यह लोग दया रहम करें ! इन तमाम शिकायतों पर प्रशासन की उदासीनता के कारण एक कार्यकर्ता के जरिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में वाद दायर कराने के लिए मुझे बाध्य होना पड़ा लेकिन मैं स्तब्ध हूं कि एनजीटी के आदेशों की भी संबंधित विभागों के अधिकारी अवहेलना कर धज्जियां उड़ा रहे हैं ! आपको समस्त आदेशों एवं कार्रवाई की कॉपी संलग्न कर रहा हूं !
जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने का कष्ट करें ! बरसात के मौसम में भयंकर बीमारियों के फैलने का अंदेशा है ! 
मीडिया जगत से भी मेरा अनुरोध है कि लोनी के जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण लोनी की गंदगी और लोनी की तमाम समस्याओं से जुड़े पहलुओं को इ गंभीरता से लेते हुए नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर लोनी की जनता के दुख दर्द की वास्तविक तस्वीर शासन प्रशासन के समक्ष बयां करने का कष्ट करें !


तीसरी राष्ट्रीय स्वाभिमान रक्षाबंधन-यात्रा

गाजियाबाद । लोनी विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित कारंवा मैरिज होंम में सहयोग द हेल्पिंग हैंड के तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय सवाभिमान रक्षाबंधन यात्रा 2019 जिसमें उत्तरप्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली से 50 बहनो का ग्रुप सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी से हुसैनीवाला बॉर्डर पंजाब के उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मा. इन्द्रेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया और जाने वाली बहनो का अभिनंदन किया।सभी बहनो ने रक्षा सूत्र बाधकर और गदा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,आश्रीवाद लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो ओर वीर रस कवियों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम द्वारा उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मेरठ सह प्रान्त कार्यवाह शिवकुमार ,विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मा ठाकुर रघुराज सिंह ,पूर्व कैबिनेट मंत्री मां अवधपाल पाल यादव , महामंडलेश्वर भैयादास महाराज ,जिला प्रचारक विशाल कुमार , एबीवीपी प्रान्त संघटनमंत्री महेश राठौर , भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ओमकार त्यागी खण्ड संघचालक बागेश ,लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ,लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा , वीर रस के कवि अनमोल चोहान ,डॉ अगंद धारिया ,मनोज चोहान ,यशदीप कौशिक , मोहित संगम ,सतीश एकांत ,कुलदीप महाबली ,संस्था के संरक्षक चोधरी चैनपाल सिंह , सतेन्द्र बंसल ,कृष्ण बंसल ,अमित सिंह अजय चोहान , राष्ट्रीय सलाहकार सचिन पांडे ,अमरेश चोधरी महेश प्रधान ,वीरेन्द्र प्रधान ,पवन त्यागी , राजेंद्र वर्मा ,विनय गुर्जर ,मंटू ठाकुर ,रविन्द्र पंवार ,समेत हजारो राष्ट्रवादी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


रेप-आत्महत्या:इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज बर्खास्त

कानपुर । रायपुरवा में शुक्रवार रात आरोपियों से तंग आकर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जब शव उठवाने की कोशिश की तो परिजन पुलिस से भिड़ गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया।एसपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। तब शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में एसएसपी अनंत देव ने इंस्पेक्टर रायपुरवा, चैकी प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।


बताते चलें कि रायपुरवा निवासी एक कारपेंटर की 13 वर्षीय बेटी को 13 जुलाई को इलाकाई निवासी दो सगे भाई वासिफ और वसाफ रात को अगवा कर ले गए थे। एक अन्य दोस्त श्यामू उर्फ सम्मू के साथ मिलकर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। 14 जुलाई को किशोरी बेसुध हालत में घर पहुंची तो परिजन थाने गए।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार चक्कर लगाने के बाद 27 जुलाई को रायपुरवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सभी परिजन घर के बाहर थे इसी दौरान पीड़िता ने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, सीओ अनवरगंज सहित आधा दर्जन थानों का फोर्स वहां पहुंची पर आक्रोशित परिजन शव न उठाने पर अड़ गए। करीब डेढ़ घंटे तक बवाल चलता रहा। रात करीब दस बजे सभी को शांत कराया गया। तब शव उठाया गया।


शहर में फैली अफवाह, लोगों में दहशत

शहर मे फैली अफवाह लोगों मे दहशत 


फिरोजाबाद । शहर मे इस समय बच्चा चोरों की अफवाह से हड़कंप मचा हुआ हे हर जगह कोई कहता हे फला जगह से बच्चा गायब हे तो कोई अन्य जगह बताता हे जबकि ऐसी कोई बात नही हे प्रशासन को इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिये एवम इस प्रकार की अफवाह फेलाने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिये सोशल मीडिया पर एक बीडीओ वाइरल हो रहा हे जिसके कारण लोगों मे भय व्याप्त हे इस तरह के विडिओ वाइरल करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत हे


फ़िरोज़ाबाद बच्चा चोरी को लेकर हो रहे निर्दोष पर पिटाई के मामले में पुलिस ने की एडवाइजरी जारी,एसएसपी ने लोगो से अपील की किसी अफवाहों में न पड़े,और न ही कोई गलत पोस्ट डाले,गौरतलब है फ़िरोज़ाबाद में पिछले 3 दिनों से बच्चा चोर गिरोह पर लोगो मे अफवाह फेल रही है,और शक के आधार पर भीड़ किसी को भी पीट रही है,पुलिस ने साफ किया मारपीट करने वाले लोगो पर होगी सख्त करवाई


संवाददाता रिहान अली


सोफिया की सड़कों पर,लोगों के बीच

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हाटने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को अनंतनाग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत भी की। डोभाल ईद के लिए भेड़ों की मंडी में भी पहुंचे। जहां उन्होंने भेड़ों को बचेने वाले चरवाहों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चरवाहे से कुछ देर तक बात की। इससे दो दिन पहले डोभाल को शोपियां की सड़को पर आम लोगों से बातचीत की और उनके खाना भी खाया। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने श्रीनगर शहर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दो घंटे तक सैनिकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं पर चर्चा की। अजित डोभाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि आपके बच्चे सुरक्षित रहें यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपकी सलामती हमारी जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं अजीत डोवल ने आम कश्मीरियों के साथ बातचीत करते हुए उनके साथ भोजन भी किया।  बता दें ईद के मौके पर कश्मीर के सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं।  हालांकि आतंकवाद प्रभावित जिलों में अब भी फूंक-फूंक  कर कदम उठाए जा रहे हैं।


कहर:बरसात ने ली 108 लोगों की जान

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ ने कहर मचा रखा है। केरल, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र में 108 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ केरल में ही मृतक संख्या 42 हो गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से अधिक राहत शिविरों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृत 42 लोगों में से 11 वायनाड के हैं। बाढ़ पर समीक्षा बैठक के बाद विजयन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आठ प्रभावित जिलों में भूस्खलन की 80 घटनाओं की सूचना मिली है, जिससे सर्वाधिक क्षति पहुंची है। इनमें वायनाड जिले का मेप्पादी, मल्लपुरम जिले का कवलपारा शामिल हैं। विजयन ने कहा, अधिकारी अभी भी लापता लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं लगा पा रहे हैं। शनिवार सुबह गुजरात के मोरबी में बारिश के चलते एक दीवार गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सांगली और कोल्हापुर जिले बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में भारतीय नौसेना के 12 बचाव दलों को तैनात किया जा रहा है। कर्नाटक में कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। 51 तहसीलों में 44 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। 272 राहत शिविरों में करीब 17 हजार लोगों को रखा गया।


भाजपा विधायक:बहू ने लगाया रेप का आरोप

नई दिल्ली । दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक मनोज शौकीन पर उनकी बहू ने रेप का आरोप लगाया है। बीजेपी से 2 बार विधायक रहे मनोज शौकीन के खिलाफ उनकी बहू ने पश्चिम विहार थाने में FIR दर्ज करवाई है।आरोप है कि पूर्व विधायक ने 31 दिसंबर 2018 और 1 जनवरी 2019 की रात के बीच की रात बंदूक की नोक पर अपनी बहू के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।


पूर्व विधायक मनोज शौकीन मुंडका और नांगलोई जाट से एमएलए रहे हैं। एफआईआर में पीड़िता ने कहा है कि 31 दिसंबर 2018 को उनके परिवार की एक होटल में पार्टी थी। पार्टी के बाद वो अपने पति के घर गई तो लगभग आधी रात को उनके ससुर ने रिवॉल्वर की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता ने एफआईआर में दिल्ली पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता की ये एफआईआर दिल्ली पुलिस ने 8 अगस्त 2019 को दर्ज की है।


पुलिस के अनुसार, शौकीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस उपायुक्त (आउटर) सेजू पी. कुरुविला ने कहा, “हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी।


निम्नआय वालों को मिलेंगे ₹6 हजार वार्षिक

फतेहाबाद । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन सभी परिवारों के बैंक खातों में 6 हजार रुपए वार्षिक भिजवाएगी, जिनकी सालाना आमदनी 1.80 लाख रुपए तक है। मुख्यमंत्री यहां सब्जी मंडी में हरियाणा के समस्त ओड समाज की ओर से आयोजित महर्षि भागीरथ जयंती के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनके लिए उन्हें नाममात्र प्रीमियम देना पड़ता है। लेकिन कई बार गरीब परिवार अपनी जेब से प्रीमियम की अदायगी नहीं कर पाता जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।12 रुपए व 330 रुपए सालाना की बीमा योजनाएं, पेंशन योजना व फसल बीमा आदि योजनाओं के प्रीमियम की अदायगी जरूरतमंद परिवारों के बैंक खातों से अपने आप हो जाए इसके लिए सरकार 1.80 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवारों के खातों में 6 हजार रुपए वार्षिक डलवाने की नई योजना शुरू करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र में भागीरथ मंदिर या धर्मशाला बनवाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज धर्मशाला के लिए कहीं भी 500 गज जगह चिह्नित कर लें, सरकार धर्मशाला बनवाएगी।


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...